राज्य

89 फीसदी स्कूल बस और वैन में नहीं हैं बच्चों के लिए रियर सीट बेल्ट
Posted Date : 10-Feb-2019 11:59:29 am

89 फीसदी स्कूल बस और वैन में नहीं हैं बच्चों के लिए रियर सीट बेल्ट

0-रिपोर्ट में खुलासा
नई दिल्ली ,10 फरवरी । देश में सभी यात्री वाहनों में पिछली सीट पर बैठने वालों के रियर सीट बेल्ट के उपयोग को अनिर्वाय बनाये जाने के बावजूद करीब 89 फीसदी स्कूल बसों और वैन में बच्चों के लिए रियर सीट बेल्ट नहीं हैं। 
यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी निसान द्वारा सेव लाइफ फाउंडेशन के मिलकर तैयार किये गये एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार अभी देश में मात्र 11.2 प्रतिशत स्कूल बसों / वैन में बच्चों के लिए सीट बेल्ट हैं लेकिन जगारूकता के अभाव में उसका भी उपयोग नहीं किया जा रहा है। 
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा के मद्देनजर जारी इस रिपोर्ट में कहा कि रियर सीट-बेल्ट के उपयोग को अनिवार्य बनाने के कानून होने के बावजूद इसके लिए जागरूकता बहुत कम है जिसकी वजह से ये ज्यादा प्रभावी नहीं है7 रियर सीट बेल्ट के उपयोग से दुर्घटना में बच्चों को चोट लगने की संभावना कम हो जाती है7
रिपोर्ट में इस आंकड़े पर आश्चर्य व्यक्त करते हुये राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के एक रिपोर्ट का हवाला देते हुये कहा गया है कि वर्ष 2015 में देश में स्कूल बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 422 बच्चों की मृत्यु हो गयी थी और 1622 बच्चे घायल हो हुये थे.

दिल्ली में सर्द सुबह, वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में
Posted Date : 10-Feb-2019 11:56:33 am

दिल्ली में सर्द सुबह, वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में

नई दिल्ली ,10 फरवरी । राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह ठंडी रही। यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शहर की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई।  भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, सुबह हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा और पालम में दृश्यता घटकर 400 मीटर और सफदरजंग में 700 मीटर दर्ज की गई। दिन में बदली छाई रहेगी और शाम को आसमान में धुंध और कोहरा छा जाएगा। दृश्यता कम होने के कारण, दिल्ली से आने वाली कम से कम 13 ट्रेनें लगभग चार घंटे की देरी से चल रही हैं। सद्भावना एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से चल रही है। 
रविवार को अधिकतम सामान्य से दो डिग्री कम 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। सुबह 9 बजे शहर का समग्र वायु गुणवत्ता स्तर 121 (मध्यम) श्रेणी में दर्ज किया गया। तेज हवाओं और हाल ही में हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण शहर की वायु में प्रदूषक तत्वों की मात्रा काफी कम हो गई।
हवा की अच्छी गति के कारण, सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 82 प्रतिशत दर्ज किया गया, जिसका वायु गुणवत्ता पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, हालांकि, अगले दो दिनों तक वायु गुणवत्ता खराब की श्रेणी में रहने की संभावना है। वहीं, शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

कवाल कांड में सभी सातों दोषियों को आज सुनाई जाएगी सज़ा
Posted Date : 08-Feb-2019 11:15:29 am

कवाल कांड में सभी सातों दोषियों को आज सुनाई जाएगी सज़ा

0-मुजफ्फरनगर दंगा
मुजफ्फरनगर ,08 फरवरी । मुजफ्फरनगर दंगे की वजह बने कवाल कांड में मलिकपुरा गांव के सचिन और उसके ममेरे भाई गौरव की हत्या में दोषी ठहराए गए सात लोगों को अदालत शुक्रवार को सजा सुनाएगी. 27 अगस्त, 2013 को जानसठ कोतवाली क्षेत्र के कवाल गांव में मलिकपुरा के गौरव और उसके ममेरे भाई सचिन की हत्या कर दी गई थी. इस घटना में कवाल के शाहनवाज की भी मौत हुई थी. पुलिस प्रशासन ने फैसले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं. कवाल और मलिकपुरा में पुलिस-पीएसी तैनात कर दी गई है. इस मामले में बुधवार को मुजफ्फरनगर की एक अदालत ने मृतक शाहनवाज के पक्ष के फुरकान, मुजस्सिम, मुजम्मिल, अफजल, इकबाल, जहांगीर और नदीम को हत्या का दोषी ठहराया था.
बता दें कि 5 साल पहले मुजफ्फरनगर के कवाल गांव में मोटरसाइकिल टकराने को लेकर हुए विवाद के बाद गौरव और सचिन नाम के दो युवकों ने गांव के ही शाहनवाज की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद भीड़ ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला था. इसके बाद मुजफ्फरनगर में भारी सांप्रदायिक तनाव फैल गया. इसके बाद एक सप्ताह से ज्यादा दिनों तक जिला भीषण दंगे से जूझता रहा. इस दंगे में 60 से ज्यादा लोगो की मौत हुई और 50 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गए.
इस घटना के बाद मृतक गौरव के पिता रविंद्र सिंह की ओर से जानसठ कोतवाली में कवाल के मुजस्सिम व मुजम्मिल पुत्र नसीम, फुरकान पुत्र फजला, जहांगीर, नदीम, शाहनवाज (मृतक) पुत्रगण सलीम, अफजाल व इकबाल पुत्रगण बुंदू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.
मृत शाहनवाज के पिता सलीम ने भी मृतक सचिन और गौरव के अलावा पांच परिजनों के खिलाफ जानसठ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी. हालांकि एसआईसी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन) सेल जांच के बाद शाहनवाज हत्याकांड में एफआर लगा दी गई थी.
ममेरे भाइयों सचिन और गौरव हत्याकांड में एसआईसी के विवेचक संपूर्णानंद तिवारी ने 24 नवंबर 2013 को चार्जशीट कोर्ट में प्रस्तुत की थी. 15 अप्रैल 2014 को केस का ट्रायल प्रारंभ हुआ. फिलहाल यह मामला एडीजे हिमांशु भटनागर की कोर्ट संख्या-सात में चल रहा है.
अभियोजन पक्ष की ओर से दस गवाह और बचाव पक्ष की ओर से छह गवाह अदालत में पेश किए गए. कवाल कांड के बाद से ही दोहरे हत्याकांड के पांच आरोपी मुजस्सिम, मुजम्मिल, फुरकान, नदीम, जहांगीर तभी से जेल में बंद है. दो आरोपी अफजाल और इकबाल को हाईकोर्ट से जमानत मिली हुई है.

तेजस्वी को सरकारी बंगला खाली करने का आदेश
Posted Date : 08-Feb-2019 11:13:37 am

तेजस्वी को सरकारी बंगला खाली करने का आदेश

0-देना होगा 50,000 रुपये का जुर्माना भी
नई दिल्ली ,08 फरवरी । शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को करारा झटका दिया है। अदालत ने तेजस्वी यादव की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने बिहार सरकार द्वारा बंगला खाली करवाने के आदेश को चुनौती दी थी। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने तेजस्वी यादव पर 50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। अब यादव को बंगला खाली करने के साथ-साथ 50 हजार रुपये भी देने होंगे। 
उपमुख्यमंत्री रहते हुए तेजस्वी यादव को पटना के 5 देशरत्न मार्ग स्थित बंगला आवंटित किया गया था। वो अभी भी इसी बंगले में रह रहे हैं, लेकिन अब बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी हैं, इसलिए सरकार ने बंगला खाली करने के लिए कहा था। वहीं, एक पोलो रोड में आवंटित बंगला तेजस्वी यादव को दिया गया था, लेकिन पहले इसमें सुशील मोदी रहते थे। उन्होंने इसे खाली भी  कर दिया था। 

पार्रिकर से मुलाकात पर राहुल का यू टर्न
Posted Date : 08-Feb-2019 11:12:41 am

पार्रिकर से मुलाकात पर राहुल का यू टर्न

नई दिल्ली ,08 फरवरी । राफेल डील को लेकर एक बार फिर से सियासत गरमा गई है। लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस में राहुल ने कहा कि वे गोवा के सीएम मनोहर पार्रिकर से मिले थे लेकिन राफेल पर बात नहीं हुई थी। वो मुलाकात सिर्फ उनके स्वास्थ्य को लेकर थी। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी ने कहा था कि वे जब मनोहर पर्रिकर से मिले तो उन्होंने दावा किया था राफेल डील को लेकर पीएम ने रक्षा मंत्री से भी बात नहीं की। तब मनोहर पार्रिकर ने राहुल गांधी पर जवाबी हमला भी बोला था। 
कांग्रेस अध्यक्ष ने एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए कहा कि डिफेंस मिनिस्ट्री ने ताकीद की थी कि पीएमओ के शामिल होने पर डील की नेगोशिएशन प्रभावित हो सकती है, लेकिन फिर भी पीएम शामिल हुए। राहुल ने अंबानी की कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिए जाने को कॉर्पोरेट वॉर के सवाल पर कहा कि कॉर्पोरेट वॉर था, लेकिन नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी के लिए नेगोशिएशन किया। ये साबित हो गया कि चौकीदार चोर है। डील पर प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने झूठ बोला था। राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में भी सरकार ने झूठ बोला। ये रक्षा मंत्रालय और कॉरपोरेट के बीच की लड़ाई है।

दिल्ली में सुबह बदली छाई
Posted Date : 08-Feb-2019 11:11:44 am

दिल्ली में सुबह बदली छाई

नई दिल्ली,08 फरवरी । राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह बदली छाई रही। यहां का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत तापमान से दो डिग्री नीचे है। शहर में गुरुवार को कई हिस्सों में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई। इस दिन यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। 
मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा, पिछले 24 घंटों में शहर में 4.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 100 फीसदी रहा और शहर की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवानुर्मान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का समग्र गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 166 दर्ज किया गया।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, आसमान में दिनभर बदली छाई रहेगी। वहीं, गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। शुक्रवार को अधिकतम इसी के आसपास रहने की संभावना है। कोहरे और कम दृश्यता के कारण दिल्ली आने वाली कम से कम 12 ट्रेनें दो से छह घंटों की देरी से पहुंची।