राज्य

सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 2 आतंकियों को मार गिराया
Posted Date : 22-Jan-2019 9:23:07 am

सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 2 आतंकियों को मार गिराया

0-सर्च ऑपरेशन जारी
शोपियां ,22 जनवरी । प्रदेश में शोपियां जिले के जैनापोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। मिली खबर के मुताबिक फिलहाल वहां कुछ और आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है और एनकाउंटर चल रहा है। आतंकियों की फायरिंग के जवाब में सुरक्षाबल बराबर कॉम्बिंग कर रहे हैं। इससे पहले आतंकियों ने सोमवार को सुरक्षाबलों पर बडगाम में ओपन फायरिंग की थी और जवाबी फायरिंग में दो आतंकी मारे गए थे।
शोपियां के जैनापोरा में मंगलवार सुबह से ही आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। दो आतंकियों की मौत और मुठभेड़ के बीच इलाके को खाली कराके सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है। भारत का 70वां गणतंत्र दिवस नजदीक आने के साथ ही आतंकी गतिविधियां भी तेज होती दिख रही हैं। पिछले 24 घंटे में यह दूसरी बड़ी मुठभेड़ है। इससे पहले रविवार को पाकिस्तानी सेना ने भी सरहद पर सीजफायर उल्लंघन किया था।
वहीं, 18 जनवरी को तीन ग्रेनेड हमले भी घाटी में किए गए थे। श्रीनगर के लाल चौक, शोपियां के गगरां और पुलवामा में हमले किए गए। हालांकि, इन घटनाओं में किसी के घायल होने की खबर नहीं थी लेकिन सीआरपीएफ बंकर, गाडिय़ों और दुकानों को नुकसान पहुंचा था।

राजधानी के कई हिस्सों में भारी बारिश
Posted Date : 22-Jan-2019 9:21:39 am

राजधानी के कई हिस्सों में भारी बारिश

नयी दिल्ली,22 जनवरी । राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह कई हिस्सों में भारी बारिश होने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक दर्ज किया गया। उत्तरी रेलवे प्रबंधन के अनुसार करीब 15 ट्रेनें औसतन दो से तीन घंटे की देरी से चल रही हैं। इनमें हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, मालदा-दिल्ली जंक्शन फरक्का एक्सप्रेस, मुंबई अमृतसर एक्सप्रेस और अन्य शामिल हैं। पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस करीब छह घंटे की देरी से चल रही है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सफदरजंग वेधशाला में 14.8 मिमी, पालम वेधशाला में 22.8 मिमी, लोधी वेधशाला में 15 मिमी और आया नगर में 26.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकारी ने कहा, ‘‘न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान के सामान्य से एक डिग्री अधिक 22.6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।’’ सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक ने दिनभर बारिश होने का पूर्वानुमान भी लगाया है।

राजधानी में मौसम का यू-टर्न, पहाड़ों पर बर्फबारी
Posted Date : 22-Jan-2019 9:19:10 am

राजधानी में मौसम का यू-टर्न, पहाड़ों पर बर्फबारी

0-दिल्ली में दिन में हुई रात
नई दिल्ली,22 जनवरी । राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम ने करवट बदल ली है। हिमालयी राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी हुई है, तो वहीं मंगलवार सुबह दिल्ली और एनसीआर के नजारे ने लोगों को हैरान कर दिया। राजधानी के समीपवर्ती नोएडा, गाजियाबाद, गुडग़ांव और फरीदाबाद में सुबह नौ बजे ऐसा अंधेरा छाया, मानों जैसे अभी भी रात हो। सडक़ों पर वाहन हेडलाइट्स जलाकर चलने लगे। मौसम का असर ट्रेनों और फ्लाइट्स पर भी देखा जा रहा है। दिल्ली से चलने वालीं करीब 15 ट्रेनें लेट हैं।
दिल्ली में बारिश के साथ ओले भी पड़े
दिल्ली-एनसीआर में बारिश की शुरुआत सोमवार शाम से हो गई थी। मंगलवार देर रात से फिर बादल बरसने लगे, जिससे ठिठुरन बढ़ गई। सुबह दिल्ली के सुभाषनगर और गुडग़ांव में बारिश के साथ ओले भी पड़े। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में सडक़ों पर पानी भरा हुआ भी नजर आ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले चार दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री रहा जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान भी बढक़र 11.5 डिग्री तक रहा जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है। दोपहर 12 बजे के बाद मौसम में काफी बदलाव हुए और कई क्षेत्रों में बादल घने हो गए जिसकी वजह से लोगों को दोपहर में लाइटें जलानी पड़ीं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बारिश कम हुई लेकिन आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हवा में नमी का स्तर 66 से 98 पर्सेंट तक रहा, वहीं तापमान 20 और 11 डिग्री रह सकता है। इसके बाद न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आएगी। इस हफ्ते अधिकतम तामपान भी 19 से 21 डिग्री के आसपास ही बना रहेगा।
नोएडा में सुबह नौ बजे भी छाया रहा अंधेरा
रविवार को तापमान ने कई रेकार्ड तोड़ दिए थे, तापमान 28.7 डिग्री तक जा पहुंचा था। पिछले 12 सालों में जनवरी में कभी इतना टेंपरेचर नहीं रहा। सोमवार को सबसे अधिक बारिश पालम में 2.8 एमएम, सफदरजंग में 1.2 एमएम, लोदी रोड में 0.8 एमएम, रिज और आया नगर में 0.6 एमएम हुई। इस बार बारिश की कमी की वजह से दिल्ली में कोहरा भी नहीं पड़ा है। स्काइमेट के अनुसार 22 सालों के दौरान इस सीजन में सबसे कम कोहरा देखने को मिला है।
मैदानी इलाकों में शीत लहर, पहाड़ों पर बर्फबारी
उत्तर भारत के मैदानी इलाके शीतलहर की चपेट में हैं। कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हुई है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के हिल स्टेशन मुनस्यारी और हिमाचल की राजधानी शिमला में जमकर बर्फ पड़ी। हिमाचल में अगले 36 घंटे बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।उत्तराखंड में भारी बारिश और हिमपात के मद्देनजर आज स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। इस बीच इस समय उत्तर भारत के पहाड़ों पर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी सक्रिय है। मौसम विभाग के मुताबिक इसका असर दिल्ली व आसपास देखने को मिल रहा है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र राजस्थान पर बन गया है। यह सिस्टम धीरे-धीरे उत्तर-पूर्वी दिशा में बढ़ रहा है। इसके चलते सोमवार की सुबह से ही दिल्ली के आसमान पर बादल छाए हुए हैं। बादल धीरे-धीरे घने हो रहे हैं। इसके चलते अनुमान है कि अगले 4 से 5 दिनों तक बारिश का यह दौर जारी रहेगा। बारिश की वजह से अगले 3 से 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में भी काफी गिरावट आने की संभावना है।

सीबीआई के अंतरिम चीफ की नियुक्ति वाली याचिका की सुनवाई से सीजेआई हटे
Posted Date : 21-Jan-2019 12:22:22 pm

सीबीआई के अंतरिम चीफ की नियुक्ति वाली याचिका की सुनवाई से सीजेआई हटे

नई दिल्ली ,21 जनवरी । सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव को निदेशक बनाए जाने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने खुद को अलग कर लिया है। गोगोई ने हितों के टकराव का मामला बताते हुए खुद को इस मामले से हटा लिया। उन्होंने कहा कि वह 24 जनवरी को नए सीबीआई चीफ को चुनने वाली कमिटी का हिस्सा हैं और वह यह केस नहीं सुन सकते हैं। अब गुरुवार को इस मामले की दूसरे बेंच में सुनवाई होगी।
एनजीओ कॉमन कॉज की तरफ से त्वरित सुनवाई के लिए दायर याचिका को ठुकराते हुए कोर्ट ने आज सुनवाई की तारीख दी थी। याचिका में राव की नियुक्ति के साथ सीबीआई में होने वाली नियुक्ति में पारदर्शिता की अपील की गई थी। याचिकाकर्ता एनजीओ कॉमन कॉज के वकील प्रशांत भूषण हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा शर्तों के साथ बहाल किए जाने के अगले ही दिन पूर्व डायरेक्टर आलोक वर्मा को पद से हटा दिया गया। पद से हटाने के बाद वर्मा ने नौकरी इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद राव को फिर से अंतरिम सीबीआई चीफ बना दिया गया था।
बता दें कि 24 जनवरी को नए सीबीआई चीफ के लिए पैनल की बैठक होने वाली है। इस कमिटी में पीएम मोदी, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े और चीफ जस्टिस रंजन गोगोई शामिल होंगे। पिछले कुछ महीनों से सीबीआई में चल रहे घमासान को रोकने की कोशिश करते हुए सरकार ने नागेश्वर राव को अंतरिम निदेशक नियुक्त किया। हालांकि, राव की नियुक्ति पर भी कुछ सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक दल सवाल उठा रहे हैं।

सामान्य वर्ग का 10 प्रतिशत कोटा लागू कराने सरकार संस्थानों को देगी अलग से फंड
Posted Date : 21-Jan-2019 12:21:37 pm

सामान्य वर्ग का 10 प्रतिशत कोटा लागू कराने सरकार संस्थानों को देगी अलग से फंड

नई दिल्ली ,21 जनवरी । सामान्य वर्ग के आर्थिक आधार पर पिछड़े छात्रों के लिए 10 फीसदी आरक्षण के बाद केंद्र सरकार ने शैक्षिक संस्थानों को निर्देश जारी किया है। 2019-20 के शैक्षिक सत्र में कोटा को लागू करने के लिए सरकार की तरफ से इन संस्थानों को अतिरिक्त धनराशि भी दी जाएगी। केंद्र सरकार की तरफ से संस्थानों को नए कोटा को लागू करने के बाद जरूरी आवश्यकताओं और सीट बढ़ाने संबंधी रिपोर्ट तैयार करने का भी निर्देश दिया है।
सरकार ने 40 सेंट्रल यूनिवर्सिटी जिनमें जेएनयू, डीयू, एएमयू, जामिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, विश्व भारती जैसे संस्थानों समेत 77 अन्य सरकारी उच्च शैक्षिक संस्थानों से सीट उपलब्धता और आर्थिक जरूरतों की डिटेल्स साझा करने को कहा है। सभी उच्च शैक्षिक संस्थानों को अपनी रिपोर्ट 31 जनवरी तक जमा करने के लिए कहा गया है।
बता दें कि केंद्र सरकार अपनी इस महत्वाकांक्षी पहल को लेकर काफी सक्रिय है और इसी साल से शुरू होने वाले शैक्षिक सत्र (2019-20) से इसे सरकारी शिक्षण संस्थानों में लागू किया जाना है। शिक्षा सचिव आर सुब्रमण्यम ने कहा, सरकार ने शिक्षण संस्थाओं से 10 प्रतिशत आर्थिक आधार पर कोटा लागू करने के आर्थिक जरूरतों और सीट विवरण की रिपोर्ट मांगी है। 
शिक्षा सचिव के अनुसार, सरकार की तरफ से इस योजना को लागू करने के लिए निर्धारित फंड नहीं देने का कोई प्रश्न ही नहीं है। हम इसे लागू कराने के लिए उत्सुक हैं और इसलिए ही शैक्षिक संस्थानों से रिपोर्ट मांगी गई है। सभी संस्थानो की जरूरतों की सूची जब हमें मिल जाएगी तो उसके अनुसार ही अतिरिक्त फंड की व्यवस्था की जाएगी। पिछले सप्ताह ही शिक्षा सचिव ने कहा था कि जब भी सरकार की तरफ से इस तरह के कोई अतिरिक्त प्रयास किए जाते हैं तो संस्थानों को जरूरी फंड मुहैया कराया जाता है।

सीबीआई के नए चीफ के चार उम्मीदवार
Posted Date : 21-Jan-2019 12:20:00 pm

सीबीआई के नए चीफ के चार उम्मीदवार

0-पीएम समेत 3 सदस्यों की कमिटी लेगी फैसला
नई दिल्ली ,21 जनवरी । तीन सदस्यों की हाई प्रोफाइल पैनल गुरुवार को सीबीआई के नए प्रमुख की नियुक्ति के लिए बैठक करने जा रही है। इस महत्वपूर्ण कमिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे और संभावित उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगा सकते हैं। दो अन्य सदस्य कमिटी में होंगे उनमें सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडग़े होंगे। आलोक वर्मा को सीबीआई चीफ के पद से 10 जनवरी को हटा गया और अब सर्वोच्च जांच एजेंसी के प्रमुख का चयन यह हाई प्रोफाइल कमिटी करने जा रही है।
वाई सी मोदी : इस रेस में सबसे प्रबल दावेदार 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के इसी आईपीएस अधिकारी को माना जा रहा है।
मोदी इस वक्त नैशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी के डायरेक्टर जनरल हैं। गुजरात में 2002 में हुए दंगे की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त जांच पैनल में मोदी शामिल थे और इसी कमिटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में पीएम नरेंद्र मोदी को क्लीनचिट दी थी। मोदी 2002 दंगों के वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
रजनीकांत मिश्रा: बीएसएफ डायरेक्टर जनरल 1984 बैच के अधिकारी उत्तर प्रदेश कैडर के मिश्रा भी रेस के मजबूत दावेदार हैं। मिश्रा पिछले 5 साल से सीबीआई में हैं और इस साल अगस्त में रिटायर होने वाले हैं। 
परमिंदर राय: 1982 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस भी रेस के दावेदार हैं, लेकिन वह इसी साल 31 जनवरी को रिटायर हो जाएंगे। राय इस वक्त स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के डायरेक्टर जनरल के पद पर तैनात हैं, जिसके कारण वह लिस्ट के सबसे सीनियर अधिकारी हैं। हालांकि, राय के पास सीबीआई में काम करने का अनुभव नहीं है।
रीना मित्रा: 1983 बैच की मित्रा गृह मंत्रालय में स्पेशल सेक्रेटरी (आंतरिक सुरक्षा) के पद पर तैनात हैं। उन्होंने 5 साल तक सीबीआई में काम किया है। अगर मित्रा को सीबीआई प्रमुख नियुक्त किया जाता है तो वह देश की पहली महिला सीबीआई प्रमुख होंगी। दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक भी इस दौड़ में हैं, लेकिन उनके पास भी सीबीआई में काम करने का अनुभव नहीं है। हालांकि, विजिलेंस एजेंसी में किया उनका काम उनकी दावेदारी को मजबूत करता है।