राज्य

हरियाणा, मध्यप्रदेश,तमिलनाडु को एनएचआरसी का नोटिस
Posted Date : 02-Feb-2019 12:21:52 pm

हरियाणा, मध्यप्रदेश,तमिलनाडु को एनएचआरसी का नोटिस

नयी दिल्ली,02 फरवरी । राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मीडिया में मानवाधिकार उल्लंघन संबंधी आई खबरों का संज्ञान लेते हुए हरियाणा, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश को नोटिस जारी किया है। आयोग ने हरियाणा में पानीपत के एक अस्पताल में बाल रोग चिकित्सक के नहीं रहने और वेंटिलेटर की गैर मौजूदगी संबंधी खबरों का संज्ञान लेते हुए हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब मांगा है। उधर, तिरूवनामलाई के एक बालिका गृह के प्रभारी के खिलाफ यौन उत्पीडऩ की शिकायतों के बाद 15 लड़कियों को बचाए जाने की घटना के मामले में एनएचआरसी ने तमिलनाडु सरकार, राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया। आयोग ने कहा कि उसने मीडिया की उन खबरों का संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया है कि तिरूवनामलाई के बालिका गृह के प्रभारी के खिलाफ यौन उत्पीडऩ की शिकायतों के बाद आश्रय स्थल से 15 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया। मध्यप्रदेश के रतलाम में एक बालिक गृह में लड़कियों के कथित यौन उत्पीडऩ, प्रताडऩा के मामले में आयोग ने मध्यप्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। आयोग ने राज्य को चार हफ्ते में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। एनएचआरसी ने कहा कि रतलाम जिले में जओरा के कुंदर कुटीर बालिका गृह में लड़कियों के कथित शोषण के बारे में मीडिया की खबरों का उसने संज्ञान लिया है ।

अस्पतालों में स्वाईन फ्लू से मरने वालों की जांच कर रहा है स्वास्थ्य विभाग
Posted Date : 02-Feb-2019 12:21:09 pm

अस्पतालों में स्वाईन फ्लू से मरने वालों की जांच कर रहा है स्वास्थ्य विभाग

नयी दिल्ली,02 फरवरी । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग का एक पैनल विभिन्न अस्पतालों में स्वाइन फ्लू से होने वाली मौतों की जांच कर रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मौत का कारण एच1एन1 से होने वाला संक्रमण तो नहीं है । इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में 43 नए मामले सामने आए हैं । इसके साथ ही जनवरी महीने में कुल मामलों की संख्या बढक़र 660 हो गई है। केंद्र की ओर से संचालित दो अस्पतालों में स्वाईन फ्लू के कारण इस साल 13 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक इसकी वजह से हुई किसी मौत को सार्वजनिक नहीं किया है । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, स्वास्थ्य विभाग की एक समिति मामलों की जांच कर रही है कि क्या ये मौत स्वाइन फ्लू से हुई थीं । रिपोर्ट सोमवार या मंगलवार तक सामने आएगी जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी । वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार सफदरजंग अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, इस मौसम में स्वाइन फ्लू से तीन लोगों की, जबकि राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 10 लोगों की मौत हो चुकी है । अधिकारियों ने बताया कि आरएमएल अस्पताल में मरने वाले 10 लोगों में से नौ दिल्ली के थे जबकि एक महानगर के बाहर का था ।

चंदा कोचर को लौटाना पड़ सकता है 9 करोड़ से भी अधिक राशि
Posted Date : 01-Feb-2019 11:18:55 am

चंदा कोचर को लौटाना पड़ सकता है 9 करोड़ से भी अधिक राशि

0- आईसीआईसीआई केस 
नई दिल्ली ,01 फरवरी । आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर को 2009 के बाद से उनके कार्य प्रदर्शन पर दिया गया 9 करोड़ रुपये से अधिक का बोनस बैंक को लौटाना पड़ सकता है। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि वह अब तक इस्तेमाल नहीं किये गए गए शेयर विकल्प से भी हाथ धो बैठेंगी।
कोचर मई 2009 में आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ और प्रबंध निदेशक बनीं और अक्तूबर 2018 में उन्होंने पद से इस्तीफा दिया। सूत्रों ने बताया कि कोचर के पिछले दो वित्त वर्ष के लिए प्रदर्शन आधारित बोनस को रिजर्व बैंक ने मंजूरी नहीं दी। इसलिए कोचर को दी गई कुल बोनस राशि में इसे नहीं जोड़ा गया है।
बैंक की विभिन्न वार्षिक रिपोर्टों के मुताबिक, कोचर को 94 लाख शेयर कर्मचारी शेयर विकल्प योजना के तहत दिए गए, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है उन्होंने इनमें से कितने का इस्तेमाल किया। अगर कोचर को कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना (ईएसओपी) के तहत दिए गए कुल शेयरों की बात की जा देखा तो वर्तमान बाजार मूल्य पर इनका कुल मूल्य करीब 340 करोड़ रुपये बैठता है। हालांकि, यह राशि काफी कम भी हो सकती है क्योंकि पिछले नौ साल के दौरान हो सकता है उन्होंने कुछ शेयर बेच दिए हों।

अगर गठबंधन नहीं तो कर्नाटक में सभी सीटों पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
Posted Date : 01-Feb-2019 11:17:52 am

अगर गठबंधन नहीं तो कर्नाटक में सभी सीटों पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

0- बसपा विधायक की हुंकार 
बेगलुरू ,01 फरवरी । कर्नाटक में बसपा के एकमात्र विधायक एन महेश ने गुरुवार को यहां कहा कि बसपा प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक में गठबंधन के बारे में अभी तक कुछ भी फैसला नहीं किया है और यदि गठबंधन नहीं हुआ, तो उनकी पार्टी राज्य की सभी 28 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने यहां संवादाताओं से कहा, हमलोग चुनाव (लोकसभा चुनाव) लड़ेंगे। बहनजी (मायावती) को फैसला करना है...अगर गठबंधन हुआ तो हमें जो सीटें मिलेगी उन पर हम चुनाव लड़ेंगे। अगर कोई गठबंधन नहीं होता है तो, हम सभी 28 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
महेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है और इस पर अंतिम निर्णय दो फरवरी को पार्टी की प्रदेश समिति की बैठक में लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बैठक में राज्यसभा सदस्य अशोक सिद्धार्थ और कर्नाटक के प्रभारी एम एल तोमर समेत बहुजन समाज पार्टी के कई नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

डॉन रवि पुजारी सेनेगल में हुआ गिरफ्तार
Posted Date : 01-Feb-2019 11:17:09 am

डॉन रवि पुजारी सेनेगल में हुआ गिरफ्तार

0- भारत को बड़ी सफलता
नई दिल्ली ,01 फरवरी । भारतीय एजेंसियों के इनपुट पर सेनेगल में मौजूद डॉन रवि पुजारी को गिरफ्तार किया गया है। अफ्रीकी देश सेनेगल में रह रहे रवि पुजारी को भारतीय एजेंसियों के इनपुट पर गिरफ्तार किया गया है। उस पर भारतीय एजेंसियां की लंबे समय से नजर थी। अब उसे भारत लाया जा सकता है।
रवि पुजारी पर काफी समय से एजेंसियां नजर रखे हुई थीं। इससे पहले रवि पुजारी की लोकेशन बुर्किना फासो में मिली थी। तभी से एजेसियां उसके पीछे पड़ी हुई थीं। बता दें कि रवि पुजारी पर भारत में कई मामले दर्ज हैं।
बीते साल जून में गुजरात के विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें फोन कॉल और मैसेज के जरिए धमकाया जा रहा है और धमकाने वाला खुद को रवि पुजारी बता रहा है। मेवाणी को फोन करने वाले शख्स ने दावा किया था कि उसका नाम रवि पुजारी है और वह ऑस्ट्रेलिया में है। उसने कहा था कि वह वहीं से मेवाणी को गोली मरवा सकता है।
डॉन रवि पुजारी के निशाने पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी रही हैं। रवि पुजारी के गुर्गों ने 2014 में फिल्म निर्देशक महेश भट्ट और फराह खान को भी मारने की साजिश रची थी। मुंबई पुलिस ने उसके गुर्गों को गिरफ्तार करने के बाद यह राज खोला था। यही नहीं, पुजारी के गुर्गों ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के दफ्तर की भी रेकी की थी।
जुहू में फिल्म निर्माता करीम मोरानी के घर पर हुई शूटिंग के बाद पुलिस ने पुजारी गैंग की इस साजिश को नाकाम किया था। गिरफ्तार हुए पुजारी के गुर्गों ने बताया था कि पुजारी ने उन्हें मोरानी भाइयों और महेश भट्ट को मारने के लिए 11 लाख रुपये दिए थे, लेकिन मुंबई क्राइम ब्रांच ने पुजारी के शूटरों को पहले ही पकड़ लिया था।

बिछुड़े हिन्दुओं को वापस लाने की आवश्यकता
Posted Date : 01-Feb-2019 11:16:14 am

बिछुड़े हिन्दुओं को वापस लाने की आवश्यकता

0- धर्म संसद में बोले मोहन भागवत
प्रयागराज ,01 फरवरी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने धर्म जागरण के माध्यम से बिछुड़े हिन्दुओं (धर्मांतरण करने वाले) को वापस लाने और दोबारा जाने से रोकने के प्रयास की आवश्यकता बताई है। विहिप के धर्म संसद अधिवेशन को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि जो बिछुड़ गए, उनमें से 70 प्रतिशत वापस आना चाहते हैं। हमें उन्हें विश्वास दिलाना है कि घर का दरवाजा बंद नहीं है। 
संघ प्रमुख ने कहा कि राजनीतिक कारणों से समाज को बांटकर वोटों की कटाई का प्रयास हो रहा है। ऐसे लोग हमारे भेदों को उभारकर अपना काम साधना चाह रहे हैं। उनकी पहचान छुपी नहीं है। हमारी कमियों के कारण षडयंत्र पनप रहा है। हमारा भेद न रहे, कोई अलग न कर सके और एकजुट रहना है। संत समाज को दिशा देने का काम करते रहें। आरएसएस इस काम में साथ चल रहा है और चलेगा। सामाजिक समरसता के प्रति जागृति और संस्कारों का ज्ञान देना होगा। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण इसलिए हो रहा है क्योंकि हमें अपने गौरव का ज्ञान नहीं। जो जड़ों से कटे हैं उनका धर्मांतरण हो रहा है। हमें अपने कुटुम्ब, पूर्वजों को याद रखना है। अपने आप को, अपने परिवार को और समाज को ठीक रखना है। 
हिन्दू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नई-नई योजनाएं हो रही हैं। हिन्दू समाज को कपट युद्ध के बारे में बताना होगा। हमारा समाज अज्ञानी है उसे जानकारी देनी होगी। टीवी कैमरे के सामने भारत तेरे टुकड़े होंगे... कहने वाले सबरीमाला में महिला-पुरुष भेदभाव की बात कर रहे हैं। 
केरल सरकार भी अत्याचार और अन्याय कर रही है। यह केवल मलयाली समाज का नहीं पूरे हिन्दू समाज का संकट है। पूरा हिन्दू समाज आंदोलन में सहभागी है। हिन्दू समाज एकसाथ खड़ा हो गया तो उसे तोड़ा नहीं जा सकता।