राज्य

एनडीए से अलग हुए उपेंद्र कुशवाहा आज हो सकते हैं महागठबंधन में शामिल
Posted Date : 20-Dec-2018 12:16:35 pm

एनडीए से अलग हुए उपेंद्र कुशवाहा आज हो सकते हैं महागठबंधन में शामिल

नईदिल्ली,20 दिसंबर । पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी आज यूपीए में शामिल हो सकती हैं. रालोसपा ने हाल ही में भाजपा से गठबंधन तोड़ लिया था. राजधानी में हो रही महागठबंधन की मीटिंग में कुशवाहा यह फैसला लेंगे.
रालोसपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि उनकी पार्टी और संप्रग के सहयोगी दलों के बीच बातचीत लगभग तय हो गई है और संप्रग में शामिल होने का ऐलान कुशवाहा आज एक संवाददाता सम्मेलन में कर सकते हैं.
राजद नेता तेजस्वी यादव, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) संस्थापक जीतन राम मांझी और कांग्रेस के कोई बड़े नेता घोषणा के दौरान मौजूद रह सकते हैं. विपक्षी नेता शरद यादव भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल ने कुशवाहा के भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन छोडऩे के बाद उनसे मुलाकात की थी. संप्रग का मानना है कि उससे हाथ मिलाने का कुशवाहा का फैसला उसे बिहार में राजग के खिलाफ माहौल बनाने में मदद करेगा. भाजपा के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की लोजपा राजग के अन्य सहयोगी दल हैं.

राजधानी में सुबह सर्द मौसम के साथ वायु गुणवत्ता में खराबी
Posted Date : 19-Dec-2018 12:33:22 pm

राजधानी में सुबह सर्द मौसम के साथ वायु गुणवत्ता में खराबी

नई दिल्ली ,19 दिसंबर । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह मौसम सर्द रहा और यहां का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री तक जा गिरा जिससे मौसम के औसत तापमान से 3 डिग्री नीचे है। वहीं वायु गुणवत्ता का स्तर भी बेहद खराब पर दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक शीतलहर चलने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं मंगलवार को भी न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, वर्ष 2015 के बाद से यह दिसंबर की सबसे सर्द रात रही।
मौसम विभाग के अनुसार सुबह आसमान पर धुंध की चादर छाई रहेगी लेकिन बाकी पूरे दिन आसमान साफ रहेगा। शाम को तापमान में गिरावट आने के बाद धुंध या कोहरा छा सकता है।
सुबह 8.30 बजे वायुमंडल में आद्र्रता का स्तर 97 प्रतिशत रहा जो प्रदूषक तत्वों के तितर-बितर होने के लिए प्रतिकूल स्थित है। मौसम विशेषज्ञों ने सुबह और सूर्यास्त के बाद किसी बाहरी गतिविधि से बचने और बाहर निकलने पर एन-95 या पी-100 रेस्पिरेटर्स (श्वसन यंत्र) पहनने की सलाह दी है। 
अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। मंगलवार को भी अधिकतम तापमान इतना ही था।

मिशेल की जमानत पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा
Posted Date : 19-Dec-2018 12:30:45 pm

मिशेल की जमानत पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा

0-अगस्ता वेस्टलैंड केस
नईदिल्ली ,19 दिसंबर । अगस्ता वेस्टलैंड वी.वी.आई.पी. हेलिकॉप्टर घोटाला मामले में कथित रूप से बिचौलिये की भूमिका निभाने वाले क्रिश्चियन मिशेल की जमानत पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब इस पर फैसला 22 दिसंबर को आएगा. क्रिश्चियन मिशेल फिलहाल सीबीआई की रिमांड पर है.
कोर्ट में आज क्रिश्चियन मिशेल के वकील ने सीबीआई रिमांड का भारी विरोध किया. कोर्ट में उनका कहना था कि वो दुबई में भी पांच महीने तक पुलिस हिरासत में थे. वो काफी काफी कमज़ोर हो गए हैं. वकील ने बताया कि मिशेल डिसलेक्सिया से पीडि़त है और उसे कर्सिव राइटिंग में लिखने के लिए कहा गया है.
उन्होंने सारे दस्तावेज सीबीआई को दे दिए हैं और वो जांच में सहयोग कर रहे हैं. इससे पहले सीबीआई ने कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया. सीबीआई ने कोर्ट में कहा इस मामले में कुछ और बिचौलियो के लिए दूसरे देशों से संपर्क किया गया है. तीन और मिडिल मैन को इस मामले में दूसरे देशों से पत्यार्पन के लिए कहा गया है.

राजधानी में सुबह ठिठुरन के साथ वायु गुणवत्ता बेहद खराब
Posted Date : 18-Dec-2018 12:42:13 pm

राजधानी में सुबह ठिठुरन के साथ वायु गुणवत्ता बेहद खराब

नई दिल्ली ,18 दिसंबर । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन महसूस की गई और न्यूनतम तापमान में 5.1 डिग्री तक जा गिरा जो औसत तापमान से तीन डिग्री नीचे है। वहीं वायु गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब पर दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार सुबह और सूर्यास्त के बाद किसी बाहरी गतिविधि से बचने और बाहर निकलने पर एन-95 या पी-100 रेस्पिरेटर्स (श्वसन यंत्र) पहनने की सलाह दी है। 
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह दिल्ली के आसमान पर धुंध की चादर छाई रही लेकिन बाकी पूरे दिन आसमान साफ रहेगा। शाम को तापमान में गिरावट आने के बाद धुंध या कोहरा छा सकता है। अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। सुबह 8.30 बजे वायुमंडल में आद्र्रता का स्तर 94 प्रतिशत रहा जो प्रदूषक तत्वों के तितर-बितर होने के लिए प्रतिकूल स्थित है। 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सुबह 10 बजे पीएम 2.5 का औसत स्तर 205 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहा जबकि पीएम10 का स्तर 357 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में यह क्रमश: 191 और 341 रहा।

अब चिदंबरम की गिरफ्तारी पर 11 जनवरी तक रोक
Posted Date : 18-Dec-2018 12:40:42 pm

अब चिदंबरम की गिरफ्तारी पर 11 जनवरी तक रोक

0-एयरसेल-मैक्सिस मामला
नयी दिल्ली ,18 दिसंबर । राजधानी दिल्ली के एक कोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में कांगे्रस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक की अवधि मंगलवार को 11 जनवरी तक बढ़ा दी। स्पेशल जज ओ. पी. सैनी ने चिदंबरम और कार्ति को मिली इस राहत को सीबीआई एवं ईडी के यह कहने के बाद बढ़ाया कि कुछ नयी सामग्री मिली है जिनका मिलान किया जाना है। साथ ही कोर्ट ने सीबीआई को भी मामले के कुछ आरोपियों पर मुकदमा चलाने की अनुमति पाने के लिए 11 जनवरी तक का समय दिया। सीबीआई ने 26 नवंबर को कोर्ट को बताया था कि केंद्र ने पी. चिदंबरम के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है। यह मामला एयरसेल-मैक्सिस सौदे में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की अनुमति में हुई कथित अनियमितताओं से जुड़ा हुआ है।

ईएसआईसी अस्पताल में लगी आग पर राहुल ने खेद जताया
Posted Date : 18-Dec-2018 12:39:53 pm

ईएसआईसी अस्पताल में लगी आग पर राहुल ने खेद जताया

नयी दिल्ली ,18 दिसंबर । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुंबई के एक ईएसआईसी कामगार अस्पताल में आग लगने की घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया है। गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित ईएसआईसी कामगार अस्पताल में आग लगने के कारण आठ लोगों की मौत की खबर सुनकर दुख हुआ। मैं अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा, मैं झुलसे हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ईएसआईसी अस्पताल में आग लगने की यह घटना सोमवार को हुई जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य झुलस गए।