राज्य

आंध्र प्रदेश में देश का बना 25वां हाईकोर्ट
Posted Date : 01-Jan-2019 10:17:49 am

आंध्र प्रदेश में देश का बना 25वां हाईकोर्ट

0-राष्ट्रपति ने जारी किया आदेश 
नई दिल्ली ,01 जनवरी । राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के आदेश के बाद आंध्र प्रदेश को देश का 25वां नया हाईकोर्ट मिल गया है। यह कोर्ट आज से अपना काम काज प्रारंभ कर देगा। दो जून 2014 को राज्य के बंटवारे के बाद से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का हैदराबाद में साझा हाईकोर्ट था। 
आंध्र प्रदेश को आखिरकार अपना अलग हाईकोर्ट मिल गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किए. हाईकोर्ट एक जनवरी 2019 से अमरावती से कामकाज शुरू कर देगा। अमरावती राज्य की नई राजधानी है। दो जून 2014 को राज्य के बंटवारे के बाद से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का हैदराबाद में साझा हाईकोर्ट था। अब आंध्र प्रदेश को नया हाईकोर्ट मिल गया है। 
आदेश के अनुसार, नए हाईकोर्ट का नाम आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट है। अमरावती में इस हाईकोर्ट की मुख्य बेंच है और हैदराबाद स्थित हाईकोर्ट तेलंगाना राज्य के लिए होगा। आदेश के तहत, जस्टिस रमेश रंगनाथन इस नए हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे। फिलहाल वह उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। नए हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के अलावा 15 जज होंगे।
वहीं, अलग हाईकोर्ट की अधिसूचना से जहां तेलंगाना के अधिवक्ताओं के चेहरे खिले हुए हैं, वहीं यहां काम कर रहे पड़ोसी राज्य के वकीलों को लगता है कि उन्हें एक हफ्ते से भी कम समय में दूसरी जगह स्थापित होने के लिये कहना अनुचित है। विरोध स्वरूप आंध्र प्रदेश के वकीलों ने गुरुवार को हैदराबाद हाईकोर्ट में मामलों का बहिष्कार किया। 
आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट एडवोकेट्स असोसिएशन (एपीएचसीएए) के अध्यक्ष के बी रमन्ना डोरा ने कहा कि उनके लिये एक हफ्ते से भी कम समय में सबकुछ समेट कर अमरावती जाना बेहद मुश्किल होगा, जहां से नया हाईकोर्ट संचालित होगा। 

जेएनयू की प्रोफेसर ने जेएनयूटीए अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी
Posted Date : 01-Jan-2019 10:16:57 am

जेएनयू की प्रोफेसर ने जेएनयूटीए अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी

नयी दिल्ली ,01 जनवरी । राजधानी के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की एक प्रोफेसर ने यहां जेएनयूटीए अध्यक्ष अतुल सूद और जेएनयूएसयू सचिव के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने और शांति, सांप्रदायिक सौहार्द भंग करने की कोशिश तथा हिंसा भडक़ाने एवं परिसर में भेदभाव पैदा करने के आरोप में शिकायत दर्ज करायी है। जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) सचिव ऐजाज अहमद राठेर ने दावा किया कि शिकायतकर्ता प्रोफेसर अमिता सिंह ने उन्हें कहा था कि वह किसी आतंकवादी की तरह दिखते हैं। अमिता जेएनयू में सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस में प्रोफेसर हैं। एक बयान में जेएनयू शिक्ष संघ (जेएनयूटीए) ने अमिता के इस कथित बयान के लिये उनकी आलोचना की थी और मामले में औपचारिक जांच की मांग की थी।

संसार भर में मना नए साल का जश्न
Posted Date : 01-Jan-2019 10:16:18 am

संसार भर में मना नए साल का जश्न

0-नाच-गाकर किया 2019 का स्वागत
नई दिल्ली ,01 जनवरी । नए साल 2019 की शुरुआत हो चुकी है। संसार भर में लोग जोर-शोर से नए साल का स्वागत कर रहे हैं। कुछ जगहों पर जमकर आतिशबाजी हो रही है तो कहीं पर लोग नाच गाकर नए साल का जश्न मना रहे हैं। विश्व भर के सभी शहरों से जहां जश्न की जबरदस्त तस्वीरें आ रही हैं, वहीं भारत में भी कई शहरों में लोग सडक़ों पर इक_े होकर नया साल का जश्न मना रहे हैं। नए साल का जश्न मनाने में सेना के जवान भी पीछे नहीं हैं।
न्यूजीलैंड से हुई शुरुआत 
नए साल की शुरुआत न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से हुई। 12 बजते ही आसमान आतिशबाजी में नहा उठा। सिडनी के हार्बर ब्रिज पर करीब 12 मिनट तक आतिशबाजी हुई। सडक़ों पर इक_े हुए लोगों ने जमकर इस आतिशबाजी का मजा लिया और गले मिलकर एक-दूसरे को नए साल की बधाई दी। न्यू जीलैंड भारत से करीब साढ़े सात घंटे आगे है, इसलिए वहीं से सबसे पहले नए साल की शुरुआत होती है। इसके अलावा हॉन्गकॉन्ग और नॉर्थ कोरिया के प्योंगयांग शहर में आतिशबाजी के साथ लोगों ने नए साल का स्वागत किया।
दिल्ली की सडक़ों पर उतरे लोग 
न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए लोग सडक़ों पर उतर आए। कुछ लोग अपने म्युजिक इंस्ट्रूमेंट के साथ दिखे और उन्होंने गा-बजाकर नए साल का स्वागत किया। दिल्ली के क्नॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में लोग अपने दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मना रहे हैं।
मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर जुटे लोग 
जैसा नजारा दिल्ली में क्नॉट प्लेस में दिखा, कमोबेश वैसा ही नजारा मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर भी नजर आया। लोग अपने बच्चों के साथ नए साल का जश्न मनाने पहुंचे। यहां लोग छोट-छोटे ग्रुप में बंटकर नए साल का जश्न मना रहे थे। इसके अलावा मुंबई के मरीन ड्राइव पर भी काफी लोग इक_ा थे।
हिमाचल प्रदेश के शिमला में माल रोड पर हजारों लोग इक_ा होकर म्युजिक की धुनों पर थिरक रहे थे। देश भर से लोग नए साल के मौके पर यहां जश्न मनाने पहुंचते हैं। शिमला के माल रोड पर नए साल का जश्न देखते ही बनता है। बेंगलुरु के ब्रिगेड रोड पर भी काफी लोग इक_ा थे। इस दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में लगी थी।
गोवा में शानदार सेलिब्रेशन 
गोवा के पणजी में भी नए साल का जश्न शानदार तरीके से मनाया गया। यहां कुछ जगहों पर बड़े-बड़े कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया था। वहीं समुद्र के किनारे भी लोग तेज म्युजिक के साथ नए साल का जश्न मना रहे थे।

राष्ट्रीय श्रमिक नीति बनाने पर विचार कर रही सरकार : गंगवार
Posted Date : 31-Dec-2018 11:55:22 am

राष्ट्रीय श्रमिक नीति बनाने पर विचार कर रही सरकार : गंगवार

नयी दिल्ली ,31 दिसंबर । सरकार घरेलू कामगारों से संबंधित राष्ट्रीय नीति बनाने पर विचार कर रही है और इसका मसौदा तैयार किया जा रहा है। 
श्रम एवं नियोजन मंत्री संतोष गंगवार ने सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूछे गये एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्रम एवं नियोजन मंत्रालय घरेलू कामगारों को लेकर एक राष्ट्रीय नीति तैयार करने पर विचार कर रहा है और इसका मसौदा तैयार किया जा रहा है। 
उन्होंने एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि घरेलू कामगारों को लेकर कोई केंद्रीकृत आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, केरल, आडिशा, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु और त्रिपुरा जैसे राज्यों ने घरेलू कामगारों को न्यूनतम वेतन अधिनियम, 1948 में शामिल किया है और यदि किसी तरह की शिकायत को लेकर ये मजदूर संबंधित अधिकारी के पास जाने के लिए स्वतंत्र हैं।
गंगवार ने कहा कि मोदी सरकार कामगारों के न्यूनतम वेतन और अन्य मामलों को लेकर जल्द ही सुधार प्रक्रिया लागू करना चाहती है और संबंधित राष्ट्रीय नीति का मसौदा उसी का परिणाम है।

यमुना एक्सप्रेस वे पर टकराए 10 वाहन, 1 की मौत, कई घायल
Posted Date : 31-Dec-2018 11:51:32 am

यमुना एक्सप्रेस वे पर टकराए 10 वाहन, 1 की मौत, कई घायल

मेरठ ,31 दिसंबर । कोहरे के कहर से प्रभावित यमुना एक्सप्रेसवे पर 10 वाहन आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गयी। ज्ञात हो कि समूचा उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड और कोहरे की चपेट में है। इस दौरान कोहरे के कारण सडक़ हादसों की संख्या में भी तेजी से बढोत्तरी हुई है।
सोमवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 92 पर आगरा से नोएडा की तरफ मिर्च लेकर जा रहे आयशर केंटर में पीछे से प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी जिससे पीछे से आधा दर्जन अधिक वाहन एक दूसरे मे भिड़ गए। इस दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।
जानकारी के अनुसार, कोहरे के कारण मिर्ची भरे ट्रक से कई गाडिय़ां एक के बाद एक टकरा गई। इस दुर्घटना में जहां 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। 
मृतक की पहचान विटारा विरजा निवासी चालक राजेश कुमार पुत्र खेमचंद निवासी निरोत्तम कुंज सदर बाजार (40) मथुरा के रुप में हुई है। हादसे की वजह से एक्सप्रेस वे पर एक घण्टे तक आगरा से नोएडा की तरफ जाने वाली साइड को बंद रखा गया और जाबरा टोल प्लाजा पर वाहनों को रोका गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना मांट की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। साथ ही सडक़ पर भिड़ीं गाडयि़ों को क्रेन की सहायता से किनारे करवाया। 

मिसेज गांधी को लेकर आज भाजपा के सभी सीएम करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
Posted Date : 31-Dec-2018 11:49:23 am

मिसेज गांधी को लेकर आज भाजपा के सभी सीएम करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

0-अगुस्टा वेस्टलैंड घोटाला
नई दिल्ली ,31 दिसंबर । अगुस्टा वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाला मामले को लेकर बिचौलिए क्रिस्चन मिशेल द्वारा मिसेज गांधी का नाम लेने को लेकर भाजपा ने अपने शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस को घेरेंगे। इस तरह बीजेपी इस मुद्दे पर देशभर में कांग्रेस को घेरने की योजना बना रही है।
ज्ञात हो कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को दिल्ली की अदालत में दावा किया कि मिशेल ने पूछताछ में मिसेज गांधी और इटली की महिला के बेटे..जो देश के अगले पीएम बनने जा रहे हैं का जिक्र किया था। इसके अलावा, ईडी ने कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों में बताया कि मिशेल ने अन्य लोगों के साथ अपने कम्यूनिकेशंस में एक बड़े आदमी आर का जिक्र किया है। कोर्ट ने ईडी के अनुरोध पर शनिवार को मिशेल की कस्टडी एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया था।
कोर्ट में ईडी के दावों के बाद कांग्रेस और बीजेपी में वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है। बीजेपी ने जहां चोर मचाए शोर कहकर कांग्रेस पर हमला बोला है, वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर अगुस्टा वेस्टलैंड को काली सूची से हटाने का आरोप लगाते हुए उल्टा चोर कोतवाल को डांटे कहकर पलटवार किया है। मिसेज गांधी के जिक्र पर कांग्रेस ने कहा कि सरकार जांच एजेंसियों पर दबाव डाल रही है।