राज्य

हवा में नमी बढऩे से फिर गहराने लगा दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण
Posted Date : 22-Dec-2018 12:39:45 pm

हवा में नमी बढऩे से फिर गहराने लगा दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण

नई दिल्ली ,22 दिसंबर । राजधानी दिल्ली में कडक़ड़ाती ठंड और हवा में नमी बढऩे के साथ प्रदूषण एक बार फिर बढऩे लगा है। कोहरे का असर पूरे दिन दिखाई दे रहा है। शनिवार को भी प्रदूषण इसी स्तर पर बना रहेगा। इसके बाद मामूली कमी आ सकती है। गुरुवार रात 12 बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स 400 तक पहुंच गया था। लेकिन इसके बाद हवा की रफ्तार कुछ तेज हुई और प्रदूषण में मामूली कमी आई। सुबह 9 बजे एयर इंडेक्स 390 दर्ज हुआ। सीपीसीबी के एयर बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली का औसत एयर इंडेक्स शुक्रवार को 386 रहा।
एनसीआर के तीन शहर खतरनाक स्थिति में रहे। इनमें भिवाड़ी में 406 के अलावा गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में 407 रहा। फरीदाबाद में 370, गुरुग्राम में 224 और नोएडा में एयर इंडेक्स 394 दर्ज हुआ। सफर के पूर्वानुमान के अनुसार, एयर च्ॉलिटी काफी गिरी है। प्रदूषण स्तर बढ़ा है। सीपीसीबी के अनुसार, 12 जगहों पर एयर इंडेक्स खतरनाक स्तर पर बना रहा। 
सफर के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को भी प्रदूषण स्तर इसी तरह का बना रहेगा। हवा की स्पीड में थोड़ा सा सुधार हुआ है। स्पीड 2.5 से बढक़र 3.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चल रही है, जिसकी वजह से इसमें धीरे-धीरे कमी आ रही है। हवा की स्पीड को छोडक़र इस समय मौसम के सभी फैक्टर प्रदूषण के लिहाज से अच्छे नहीं है। 
रविवार से कुछ सुधार होगा, लेकिन प्रदूषण बेहद खराब स्थिति में ही बना रहेगा। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को भी मथुरा रोड, डीटीयू, आरके पुरम और नोएडा सेक्टर-125 में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना रहेगा। इस समय हवा में न सिर्फ पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर अधिक है, बल्कि हानिकारण गैसें और सेकंड्री पल्युटेंट भी तेजी से बढ़े हैं, जिसकी वजह से लोगों के स्वास्थ्य को अधिक नुकसान पहुंच रहा है।

मेट्रो की ब्लू लाइन सर्विस में फिर आई खराबी
Posted Date : 22-Dec-2018 12:39:09 pm

मेट्रो की ब्लू लाइन सर्विस में फिर आई खराबी

नई दिल्ली ,22 दिसंबर । राजधानी में ब्लू लाइन की मेट्रो सर्विस में फिर खराबी आ गई है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह एक बार फिर सिग्नल सिस्टम में आई खराबी सेे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस वजह से मेट्रो सर्विस बाधित हो गई है। सुबह जब पैसेंजर मेट्रो स्टेशन पहुंचे, तो स्टेशन पर अनाउंसमेंट हो रही थी कि तकनीकी खराबी की वजह ये मेट्रो देरी से आएगी। एक मेट्रो के लिए 10 से 15 मिनट का इंतजार करना पड़ रहा था। बीच में एक बार खराबी को ठीक कर लिया गया, लेकिन कुछ समय बाद फिर खराबी आ गई है। डीएमआरसी ने दावा किया कि जनकपुरी से द्वारका सेक्टर-21 के बीच मेट्रो की रफ्तार स्लो रही है जबकि बाकी अन्य हिस्से में मेट्रो सर्विस सामान्य रही। डीएमआरसी के ट्विटर पर आ जाने से यात्रियों के लिए राहत की बात यह रही कि उन्हें थोड़े-थोड़े समय में अपडेट मिलता रहा। 
सुबह 6 बजे आई दिक्कत 
डीएमआरसी से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 6 बजे द्वारका स्टेशन के पास सिग्नलिंग सिस्टम में दिक्कत आ गई, जिससे कि मेट्रो की रफ्तार रुक गई। डीएमआरसी की टीम खराबी को ठीक करने में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद सुबह 7:16 बजे खराबी को दूर करने का दावा किया गया, लेकिन कुछ समय बाद डीएमआरसी ने दोबारा बयान जारी करते हुए कहा कि सिग्नलिंग सिस्टम में फिर खराबी आ गई है। ट्विटर पर अपडेट करके डीएमआरसी ने कहा कि जनकपुरी से द्वारका सेक्टर-21 से सर्विस बाधित है जबकि अन्य हिस्से में सर्विस सामान्य है। डीएमआरसी के ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर भी लोगों ने अपने मन की भड़ास जमकर निकाली। एक पैसेंजर ने तो यह तक कह दिया कि सूचना देने की जरूरत नहीं है, यह तो रूटीन बात है।
इस महीने में पांचवी बार आई खराबी 
ब्लू लाइन पर लगातार खराबी आ रही है। इस महीने में यह पांचवी बार है। सबसे पहले 5 दिसंबर को दोपहर 3 बजे खराबी आई, फिर 6 सितंबर और 7 सितंबर को भी यही हाल रहा, इसके बाद 20 दिसंबर को जब डीएमआरसी ऑफिशल तौर पर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर आया तो एमडी के संदेश के बाद भी दूसरा ट्वीट ब्लू लाइन में खराबी का ही था और आज फिर सिग्नलिंग सिस्टम में दिक्कत आ गई। यह राहत जरूर है कि लोगों को मेट्रो के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से लगातार अपडेट दिया जा रहा है, जिससे पैसेंजरों की परेशानी मामूली तौर पर कम हुई है।

अटल सम्मान सम्मेलन 24 को
Posted Date : 22-Dec-2018 12:38:24 pm

अटल सम्मान सम्मेलन 24 को

नयी दिल्ली ,22 दिसंबर । पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर संसद भवन अटल सम्मान सम्मेलन का आयोजित करेगा। जानकारी के मुताबिक 24 दिसंबर को इसका आयोजन किया जाएगा। इस तरह का यह पांचवां आयोजन होगा। 
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भारत के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके श्री वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था। लंबी बीमारी के कारण उनका निधन इस साल 16 अगस्त को हुआ। कार्यक्रम के आयोजक भुवन सिंह सिंघल ने संवाददाताओं से कहा कि देश के 25 हस्तियों को पुरस्कार समिति द्वारा पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। वाजपेयी पर आधारित एक वृत्तचित्र भी प्रसारित किया जाएगा।

विधानसभा में राजीव का भारत रत्न वापस लेने की मांग, आप में घमासान, अलका लांबा का इस्तीफा
Posted Date : 22-Dec-2018 12:36:31 pm

विधानसभा में राजीव का भारत रत्न वापस लेने की मांग, आप में घमासान, अलका लांबा का इस्तीफा

नई दिल्ली,22 दिसंबर । दिल्ली विधानसभा में दिवंगत पूर्व पीएम राजीव गांधी को मिले भारत रत्न को वापस लिए जाने की मांग वाले प्रस्ताव पर शुक्रवार को विवाद खड़ा हो गया। जिससे कि आप नेता अलका लांबा को पार्टी से ही इस्तीफा देना पड़ा। जानकारी के अनुसार आप नेता सोमनाथ भारती पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई तय है। हालांकि आप ने बाद में कहा कि संशोधन पारित ही नहीं हुआ।
ज्ञात हो कि विधानसभा में 84 के सिख विरोधी दंगा पीडि़तों को न्याय दिलाने की मांग वाला एक प्रस्ताव आया। उसमें आप नेता सोमनाथ भारती ने अपनी तरफ से हाथ से लिख दिया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दिया गया भारत रत्न वापस लिया जाए। इस प्रस्ताव को लेकिन आम आदमी पार्टी ने बाद में असेंबली के बाहर ऐलान किया कि प्रस्ताव में तकनीकी खामी थी, इसलिए राजीव पर लाया गया संशोधन पारित नहीं हुआ है। बीजेपी ने कहा कि प्रस्ताव पास हो चुका है। अब कुछ नहीं हो सकता। इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने प्रस्ताव पर गहरी नाराजगी जताते हुए आप पर हमला बोला और इसे बीजेपी की ‘बी’ टीम बताया। देर शाम आप नेता अलका लांबा ने अपना पक्ष रखा।
प्रस्ताव का समर्थन मुझे मंजूर नहीं था: अलका 
लांबा ने बताया कि प्रस्ताव लाया गया कि पूर्व पीएम राजीव गांधी को दिया गया भारत रत्न वापस लिया जाना चाहिए। मुझे इसका समर्थन करने को कहा गया, जो मुझे मंजूर नहीं था, मैंने वॉक आउट किया। इसकी जो सजा मिलेगी, मैं उसके लिए तैयार हूं। 
प्रस्ताव पास हुआ या नहीं, इसपर विवाद 
आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में जो पंक्तियां हैं, वे सदन में पेश किए गए मूल प्रस्ताव का हिस्सा नहीं थी और एक सदस्य ने उस पर हाथ से लिखकर इन्हें शामिल किया था। भारद्वाज ने कहा कि इस तरीके से प्रस्ताव पास नहीं सकता। हालांकि, बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने दावा किया है कि राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लिए जाने का प्रस्ताव विधानसभा में पास हो चुका है और अब यह सदन की कार्यवाही का हिस्सा बन चुका है।
आप विधायक जरनैल सिंह ने विधानसभा में प्रस्ताव को पेश करते वक्त राजीव गांधी के नाम का जिक्र किया और सिख विरोधी दंगों का बचाव करने के लिए कांग्रेस नेता से भारत रत्न वापस लिए जाने की मांग की। हालांकि, भारद्वाज के बयान के बाद जरनैल सिंह ने कहा कि यह एक तकनीकी त्रुटि थी। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव की लिखित कॉपी में राजीव गांधी के नाम का संदर्भ नहीं था, इसे मौखिक तौर पर शामिल किया गया जिसे सदन ने ध्वनि मत से पास किया। प्रस्ताव में सिख विरोधी दंगों को नरसंहार बताते हुए इससे जुड़े मामलों की तेजी से सुनवाई की मांग की गई है।

उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में, कश्मीर में चिल्लई कलां शुरू
Posted Date : 22-Dec-2018 12:34:28 pm

उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में, कश्मीर में चिल्लई कलां शुरू

नईदिल्ली ,22 दिसंबर । देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया जबकि कश्मीर में 40 दिन का भीषण ठंड का मौसम ‘चिल्लईं कलां’ शुरू हो गया है. दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान थोड़ी वृद्धि के साथ 4.7 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे पहले गुरुवार चार डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ इस मौसम का सबसे सर्द दिन रहा. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से तीन डिग्री कम रहा और सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 89 फीसदी दर्ज किया गया. कश्मीर में स्थानीय भाषा में ‘‘चिल्लई कलां’’ कहलाने वाली, 40 दिन की सर्वाधिक भीषण ठंड शुक्रवार को शुष्क मौसम के साथ शुरू हो गई. घाटी एवं लद्दाख क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप जारी है क्योंकि राज्य में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे बना हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने यहां बताया कि ‘चिल्लई कलां’ के दौरान सबसे भीषण ठंड पड़ती है. इस दौरान निरंतर बर्फबारी होती है और अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट आती है. शुक्रवार से चिल्लईं कलां की शुरुआत हो गई. ‘चिल्लईं कलां’ की अवधि 31 जनवरी को खत्म होगी. लेकिन इसके बाद भी कश्मीर में शीतलहर जारी रहती है. अधिकारियों ने बताया कि समूचे कश्मीर में मौसम शुष्क बना हुआ है जबकि अधिकतम स्थानों पर रात के तापमान में जमाव बिंदू से नीचे कई डिग्री की गिरावट आयी है. जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर एकमात्र ऐसा स्थान रहा जहां बृहस्पतिवार की रात तापमान में वृद्धि देखी गयी. शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो एक रात पहले शून्य से नीचे 4.9 डिग्री रहा. पंजाब और हरियाणा में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है. शुक्रवार को दोनों राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. पंजाब का आदमपुर दोनों राज्यों में सबसे ठंडा इलाका रहा जहां न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
मौसम विभाग के मुताबिक फरीदाबाद और बठिंडा में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. फरीदाबाद में जहां न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है वहीं बठिंडा का तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हरियाणा में नारनौल सबसे ठंडा इलाका रहा जहां तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.

खराब मौसम के चलते 2 जोड़ी ट्रेन 15 फरवरी तक निरस्त
Posted Date : 21-Dec-2018 2:01:12 pm

खराब मौसम के चलते 2 जोड़ी ट्रेन 15 फरवरी तक निरस्त

लखनऊ (उत्तम हिन्दू न्यूज): घने कोहरे व खराब मौसम के कारण ट्रेनों सं संचालन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए रेलवे ने दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को 15 फरवरी, 2019 तक निरस्त रखा है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने घने कोहरे एवं खराब मौसम में परिचालन कठिनाइयों के कारण 21 दिसंबर से 15 फरवरी, 2019 तक दो जोड़ी सवारी गाडिय़ों का संचलन निरस्त कर दिया गया है।
इस निर्णय के तहत 55082-55081 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी और 55079-55042 बेतिया-गोरखपुर-बेतिया सवारी गाड़ी 21 दिसंबर से 15 फरवरी, 2019 तक निरस्त रहेंगी।