0- सीएम की पत्नी अमृता ने की मिट्टी के सितारे की घोषणा
मुंबई ,01 फरवरी । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस की पत्नी अमृता फडऩवीस ने मिट्टी के सितारे नाम के एक रियलिटी शो की घोषणा की है, जो कि भारत का ऐसा पहला संगीत रियलिटी शो है, जिसमें ऐसे बच्चों को मौका दिया जाएगा जो गरीबी और आर्थिक समस्या के चलते अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते. बता दें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस की पत्नी अमृता फडऩवीस खुद भी बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं. अमृता एक समाज सेविका के साथ-साथ खुद भी एक सिंगर हैं और साथ ही एक्सिस बैंक की वाइस प्रेसिडेंट भी हैं. इस रियलिटी शो में हिस्सा लेने वाले बच्चो की उम्र 7-15 साल के बीच होगी. ये सारा काम दिव्यांज फाउडेशन की तरफ से किया जाएगा.
मुंबई के दादर इलाके में राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडऩवीस की पत्नी अमृता फडनवीस,संगीतकार शंकर महादेवन, बीएमसी कमिश्नर अजोय मेहता और बिरला फाउंडेशन के नीरजा बिरला सहित कई बड़ी शख्सियतों का एक जगह पर जुटने का मतलब समाज के उन लोगों को आगे लाना है जिनमें प्रतिभा होने के बाद भी गरीबी और दूसरी परेशानियों के कारण आगे नही आ पा रहे हैं.
इस मौके पर संगीतकार शंकर महादेवन ने अपने बचपन को याद करते हुए कहा कि गरीबी से निकल कर इस मुकाम तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था. कई कठनाईयो से गुजरने के बाद आज वह इस मौके पर पहुंच पाए हैं. वहीं नीरजा बिरला मिटटी के सितारे की पार्टनर हैं जिसका मुख्य काम स्लम इलाकों में छुपी प्रतिभाओं को बाहर लाना और उनकी आर्थिक मदद करना है. राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडऩवीस की पत्नी अमृता फडऩवीस जी ने मिटटी के सितारे मुहिम शुरू की.
अमृता फडऩवीस का कहना है गरीब, प्रतिभावान बच्चों को उनका सही मुकाम मिले यही उनका सपना है. अमृता फडऩवीस ने कहा कि इन बच्चों में प्रतिभा है, लगन है और आसमान को छू लेने का जज्बा भी है, लेकिन कुछ आर्थिक तो थोड़ी बहुत पारिवारिक समस्याओं के कारण ये बच्चे आगे नही बढ़ पाते हैं. इन बच्चो को उन्ही परेशानियो से निकाल कर आगे की तरफ ले जाना यही कोशिश है मिट्टी के सितारो की.
नई दिल्ली ,31 जनवरी । राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सुबह की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ हुई। यहां का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे तक आर्द्रता का स्तर 85 फीसदी दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, वायु की गुणवत्ता बहुत ही खराब रही। वायु गुणवत्ता का स्तर सुबह 10 बजे 378 दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने दिन में बारिस के साथ ओले पडऩे का अनुमान लगाया है। दिन का अधिकतम तापमान 21 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
सुकमा , 30 जनवरी । छत्तीसगढ़ के सुकमा के तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों ने मंगलवार को जमकर उत्पात मचाया है. तेलंगाना राज्य परिवहन की बस और एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया. कोटा से 15 किमी दूर गांव के पास आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. पूरा मामला चिंतुर थाना क्षेत्र का है. वही दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने आकाश नगर डिपॉजिट 5 के डाउन हिल के पास पोस्टर बैनर लगा कर रोड को जाम कर दिया है. ड्यूटी बस को रास्ते मे ही रोक दिया गया है. आवागमन पूरी तरह बंद हो गई. इससे कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. बचेली थाना क्षेत्र की घटना है.
नक्सलियों ने बस और ट्रक में आग लगाने के बाद एक पर्चा भी फेंका है, जिसमें दक्षिण बस्तर डिवीजन कोंटा एरिया कमेटी का जिक्र है. पर्चा में प्रतिकांतिकारी दमन योजना समाधान के खिलाफ 25 से 31 जनवरी तक प्रचार अभियान एवं 31 जनवरी को भारत बंद का ऐलान किया है.
देश की उत्पीडि़त जनता पर जारी फांसीवादी रणनीति दमन योजना समाधान का जोरदार विरोध करने की बात कही है. साथ ही सरकार पर नक्सली उन्मूलन के नाम से ऑपरेशन ग्रीनहंट प्रहार-4 अभियान को लेकर गांवों पर हमला कर ग्रामीणों को गिरफ्तारी, मारपीट व अमानवीय तरीके से यातना देना, घरों से धन और दैनिक उपयोग की सामान लूटने का आरोप लगाया है।
नई दिल्ली,30 जनवरी । एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो का परिचालन अपने हाथ में लेने के बाद अब गुडग़ांव की रैपिड मेट्रो का परिचालन भी डीएमआरसी पूरी तरह अपने हाथ में लेने वाली है। इस संबंध में हरियाणा सरकार और डीएमआरसी के बीच सहमति बन गई है। सूत्रों के मुताबिक, 5 फरवरी से डीएमआरसी रैपिड मेट्रो का ऑपरेशन पूरी तरह से अपने हाथ में ले लेगी। हालांकि अभी इस मेट्रो के किराए और टाइमिंग आदि में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और स्टाफ भी अभी नहीं बदला जाएगा, लेकिन आने वाले समय में डीएमआरसी इस बात की संभावनाएं तलाशेगी कि रैपिड मेट्रो को किस तरह और ज्यादा उपयोगी बनाया जा सकता है।
रैपिड मेट्रो को हरियाणा सरकार ने पीपीपी मॉडल पर बनाया था। इसके तहत गुडग़ांव के सेक्टर 55-56 से फेज-2 के बीच मेट्रो का एक रिंग बनाया गया था। कुल 12 किमी लंबे इस कॉरिडोर पर 11 स्टेशन बने हुए हैं। इनमें साइबर सिटी, बेलवेडेयर टावर, सिकंदरपुर, मौलसरी एवेन्यू, सेक्टर 55-56 और सेक्टर 54 चौक जैसे कुछ व्यस्त स्टेशन भी शामिल हैं। सिकंदरपुर स्टेशन रैपिड रेल और दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन का इंटरचेंज स्टेशन भी है। अब रैपिड रेल का पूरा ऑपरेशन ही डीएमआरसी के कंट्रोल में होगा।
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को डीएमआरसी ने इस संबंध में औपचारिक रूप से लेटर भी हरियाणा सरकार को भेज दिया है, जिसमें बताया गया है कि वह 5 फरवरी से रैपिड मेट्रो के ऑपरेशन को टेकओवर करेगी। एयरपोर्ट मेट्रो की तर्ज पर ही रैपिड मेट्रो के लिए भी डीएमआरसी अलग से एक अकाउंट मेंटेन करेगी, जिसमें मेट्रो से होने वाली कमाई और परिचालन में हो रहे खर्च का ब्योरा दर्ज होगा। बताया जा रहा है कि पीक ऑवर में रैपिड मेट्रो में यात्रियों की संख्या बेहद कम रहने की वजह से इसके संचालन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने रैपिड मेट्रो को डीएमआरसी के काबिल हाथों में सौंपने का फैसला किया।
0-पुलिस का दावा
नयी दिल्ली,30 जनवरी । दक्षिणपूर्वी दिल्ली के अमर कालोनी इलाके में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिया गया 17 वर्षीय आरोपी सलवार कमीज पहन घर में दाखिल हुआ था और हत्या करने बाद अगले दिन वह सूट-बूट में घर से बाहर निकला था। पुलिस ने 27 जनवरी को वीरेंद्र कुमार खनेजा और उनकी पत्नी सरला खनेजा का शव उनके घर से बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने हत्या के अगले दिन दंपत्ति की नौकरानी को गिरफ्तार किया था और उसके नाबालिग बेटे को हिरासत में ले लिया था। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि नौकरानी ने ही बुजुर्ग दंपत्ति के घर का दरवाजा खोला था ताकि उसका बेटा घर में दाखिल हो सके। पुलिस के मुताबिक नौकरानी के बेटे ने बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या की और घर में रखे गहने लूट लिये। इसके बाद उसने वीरेंद्र के घर आने का इंतजार किया और फिर उनकी भी हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि अपराध को अंजाम देने के बाद अगले दिन जब आरोपी घर से बाहर निकला तब उसने सूट-बूट पहना हुआ था और टोपी लगा रखी थी। उसके हाथ में एक थैला और एक ट्रॉली थी जिसमें चोरी की गई नकदी रखी हुई थी। घर से बाहर निकलने के बाद वह फोन पर बात करने का दिखावा करने लगा ताकि किसी को उस पर शक न हो। पुलिस ने बताया कि नौकरानी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है जबकि उसके बेटे को मंगलवार को एक दिन की पुलिस रिमांड पर रखा गया था। पुलिस ने नौ लाख रुपए की नकदी, सोने के गहने और अन्य सामान बरामद कर लिया है।
नयी दिल्ली ,30 जनवरी । दिल्ली पुलिस ने स्पाइसजेट के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अजय सिंह एवं एयरलाइन के सात अन्य निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि धोखाधड़ी के एक मामले में यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि यह प्राथमिकी अदालत के निर्देशों के बाद ग्रेटर कैलाश पुलिस थाने में दर्ज की गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दक्षिण दिल्ली के एक निजी सलाहकार पुनीत दीवान ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कंपनी ने उनकी सेवाएं लीं लेकिन उनका भुगतान नहीं किया। अधिकारी ने बताया कि दीवान के दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। कानूनी कदम विस्तृत जांच के बाद उठाए जाएंगे। हालांकि, स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने इन आरोपों को गलत, फर्जी, निराधार एवं मनगढ़ंत बताकर खारिज किया।