राज्य

इंडिगो फ्लाइट में बम की अफवाह, एक घंटे के बाद भरी उड़ान
Posted Date : 15-Dec-2018 11:17:37 am

इंडिगो फ्लाइट में बम की अफवाह, एक घंटे के बाद भरी उड़ान

मुंबई ,15 दिसंबर । इंडिगो के मुंबई से दिल्ली होकर लखनऊ जाने वाली फ्लाइट में बम रखे होने की खबर मिली, जिसके बाद शनिवार को उसे उड़ान भरने से रोक दिया गया। सूत्रों ने बताया कि बम धमकी आकलन समिति (बीटीएसी) ने इस खबर को गंभीरता से लिया। विमान को खाली स्थान पर ले जाया गया। उन्होंने बताया कि बाद में सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को सुरक्षित घोषित कर दिया।
इस घटना पर इंडिगो की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। विमान को सुबह छह बजकर पांच मिनट पर उड़ान भरनी थी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विमान में कितने यात्री सवार थे। हवाई अड्डे के एक सूत्र ने बताया, गो एयर फ्लाइट जी8-329 से दिल्ली जा रही एक महिला यात्री टी-1 पर इंडिगो के चेक-इन काउंटर पर गई और वहां बताया कि इंडिगो की फ्लाइट 6ई 3612 में बम है।
सूत्र ने बताया कि महिला यात्री ने कुछ लोगों की तस्वीरें भी दिखाईं और दावा किया कि वे राष्ट्र के लिए खतरा हैं। इसके बाद सीआईएसएफ के कर्मी उसे पूछताछ के लिए हवाई अड्डा पुलिस थाने लेकर गए। करीब एक घंटे की देरी के बाद विमान को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। सूत्रों का कहना है, सीआईएसएफ के सहायक कमांडर के कार्यालय में बीटीएसी की बैठक बुलाई गई जिसमें धमकी को विशिष्ट बताया।

पीएम मोदी ने वल्लभभाई पटेल को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
Posted Date : 15-Dec-2018 11:15:54 am

पीएम मोदी ने वल्लभभाई पटेल को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली ,15 दिसंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के पहले उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 68वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ट्वीट किया, महान सरदार पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण करता हूं। उनके विचार, समृद्ध कार्य और भारत की एकता के प्रति मजबूत प्रयास भारतीयों की पीढिय़ों को प्रेरित करते हैं। 
कांग्रेस पार्टी ने भी पटेल को याद किया। इसने एक ट्वीट में कहा, सरदार वल्लभाई पटेल, जिन्हें लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है, स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री और उप प्रधान मंत्री थे। आगे कहा, कांग्रेस पार्टी के एक वफादार नेता, उन्होंने बहादुरी से अंग्रेजों से लड़ाई की और देश को एकजुट करने के लिए अथक रूप से काम किया। हम उनके साहस को सलाम करते हैं और आज उनका सम्मान करते हैं। 
छोटी रियासतों का विलय करके देश को एकजुट करने में अपने योगदान के लिए पहचाने जाने वाले वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था और 15 दिसंबर 1950 को उनका निधन हो गया। 

पाक उच्चायोग से गायब हुए 23 भारतीय सिखों के पासपोर्ट
Posted Date : 15-Dec-2018 11:12:09 am

पाक उच्चायोग से गायब हुए 23 भारतीय सिखों के पासपोर्ट

0-सुरक्षा एजेंसियों की उड़ी नींद
नई दिल्ली ,15 दिसंबर । पाकिस्तान उच्चायोग से कथित तौर पर 23 भारतीयों सिखों के पार्सपोर्ट गायब हो गए है। ये उन भारतीयों के पासपोर्ट है, पाक स्थित गुरुद्वारों में दर्शन के लिए जाने वाले थे। इस मामले को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है। इनमें से एक करतारपुर साहिब भी शामिल है, जिसके लिए पिछले महीने ही भारत और पाकिस्तान में गलियारे के निर्माण का शिलान्यास किया गया था। 
जिन लोगों के पासपोर्ट गायब हुए है उनमें से कुछ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है जिस कारण यह मामला विदेश मंत्रालय तक पहुंच गया है। मंत्रालय अब इन पासपोर्ट को रद्द करने की तैयारी में है और वह अब इस मुद्दे को पाकिस्तान उच्चायोग के सामने भी उठाएगी। बता दें गुरु नानक देव के 21 से 30 नवंबर के बीच 549वें प्रकाशोत्सव में शामिल होने के लिए पाकिस्तान ने 3800 सिख श्रद्धालुओं को वीजा दिया था।  
पासपोर्ट खोने की शिकायत करने वाले ये सभी 23 यात्री भी उन 3800 यात्रियों में शामिल थे, जिन्हें पाकिस्तान की ओर से वीजा जारी किया गया है। पाकिस्तान ने इन पासपोर्टों के गुम होने पर अपने किसी अधिकारी के शामिल होने की बात से इनकार किया है। ये सभी पासपोर्ट दिल्ली स्थित एक एजेंट ने लिए थे, जिसका दावा है कि उसने पाकिस्तानी उच्चायोग में इन दस्तावेजों को जमा कराया है। एजेंट ने भारतीय अथॉरिटीज को इस मसले के बारे में तब जानकारी दी, जब पाकिस्तानी उच्चायोग ने उससे 23 पासपोर्ट्स की मौजूदगी से ही इनकार कर दिया। 
पासपोर्ट्स के गायब होने जाने के बाद भारतीय अधिकारियो ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हम इन पासपोर्ट्स के गलत इस्तेमाल न हो इसके लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं। बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर पर भारत सरकार ने अधिकारियों को नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है। इस कॉरिडोर का आतंकवाद जैसी खतरनाक गतिविधियों का गलत इस्तेमाल न हो इसके लिए सेना पहले से ही चिंता व्यक्त कर चुकी है। वहीं, हाल ही में कई बार सिख धार्मिक स्थलों पर खालिस्तान समर्थित पोस्टर को भी देखा जा चुका है। पोसपोर्ट्स के गुम होने की इस खबर ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की भी नींद उड़ा दी है।

सीमा पर महिलाओं की तैनाती से जवानों पर लगेंगे ताक-झांक के आरोप
Posted Date : 15-Dec-2018 11:09:45 am

सीमा पर महिलाओं की तैनाती से जवानों पर लगेंगे ताक-झांक के आरोप

0-सेना प्रमुख रावत का बड़ा बयान
नई दिल्ली,15 दिसंबर । सेना प्रमुख बिपिन रावत ने महिलाओं को सीमा पर तैनात करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। रावत का कहना है कि अगर महिलाओं को सीमा पर भेजा जाता है तो वह साथी जवानों पर ताक-झांक का आरोप लगाएंगी। 
सेना प्रमुख ने कहा कि एक वक्त वह युद्ध की भूमिका में महिलाओं को भेजने की पेशकश पर तैयार थे, लेकिन फिर लगा कि ज्यादातर जवान ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं और वह महिला अधिकारियों के ऑडर स्वीकार करने में अहसज महसूस कर सकते हैं। रावत ने कहा कि महिलाएं अभी सीमा पर जंग के लिए भेजे जाने के लिए तैयार नहीं हैं, इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि उन पर बच्चों की जिम्मेदारी होती है और वह फ्रंटलाइन में कपड़े जेंच करने में असहज महसूस करेंगी। वह हमेशा साथी जवानों पर ताक-झांक का आरोप लगाएंगी।
रावत ने कहा कि इंजीनियर के तौर पर महिला अधिकारी हैं। वे खनन और कागजी कार्रवाई का काम कर रही हैं। वायु रक्षा में वे सेना के हथियार प्रणालियों का प्रबंधन कर रही हैं। हमने महिलाओं को फंटलाइन में नहीं रखा है। क्योंकि अभी हम कश्मीर में प्रॉक्सी वॉर में व्यस्त हैं। रावत ने उदाहरण देते हुए कहा कि एक महिला 7-8 साल से सेना में नौकरी कर रही थी। एक घटना में उसकी मौत हो गई। उसका एक 2 साल का बच्चा है। उसके माता पिता दिल्ली या चंडीगढ़ में बच्चे की देखभाल कर रहे हैं। मैं आपको वहीं बताना चाहता हूं। क्या आपको लगता है कि हम इसके लिए तैयार हैं? रावत ने कहा कि मैं उन महिलाओं को नहीं कह रहा हूं जिनके बच्चें मरते नहीं हैं। वह सडक़ दुर्घटना में भी मर सकती है। लेकिन युद्ध से जब जवानों का शव ताबूत में वापस आता है, तो हमारा देश इसे देखने के लिए तैयार नहीं है। दूसरा, तब क्या होगा जब जवानों के बीच में एक महिला होगी। उसे सभी जवानों के सामने ही आराम और सबकुछ करना होगा। उसे ऑपरेशन के लिए भी जाना होगा। लेकिन आज भी हमारे पास इसकी स्वीकृति नहीं है। ज्यादातर जवान ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं, उन्हें यह स्वीकार करने में थोड़ा समय लगेगा। 

जनता और सेना से माफी मांगे राहुल:शाह
Posted Date : 14-Dec-2018 11:59:37 am

जनता और सेना से माफी मांगे राहुल:शाह

0-राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
नईदिल्ली ,14 दिसंबर । राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में कहा की राफेल सौदे के संबध में आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं तथा यह सत्य की जीत हुई है.
शाह ने कहा कि कांगे्रस देश की आजादी के बाद से एक कोरे झूठ के आधार पर देश की जनता को गुमराह करने का इससे बड़ा प्रयास कभी नहीं हुआ और ये दुर्भाग्यपूर्ण है। 
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने कहा कि देश को गुमराह करने की ऐसी कोशिश पहले कभी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने माना कि राफेल डील में कोई खामी नहीं थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने अपने और अपनी पार्टी के तत्काल फायदे के लिए झूठ का सहारा लेकर चलने की एक नई राजनीति की शुरुआत की। 
शाह ने पूछा कि किस आधार पर इतने बड़े आरोप लगाए गए तथा कांग्रेस को इसका सूचना स्रोत बताना चाहिए. एक प्रश्र के उत्तर में शाह ने कहा कि सरकार राफेल मामले को लेकर सदन में चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है। कांगे्रस को चर्चा के लिए जितना समय चाहिए हम उसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांगे्रस को देश की जनता व सेना से माफी मांगनी चाहिए।

आप ने शुरू किया ‘विडियो बनाओ और बताओ’ अभियान
Posted Date : 14-Dec-2018 11:58:47 am

आप ने शुरू किया ‘विडियो बनाओ और बताओ’ अभियान

नई दिल्ली ,14 दिसंबर । आम आदमी पार्टी (आप) की सोशल मीडिया टीम अब फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप के अलावा दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी लीड लेने की तैयारी कर रही है। पार्टी की नैशनल सोशल मीडिया कॉन्फ्रेंस में तय किया गया कि अब इंस्टाग्राम, शेयरचैट और टेलिग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी ज्यादा फोकस किया जाएगा। आप की सोशल मीडिया टीम का मानना है कि वे इन मीडियम का इस्तेमाल जितनी जल्दी शुरू करेंगे उतना उन्हें दूसरों से बढ़त मिलेगी। पार्टी की सोशल मीडिया टीम ने लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव को फोकस में रखकर कम्युनिकेशन रणनीति पर चर्चा की।