राज्य

कार खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत, 3 घायल
Posted Date : 14-Dec-2018 11:58:12 am

कार खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत, 3 घायल

जम्मू ,14 दिसंबर । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में गुरुवार की देर रात शादी समारोह से वापसी के दौरान कार दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सुजानधर गांव के पास गुरुवार की देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी जिससे कार में सवार सात लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। 
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बाचाव कार्य शुरू किया और घायलों को इलाज के लिए  स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रेहाना फातिमा को मिली केरल हाईकोर्ट से जमानत
Posted Date : 14-Dec-2018 11:56:52 am

रेहाना फातिमा को मिली केरल हाईकोर्ट से जमानत

नईदिल्ली ,14 दिसंबर । सोशल एक्टिविस्ट रेहाना फातिमा को कुछ शर्तों के साथ केरल हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. कोच्चि पुलिस ने रेहाना फातिमा को उनके घर से गिरफ्तार किया था. रेहाना पर फेसबुक पोस्ट के जरिए धार्मिक भावनाएं भडक़ाने के आरोप हैं. बता दें कि भारी विरोध के बावजूद रेहाना ने केरल के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश की कोशिश की थी.
रेहाना फातिमा पर आरोप है कि उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए अयप्पा भक्तों की भावनाओं को नुकसान पहुंचाया था. इस संबंध में कोच्चि के पथानामथिट्टा थाने में शिकायत दर्ज की गई थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रेहाना फातिमा को उनके घर से गिरफ्तार किया था. 

कमलनाथ लेंगे 17 को मुख्यमंत्री पद की शपथ
Posted Date : 14-Dec-2018 11:56:10 am

कमलनाथ लेंगे 17 को मुख्यमंत्री पद की शपथ

0- राजस्थान व छत्तीसगढ़ में अभी भी संशय 
0- देर शाम तक घोषणा की संभावना 

नई दिल्ली ,14 दिसंबर । मध्यप्रदेश में कांग्रेस हाईकमान की ओर से गुरुवार को मुख्यमंत्री के लिए कमलनाथ के नाम पर हरि झंडी दिए जाने के बाद देर रात भोपाल के कांग्रेस भवन में विधायक दल की औपचारिक बैठक में कमलनाथ के नाम पर मुहर लगा दी गई है। श्री नाथ शुक्रवार की सुबह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर शपथ ग्रहण के लिए समय प्रदान करने का आग्रह किया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की नई सरकार कमलनाथ के नेतृत्व में 17 दिसंबर सोमवार को भोपाल के लालपरेड मैदान में शपथ ग्रहण करेंगी। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार बड़ी संख्या में मंत्रीमंडल के सदस्यों का भी शपथ ग्रहण कराया जाएगा। पार्टी हाईकमान के द्वारा राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर गुरुवार को राहुल गंाधी के आवास पर लंबी बैठक के बाद भी यहां मुख्यमंत्री के नाम पर अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के केन्द्रिय पर्यवेक्षक  तथा राज्यप्रभारी के द्वारा विधायक दल की बैठक के बाद गुरुवार शाम रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद भी मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। केन्द्रिय कांग्रेस नेतृत्व के द्वारा शुक्रवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संभावित दावेदारों प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेताप्रतिपक्ष टीएस ङ्क्षसहदेव, पूर्व मंत्री चरणदास महंत व ताम्रध्वज साहू को दिल्ली तलब किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि आज शुक्रवार शाम तक छत्तीसगढ़ व राजस्थान के मुख्यमंत्रियों के नाम घोषित कर दिए जांएगे। 

श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार चौथे दिन भी बंद
Posted Date : 13-Dec-2018 11:13:23 am

श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार चौथे दिन भी बंद

श्रीनगर ,13 दिसंबर । जम्मू-कश्मीर में 434 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताजा बर्फबारी के कारण गुरुवार को लगातार चौथे दिन भी बंद रहा। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने यहां को बताया कि जोजिला दर्रे के दोनों तरफ ट्रक और तेल टैंकरों समेत बड़ी संख्या में वाहन फंसे हुए हैं। ताजा बर्फबारी के कारण सडक़ मार्गों पर फिसलन की वजह से राजमार्ग को एहतियातन बंद रखा गया है। 
यातायात अधिकारी ने कहा, राजमार्ग पर विशेषकर ,गंदेरबल जिले के सोनमर्ग और जोजिला एवं मीनमार्ग के बीच बर्फ जमा होने के कारण फिसलन बहुत बढ़ गयी है, ऐसे में राजमार्ग को यातायात के लिए नहीं खोला जा सकता। हिमस्खलन का भी खतरा है। उन्होंने कहा, गर्मी के दिनों में राजमार्ग पर यातायात संचालन के लिए तैनात सभी कर्मियों को हटा लिया गया है और स्थानीय पुलिस और बीकन परियोजना के अधिकारी राजमार्ग पर यातायात को संचालित कर रहे हैं। गर्मी के पहले राजमार्ग को खोले जाने की कम उम्मीद है।

बारिश से वायु गुणवत्ता में आयी थोड़ी सुधार
Posted Date : 13-Dec-2018 11:12:40 am

बारिश से वायु गुणवत्ता में आयी थोड़ी सुधार

0-राजधानी में सुबह ठंड
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिबार सुबह ठंड रही। न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा रात में हुई बारिश के बाद वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ है। 
वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवार्नुमान एवं अनुसंधान प्रणाली ने अपने पूवार्नुमान में कहा, बुधवार रात को हुई बारिश के साथ चली हल्की हवाओं ने वायु में घुले प्रदूषकों को काफी हद तक साफ कर दिया। एजेंसी ने कहा कि दिन में हवा की गुणवत्ता में थोड़ा और सुधार हो सकता है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार रात को 1.4 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे अगली सुबह 8.30 बजे वायुमंडल में आद्र्रता का स्तर 93 प्रतिशत रहा। गुरुवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रह सकता है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार सुबह कोहरा छाया रहा। दिन में आंशिक बदली छाने के साथ धुंध और कोहरा छाया रहेगा। सफर ने कहा कि प्रदूषण के गंभीर स्तर से राहत लंबे समय तक नहीं रह सकती क्योंकि आद्र्रता बहुत अधिक है और तापमान ठंडा होने की संभावना है।
उन्होंने कहा, दोनों कारक प्रतिकूल हैं और शुक्रवार तक वायु गुणवत्ता के स्तर के बहुत खराब होने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सुबह 11 बजे पीएम2.5 का औसत स्तर 97 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहा जबकि पीएम10 का स्तर 171 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहा। 

कावेरी सहित विभिन्न मुद्दों पर राज्यसभा में हंगामा
Posted Date : 13-Dec-2018 11:12:00 am

कावेरी सहित विभिन्न मुद्दों पर राज्यसभा में हंगामा

0-बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित
नयी दिल्ली,13 दिसंबर । कावेरी नदी पर बांध बनाए जाने सहित विभिन्न मुद्दों पर अन्नाद्रमुक, द्रमुक सहित विभिन्न दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक गुरुवार को शुरू होने के करीब 10 मिनट बाद ही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे की वजह से उच्च सदन में आज भी शून्यकाल नहीं हो पाया। संसद भवन पर हुए आतंकवादी हमले की आज 17वीं बरसी है। उच्च सदन की बैठक शुरू होते ही उस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सभापति एम वेंकैया नायडू ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इसके बाद उन्होंने कहा कि अलग अलग मुद्दों पर चर्चा के लिए उन्हें चार नोटिस मिले हैं जिन्हें उन्होंने स्वीकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, आंध्रप्रदेश से जुड़े मुद्दों तथा अन्य सभी मुद्दों पर सदन में चर्चा कराई जाएगी। नायडू अपनी बात पूरी भी नहीं कर पाए थे कि अन्नाद्रमुक के सदस्य कावेरी नदी पर बांध बनाए जाने के विरोध में नारे लगाते हुए आसन के समक्ष आए गए। द्रमुक के सदस्य भी यही मुद्दा उठाते हुए अपने स्थानों से आगे आ गए। वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग करते हुए आसन के समक्ष आ गए। अन्य दलों के सदस्य अपने अपने स्थानों से ही अपने मुद्दे उठाने की कोशिश करते रहे। सभापति ने आसन के समक्ष आए सदस्यों से अपने स्थानों पर लौट जाने की अपील करते हुए कहा ‘‘हर मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि सदन चले।’’ उन्होंने कहा ‘‘आज ही, संसद हमले की 17वीं बरसी पर, हमले में जान गंवाने वालों को हमने श्रद्धांजलि दी है। उनके बलिदान को याद करते हुए सदन में कम से कम आज कोई व्यवधान नहीं होना चाहिए। इससे गलत संदेश जाएगा। ’’ सभापति ने कहा कि वह नहीं चाहते कि लोग सदन में इस तरह की स्थिति को देखें। उन्होंने कहा कि अगर सदस्य अपने स्थानों पर वापस नहीं जाएंगे तो उन्हें सदन की बैठक दिन भर के लिए स्थगित करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। अपनी बात का असर नहीं होते देख, नायडू ने 11 बज कर करीब दस मिनट पर बैठक दिन भर के लिए स्थगित कर दी। उल्लेखनीय है कि कल भी इन्हीं मुद्ददों को लेकर उच्च सदन में हंगामा हुआ था और कार्यवाही बाधित हुयी थी।