नयी दिल्ली ,04 जनवरी । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष पद से शुक्रवार को स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया। इसकी जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली में पार्टी मामलों के प्रभारी पी. सी. चाको और माकन के बीच गुरुवार को बैठक हुई थी। गांधी ने माकन का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। 2015 विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद करीब चार साल पहले 54 वर्षीय माकन को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। माकन ने बाद में ट्विटर के जरिए भी अपने इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद, दिल्ली इकाई के अध्यक्ष के रूप में मुझे कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पार्टी को कवर करने वाले मीडिया और हमारे नेता राहुल गांधी जी का बहुत स्नेह मिला। इन मुश्किल घडिय़ों में यह आसान नहीं था। आप सभी को धन्यवाद।’’
नई दिल्ली ,03 जनवरी । लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में अन्नाद्रमुक और तेलु्गू देशम पार्टी के 19 सदस्यों को चार दिन के लिए सदन की कार्यवाही से आज निलम्बित कर दिया।
एक बार के स्थगन के बाद 12 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो तेदेपा और अन्नाद्रमुक के सदस्य अपनी अपनी मांगों के समर्थन में सदन के बीचों बीच आकर हंगामा करने लगे। अध्यक्ष सदन के पटल पर जब आवश्यक दस्तावेज रखवा रही थी ,इसी दौरान दोनों दलों के सदस्य नारेबाजी करते रहे। कुछ सदस्य कागज के टुकड़े उछालते रहे जिससे आसन के सामने कागजों के टुकड़ों का ढेर लग गया।
सदन का जरूरी कामकाज निपटाने के बाद महाजन ने सदस्यों को चेतावनी दी कि वे अपने स्थान पर लौट जाएं और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने दें। उन्होंने यह चेतावनी दो बार सदस्यों को दी लेकिन हंगामा कर रहे सदस्यों पर इसका कोई असर नहीं हुआ।
अध्यक्ष ने कहा, मैं बार बार आपको चेतावनी दे रही हूं। आप मेरी बात नहीं सुन रहे हैं और सदन का लगातार अपमान कर रहे हैं। सदन की कार्यवाही में अवरोध पैदा कर व्यवस्था को भंग कर रहे हैं। मैं नियम 374-ए के तहत आप के नाम ले रही हूं। इस नियम के तहत नाम लेने के बाद आप स्वत: ही चार दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलम्बित हो जाते हैं। महाजन ने हंगामा कर रहे तेदेपा के 12 और अन्नाद्रमुक के सात सदस्यों के नाम लिए और उसके तुरंत बाद सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी।
नयी दिल्ली ,03 जनवरी । राज्यसभा में अन्नाद्रमुक सदस्यों ने गुरुवार को कावेरी नदी पर बांध निर्माण का मुद्दा उठाने की अनुमति नहीं मिलने का विरोध करते हुये सदन से बहिर्गमन किया। सदन की बैठक शुरु होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने शीतकालीन सत्र के दौरान अब तक कार्यवाही सुचारु नहीं हो पाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये सभी सदस्यों से इस सत्र के शेष चार दिन के दौरान कामकाज सुचारु बनाने की अपील की। नायडू द्वारा अपना वक्तव्य समाप्त करते ही अन्नाद्रमुक के ए नवनीत कृष्णन ने कावेरी का मुद्दा उठाते हुये लोकसभा में बुधवार को 24 सदस्यों के निलंबन का मुद्दा उठाया। नायडू ने इसकी अनुमति देने से इंकार कर दिया। नायडू ने सदन संचालन के नियमों का हवाला देकर कहा कि वह लोकसभा के किसी मुद्दे पर बोलने की अनुमति राज्यसभा में नहीं दे सकते हैं। कावेरी नदी पर बांध निर्माण और अन्नाद्रमुक सदस्यों के निलंबन का मुद्दा उठाने की अनुमति नहीं देने को अलोकतांत्रिक बताते हुये अन्नाद्रमुक सदस्यों ने इसका विरोध किया। कृष्णन ने कहा कि कर्नाटक में बन रहे बांध से तमिलनाडु के लोग परेशान हैं। इस पर नायडू ने कहा कि सदन की कार्यवाही सुचारु नहीं हो पाने से देश की जनता परेशान है। अनाद्रमुक सदस्य अपनी बात रखने की अनुमति नहीं देने का विरोध करते हुये सदन से बाहर चले गये। उल्लेखनीय है कि 11 दिसंबर को शीतकालीन सत्र शुरु होने के बाद उच्च सदन में कावेरी सहित अन्य मुद्दों पर विभिन्न दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की बैठक अब तक सुचारु नहीं हो पायी है। अन्नाद्रमुक सदस्यों के आसन के समीप आकर नारेबाजी करने के कारण नायडू ने बुधवार को अन्नाद्रमुक के आठ सदस्यों को नाम लिया था।
0-रथ यात्रा मामला
नयी दिल्ली ,03 जनवरी । रथ यात्रा मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में भाजपा को रथयात्रा की अनुमति नहीं देने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ पार्टी की याचिका पर सात जनवरी को सुनवाई करने पर गुरुवार को सहमत हो गया। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति एस के कौल की पीठ के समक्ष मामले की तत्काल सुनवाई का जिक्र किया गया था। पीठ ने सात जनवरी को इस पर सुनवाई के लिए सहमति व्यक्त की। पार्टी की राज्य इकाई ने ‘‘लोकतंत्र बचाओ रैली’’ निकालने की अनुमति लेने के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। यह रैली वर्ष 2019 आम चुनाव से पहले राज्य के 42 संसदीय क्षेत्रों से होकर निकाली जाएगी।
नई दिल्ली ,03 जनवरी । आज सुबह पीक अवर में कीर्ति नगर से जनकपुरी के बीच मेट्रो बाधित रही। जानकारी के अनुसार मेंटिनेंस वर्क को इसका कारण बताया गया है। इस हिस्से में मेट्रो की रफ्तार बिल्कुल कम रही। बार-बार ब्लू लाइन मेट्रो में खराबी आने से पैसेंजरों में रोष बढ़ता जा रहा है।
इसकी वजह से सोशल मीडिया पर डीएमआरसी को खूब खरी-खोटी सुननी पड़ रही है। डीएमआरसी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि ब्लू लाइन पर मेट्रो मामूली तौर पर देरी से चल रही है। इस पर एक ने कहा कि यह मामूली नहीं बल्कि काफी देरी से चल रही है।
सुबह करीब 8:30 बजे कीर्ति नगर और जनकपुरी के बीच मेंटिनेंस वर्क किया जा रहा था। इस वजह से इस हिस्से में ट्रेनों की रफ्तार को कम कर दिया गया। सुबह से ही यह दिक्कत रही। पीक अवर होने से पैसेंजरों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ी। ब्लू लाइन सबसे व्यस्त लाइन है। एक मिनट के लिए मेट्रो रुक जाने से भीड़ बढ़ जाती है। आज भी ऐसा ही हुआ मेट्रो बाधित होने से स्टेशन और ट्रेनों में भारी भीड़ जमा हो गए। ऑफिस पहुंचने की जल्द में पैसेंजर धक्का-मुक्की करके मेट्रो में चढऩे की कोशिश करते हुए नजर आए।
0-आरोपी के बेटे को भी पीट-पीटकर मारा डाला
नालंदा ,02 जनवरी । शहर के दीपनगर में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के एक स्थानीय नेता इंदल पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि आपसी दुश्मनी की वजह से नेता की हत्या की गई। पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। उधर, गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया। भीड़ यहीं नहीं रुकी और आरोपी के 13 साल के बेटे को भी बेरहमी से पीट दिया। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
नालंदा के एसडीपीओ ने बताया कि दीपनगर इलाके में आरजेडी नेता को गोली मार दी गई, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया है कि आपसी दुश्मनी के कारण उनकी हत्या की गई।
उधर, घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी व्यक्ति का घर जला दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय लोगों ने पहले खूब तोडफ़ोड़ की और फिर आग लगा दी। आरोपी के बेटे को भी इतना पीट दिया कि उसकी मौत हो गई। इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है कि उस वक्त घर में कोई था या नहीं। पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है।