0-मांगा 25 मिला 50 लाख मुआवजा
नई दिल्ली ,04 दिसंबर । खाड़ी देश में मजदूर के तौर पर काम करनेवाले केरल के एक श्रमिक की मौत के बाद परिवार ने 25 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर मांगे। 2008 में परिवार ने मोटर ऐक्सिडेंट क्लेम्स ट्राइब्यूनल में 25 लाख रुपये की मांग की थी। 10 साल तक चली कानूनी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 25 लाख की जगह पर परिवार को 50 लाख रुपये ब्याज के साथ लौटाने का आदेश दिया। मांगी गई रकम से दोगुना मुआवजा देने का सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला बहुत महत्वपूर्ण है।
10 मई 2008 को हुए ऐक्सिडेंट में केरल इस्माइल की मौत हो गई थी। इस्माइल अपने पीछे परिवार में 22 साल की विधवा और दो मासूम बच्चों के साथ 90 साल के बुजुर्ग पिता को छोड़ गए। दोहा में इस्माइल एक फूड सेंट 2500 कतर रियाल (30,000) रुपए की नौकरी करते थे। परिवार ने मौत के बाद एमएसीटी वरकारा में मुआवजे के तौर पर 25 लाख रुपए की मांग की।
सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा कि सर्वोच्च अदालत की ऐसी कोई बाध्यता नहीं है कि वह मुआवजे की जो रकम मांगी गई है उससे अधिक देने का आदेश नहीं दे सकती। सेक्शन 168 के तहत मोटर वीइकल ऐक्ट 1988 के प्रभावी होने के वक्त से ही यह मुआवजे आवंटन का काम कर रही है। सुप्रीम कोर्ट को इस रकम को अगर उचित लगे तो बढ़ाने का पूरा अधिकार है।
इस केस में ट्राइब्यूनल ने 11.83 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर परिवार को देने का आदेश दिया था। 7.5 फीसदी ब्याज के साथ यह रकम लौटाने का आदेश ट्राइब्यूनल ने दिया। केरल हाई कोर्ट ने इसे बढ़ाकर 21.5 लाख रुपए कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने परिवार की दशा को देखते हुए यह रकम बढ़ाकर 28 लाख की और इसमें 8त्न के सालाना ब्याज को भी जोडक़र देने का आदेश दिया। इस वजह से कुल मुआवजे की रकम 50 लाख तक पहुंच गई।
पीएम ने दी नौसेना दिवस की बधाई
नयी दिल्ली ,04 दिसंबर । पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय नौसेना सहित देशवासियों को नौसेना दिवस की बधाई देते हुए देश की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन में उनके योगदान की सराहना की।
उन्होंने अपने ट्वीटर के माध्यम से कहा है कि भारतीय नौसेना के बहादुर जवानों और उनके परिवारों को नौसेना दिवस की बधाई। देश की रक्षा और आपदा प्रबंधन में नौसेना भूमिका के लिए देश नौसेना के प्रति कृतज्ञ है। नौसेना दिवस वर्ष 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की जीत की याद में प्रत्येक वर्ष चार दिसंबर को मनाया जाता है। वर्ष 1971 को पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए नौसेना प्रमुख एडमिरल एस. एम. नंदा के नेतृत्व में ऑपरेशन ट्राइडेंट’ चलाया था और कराची में स्थित पाकिस्तानी नौसेना के अड्डों पर हमला करके उसके तीन जहाजों को नष्ट कर दिया था।
राष्ट्रपति ने दी नौसेना दिवस की बधाई
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भारतीय नौसेना और देशवासियों नौसेना दिवस की बधाई दी।
कोविंद ने मंगलवार को ट्वीट किया, नौसेना दिवस पर भारतीय नौसेना के नौसैनिकों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी समुद्री सरहदों और व्यापारिक जलमार्गों की सुरक्षा तथा आपदाओं के समय देशवासियों की सहायता के प्रति आपकी प्रतिबद्धता के लिए देश को आप पर नाज है।
नौसेना दिवस वर्ष 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की जीत की याद में प्रत्येक वर्ष चार दिसंबर को मनाया जाता है।
नयी दिल्ली ,04 दिसंबर । सुप्रीम कोर्ट को मंगलवार को सूचित किया गया कि एमएलए और एमपीज़ के वर्तमान और कुछ पूर्व सदस्यों के खिलाफ तीस सालों से भी अधिक समय से 4,122 आपराधिक मामले लंबित हैं। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ एक जनहित याचिका पर वर्तमान और पूर्व विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामलों से संबंधित मुद्दों पर मंगलवार को विचार करेगी। शीर्ष अदालत ने राज्यों तथा विभिन्न उच्च न्यायालयों से वर्तमान और पूर्व विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों की विस्तृत जानकारी मांगी थी ताकि ऐसे मामलों में जल्द सुनवाई के लिए पर्याप्त संख्या में विशेष अदालतों का गठन किया जा सके। सीनियर एडवोकेट विजय हंसारिया और एडवोकेट स्नेहा कालिता इस मामले में न्यायमित्र की भूमिका में हैं। उन्होंने राज्यों और हाईकोर्ट से प्राप्त डेटा शीर्ष अदालत में पेश किया जिसके मुताबिक 264 मामलों में उच्च न्यायालयों ने सुनवाई पर रोक लगा दी । इसी तरह वर्ष 1991 से लंबित कई मामलों में तो आरोप तक तय नहीं किए गए हैं। अधिवक्ता एवं भाजपा नेता अश्चिनी उपाध्याय की उस याचिका पर अदालत सुनवाई करेगी जिसमें आपराधिक मामलों में दोषी सिद्ध नेताओं पर ताउम्र प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। इसके अलावा अदालत निर्वाचित प्रतिनिधियों से जुड़े इस तरह के मामलों में तेज सुनवाई के लिए विशेष अदालतें गठित करने पर भी विचार करेगी।
0-सुबह रहा आठ डिग्री सेल्सियस तापमान
नयी दिल्ली ,04 दिसंबर । राजधानी में मंगलवार को सुबह साढ़े 8 बजे तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जिसके साथ ही आज का दिन इस मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन बन गया। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार ‘‘सुबह साढ़े आठ बजे न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है। यह इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है।’’ विभागीय अफसर ने बताया कि आर्द्रता का स्तर 97 फीसदी दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानिकों ने आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है परंतु दोपहर या शाम तक आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। कल बुधवार की सुबह धुंध छाई रह सकती है। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है। सोमवार को अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
0-गुजरात दंगे
नयी दिल्ली ,03 दिसंबर । सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगा मामले पर जकिया जाफरी द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई सोमवार को की जिसके मुताबिक सुनवाई को जनवरी 2019 के तीसरे सप्ताह तक के लिए टाल दी है। जकिया ने इस याचिका में साल 2002 के गोधरा दंगों के सिलसिले में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा क्लीन चिट दिए जाने को चुनौती दी है। पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जकिया ने गुजरात उच्च न्यायालय की, पांच अक्टूबर 2017 को दी गई उस व्यवस्था को चुनौती दी है जिसमें एसआईटी के निर्णय के खिलाफ उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी। दंगों के दौरान एहसान जाफरी मारे गए थे। न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता की एक पीठ ने मामले को जनवरी के तीसरे सप्ताह में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है।
0-सैलरी न मिलने से काम पर नहीं आए पायलट
नई दिल्ली ,03 दिसंबर । जेट एयरवेज को रविवार को अलग-अलग जगहों के लिए अपनी कम से कम 14 उड़ानें रद्द करनी पड़ी। मिली जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों को मासिक वेतन नहीं दिया जाना बताया गया है। जिसके चलते उसके कुछ पायलट कथित तौर पर असहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए काम पर नहीं आए। हालांकि, एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि ‘‘आकस्मिक परिचालन परिस्थितियों’’ के कारण उड़ानें रद्द हुई हैं न कि पायलटों के असहयोग की वजह से।
बहरहाल, बयान में रद्द उड़ानों की संख्या नहीं बताई गई। इससे पहले एक सूत्र ने बताया कि कुछ पायलटों ने बीमार पडऩे की वजह बताते हुए छुट्टी ले ली जिसके कारण अब तक कम से कम 14 उड़ानें रद्द की गई हैं। वे लोग वेतन और बकाये का भुगतान नहीं होने और इस मुद्दे को प्रबंधन के समक्ष उठाने में नेशनल एविएटर्स गिल्ड (एनएजी) के उदासीन रवैये का विरोध कर रहे हैं।
एनएजी जेट एयरवेज के पायलटों की एक संस्था है जिसमें एक हजार से अधिक पायलट शामिल हैं। दरअसल, घाटे में चल रही निजी एयरलाइन जेट एयरवेज कंपनी अगस्त से अपने वरिष्ठ प्रबंधन और पायलटों को पूरा वेतन नहीं दे पा रही है। एयरलाइन ने सितंबर में इन कर्मियों को आंशिक वेतन दिया था, जबकि अक्टूबर और नवंबर में भी पूरा वेतन नहीं दिया गया।
इस बीच, एक अन्य सूत्र ने कहा कि कुछ पायलटों ने एयरलाइन चेयरमैन नरेश गोयल को भी पत्र लिखकर कहा कि वे इस तरीके से काम करने के इच्छुक नहीं हैं। जेट एयरवेज ने कहा कि प्रभावित उड़ानों के यात्रियों को एसएमएस अलर्ट के जरिये उड़ान की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दी गई है और उन्हें या तो किसी अन्य उड़ान में सीट दी गई या उन्हें क्षतिपूर्ति की गई।