राज्य

एक ही स्थान पर 8 दिनों तक बैठकर टैक्सी ड्राइवर ने पकड़े लुटेरे
Posted Date : 11-Jan-2019 10:53:32 am

एक ही स्थान पर 8 दिनों तक बैठकर टैक्सी ड्राइवर ने पकड़े लुटेरे

नई दिल्ली ,11 जनवारी । एनसीआर में हर किसी को नहीं मिल पाता उसका लूटा हुआ मोबाइल लेकिन ‘लकी’ निकला महिपालपुर का एक टैक्सी ड्राइवर। यह दिलचस्प वारदात वसंत कुंज नॉर्थ इलाके की है। यूपी के बरेली का रहने वाला टैक्सी ड्राइवर महिपालपुर में रहता है।
मिली खबर के मुताबिक नये साल की रात महिपालपुर में एनएच 8 स्थित होटल के सामने अपनी स्विफ्ट डिजायर टैक्सी पार्क करके लेटा था। तडक़े करीब 4 बजे डैश बोर्ड पर रखे ड्राइवर के मोबाइल को दो लडक़े ले भागे। टैक्सी ड्राइवर फुर्ती से लुटेरों के पीछे भी दौड़ा, तब तो हाथ नहीं आए। मगर लुटेरों की सूरत हुलिया अच्छे से नजरों में भर ली। सोचा आज नहीं, फिर कभी तो हाथ आएंगे। हालांकि उस दौरान टैक्सी ड्राइवर ने पुलिस को कोई कंप्लेंट भी नहीं दी। 
रोज उसी स्थान पर कार को खड़ी करके निगरानी रखने लगा। उसका यह जुनून 8 दिन बाद आखिरकार रंग लाया। बुधवार 9 जनवरी को महिपालपुर के उसी जगह से कुछ कदम दूर बस स्टॉप के पास कार को पार्क करके बैठ गया। रोज की तरह ही निगरानी करता रहा। अचानक दो लडक़ों पर नजर ठहरी। गौर से देखता रहा तो उस रात के चेहरे याद आए। एक दूसरे टैक्सी ड्राइवर दोस्त को बुलाकर दोनों बदमाशों को मौके पर ही पकड़ लिया। इसी दौरान पुलिस की जिप्सी भी आ गई। पुलिसवालों को दोनों लडक़ों के बारे में बताया। सख्ती से पूछताछ हुई। दोनों की पहचान रंगपुरी निवासी राहुल तिवारी और बिजवासन निवासी अभिषेक कपूर के रूप में हुई। दोनों ने बताया कि जो मोबाइल लूटा था वह समालखा के सोनिया गांधी कैंप निवासी किशन नाम के युवक को 6 हजार में बेच दिया। 
पुलिस टीम दोनों आरोपियों को समालखा लेकर पहुंची जहां मोबाइल भी रिकवर हो गया और खरीदने वाला भी पकड़ लिया। पीडि़त टैक्सी ड्राइवर ने रिकवर मोबाइल को भी पहचान लिया। वंसत कुंज नॉर्थ पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। खरीदार से पूछताछ चल रही है।

धड़ आया बाहर, कोख में रह गया सिर
Posted Date : 10-Jan-2019 11:01:50 am

धड़ आया बाहर, कोख में रह गया सिर

0-डॉक्टरों ने इतनी जोर से खींचे पैर
जैसलमेर ,10 जनवारी । राजस्थान के जैसलमेर से डॉक्टरों की लापरवाही का ऐसा मामला सामने आया है कि सुनकर रूह कांप जाए। जैसलमेर के रामगढ़ में एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला की डिलिवरी के दौरान बच्चे के पैर को इतना जोर से खींचा कि उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया और सिर कोख में ही रह गया।
हैरानी की बात यह है कि डॉक्टरों ने परिजनों को इससे अनजान रखा और महिला को जैसलमेर रिफर कर दिया। जैसलमेर में डॉक्टरों को कुछ समझ नहीं आया तो महिला को जोधपुर भेजा गया। यहां अस्पताल में महिला का ऑपरेशन किया गया तो केवल बच्चे का सिर बाहर आया। यह देखकर हर कोई हैरान रह गया और तब जाकर पूरा मामला सामने आया। कहा जा रहा है कि रामगढ़ में डॉक्टरों ने बच्चे के पैरों पर इतना जोर लगाया कि धड़ वाला हिस्सा बाहर आ गया और सिर पेट में रह गया।
बाहर दिख रहे थे बच्चे के पैर 
पीडि़त महिला का नाम दीक्षा कंवर बताया गया है जिन्हें लेबर पेन के बाद तीन दिन पहले रामगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोधपुर में डॉक्टरों ने रामगढ़ के अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी से बात की तो उन्होंने दावा किया कि बच्चा पहले से ही मृत अवस्था में था। 
उन्होंने कहा कि जब महिला को अस्पताल में प्रसव के लिए लाया गया तो बच्चे के पैर बाहर दिख रहे थे, चूंकि अस्पताल में सारी सुविधाएं नहीं थीं इसलिए महिला को पहले जैसलमेर और फिर जोधपुर रिफर किया गया। 
पुलिस ने मामला दर्ज किया 
वहीं जैसलमेर के अस्पताल के डॉक्टर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रामगढ़ के डॉक्टरों ने उन्हें बताया था कि डिलिवरी हो गई है सिर्फ गर्भनाल ही अंदर है। लेकिन ऑपरेशन के दौरान उन्हें कुछ ऐसा समझ नहीं आया इसलिए जोधपुर रिफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूछताछ की तो रामगढ़ के डॉक्टरों ने बच्चे का धड़ लौटा दिया। इसके बाद सिर और धड़ वाले भाग का अलग-अलग पोस्टमॉर्टम किया गया।

खुद ही चालान काट देंगे लेटेस्ट कैमरे
Posted Date : 10-Jan-2019 10:59:45 am

खुद ही चालान काट देंगे लेटेस्ट कैमरे

0-ट्रैफिक रूल तोडऩे पर बचेंगे नहीं
नई दिल्ली ,10 जनवारी । रेड लाइट जंपिंग, ओवर स्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने जैसे ट्रैफिक वायलेशन करने वाले पुलिस की नजरों से बच नहीं पाएंगे। दिल्ली की सडक़ों पर बड़ी तादाद में कैमरे लगाए जाएंगे। ट्रैफिक रूल तोडऩे वाले अब पुलिस की नजरों से नहीं बच पाएंगे, इसके लिए 24 चौराहों पर 96 थ्री डी रडार बेस्ड रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन कैमरे (आरएलवीडी) लगवाए जा रहे हैं। इन कैमरों के जरिए ट्रैफिक रूल तोडऩे वालों की रिकॉर्डिंग करके उनकी गाडिय़ों के नंबरों के आधार पर मालिक के खिलाफ चालान जेनरेट होंगे।
ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर ताज हसन ने बताया कि ट्रैफिक रूल तोडऩे वालों की पहचान करके उनके खिलाफ ऐक्शन लेने के लिए थ्री डी रडार बेस्ड रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन कैमरा (आरएलवीडी) सिस्टम लगाया जा रहा है। इसके तहत 20 करोड़ की लागत से दिल्ली के 24 जंक्शन पर कुल 96 कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरे लगाने का काम जल्द शुरू होने वाला है।
ट्रैफिक रूल तोड़ते हुए पकड़े जाने पर या चालान घर आने पर जुर्माना भरने के लिए ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट या डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए भी घर बैठे या ऑन स्पॉट जुर्माना भरा जा सकेगा। इसके लिए नई ई-चालान मशीनें मंगाई जा रही हैं। साथ ही जुर्माना भरने के सिस्टम को चेंज करने के लिए नया सॉफ्टवेयर भी डिवेलप किया जा रहा है। 
उन्होंने बताया कि मार्च तक करीब 40 प्रतिशत कैमरे लग जाएंगे। इसी साल जुलाई तक सभी 24 जंक्शन पर कैमरे लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। कैमरे रूल तोडऩे वालों की रेकॉर्डिंग करके उनकी गाडिय़ों के नंबरों के आधार पर गाड़ी मालिक के खिलाफ चालान जनरेट करते रहेंगे। गाड़ी मालिक के फोन नंबर पर एसएमएस के जरिए भी नोटिस की जानकारी जाएगी। 
ट्रैफिक पुलिस 27 करोड़ की लागत से ओवरस्पीड डिटेक्शन कैमरे भी खरीदने जा रही है। जुलाई तक कैमरे लग जाएंगे। 100 प्रमुख जगहों पर ये कैमरे लगाए जाएंगे। इनके जरिए भी ऑटौमैटिक चालान किया जा सकेगा।
इसके अलावा, 19 करोड़ की लागत से 1000 नई ई-चालान मशीनें भी खरीदी जा रही हैं। इनके जरिए लोग मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट और क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए भी जुर्माना अदा कर सकेंगे। साथ ही चालान घर आने पर भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। मई तक ये नई ई-चालान मशीनें ट्रैफिक पुलिस को मिल जाएंगी।

बर्फ के तूफान में फंसे 150 लोगों को जान जोखिम में डालकर बचाया
Posted Date : 10-Jan-2019 10:57:47 am

बर्फ के तूफान में फंसे 150 लोगों को जान जोखिम में डालकर बचाया

0-फिर देवदूत बने भारतीय सेना के जवान
कोलकाता,10 जनवारी । सिक्किम की लाचुंग वैली में भारतीय सेना ने बड़े कारनामे को अंजाम देते हुए 150 लोगों को अपनी जान पर खेलकर बचाया है. सिक्किम में बुधवार को लगातार 2 घंटे तक भीषण बर्फबारी हुई जिसके चलते लाचुंग वैली में घूमने गए पर्यटक वहीं फंस गए. इसके बाद भारतीय सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए वहां फंसे 150 पर्यटकों को बाहर निकाला.
लाचुंग वैली उत्तरी सिक्किम का एक प्रमुख पर्यटन केंद्र है, जहां भारी तादाद में लोग जाते हैं. ऐसे ही बुधवार को पर्यटक इस वैली में बर्फ का मजा उठाने गए थे लेकिन तभी अचानक बर्फ का तूफान आ गया. इसके बाद सेना ने तुरंत च्कि रिएक्शन टीम तैयार कर बचाव का कार्य शुरू किया. सेना ने पर्यटकों के वाहन को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें जरूरी मेडिकल सुविधाएं भी प्रदान की.
सेना के मुताबिक इस क्षेत्र में और भी पर्यटकों के फंसे होने की आशंका है, जिसके लिए सेना अगले कई घंटों तक ऑपरेशन जारी रखेगी. बता दें कि इससे पहले 28 दिसंबर को भी सेना ने नाथुला क्षेत्र में फंसे 3000 से अधिक पर्यटकों को बाहर निकाला था. सिक्किम में ये अब तक का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन था. इस क्षेत्र का तापमान शून्य से 10 डिग्री नीचे है और पर्यटकों को ठंड से बचाने के लिए भारतीय सेना ने उन्हें अपने स्लीपिंग बैग और बिस्तर भी दिए हैं. वहीं आर्मी के जवान खुद टेंट के बाहर रात काट रहे हैं.

जम्मू कश्मीर में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6
Posted Date : 10-Jan-2019 10:56:12 am

जम्मू कश्मीर में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6

श्रीनगर ,10 जनवारी । गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर राज्य भूकंप के झटकों से हिल गया. भूकंप के ये झटके सुबह 8 बजकर 22 मिनट पर महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 4.6 मापी गई. भूकंप के बाद अब तक जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है. जम्मू-कश्मीर समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले दो सालों में कई भूकंप आ चुके हैं. हालांकि इनकी तीव्रता इतनी ज्यादा नहीं थी. आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा,  भूकंप आज सुबह 8.22 बजे आया. भूकंप का केंद्र लेह से 63.6 किलोमीटर उत्तर था. उन्होंने बताया,  भूकंप का केंद्र 34.39 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 78.21 डिग्री पूर्वी देशांतर में रहा.
वैसे वैज्ञानिकों की मानें तो भारत के हिमालयी क्षेत्र में जल्द ही एक बड़ा भूकंप आ सकता है. वैज्ञानिकों की मानें तो इस भूकंप की तीव्रता 8.5 या उससे भी अधिक हो सकती है यानी ये इतना विनाशकारी हो सकता है कि इससे जन-धन की भारी हानि की आशंका है. स्टडी में शामिल वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस भूकंप से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हजारों लोगों की जान जा सकती है अगर वक्त रहते कोई सावधानी न बरती जाए.
बैंगलोर के जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों का दल शोध में जुटा हुआ था. इसी दल के मुख्य शोधकर्ता सीपी राजेंद्रन ने चेतावनी देते हुए बताया कि भूकंप इतना भयानक हो सकता है जिसकी देश ने अभी तक कल्पना भी नहीं की है. इसकी तीव्रता 8.5 या ज्यादा भी हो सकती है जो कि साल 2015 में नेपाल में आए भूकंप (8.1) जिसमें 9 हजार से ज्यादा जानें गईं और 2001 में गुजरात में आए भूकंप (7.7) जिसमें 13 हजार से ज्यादा लोग मारे गए, से भी ज्यादा है.

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भ्रष्टाचार मामले में एफआईआर
Posted Date : 10-Jan-2019 10:55:31 am

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भ्रष्टाचार मामले में एफआईआर

0-मंजीत सिंह की मुश्किलें बढ़ीं
नईदिल्ली ,10 जनवारी । राजधानी दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मंजीत सिंह जीके की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भ्रष्टाचार मामले में पुलिस ने दिल्ली के नार्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन कहा जा रहा है कि अभी इस एफआईआर में किसी का नाम नहीं है. हालांकि 9 जनवरी को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने मंजीत जीके की एफआईआर दर्ज न करने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने कदम उठाया.
पुलिस ने एफआईआर में आईपीसी की धारा 420, 34 ,120बी के आधार पर मामला दर्ज किया है लेकिन कोर्ट के आदेशों के बाद पुलिस मंजीत के खिलाफ भी मामला दर्ज करेगी. अभी इस मामले की जांच की जा रही है. भ्रष्टाचार के आरोपों में कहा गया है कि चंदे की रकम गुरुद्वारे के खजाने से निकाली गई और धार्मिक किताबें छपवाने को नकली बिल बनवाए गए.
नई दिल्ली जिले के डीसीपी मधुर वर्मा का कहना है कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य की तरफ से शिकायत दी गई थी. उस शिकायत में मंजीत सिंह जीके का नाम भी है. उसके अलावा कई और नाम हैं लेकिन जो एफआईआर दर्ज की गई है उसमें अभी किसी का नाम नहीं है. मामले की जांच की जाएगी. उसके बाद ही साफ हो पाएगा.