राज्य

एयर इंडिया सीनियर पायलट मामले में हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब
Posted Date : 13-Dec-2018 11:11:20 am

एयर इंडिया सीनियर पायलट मामले में हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब

नईदिल्ली ,13 दिसंबर । दिल्ली हाईकोर्ट ने एयर इंडिया के सीनियर पायलट अरविंद कथपलिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है. कथपलिया ने दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की थी.
ज्ञात हो कि कथपलिया को सिविल एविएशन मंत्रालय ने निलंबित कर दिया था. कथपलिया शराब को लेकर किए गए टेस्ट में फेल पाए गए थे. पिछले महीने अंतररष्ट्रीय फ्लाइट को लेकर उड़ान भरने से पहले अरविंद कथपलिया का अल्कोहल टेस्ट लिया गया था.

सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, दो को घेरा
Posted Date : 13-Dec-2018 11:09:54 am

सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, दो को घेरा

0-सर्च ऑपरेशन जारी
श्रीनगर ,13 दिसंबर । जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई। इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अभी भी दो और आतंकी छुपे हुए है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है। 
स्थानिय लोगों को घरों के अंदर रहने और खिडक़ी दरवाजे बंद रखने की हिदायत दी गई है। बता दें कि सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि जम्मू-कश्मीर के सोपोर सेक्टर में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं। 
आतंकियों को पकडऩे के लिए जब सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया तो आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो आतंकियों को मार गिराया है। फायरिंग की आवाज से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अभी भी दो आतंकी छुपे हुए हैं जिन्हें पकडऩे के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 

2 लाख महिलाओं ने सिखा सेल्फ डिफेंस के गुर
Posted Date : 13-Dec-2018 11:09:18 am

2 लाख महिलाओं ने सिखा सेल्फ डिफेंस के गुर

नईदिल्ली ,13 दिसंबर । राजधानी पुलिस ने 2017 में आत्मरक्षा कार्यक्रम के तहत 2 लाख से अधिक महिलाओं एवं लड़कियों को प्रशिक्षण देकर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है.
पुलिस ने बताया कि 2002 में शुरू किए गए दिल्ली पुलिस के आत्मरक्षा कार्यक्रम का संचालन महिलाओं एवं बच्चों के लिए विशेष पुलिस इकाई (एसपीयूडब्ल्यूएसी) करती है और इस साल नवंबर तक 5,140 कार्यक्रमों के तहत 9,80,456 महिलाओं ने प्रशिक्षण हासिल किया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसपीयूडब्ल्यूएसी ने फरवरी में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड को पत्र लिखकर बताया कि 2017 में उन्होंने 989 कार्यक्रमों के तहत 2,08,125 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया है. दिल्ली पुलिस ने अपनी बात की पुष्टि के लिए प्रेस विज्ञप्तियों, खबरों की कतरन और उन सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों और अन्य स्थानों के आंकड़े साझा किए जहां पर ये कार्यक्रम आयोजित किए गए.
लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड से प्रमाणीकरण के बाद एसपीयूडब्ल्यूएसी को एक ईमेल मिला जिसमें इस उपलब्धि के बारे में जानकारी दी गई थी.
पुलिस उपायुक्त (एसपीयूडब्ल्यूएसी) गीता रानी वर्मा ने बताया, ‘‘हमने इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित की गई महिलाओं की संख्या से जुड़े ब्यौरे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के अधिकारियों के साथ साझा किए और संख्या एवं अन्य पहलुओं की जांच के बाद उन्होंने आज (बुधवार) हमें हमारी उपलब्धि के बारे में सूचित किया.’’
वर्मा ने बताया कि दिल्ली पुलिस को फरवरी 2019 में पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

मोदी ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Posted Date : 13-Dec-2018 11:08:00 am

मोदी ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

0-13 दिसंबर संसद हमला
नयी दिल्ली ,13 दिसंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2001 में संसद पर हुए हमले में मारे गये लोगों को बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि दी और उनकी वीरता को सलाम करते हुए कहा कि उनकी बहादुरी लोगों को प्रेरणा देती है। हमले की 17वीं बरसी पर, मोदी ने ट्विटर पर सुरक्षा कर्मियों के साहस को याद किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम उन लोगों की बहादुरी को सलाम करते हैं, जिन्होंने 2001 में इसी दिन हमारे संसद पर हुए नृशंस हमले के दौरान शहीद हो गये थे। उनकी हिम्मत और वीरता हर भारतीय को प्रेरित करती है।’’ 13 दिसंबर, 2001 को, पांच बंदूकधारियों ने संसद परिसर पर हमला कर वहां अंधाधुंध गोलियां बरसायीं थीं। उस हमले में दिल्ली पुलिस के पांच कर्मियों, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिला अधिकारी, संसद भवन के दो वॉच और वार्ड कर्मचारी, एक माली और एक कैमरामैन की मौत हो गई थी।

शक्तिकांत दास बने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए गवर्नर
Posted Date : 12-Dec-2018 11:08:52 am

शक्तिकांत दास बने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए गवर्नर

नई दिल्ली ,11 दिसंबर । उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को उसका नया गवर्नर मिल गया है। वित्त आयोग के सदस्य शक्तिकांत दास को आरबीआई का नया चीफ बनाया गया है। शक्तिकांत दास इससे पहले आर्थिक मामलों के सचिव के पद पर भी अपने सेवाएं दे चुके हैं। पिछले साल वह इस पद से रिटायर हुए थे। मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले में भी इनकी प्रमुख भूमिका रही थी।
नई दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से मास्टर्स डिग्री लेने वाले शक्तिकांत दास भारत सरकार के वित्त मंत्रालय और डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर के जॉइंट सेक्रटरी, तमिलनाड़ु सरकार के स्पेशल कमिश्नर और रेवेन्यू कमिश्नर, इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के सेक्रटरी के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। 
बता दें कि बीते साल हुए नोटबंदी के फैसले लेने में भी शक्तिकांत दास की महत्वपूर्ण भूमिका थी। सरकार की तरफ से लिए गए इस फैसले का ड्राफ्ट बनाने वालों में दास भी शामिल थे।

मिशेल के दस्तखत, लिखावट के नमूने लेने की मंजूरी
Posted Date : 12-Dec-2018 11:03:41 am

मिशेल के दस्तखत, लिखावट के नमूने लेने की मंजूरी

0-अगस्ता हेलीकॉप्टर मामला 
नई दिल्ली ,11 दिसंबर । दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को सीबीआई की उस याचिका को मंजूर कर लिया जिसमें उसने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में आरोपी कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल के दस्तखत और लिखावट के नमूने लेने का अनुरोध किया था। विशेष सीबीआई न्यायाधीश अरविंद कुमार ने मिशेल के वकील की तरफ से सीबीआई की याचिका पर किसी तरह की आपत्ति दर्ज नहीं कराने के बाद आदेश पारित कर दिया। मिशेल के वकील ने कहा कि वह अपने मुवक्किल को निर्दोष साबित करना चाहते हैं। सीबीआई ने कहा कि मिशेल की लिखावट और दस्तखत के नमूनों की जरूरत है क्योंकि उनका उन दस्तावेजों से मिलान करना है जो पहले से एजेंसी के कब्जे में हैं।