राज्य

फर्जी आरोपों के आधार पर किया गया मेरा तबादला
Posted Date : 11-Jan-2019 11:03:30 am

फर्जी आरोपों के आधार पर किया गया मेरा तबादला

0-पद से हटाए जाने के बाद वर्मा ने तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली ,11 जनवारी । उच्चस्तरीय चयन समिति की ओर से सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटाए जाने के बाद आलोक वर्मा ने दावा किया है कि उनका तबादला उनके विरोध में रहने वाले एक व्यक्ति की ओर से लगाए गए झूठे, निराधार और फर्जी आरोपों के आधार पर किया गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली उच्चस्तरीय चयन समिति ने भ्रष्टाचार और कर्त्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में गुरुवार को वर्मा को पद से हटा दिया। इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए वर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार के हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच करने वाली महत्वपूर्ण एजेंसी होने के नाते सीबीआई की स्वतंत्रता को सुरक्षित और संरक्षित रखना चाहिए।
उन्होंने कहा इसे बाहरी दबावों के बगैर काम करना चाहिए। मैंने एजेंसी की अखंडता को बनाए रखने की पूरी कोशिश की, जबकि उसे बर्बाद करने की कोशिश की जा रही थी। इसे केन्द्र सरकार और सीवीसी के 23 अक्टूबर, 2018 के आदेशों में देखा जा सकता है जो बिना किसी अधिकार क्षेत्र के दिए गए थे और जिन्हें रद्द कर दिया गया। वर्मा ने अपने विरोधी एक व्यक्ति द्वारा लगाए गए झूठे, निराधार और फर्जी आरोपों के आधार पर समिति की ओर से तबादले का आदेश जारी किए जाने को दुखद बताया।
सरकार की ओर से गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार, 1979 बैच के आईपीएस अधिकारी को गृह मंत्रालय के तहत अग्निशमन विभाग, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड्स का निदेशक नियुक्त किया गया है। सीबीआई निदेशक का प्रभार फिलहाल अतिरिक्त निदेशक एम. नागेश्वर राव के पास है। आलोक वर्मा ने कहा कि समिति को सीबीआई निदेशक के तौर पर उनके भविष्य की रणनीति तय करने का काम सौंपा गया था। उन्होंने कहा, मैं संस्था की ईमानदारी के लिए खड़ा रहा और यदि मुझसे फिर पूछा जाए तो मैं विधि का शासन बनाए रखने के लिए दोबारा ऐसा ही करूंगा।

हिन्दी भाषा के दर्जे का मंथन किया जाना चाहिये: सुषमा
Posted Date : 11-Jan-2019 11:00:53 am

हिन्दी भाषा के दर्जे का मंथन किया जाना चाहिये: सुषमा

0-विश्व हिंदी दिवस
नयी दिल्ली ,11 जनवारी । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर कहा हमें इस भाषा की स्थिति पर मंथन करना चाहिए तथा इस बात पर भी विचार करना चाहिए लोगों के बीच इसे बढ़ावा देने के लिये और क्या किया जा सकता है। उन्होंने कहा, कुछ लोग कहते हैं कि हम 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाते हैं तो फिर दस जनवरी को विश्व हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है। ऐसे लोगों से हम कहते हैं कि हम दो अलग अलग दिवस मनाते हैं, हम दोनों अवसर मनाते हैं। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में हिंदी के योगदान पर दो किताबों का भी लोकार्पण किया। दरअसल 14 सितंबर इसलिए महत्वपूर्ण है कि क्योंकि हिंदी उसी दिन राजभाषा बनी थी जबकि 10 जनवरी इसलिये महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन 1975 में नागपुर पहला विश्व हिंदी सम्मेलन हुआ, जहां इस भाषा को वैश्विक मंच पर स्थापित का निश्चय किया गया था। ऐसे 11 वैश्विक सम्मेलन हो चुके हैं । हर तीन वर्ष पर यह सम्मेलन होता है। स्वराज ने कहा, लेकिन, हम हर साल इसे मनाते हैं, ताकि अपने आप को परख सकें और इस भाषा की स्थिति पर मंथन कर सके एवं यह विचार कर सकें कि लोगों के बीच इसे बढ़ावा देने के लिये और क्या किया जा सकता है। 1975 से भारत, मॉरीशस, ब्रिटेन, त्रिनिदाद एंड टोबेगो और अमेरिका जैसे देशों में विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

पीएम मोदी डरे हुए हैं, वह सो नहीं सकते : राहुल
Posted Date : 11-Jan-2019 11:00:09 am

पीएम मोदी डरे हुए हैं, वह सो नहीं सकते : राहुल

नयी दिल्ली ,11 जनवारी । आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक पद से हटाए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राफेल मामले का डर प्रधानमंत्री के दिमाग में घूम रहा है जिसके चलते वह सो भी नहीं सकते। उन्होंने ट्वीट करके कहा, मोदी जी, के दिमाग में डर घूम रहा है। वह सो नहीं सकते। उन्होंने वायुसेना से 30 हजार करोड़ रुपये की चोरी की और अनिल अंबानी को दिए। उन्होंने कहा, सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा को दो बार हटाना स्पष्ट रूप से यह दिखाता है कि प्रधानमंत्री अब अपने ही झूठ से घिर चुके हैं। सत्यमेव जयते। गौरतलब है कि राफेल मामले को लेकर गांधी प्रधानमंत्री पर निशाना साधने के साथ अनिल अंबानी पर भी आरोप लगाते हैं। अंबानी समूह उनके आरोपों को पहले ही खारिज कर चुका है। उधर, सीबीआई निदेशक को हटाए जाने के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वर्मा को हटाने के इस कदम से फिर साबित हो गया है कि मोदी राफेल मामले की जांच से डरे हुए हैं। पार्टी ने आधिकारिक ट्वीट में कहा, ‘‘अपना पक्ष रखने का मौका दिए बिना आलोक वर्मा को हटाकर प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर दिखाया है कि वह राफेल मामले की किसी भी तरह की जांच से डरे हुए हैं, चाहे वह सीबीआई निदेशक द्वारा जांच हो या जेपीसी की जांच हो।’’ दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्चाधिकार प्राप्त चयन समिति की मैराथन बैठक के बाद आलोक वर्मा को गुरुवार को सीबीआई निदेशक पद से हटा दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि 1979 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी वर्मा को भ्रष्टाचार और कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही के आरोप में पद से हटाया गया। इसके साथ ही एजेंसी के इतिहास में इस तरह की कार्रवाई का सामना करने वाले वह सीबीआई के पहले प्रमुख बन गए हैं।

शीला के साथ 3 कार्यकारी अध्यक्ष, साफ किया अपना अजेंडा
Posted Date : 11-Jan-2019 10:59:13 am

शीला के साथ 3 कार्यकारी अध्यक्ष, साफ किया अपना अजेंडा

नई दिल्ली ,11 जनवारी । राजधानी दिल्ली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की वापसी हुई है और साथ में तीन कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं। उनके सामने क्या चुनौही हैं और कितनी तैयारियों के साथ वे मैदान में उतरने वाले हैं, तीनों से बातचीत कर जाना गया।
कांग्रेस को जीत दिलाना पहला लक्ष्य : शीला
80 साल की उम्र में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को एक बार फिर से प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया है। अजय माकन के पद से इस्तीफा देने के बाद शीला को यह कमान सौंपी गई है। अजय माकन ने शीला को अध्यक्ष बनाए जाने के बाद ट्वीट कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए शीला ने कहा कि मेरा पहला लक्ष्य लोकसभा 2019 का चुनाव है, बीजेपी को सातों सीटों पर हराना और कांग्रेस को जीत दिलाना है। उन्होंने नई जिम्मेदारी के लिए पार्टी को शुक्रिया कहा और गठबंधन पर सीधे सीधे कमेंट करने से बचीं। उन्होंने कहा कि अलायंस जब फाइनल होगा तब उस पर बात की जाएगी, अभी ये केवल मीडिया में है। शीला 1998 से 2013 तक लगातार 15 साल दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं, वह 2014 में केरल की राज्यपाल भी रहीं।
माकन ने दी बधाई 
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने अपने बधाई वाले ट्वीट में कहा कि शीला दीक्षित जी को दोबारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर बधाई व शुभकामनाएं। उनके अधीन, मुझे संसदीय सचिव एवं कैबिनेट मंत्री के रूप में काम करके सीखने का अवसर मिला। मुझे विश्वास है कि शीला जी की अगुआई में हम, मोदी, केजरीवाल सरकारों के विरोध में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।

आज बदली के बाद कल होगी बारिश
Posted Date : 11-Jan-2019 10:58:26 am

आज बदली के बाद कल होगी बारिश

0-संक्रांति के बाद बढ़ेगी ठंड
नई दिल्ली ,11 जनवारी । जम्मू-कश्मीर में चल रहे पश्चिमी व्यवधान का असर शुक्रवार से ही दिखाई देने लगेगा। शुक्रवार देर शाम से दिल्ली में हल्के बादल दिखाई देने लगेंगे। वहीं हवा की दिशा में बदलाव होने लगे हैं। इसकी वजह से प्रदूषण का स्तर भी उस दिन अन्य दिनों की तुलना में अधिक रहेगा। शाम से ही यह धीरे-धीरे बढऩा शुरू हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई और यह सामान्य से एक डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमन महज 6 डिग्री रहा। लोदी रोड में 5.2, जफरपुर में 5.5 और नजफगढ़ में 6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी व्यवधान का पूरा असर शनिवार को होगा। दोपहर से ही घने बादल छाएंगे और रात में हल्की बारिश होगी जो रविवार को भी जारी रहेगी। इसके बाद मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी को मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा।
शुक्रवार को तापमान 22 और 7 डिग्री रह सकता है लेकिन मकर संक्रांति के बाद तापमान में फिर गिरावट आएगी। पहाड़ों से आ रही ठंडी हवा की वजह से दिल्ली में पिछले दो दिनों से प्रदूषण का स्तर कम है। फिर भी यह खराब स्थिति में चल रहा है। सीपीसीबी के एयर बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 292, फरीदाबाद में 236, गाजियाबाद में 298, ग्रेटर नोएडा में 291, गुडग़ांव में 196 और नोएडा में 290 रहा। सफर और आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को प्रदूषण का स्तर कुछ बढ़ेगा। यह बेहद खराब स्थिति में जा सकता है लेकिन इसके बाद शनिवार और रविवार को यह फिर कम होगा और खराब स्थिति में ही रहेगा।

कोर्ट ने जान्सन एंड जान्सन के खिलाफ मामला बंद किया
Posted Date : 11-Jan-2019 10:56:49 am

कोर्ट ने जान्सन एंड जान्सन के खिलाफ मामला बंद किया

0-गलत हिप इम्प्लांट मामला

नयी दिल्ली ,11 जनवारी । सुप्रीम कोर्ट ने अमेरिका स्थित फार्मा कंपनी जान्सन एंड जान्सन के खिलाफ मरीजों के त्रुटिपूर्ण कूल्हे के प्रत्यारोपण का मामला शुक्रवार को यह कहते हुये बंद कर दिया कि केन्द्र ने उन्हें 1.22 करोड़ रूपए तक मुआवजा दिलाने के लिये कदम उठाये हैं। सीजेआई रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ ने इस मामले में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जवाब पर विचार किया। मंत्रालय ने कहा कि उसने मुआवजे की एक योजना तैयार की है ताकि त्रुटिपूर्ण कूल्हा प्रत्यारोपण के पीडि़तों के लिये उचित मुआवजा सुनिश्चित किया जा सके। शीर्ष अदालत ने अरूण गोयनका की जनहित याचिका का निस्तारण करते हुये केन्द्र से कहा कि मुआवजा योजना का व्यापक प्रचार किया जाये ताकि ऐसे प्रत्यारोपण के शिकार सभी पीडि़त अपनी समस्याओं के लिये मदद ले सकें। इससे पहले, केन्द्र ने न्यायालय को सूचित किया था कि कथित त्रुटिपूर्ण कूल्हा प्रत्यारोपण के बारे में उसकी समिति की रिपाोर्ट तैयार है और एक सप्ताह के भीतर उसे पेश कर दिया जायेगा। जनहित याचिका में आरोप लगाया गया था कि 2005 से कूल्हे की सर्जरी कराने वाले 4525 भारतीय मरीजों के शरीर में त्रुटिपूर्ण और घातक कृत्रिम कूल्हों का प्रत्यारोपण किया गया है।