नईदिल्ली ,31 दिसंबर । राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर और मयूर विहार पॉकेट-1 के बीच मेट्रो की पिंक लाइन कॉरिडोर पर सोमवार को मेट्रो ट्रेन का उद्धाटन हुआ. यह कॉरिडोर 9.7 किलोमीटर लंबा है. केंद्रीय आवास व शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाई. यह इस साल खुलने वाली तीसरी और अंतिम मेट्रो लाइन है. बाकी दो लाइनों पर पहले ही परिचालन शुरू हो गया है. सोमवार शाम 4 बजे से यात्री इस लाइन पर यात्रा कर सकेंगे.
59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन शिव विहार को मजलिस पार्क से जोड़ता है. इस सेक्शन पर लाजपत नगर, विनोबापुरी, आश्रम, हजरत निजामुद्दीन, मयूर विहार फेज-एक और मयूर विहार पॉकेट-एक स्टेशन है.
जानकारी के अनुसार 9.7 किलोमीटर के इस रूट में पांच स्टेशन हैं. इसमें तीन स्टेशन अंडरग्राउंड और दो एलिवेटेड (जमीन से ऊपर) है. उन्होंने बताया कि अधिकारी ने बताया कि मयूर विहार फेज-एक और मयूर विहार पॉकेट-एक एलिवेटेड स्टेशन है.
नई दिल्ली ,31 दिसंबर । 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के मामले में उम्रकैद की सजा पाए पूर्व कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार को 31 दिसंबर तक सरेंडर करना है। इस बात को देखते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से उन्हें किस जेल की किस बैरक में रखा जाना है, इसके इंतजाम कर दिए गए हैं। मालूम चला है कि सज्जन को तिहाड़ की जेल नंबर-2 में रखा जाएगा। इसी जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को भी रखा गया है। लेकिन बताया जाता है कि उन्हें सिख कैदियों से दूर रखा जाएगा।
तिहाड़ जेल प्रबंधन सूत्रों के अनुसार इस बात की पूरी संभावना है कि सोमवार को सज्जन कुमार तिहाड़ जेल में आ जाएंगे। उन्हें उम्रकैद की सजा मिली हुई है। यहां उन्हें जेल नंबर-2 में तो रखा जाएगा, लेकिन उन कैदियों के साथ नहीं जो बेहद खतरनाक हैं। शुरुआत में उन्हें यहां उस बैरक में रखा जाएगा, जिसमें बहुत अधिक खतरनाक कैदियों को नहीं रखा जाता है।
इसके कुछ दिन बाद उन्हें दूसरी बैरक या सेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इस बात की भी पूरी संभावना है कि सज्जन कुमार को भी उन 2 कैदियों के साथ रख दिया जाए। जो सिख दंगों से जुड़े हुए हैं। इनमें से एक को फांसी तो दूसरे को उम्रकैद की सजा मिली हुई है। जेल सूत्रों का कहना है कि आमतौर पर सजायाफ्ता कैदियों से जेल के अंदर कुछ ना कुछ काम कराया जाता है। लेकिन शायद सज्जन कुमार के साथ ऐसा ना किया जाए।
इसके दो बड़े कारण बताए जा रहे हैं। पहला- कहीं ऐसा ना हो कि वह जेल के अंदर भी कैदियों को राजनीति का पाठ पढ़ाने लगें। दूसरा- उनकी अधिक उम्र। इन दोनों वजहों से देखते हुए फिलहाल तो इस बात की संभावना बेहद कम है कि सज्जन से कुछ काम कराया जाएगा। हां, समय काटने के लिए सज्जन ने ही जेल प्रशासन से कुछ काम कराने का निवेदन किया तो उनकी प्रार्थना पर गौर किया जा सकता है। चूंकि सिख दंगों से जुड़े होने की वजह से उनके खिलाफ सिख समुदाय में गुस्सा है। इसलिए उन्हें जेल के अंदर भी सिख कैदियों से दूर रखा जाएगा।
सोमवार को अगर सज्जन कुमार सरेंडर करके जेल में आते हैं, तो जेल प्रशासन ने उनके लिए जेल नंबर-2 में वह बैरक चुन ली है, जहां उन्हें रखा जाएगा। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि एक विचार यह भी किया जा रहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें जेल नंबर-2 में ना रखकर किसी और जेल में भी शिफ्ट किया जा सकता है। लेकिन फिलहाल उन्हें अंडरवर्ल्ड डॉन वाली जेल नंबर-2 में ही बंद किए जाने की बात बताई जा रही है।
नईदिल्ली ,31 दिसंबर । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रविवार को छापेमारी कर पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है. उनके पास से बड़ी संख्या में हथियार और आईएसआईएस के पैम्फलेट भी मिले हैं
जानकारी के अनुसार, पुलिस स्पेशल सेल ने राजधानी के समीपवर्ती क्षेत्र जाफराबाद, सीलमपुर इलाके और अमरोहा में छापेमारी की. इस हफ्ते की यह एनआईए की दूसरी रेड है.
इससे पहले इस्लामिक स्टेट (आईएस)के नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-इस्लाम को लेकर एनआईए और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार को छापेमारी कर करीब पांच लोगों को हिरासत में लिया था. एनआईए और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने यूपी में 17 जगह छापे मारे थे. एनआईए की ओर से हिरासत में लिए गए आतंकी देश की कई मुख्य हस्तियों, प्रतिष्ठानों और दिल्ली के बड़े बाजारों को निशाना बनाने की तैयारी में थे. इस साजिश में मौलवी से लेकर इंजीनियर तक शामिल थे.
एनआईए के आईजी आलोक मित्तल ने बुधवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इस गैंग का मकसद था, आने वाले दिनों में कई बड़े जगहों पर धमाके करके दहशत फैलाना. इसका मास्टरमाइंड उत्तर प्रदेश के अमरोहा का एक मौलवी मुफ्ती सोहेल था, जो दिल्ली का रहने वाला है. वह मौलवी अमरोहा में रहने वाले लोगों को इस गैंग में शामिल करता था. वह लोग विदेश में बैठे किसी शख्स के सभी संपर्क में थे.
एनआईए को पिछली गिरफ्तारी में संदिग्धों के पास से भारी संख्या में गोला बारूद बरामद हुआ था. जिसमें देशी रॉकेट लॉन्चर, दर्जभर पिस्तौल, 100 से ज्यादा अलार्म क्लॉक, 100 मोबाइल, 135 सिम कॉर्ड, कई लैपटॉप और 150 राउंड गोला बारूद शामिल हैं.
नई दिल्ली ,30 दिसंबर । देश की 10 सबसे बहुमूल्य कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 57,263.16 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। सर्वाधिक लाभ वाली कंपनी रिलांयस इंडस्ट्रीज रही। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) एकमात्र ऐसी कंपनी रही, जिसके बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) में गिरावट आई।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 17,413.29 करोड़ रुपये बढक़र 7,13,595.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 9,694.54 करोड़ रुपये बढक़र 3,40,435.54 करोड़ रुपये और आईटीसी की हैसियत 6,813.8 करोड़ बढक़र 3,45,301.80 करोड़ रुपये हो गई। इंफोसिस का एम-कैप 5,194.29 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2,87,282.29 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का एम-कैप बढक़र 5,152.2 करोड़ रुपये बढक़र 2,32,537.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,591.95 करोड़ रुपये बढक़र 5,77,322.95 करोड़ रुपये, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का एम-कैप 3,571.75 करोड़ रुपये चढक़र 3,93,987.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण 3,331.86 करोड़ रुपये बढक़र 2,37,396.86 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 2,499.48 करोड़ रुपये बढक़र 2,62,784.48 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, दूसरी ओर टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 543.91 करोड़ रुपये गिरकर 7,11,377.09 करोड़ रुपये पर आ गया।
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स पिछले सप्ताह 334.65 अंक की बढ़त के साथ 36,076.72 अंक पर बंद हुआ। बाजार पूंजीकरण के लिहास सेशीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।
0-सुरक्षा में ब्लैक कैट कमांडो व्यवस्था कराने की मांग
नई दिल्ली ,30 दिसंबर । केंद्रीय और राज्य एजेंसियों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की जान के खतरे को लेकर एक सुरक्षा ऑडिट किया है। उनकी सिक्योरिटी को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के ब्लैक कैट कमांडो के साथ अपग्रेड करने की सिफारिश की गई है। ज्ञात हो कि भागवत को वर्तमान में जेड-प्लस सुरक्षा कवर प्राप्त है, जोकि एसपीजी और एनएसजी के बाद तीसरी उच्चतम सुरक्षा है। इसमें 60 से अधिक सीआईएसएफ कमांडो उनकी सुरक्षा में चौबीस घंटे तैनात रहते हैं।
साउथ ब्लॉक के अधिकारियों के अनुसार वे अभी भी इन रिपोर्टों का मूल्यांकन कर रहे थे और भागवत की सुरक्षा पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। अधिकारियों ने ऐसे उदाहरणों की ओर इशारा किया जब राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हाल के चुनावों के दौरान भागवत की सुरक्षा का उल्लंघन हुआ था। ऐसा माना जाता है कि खतरे का आकलन भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट के भारत में मॉड्यूल द्वारा कथित साजिश का विश्लेषण करके किया गया है, विशेष रूप से आरएसएस और भाजपा के लोगों के खिलाफ हमले करते हैं।
खास बात ये भी है कि एनआईए ने हाल ही में दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 10 युवाओं को गिरफ्तार किया था। इससे पहले पिछले साल पंजाब में कांग्रेस सरकार ने राज्य में आरएसएस नेताओं की हत्याओं को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान स्थित आईएसआई द्वारा एक कथित साजिश का खुलासा किया था। 2017 में लुधियाना में दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने 60 साल के आरएसएस नेता रविंदर गोसाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले, आरएसएस नेता ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा (टीटीडी) को जालंधर में गोली मार दी गई थी, जिनकी लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई थी।
नई दिल्ली,30 दिसंबर । राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह कंपा देने वाली ठंड के साथ शीतलहर का प्रकोप जारी है। यहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 97 फीसदी दर्ज किया गया।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शहर के अधिकांश इलाकों में सुबह दृश्यता 1500 मीटर रही। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, सुबह कोहरा छाया रहा। धुंध और कोहरा छाने के साथ आसमान साफ रहेगा। शहर के कुछ स्थानों पर दिन में शीतलहर जारी रहने की संभावना है।वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवार्नुमान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 388 दर्ज किए जाने के साथ समग्र वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पाई गई। नोएडा, पीतम पुरा और दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे स्थानों पर पीएम 2.5 और पीएम 10 गंभीर स्तर पर दर्ज किए गए जबकि चांदनी चौक थोड़ा बेहतर रहा जहां इन प्रदूषकों की मात्रा बेहद खराब के स्तर पर दर्ज की गई। वहीं, शनिवार को अधिकतम तापमान औसत से एक डिग्री कम 21 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था, जो मौसम का सबसे कम तापमान था।