राज्य

 दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश, वायु प्रदूषण से राहत नहीं
Posted Date : 06-Jan-2019 10:07:03 am

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश, वायु प्रदूषण से राहत नहीं

नई दिल्ली, 06 जनवारी । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रविवार सुबह हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, वायु गुणवत्ता अभी भी बेहद खराब श्रेणी में है। 
न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सुबह 8.30 बजे 4.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई, जबकि आद्र्रता का स्तर 100 फीसदी दर्ज हुआ। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, शनिवार को दर्ज 21.2 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले रविवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। 
आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में आम तौर पर बादल छाए रहेंगे। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवार्नुमान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 377 दर्ज होने के साथ समग्र वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज हुई। वहीं, शनिवार को न्यूनतम तापमान, सामान्य से दो डिग्री कम 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। 

कांग्रेस लीडरशिप नए फॉम्र्युले पर कर रही है विचार
Posted Date : 06-Jan-2019 10:04:31 am

कांग्रेस लीडरशिप नए फॉम्र्युले पर कर रही है विचार

0-शीला दीक्षित सबसे आगे
नई दिल्ली, 06 जनवारी । दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन का इस्तीफा होने साथ ही दिल्ली में अगले प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कवायद शुरू हो गई है। यूं तो दिल्ली कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलने की चर्चा काफी समय से थी, क्योंकि माकन अपनी सेहत का हवाला देकर पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष को इस्तीफा दे चुके थे, लेकिन शुक्रवार को उनका इस्तीफा मंजूर होने के बाद नए अध्यक्ष को लेकर मंथन शुरू हो चुका है। पार्टी के एक अहम रणनीतिकार के मुताबिक, जल्द ही दिल्ली कांग्रेस को उसका चेहरा मिल सकता है। शनिवार को मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि फैसला जल्द मालूम पड़ जाएगा।
लगभग 15 साल तक दिल्ली में लगातार सत्ता में रही कांग्रेस वापस अपनी जमीन पाने के लिए हाथ-पांव मार रही है। ऐसे में कांग्रेस की तलाश ऐसे चेहरे की है, जो सबको साथ लेकर चल सके। इसमें निर्विदाद रूप से पूर्व सीएम शीला दीक्षित का नाम है, लेकिन उनके साथ-साथ पार्टी कई विकल्पों पर गौर कर रही है। 
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी दो विकल्पों पर गौर कर रही है। पहला, एक अध्यक्ष बनाकर 3 वर्किंग प्रेजिडेंट बनाए जाएं। दूसरा, एक इंडिपेंडेंट अध्यक्ष को दिल्ली की कमान सौंपी जाए। एक अध्यक्ष और 3 वर्किंग प्रेजिडेंट के ऑप्शन में पीछे दलील जातीय समीकरणों को साधने पर फोकस है। बताया जा रहा है कि इनमें एक दलित, एक पंजाबी/सिख और एक-एक जाट/मुस्लिम/पूर्वांचली हो सकता है। अध्यक्ष के तौर पर जहां शीला दीक्षित का नाम आगे चल रहा है, वहीं दलित के तौर पर युवा नेता राजेश लिलोठिया, पंजाबी चेहरे के तौर पर प्रह्लाद सिंह साहनी/अरविंदर सिंह लवली और जाट चेहरे में योगानंद शास्त्री/ मुस्लिम चेहरे/ पूर्वांचली चेहरे के तौर पर महाबल मिश्रा का नाम चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि शीला दीक्षित का चेहरा सामने रखकर वर्किंग प्रेजिडेंट सक्रियता से काम कर सकते हैं। दूसरे विकल्प के तौर पर दीक्षित के अलावा, पूर्व पीसीसी चीफ जेपी अग्रवाल, राजेश लिलोठिया, योगानंद शास्त्री व देवेंद्र यादव का नाम चर्चा में है। इनमें से किसी एक को कमान देने बात हो सकती है। दीक्षित, अग्रवाल व शास्त्री दिल्ली कांग्रेस के अनुभवी चेहरे हैं, वहीं दलित चेहरा लिलोठिया न सिर्फ युवा हैं, बल्कि राहुल की पसंद भी माने जा रहे हैं। 
कहा जाता है कि राहुल किसी युवा को जिम्मेदारी देने के भी हिमायती हैं। वहीं यादव, माकन के भरोसेमंद बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि माकन के इस्तीफे के बाद ही राहुल ने प्रदेश के प्रभारी से संभावित चेहरों पर रिपोर्ट मांगी। 
सूत्रों के मुताबिक, पीसी चाको ने राहुल गांधी को उपरोक्त विकल्पों पर आधारित कुछ नामों की लिस्ट सौंप दी है। इस पर राहुल ने कुछ दिनों में जवाब देने की बात कही। माना जा है कि राहुल इस बारे में पार्टी के दूसरे सीनियर नेताओं से विचार-विमर्श कर सकते हैं।

घाटी में बर्फीला अलर्ट, हवाई और जमीनी संपर्क टूटा
Posted Date : 05-Jan-2019 11:22:41 am

घाटी में बर्फीला अलर्ट, हवाई और जमीनी संपर्क टूटा

0-उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी
श्रीनगर ,05 जनवारी । कश्मीर घाटी में शनिवार को बड़े पैमाने पर बर्फबारी हुई। इसके कारण यहां 40 दिनों का सर्द आफतकाल लगा है। वहीं क्षेत्र और बाहरी दुनिया के बीच हवाई और जमीनी संपर्क टूट गया। मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान मैदानी इलाकों में कम और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। वहीं पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और दिल्ली में भी ठंड का कहर जारी है। 
पहाड़ी राज्यों में बारिश के चलते मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल सहित समूचे उत्तर भारत में लोगों का सुबह और रात के समय घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। हरियाणा में दो और उत्तर प्रदेश में तो दस लोगों की जान चली गई है। कोहरे के कारण हवाई और रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू में अगले 24 घंटों में रविवार सुबह तक और ज्यादा बर्फबारी होने के आसार हैं, जिसके बाद मौसम में सुधार होगा। कम दृश्यता के कारण और रनवे से बर्फ हटाने में आ रही दिक्कतों के चलते श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शनिवार सुबह से न कोई विमान उतरा और न किसी विमान ने उड़ान भरी। 
भारी बर्फबारी के चलते श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग, मुगल रोड, श्रीनगर-लेह राजमार्ग और गुरेज व तंगधार की ओर के जाने वाले पहाड़ी दर्रो वाले मार्ग बंद हैं। गुलमर्ग, सोनमर्ग, पीर पंजाल और पहलगाम सहित ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई। 
प्रशासन ने श्रनीगर शहर में सुबह ही सडक़ों से बर्फ हटाने का काम शुरू करवा दिया। हालांकि, श्रीनगर और अन्य जिलों के बीच अंतर जिला परिवहन बंद रहा। बर्फबारी की वजह से शहरी और ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। घाटी के अधिकांश हिस्सों में सुबह बिजली नदारद रही। 
श्रीनगर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 1.3 डिग्री नीचे, पहलागम में शून्य से 2.8 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 7.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ। लेह में तापमान शून्य से आठ डिग्री नीचे और कारगिल में शून्य से 15.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ। जम्मू शहर में रात का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री, कटरा में 6.4 डिग्री, बटोटे में शून्य से 1.3 डिग्री नीचे, बनिहाल में 0.3 डिग्री और भदरवाह में शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ। 

मैंने कुछ भी गलत नहीं किया:नीरव मोदी
Posted Date : 05-Jan-2019 11:18:51 am

मैंने कुछ भी गलत नहीं किया:नीरव मोदी

0-देश लौटने से इनकार
नई दिल्ली,05 जनवारी । पंजाब नैशनल बैंक से 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर भागे हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने भारत लौटने से इनकार कर दिया है। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट कोर्ट को दिए जवाब में नीरव ने कहा है कि वह सुरक्षा कारणों से भारत नहीं लौट सकते। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से भगोड़ा घोषित किए जाने की ऐप्लिकेशन के जवाब में नीरव ने कोर्ट से यह बात कही।
नीरव मोदी ने कहा, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। पीएनबी स्कैम सिविल ट्रांजैक्शन था और इसे उस मामले से अलग तूल दिया जा रहा है। मैं सुरक्षा कारणों से देश वापस नहीं लौट सकता।
इस बीच शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने थाईलैंड में नीरव मोदी की 13.14 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले साल नवंबर में नीरव मोदी की दुबई में 56 करोड़ रुपये से अधिक की 11 संपत्ति कुर्क की थी। पिछले साल अक्टूबर में जांच एजेंसी ने मोदी और उसके परिवार के सदस्यों की 637 करोड़ रुपए की संपत्ति भी कुर्क की थी। इसमें न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क स्थित उनके दो अपार्टमेंट भी शामिल थे।

अस्थाना केस के जांच अफसर को हटाया, फिर यू-टर्न
Posted Date : 05-Jan-2019 11:16:47 am

अस्थाना केस के जांच अफसर को हटाया, फिर यू-टर्न

0-सीबीआई विवाद
नई दिल्ली ,05 जनवारी । स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर रहे जॉइंट डायरेक्टर वी मुरुगेसन के ट्रांसफर पर सीबीआई ने यू-टर्न ले लिया। शुक्रवार को दिन में सीबीआई की तरफ से कहा गया कि मुरुगेसन कोयला घोटाले की जांच करेंगे। मुरुगेसन को डायरेक्टर (इंचार्ज) एम नागेश्वर राव ने अस्थाना के खिलाफ आरोपों की जांच करने की जिम्मेदारी दी थी।
देर रात इस फैसले के पलटे जाने की जानकारी केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा जारी कर दी गई। मीडिया में खबरें चल जाने के बाद सीबीआई ने नए आदेश में कहा कि मुरुगेसन ऐंटी करप्शन विंग में पहले की तरह ही काम करते रहेंगे। उनके पास स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना से जुड़े करप्शन के मामलों की जांच का जिम्मा होगा। 
इससे पहले मुरुगेसन के तबादले पर एजेंसी का रुख था कि ऐसा करने से कोयला घोटाले की जांच में तेजी आएगी। शुक्रवार को जारी किए गए पहले ऑर्डर में इस बात का भी जिक्र था कि जॉइंट डायरेक्टर पर अतिरिक्त जिम्मदारियों का बोझ बढ़ रहा था, जो उनका ज्यादातर ध्यान और वक्त लेता था। मुरुगेसन की जगह जॉइंट डायरेक्टर जी के गोस्वामी को अस्थाना केस की जांच आगे बढ़ाने का आदेश जारी किया गया था। 
बता दें कि सीबीआई ने अपने स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर 15 अक्टूबर 2018 को एक उद्योगपति सतीश बाबू साना के आरोपों के बिनाह पर एफआईआर दर्ज कराई थी।

पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़
Posted Date : 05-Jan-2019 11:15:43 am

पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

पुलवामा,05 जनवारी । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को एक बार फिर आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हो गई। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ में तीन आतंकी फंसे हुए हैं जिनके हिज्बुल से जुड़े होने की आशंका है। गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को भी सेना ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा है कि सुरक्षा बलों को पुलवामा के अरिपल गांव में आंतकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। उसके आधार पर शनिवार सुबह घेराबंदी और खोज अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की ओर से गोलीबारी किए जाने के बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी जारी है और विस्तृत जानकारी मिलनी बाकी है।
मारे गए थे हिज्बुल के 3 आतंकी 
बता दें कि गुरुवार को सेना ने एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था। त्राल में हुई इस कार्रवाई के बाद पुलवामा जिले में काफी देर तक तनाव की स्थिति बनी रही। इस दौरान अवंतिपोरा और त्राल के कुछ इलाकों में हिंसक प्रदर्शन भी हुए। सीआरपीएफ के जवानों ने आंसू गैस के गोले दागकर उपद्रवियों को खदेड़ा।