राज्य

सिख विरोधी दंगा मामले में सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा
Posted Date : 17-Dec-2018 10:38:33 am

सिख विरोधी दंगा मामले में सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा

0-फैसले के खिलाफ जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट 
नईदिल्ली ,17 दिसंबर । हाईकोर्ट ने 1984 सिख विरोधी दंगों के मामले में कांगे्रस के वरिष्ठ नेता रहे सज्जन कुमार पर निचली अदालत का फैसला पलट दिया है. उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. उन्हें 31 दिसंबर तक सरेंडर करना होगा. उम्रकैद के अलावा सज्जन कुमार पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इसके अलावा बाकी दोषियों को जुर्माने के तौर पर एक-एक लाख रुपये देने होंगे. सूत्रों के मुताबिक, कपिल सिब्बल के बेटे अमित सिब्बल, सज्जन कुमार का केस लड़ रहे थे. सज्जन कुमार इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं.
हाईकोर्ट ने सज्जन के अलावा बलवान खोखर, कैप्टन भागमल और गिरधारी लाल की उम्र कैद की सजा बरकरार रखी है. जबकि पूर्व विधायक महेंद्र यादव और किशन खोखर की सजा बढ़ाते हुए 10-10 साल कर दी. इससे पहले निचली अदालत ने महेंद्र और किशन को तीन-तीन साल की जेल की सजा सुनाई थी.
फैसला पढ़ते हुए रोने लगे जज
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस वक्त फैसला पढ़ा जा रहा था, पीडि़त पक्ष के वकील रोने लगे. यही नहीं, फैसला पढ़ते हुए जज की आंखें भी नम हो गईं.
सजा सुनाते हुए जज ने कहा कि कई दशक से लोग न्याय का इंतज़ार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ये जांच एजेसिंयों की नाकामी है कि अब तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ है.
बता दें कि पूर्व कांग्रेस काउंसलर बलवान खोखर, रिटायर्ड नेवी ऑफिसर भागमल, गिरधारी लाल और दो अन्य को दोषी ठहराया गया था. इन्हें 1 नवंबर, 1984 को दिल्ली कैंट के राज नगर एरिया में एक परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के मामले में सजा सुनाई गई थी.
अप्रैल 2013 में निचली अदालत ने सज्जन कुमार को बरी कर दिया था, लेकिन खोखर, भागमल और गिरधारी लाल को उम्रकैद व पूर्व विधायक महेंद्र यादव और किश खोखर को तीन साल की सजा सुनाई थी.
ये मामला तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद एक नवंबर 1984 का है. दिल्ली छावनी के राजनगर क्षेत्र में एक परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई थी. मामले में बाकी लोगों को पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है. जस्टिस एस मुरलीधर और न्यायमूर्ति विनोद गोयल की पीठ ने 29 अक्टूबर को सीबीआई, दंगा पीडि़तों और दोषियों की ओर से दायर अपीलों पर दलीलें सुनने का काम पूरा करने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था.
दोषियेां ने मई 2013 में आए निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी थी. सीबीआई ने भी अपील दायर करते हुए आरोप लगाया था कि वे सुनियोजित सांप्रदायिक दंगे और धार्मिक रूप से सफाया करने में संलिप्त थे. एजेंसी और पीडि़तों ने कुमार को बरी किये जाने के खिलाफ भी अपील दायर की थी.
क्यों हुए थे दंगे?
1984 में इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी. जिसके बाद देश के कई शहरों में सिख विरोधी दंगे भडक़ उठे थे. कहा जाता रहा है कि कांग्रेस पार्टी के कुछ कार्यकर्ता इसमें सक्रिय रूप से शामिल थे. इंदिरा गांधी की हत्या सिखों के एक अलगाववादी गुट ने उनके द्वारा अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में करवाई गई सैनिक कार्रवाई के विरोध में कर दी थी.
भारत सरकार की ऑफिशियल रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे भारत में इन दंगों में कुल 2800 लोगों की मौत हुई थी. जिनमें से 2100 मौतें केवल दिल्ली में हुई थीं. सीबीआई जांच के दौरान सरकार के कुछ कर्मचारियों का हाथ भी 1984 में भडक़े इन दंगों में सामने आया था. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उनके बेटे राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे.

तीन साल की बच्ची के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 17-Dec-2018 10:37:37 am

तीन साल की बच्ची के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार

नईदिल्ली ,17 दिसंबर । राजधानी के द्वारका क्षेत्र में तीन साल की एक बच्ची के साथ रविवार को उसके पड़ोसी ने बलात्कार किया. पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लेकर गई. बच्ची का रेप गार्ड रंजीत ने किया और जिस बिल्डिंग में बच्ची रहती है उसी बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर रहता है. पुलिस के अनुसार उस वक्त बच्ची के मां-बाप घर से बाहर काम के लिए गए थे. आरोपी की उम्र 40 साल है.
घटना के बारे में पता लगने पर लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी. बाद में इलाज के लिए आरोपी को अस्पताल ले जाया गया. इलाज के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ पोस्को के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है.
बच्ची का इलाज अभी चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक अब उसकी हालत ठीक है. बच्ची के पिता मकान बनाने वाले मिस्त्री हैं और मां घरों में काम करती है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने ट्वीट किया, आज तीन साल की एक बच्ची का बलात्कार किया गया. उसकी हालत काफी गंभीर है. मैं उससे मिलने जा रही है. यह शहर और कितना निर्भया को नीचा दिखाएगा.

वायुसेना अधिकारियों पर खर्च किए थे 92 लाख
Posted Date : 16-Dec-2018 12:37:58 pm

वायुसेना अधिकारियों पर खर्च किए थे 92 लाख

0-प्रत्यर्पण के बाद मिशेल ने बताया
नई दिल्ली,16 दिसंबर । क्रिस्चन मिशेल ने वायुसेना के अधिकारियों की यात्रा पर 2009 से 2013 के दौरान 92 लाख रुपये खर्च किए थे। अगुस्टा वेस्टलैंड डील मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने विशेष अदालत को यह जानकारी दी। पिछले दिनों ही मिशेल का दुबई से प्रत्यर्पण करने में सरकार ने सफलता हासिल की थी। मिशेल की हिरासत 5 दिन और बढ़ाने की मांग करते हुए सीबीआई ने कहा कि वह कथित बिचौलिए से इस डील से संबंधित के साथ पूछताछ करना चाहती है। सीबीआई इसके लिए मिशेल को लेकर मुंबई जाएगी।
सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि वह उसे मुंबई स्थित पवन हंस इंडिया लिमिटेड के दफ्तर ले जाना चाहती थी। यहां सीबीआई उसके इस वर्जन का वेरिफिकेशन करना चाहती है कि उसने ङ्खत्र-30 हेलिकॉप्टर्स के बायबैक का ऑप्शन की बात कही थी। वहां सीबीआई पवन हंस इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों से मिशेल का सामना कराएगी।
एजेंसी का कहना है कि उसने कई देशों से लेटर ऑफ रिच्ेस्टस बरामद किए हैं। अब सीबीआई उन दस्तावेजों को मिशेल को दिखाकर उससे पूछताछ करना चाहती है। मिशेल के बचाव में मौजूद वकील ने स्पेशल कोर्ट में सीबीआई की ओर से हिरासत में इजाफा किए जाने की मांग का विरोध किया। बचाव पक्ष के वकील का कहना था कि एजेंसी ने पहले ही काफी समय के लिए रिमांड ले चुकी है और उसे आरोपी के खिलाफ कुछ भी नहीं मिल सका है।
सीबीआई ने मिशेल की बढ़ी हुई हिरासत के 5 दिन पूरे होने के बाद उसे स्पेशल कोर्ट में पेश किया था। मिशेल को 4 दिसंबर को दुबई से प्रत्यर्पित किया गया था और सीबीआई ने हिरासत में लिया था। पहले उसे 5 दिन की हिरासत में लिया गया था, जिसें बाद में 5 दिन और बढ़ा दिया गया था।

राजधानी में सुबह कड़ाके की ठंड, वाणु गुणवत्ता खराब
Posted Date : 16-Dec-2018 12:35:28 pm

राजधानी में सुबह कड़ाके की ठंड, वाणु गुणवत्ता खराब

नई दिल्ली ,16 दिसंबर । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह हल्का कोहरा रहा और यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई। 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में सुबह नौ बजे पीएम2.5 का औसत स्तर 124 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर जबकि पीएम10 का स्तर 220.9 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहा। सीपीसीबी के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 270 रहा। मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, सुबह हल्का कोहरा था लेकिन आज कोहरे के साथ दिनभर आसमान साफ रहेगा।
अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह 8.30 बजे वायुमंडल में आद्र्रता का स्तर 94 प्रतिशत रहा। वहीं, शनिवार को अधिकतम तापमान औसत से एक डिग्री नीचे 21.7 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लिंचिंग के बाद अब लव जिहाद पर सुलगा अलवर, हिंसा के बाद तनाव
Posted Date : 16-Dec-2018 12:34:27 pm

लिंचिंग के बाद अब लव जिहाद पर सुलगा अलवर, हिंसा के बाद तनाव

अलवर ,16 दिसंबर । राजस्थान के अलवर में लव जिहाद का मामला प्रकाश में आने के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। आरोप है कि इस मामले में पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसी के चलते रामगढ़ पुलिस थाना तहत आने वाले जुगरावर की रूंध में बीते शनिवार को लव जिहाद के मामले पर हिंदू महासभा द्वारा महापंचायत की बैठक की गई।  
बताया जा रहा है कि इस बैठक के दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन को भी मौके पर बुलाकर बात करनी चाही, लेकिन प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। इसके बाद रोड खुलवाने के लिए जैसे ही पुलिस वहां पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर जाम करने वाले लोगों को खदेड़ दिया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने एक बाइक में आग लगा दी और बस व ट्रोले में तोडफ़ोड़ कर दी। इस दौरान लोगों ने ट्रक में आग लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे बचा लिया। अभी भी इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है।  
ज्ञात हो कि ये मामला उस समय शुरू हुआ जब एक समुदाय के कुछ लोगों पर आरोप लगा कि वह एक हिंदू लडक़ी को भगाकर ले गए थे, जिसमें पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।  इसी बात को लेकर हिंदू महासभा की ओर से महापंचायत की गई थी। बता दें कि अलवर का रामगढ़ पिछले कुछ वक्त में गोतस्करी और मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर चर्चा का विषय बना है। याद दिला दें कि पहलू और रकबर खान का मामला भी अलवर के इसी इलाके में सामने आया था।

शाह ने पटेल को दी श्रद्धांजलि
Posted Date : 15-Dec-2018 11:18:51 am

शाह ने पटेल को दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली ,15 दिसंबर । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी। 
शाह ने ट्वीट किया,  सरदार पटेल का पूरा जीवन भारत वर्ष की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहा। सैकड़ों रियासतों में बंटे भारत को उन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णायक नेतृत्व क्षमता से एक संगठित भारत का स्वरूप प्रदान किया। ऐसे महान राष्ट्रभक्त की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन।  भारत रत्न सरदार पटेल का जन्म गुजरात के नडियाद में 31 अक्टूबर 1875 को और निधन 15 दिसंबर 1950 को मुंबई में हुआ था। सरदार पटेल ने आजादी की लड़ाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया था। उन्हें उनकी नेतृत्व क्षमता के कारण सरदार दृढ़ निर्णयों और महान कार्यों को देखते हुए उन्हें लौह पुरुष की उपाधि दी गयी।