राज्य

पटना हाईकोर्ट ने खारिज की तेजस्वी यादव की याचिका
Posted Date : 07-Jan-2019 10:19:13 am

पटना हाईकोर्ट ने खारिज की तेजस्वी यादव की याचिका

0-बंगला विवाद
पटना ,07 जनवारी । पटना हाई कोर्ट ने बिहार विधानसभा में विपक्षी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बंगला विवाद पर दायर अपील खारिज करते हुए उन्हें राहत देने से इंकार कर दिया. चीफ जस्टिस ए पी शाही की खंडपीठ ने पिछले सप्ताह तेजश्वी यादव की अपील पर सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा था,जिसे आज सुनाया गया।
दरअसल, कांग्रेस और जेडीयू की गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने के बाद तेजस्वी यादव को सरकारी आवास आवंटित किया गया था। महागठबंधन की सरकार के दौरान तेजस्वी को पटना के पांच देशरत्न मार्ग पर स्थित यह सरकारी बंगला मिला था। पर, आरजेडी से अलग होकर जेडीयू ने बीजेपी के साथ सरकार बना ली।
सुप्रीम कोर्ट में दे सकते हैं चुनौती 
बीजेपी के साथ आने के बाद सुशील कुमार मोदी उपमुख्यमंत्री बने। इसके बाद बिहार सरकार ने तेजस्वी को सरकारी आवास खाली करने को कहा था। सरकार के फैसले को तेजस्वी ने हाई कोर्ट में चुनौती दी। अब तेजस्वी यादव की याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। उधर, कयास लग रहे हैं कि तेजस्वी अब इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं। 
पिछले महीने पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा था 
बता दें कि इसके पहले बंगला खाली करने को लेकर आरजेडी और जेडीयू के बीच खूब तकरार भी रहा। पिछले महीने बंगला खाली कराने पहुंची पुलिस टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा था। इससे पहले आरजेडी नेताओं ने बंगला खाली कराने के विरोध में धरना दिया था और पुलिस टीम का विरोध किया। बंगले के गेट में एक नोटिस लगी थी जिस पर लिखा है- मामला कोर्ट में है इसलिए बंगला खाली कराने का दबाव न बनाएं।

लोकसभा चुनाव में राम मंदिर नहीं, विकास हो मुद्दा
Posted Date : 06-Jan-2019 10:13:51 am

लोकसभा चुनाव में राम मंदिर नहीं, विकास हो मुद्दा

0-चिराग पासवान की नसीहत
लखनऊ ,06 जनवारी । लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में संसदीय दल के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है राम मंदिर हमारा अजेंडा नहीं होना चाहिए। यही नहीं, चिराग पासवान ने कहा, सिर्फ विकास, किसानों, नौकरियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। यही बात मैंने हाल ही में तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़) के परिणाम सामने आने के बाद भी कही थी।
बता दें कि हाल ही पांच राज्यों में (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम) चुनाव हुआ था। इसमें से बीजेपी को अपने ही तीन गढ़ों में शिकस्त का सामना करना पड़ा।
केंद्रीय मंत्री एवं एलजेपी के संस्थापक अध्यक्ष रामविलास पासवान के बेटे चिराग ने पिछले महीने उस वक्त भी ऐसी टिप्पणियां की थीं जब बीजेपी को राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था। चिराग ने ये टिप्पणियां ऐसे समय में की हैं जब तीन तलाक के मुद्दे पर संसद में हंगामा हो रहा है। वहीं, राज्य में बीजेपी की एक अन्य सहयोगी जेडीयू ने राज्यसभा में तीन तलाक संबंधी विधेयक पर वोटिंग की स्थिति में विधेयक के पक्ष में वोट डालने से इनकार कर दिया है। जेडीयू ने लोकसभा में भी इस विधेयक पर वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया था।

वाड्रा लंदन में हेराफेरी के पैसे से खरीदे गए फ्लैट के वर्चुअल ऑनर हैं
Posted Date : 06-Jan-2019 10:13:00 am

वाड्रा लंदन में हेराफेरी के पैसे से खरीदे गए फ्लैट के वर्चुअल ऑनर हैं

0-ईडी ने कोर्ट को बताया
नई दिल्ली ,06 जनवारी । कांग्रेस पार्टी के करीबी रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चल रही जांच में गंभीर मोड़ आया है। प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को दिल्ली कोर्ट को बताया कि वह लंदन में एक फ्लैट के वर्चुअल ऑनर (किसी संपत्ति का अधिकारिक मालिक न होते हुए भी उस पर अपने मालिकाना हक होने का जिक्र करना) हैं, जिसकी कीमत करीब 16 करोड़ 80 लाख रुपये से ज्यादा है।
ईडी ने वाड्रा के करीबी मनोज अरोड़ा के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट को लेकर शनिवार को अरविंद कुमार की स्पेशल कोर्ट का रुख किया। अरोड़ा ईडी की रेड के बाद से ही फरार है। ईडी का दावा है कि लंदन की प्रॉपर्टी को मनी लॉन्ड्रिंग के पैसे से खरीदा गया है। एजेंसी का दावा है कि मनोज अरोड़ा इस लेनदेन का चश्मदीद है, जो इस ट्रांजेक्शन के बारे में सब कुछ जानता है। 
एजेंसी ने कोर्ट में कहा कि यह फ्लैट भगोड़े डिफेंस डीलर संजय भंडारी ने 16 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा था और वाड्रा के कंट्रोल वाली फर्म ने इसी कीमत पर भंडारी से इसे खरीदा था। भंडारी के खिलाफ ऑफिशल सीक्रेट ऐक्ट के तहत 2016 में मुकदमा दर्ज किया था। 
यह भी आशंका जताई जा रही है कि भंडारी नेपाल के जरिए देश छोडऩे में कामयाब रहा है। इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भंडारी की दिल्ली और गुडग़ांव स्थित प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया था, लेकिन उसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। 
अरोड़ा भी दिल्ली और बेंगलुरू स्थित उसकी संपत्तियों पर ईडी की रेड के बाद से फरार है। यह रेड वाड्रा के खिलाफ ब्लैक मनी ऐक्ट में दायर की गई थी। 
अरोड़ा के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट की मांग करते हुए ईडी ने कोर्ट को बताया कि कई बार बुलाने के बाद भी अरोड़ा पूछताछ के लिए नहीं आया है। ईडी ने कहा कि अरोड़ा से पूछताछ जरूरी है, क्योंकि वह वाड्रा के खिलाफ कई लेनदेन की जानकारी रखता है।

बर्फबारी और शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत
Posted Date : 06-Jan-2019 10:10:32 am

बर्फबारी और शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत

0-वैष्णो देवी मंदिर के लिए हेलिकॉप्टर सेवाएं बंद
नई दिल्ली ,06 जनवारी । पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी से समूचा उत्तरी भारत शीत लहर की चपेट में आ गया है। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में भारी बर्फबारी के कारण शनिवार को माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए हेलिकॉप्टर और केबल कार सेवा बंद कर दी गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी जारी है। राज्य के केलांग में 20 सेमी बर्फ गिरी है। उधर, पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का प्रकोप जारी है।
जम्मू-कश्मीर में रविवार सुबह के न्यूनतम तापमान में भले ही ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की गई है लेकिन श्रीनगर और अन्य कस्बों में लोग फिसलन भरी सडक़ों के कारण आवाजाही से बच रहे हैं। मौसम विभाग ने रविवार से 10 जनवरी तक मौसम में सुधार का अनुमान जताया है। राज्य में शहर और कस्बों में सडक़ों पर यातायात नहीं दिखाई दे रहा। 
रविवार को श्रीनगर शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे, पहलगाम का शून्य से 7.9 डिग्री नीचे और गुलमर्ग का शून्य से 9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। लेह शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 10.3 डिग्री नीचे और कारगिल का न्यूनतम तापमान शून्य से 18.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जो रात का सबसे कम तापमान रहा।
जम्मू शहर का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस, कटरा का 9.2 डिग्री, बटोट का शून्य से 0.8 डिग्री नीचे, बनिहाल का शून्य से 0.5 डिग्री नीचे और भदरवाह का 1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में भारी बर्फबारी के कारण शनिवार को माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए हेलिकॉप्टर और केबल कार सेवा बंद कर दी गई। 
अधिकारियों ने कहा कि त्रिकुटा पहाड़ी पर बर्फबारी के बाद कटरा आधार शिविर से मंदिर के लिए सेवाएं बंद कर दी गईं। एक अधिकारी ने कहा, ‘सेवाएं अस्थायी रूप से बंद की गई हैं। मौसम में सुधार के बाद सेवाएं फिर से शुरू होंगी।’ उधर, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को अपने घर की छत से बर्फ हटाते समय एक व्यक्ति की गिरकर मौत हो गई। मृतक के परिवार को चार लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।
उधर, एक अन्य पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी और सर्द हवाओं का दौर जारी है। प्रदेश के कई ऊंचाई वाले इलाकों में फिर से बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग, शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि लाहौल और स्पीति के प्रशासनिक केंद्र केलांग में 20 सेमी बर्फबारी रेकॉर्ड की गई है। केलांग में तापमान -7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 
इस बीच पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का प्रकोप जारी है। यहां नारनौल 3.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ क्षेत्र का सबसे ठंडा इलाका बना हुआ है। मौसम विभाग ने कहा कि नारनौल में तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है। दोनों राज्यों को कई इलाकों में आसमान पर धुंध की चादर फैली हुई है, जिससे हवाई, रेल और सडक़ यातायात पर बुरा असर पड़ा है।

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण 3 फ्लाइट्स चेन्नई डाइवर्ट, 50 से अधिक प्रभावित
Posted Date : 06-Jan-2019 10:09:00 am

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण 3 फ्लाइट्स चेन्नई डाइवर्ट, 50 से अधिक प्रभावित

नई दिल्ली, 06 जनवारी । पूरे उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड, बर्फबारी और कोहरे का असर अब यातायात संसाधनों पर भी देखने को मिल रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार कर्नाटक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे वाले क्षेत्र में ठंडे मौसम के चलते काफी गहरा धुंध छाया हुआ है जिसके चलते वहां जाने वाले विमानों को डाइवर्ट कर दिया जा रहा है। 
मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट को चेन्नई के लिए डाइवर्ट कर दिया गया है। इसके अलावे 50 से अधिक उड़ानें प्रभावित बताई जा रही है। सिंगापुर से बेंगलुरु जाने वाली सिंगापुर-बेंगलुरु फ्लाइट और गोवा से बेंगलुरु जाने वाली गोवा-बेंगलुरु फ्लाइट को चेन्नई के लिए डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं सुबह 6 बजे से 9 बजे के बीच 50 से भी अधिक फ्लाइट के उड़ान समय को आगे बढ़ा दिया गया है। 
नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह 6 बजे से 12 बजे तक के बीच की 50 उड़ानों ने घने कोहरे की वजह से देरी से उड़ान भरी। जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू एवं कश्मीर में बर्फबारी के चलते उत्तर प्रदेश के पारे में भी तेज गिरावट देखने को मिली है। सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को खराब दृश्यता व खराब मौसम के कारण कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी की दो दिवसीय यात्रा भी रद्द कर दी। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक कोहरा और शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। 

 सीट बंटवारे पर अगले हफ्ते से औपचारिक बातचीत शुरू करेंगे कांग्रेस और सहयोगी
Posted Date : 06-Jan-2019 10:07:46 am

सीट बंटवारे पर अगले हफ्ते से औपचारिक बातचीत शुरू करेंगे कांग्रेस और सहयोगी

नयी दिल्ली, 06 जनवारी । बिहार में भाजपा नीत राजग के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा होने के बाद कांग्रेस, राजद और दूसरी सहयोगी पार्टियां भी सीटों के तालमेल को जल्द अंतिम रूप देने की कोशिश में हैं और इसी के तहत अगले हफ्ते से औपचारिक बातचीत शुरू होगी। कांग्रेस का कहना है कि सीटों के तालमेल में कोई दिक्कत नहीं आएगी और उचित समय पर निर्णय हो जाएगा। पार्टी के राज्य प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, यह तय हुआ है कि अगले हफ्ते किसी भी दिन राजद, कांग्रेस और दूसरे सहयोगी दल के नेता बैठेंगे। अभी ऐसा नहीं है कि इसी बैठक में सबकुछ तय हो जाएगा। यहां से बातचीत की औपचारिक शुरुआत होगी। उन्होंने कहा, इस बैठक में सीटों के तालमेल के साथ चुनाव प्रचार अभियान और इस रणनीति पर विचार किया जाएगा कि हम कैसे ज्यादा से ज्यादा सीटें जीत सकते हैं। सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसले की अवधि पूछे जाने पर गोहिल ने कहा, उचित समय पर इसका निर्णय हो जाएगा। दरअसल, 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों में से 27 पर राजद और 12 पर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था। एक सीट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के खाते में गई थी। उस चुनाव में राजद ने चार सीटों पर और कांग्रेस ने दो और राकांपा ने एक सीट पर जीत हासिल की थी। इस बार कई और पार्टियां महागठबंधन में शामिल हैं। इनमें उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हम और शरद यादव की पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल शामिल है। ऐसी भी चर्चा है कि वाम दलों को भी साथ लेने की कोशिश हो सकती है। माना जा रहा है कि महागठबंधन में पार्टियों की संख्या बढऩे के कारण राजद और कांग्रेस को 2014 की तुलना में अपनी सीटें कुछ कम करनी पड़ सकती हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस इस बार 2014 के चुनाव से कम सीटों पर मान जाएगी तो गोहिल ने कहा, यह महत्वपूर्ण नहीं है कि हम कितनी सीटों पर लड़ते हैं, बल्कि यह ज्यादा महत्वपूर्ण है कि महागठबंधन कैसे ज्यादा से ज्यादा सीटें जीते। गोहिल ने कहा, महागठबंधन वैचारिक प्रतिबद्धता पर आधारित है, इसलिए सीटों के तालमेल में दिक्कत नहीं आएगी। गौरतलब है कि राजग के घटक दलों ने हाल ही में सीटों के तालमेल की घोषणा की जिसके तहत भाजपा और जदयू 17-17 तथा लोक जनशक्ति पार्टी छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी।