राज्य

पायलटों की कमी के चलते इंडिगो ने रद्द कीं करीब 130 उड़ानें
Posted Date : 15-Feb-2019 10:43:55 am

पायलटों की कमी के चलते इंडिगो ने रद्द कीं करीब 130 उड़ानें

नईदिल्ली ,15 फरवरी । पायलटों और नोटम की भारी कमी को देखते हुए इंडिगो ने शुक्रवार को करीब 130 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है. सूत्रों के अनुसार ये पूरे एयरलाइन ऑपरेशन का करीब 10 फीसदी है. 210 विमानों की फ्लीट सहित इंडिगो की लगभग 1300 उड़ानें रोज़ होती हैं.
जब इस बारे में इंडिगो के प्रवक्ता और चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर वॉल्फगैंग प्रॉक शाउर से पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया. पिछले शनिवार से बारिश और ओले पडऩे के बाद से इंडिगो लगातार अपनी उड़ानों को रद्द कर रहा है.
बंगलौर एयरपोर्ट के एयरपोर्ट शो होने व अन्य कारणों के चलते गुरुवार को योजनाबद्ध तरीके से कई उड़ानों को किया गया. एयरलाइन ने इससे पहले अपने बयान में कहा था कि 30 विमान रोज़ाना के औसत से रद्द किए जा रहे हैं 31 मार्च से गर्मियों की शुरुआत होते ही सारे ऑपरेशन सामान्य हो जाएंगे.
एयरलाइन ने कहा कि इस महीने 30 फ्लाइट रोज़ाना के औसत से उड़ानों में कटौती की जाएगी. यात्रियों को इसकी सूचना दी जा रही है और उन्हें दूसरे विमानों में जगह देने की कोशिश की जा रही है. जब डीजीसीए के निदेशक बीएस भुल्लर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया.

यूपीए की तुलना में 2.86 फीसदी सस्ते में किया राफेल सौदा
Posted Date : 13-Feb-2019 10:41:17 am

यूपीए की तुलना में 2.86 फीसदी सस्ते में किया राफेल सौदा

0-कैग रिपोर्ट में मोदी सरकार को राहत  
नईदिल्ली,13 फरवरी । राफेल मुद्दे पर राज्यसभा में कैग रिपोर्ट पेश हो गई है. सीएजी रिपोर्ट के मुताबिक मोदी सरकार की राफेल डील यूपीए सरकार में प्रस्तावित डील से सस्ती है. सीएजी रिपोर्ट के मुताबिक राफेल डील यूपीए से 2.86 फीसदी सस्ते में हुई है.
कैग रिपोर्ट में कहा गया है, साल 2016 में मोदी सरकार की तरफ से साइन की गई राफेल फाइटर जेट डील 2007 में यूपीए सरकार की तरफ से प्रस्तावित डील की तुलना में 2.86 प्रतिशत सस्ती है.
2016 में रक्षा मंत्रालय ने कहा था राफेल सौदे की घटी हुई कीमतें 2007 की तुलना में 9 गुना कम हैं. हालांकि कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि राफेल के बेसिक फ्लाईवे विमान को 2007 की कीमत पर ही खरीदा गया है.
कैग रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान में भारत की जरूरतों के मुताबिक बदलाव का खर्च 17 प्रतिशत सस्ता था. हालांकि इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारतीय वायुसेना का मानना था कि विमान में भारत के हिसाब से विशेष बदलाव की आवश्यकता नहीं थी.
वहीं राफेल मुद्दे पर कांग्रेस का संसद परिसर में प्रदर्शन जारी है. राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह राफेल मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने चौकीदार चोर है के नारे भी लगाए. आपको बता दें कि दोपहर 3.30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.
इस बीच कांग्रेस ने राफेल सौदे की जेपीसी जांच की मांग की है. सीएजी रिपोर्ट के मुताबिक-एनडीए का सौदा 2.86 फीसदी सस्ता है, मतलब मोदी सरकार ने यूपीए से सस्ते में राफेल खरीदा है.

दिवंगत पूर्व सदस्य मांझी को रास में दी गई श्रद्धांजलि
Posted Date : 13-Feb-2019 10:39:46 am

दिवंगत पूर्व सदस्य मांझी को रास में दी गई श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली,13 फरवरी । राज्यसभा के पूर्व सदस्य चैतन्य प्रसाद मांझी के निधन पर उन्हें उच्च सदन में बुधवार को श्रद्धांजलि दी गई। उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व सदस्य चैतन्य प्रसाद मांझी के निधन का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि मांझी का 28 जनवरी को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। सभापति ने बताया कि ओडिशा के मयूरभंज में 1929 में जन्मे मांझी ने आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए अथक प्रयास किया था। ओडिशा सरकार में और केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके मांझी ने अप्रैल 1972 से 1978 तक उच्च सदन में ओडिशा का प्रतिनिधित्व किया था। मांझी की पुत्री सरोजिनी हेम्ब्रम उच्च सदन में बीजद की सदस्य हैं। सभापति ने कहा कि मांझी के निधन से देश ने एक मुखर सांसद तथा उत्कृष्ट समाज सेवक को खो दिया है। सदन में मौजूद सदस्यों ने मांझी के सम्मान में कुछ पलों का मौन रखा।

जनरल मैनेजर सहित दो गिरफ्तार
Posted Date : 13-Feb-2019 10:38:50 am

जनरल मैनेजर सहित दो गिरफ्तार

0-करोल बाग होटल अग्निकांड मामला
नईदिल्ली,13 फरवरी । राजधानी दिल्ली के करोल बाग में हुए अग्निकांड मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने होटल अर्पित पैलेस के जनरल मैनेजर और मैनेजर को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 और 308 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों धाराओं के तहत सात-साल तक की सजा हो सकती है.
बता दें कि दिल्ली के करोलबाग इलाके में स्थित अर्पित होटल में लगी आग में 17 जिंदगियां मौत की नींद सो गईं. जबकि कई घायल हो गए. इसके साथ ही होटल को लेकर बाद बड़ा खुलासा हुआ कि इस होटल पर बैंक का काफी कर्ज बकाया था. जिसके चलते दिसंबर 2018 में इसकी नीलामी होनी थी. नीलामी के संबंध में बैंक का नोटिस भी इसे मिल चुका है. हालांकि सतीश, डीएम सेंट्रल ने कहा कि वे अभी मामले की जांच कर रहे हैं. दमकल विभाग ने काम सही तरीके से किया है. वे होटल के मालिक पर अभी कमेंट नही करेंगे, न ही होटल पर कुछ कहेंगे कि नीलामी होने वाली थी या नहीं.
फिलहाल इस मामले में दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रट जांच के आदेश दिए हैं. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीएम सतीश मामले की जांच कर रहे हैं. गौरतलब है कि दिल्ली के करोलबाग इलाके में स्थित होटल में मंगलवार तडक़े भीषण आग लग गई. इस घटना में 17 लोगों की मौत हो गई. वहीं छह लोग घायल बताए जा रहे हैं. अर्पित नाम का ये होटल मेट्रो के पिलर नंबर 90 के पास है. अधिकारियों ने बताया कि दो लोगों ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान बचाई है.

बच्चे के साथ हुआ हादसा तो हो सकती है जेल
Posted Date : 13-Feb-2019 10:36:37 am

बच्चे के साथ हुआ हादसा तो हो सकती है जेल

0-स्कूल प्रशासन पर सख्त होगी मोदी सरकार
नईदिल्ली,13 फरवरी । स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के साथ हो रहे खिलवाड़ को देखते हुए मोदी सरकार बहुत जल्द स्कूल सुरक्षा नियमों में नया प्रावधान करने जा रही है. नए प्रावधान के मुताबिक स्कूल में बच्चे के साथ किसी भी तरह का हादसा होता है या फिर बच्चों की सुरक्षा में खामी पाई जाती है तो इसके लिए पूरी तरह से स्कूल प्रबंधक जिम्मेदार होंगे. यही नहीं इस लापरवाही के लिए उन्हें जेल तक जाना पड़ सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूल सुरक्षा नियमों में नए प्रावधान करने जा रहा है. मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक यह नियम मार्च महीने में सभी स्कूलों में लागू किया जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक साल 2017 में गुरुग्राम के एक स्कूल में छात्र की हत्या के मामले में प्रबंधकों की जवाबदेही तय किए जाने को लेकर एक याचिका दायर की गई थी. इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 11 अप्रैल 2018 को सरकार से छह महीने के अंदर स्कूल सुरक्षा नियम तैयार करने का आदेश दिया था. इस संबंध में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने साल 2017 में स्कूल में बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा एक मैनुअल जारी किया था. रिपोर्ट के मुताबिक मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इसी आधार पर नए नियम तैयार किए हैं. मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इस नियम को और कड़ा किया गया है. इस नए नियम के मुताबिक अगर स्कूल में बच्चे के साथ कुछ भी होता है तो इसके लिए प्रबंधक जिम्मेदार होगा. बच्चों के साथ हुए हादसे के लिए प्रबंधक को जेल जाना पड़ सकता है.
बताया जाता है कि स्कूल सुरक्षा नियमों में किए जा रहे प्रावधान के लिए सभी राज्यों के अधिकारी, एनसीपीसीआर के प्रतिनिधि, प्रिंसिपल और एनजीओ की बैठक 14 फरवरी से 19 फरवरी तक की जाएगी. सभी के साथ चर्चा होने के बाद इसे अंतिम रूप देकर मार्च में इसे लागू कर दिया जाएगा.

दिल्ली में कोहरे के कारण एक घंटे की देरी से पहुंचे मोदी
Posted Date : 11-Feb-2019 12:32:18 pm

दिल्ली में कोहरे के कारण एक घंटे की देरी से पहुंचे मोदी

ग्रेटर नोएडा ,11 फरवरी । दिल्ली में सोमवार सुबह कोहरा होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पेट्रोलियम क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘पेट्रोटेक 2019’ के उद्घाटन के लिए देरी से पहुंचे। 
मोदी को यहां सुबह 9.30 बजे उद्घाटन सत्र के लिए आना था, लेकिन वह करीब एक घंटे की देरी से पहुंचे। इस कारण मंच पर मौजूद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बोलने का मौका नहीं मिल सका और अपना भाषण समाप्त करने के बाद श्री मोदी धन्यवाद ज्ञापन का मौका दिये बिना ही चले गये। इसके बाद उनका अगला कार्यक्रम वृंदावन में था और वह उसके लिए देर हो रहे थे। 
आयोजकों ने बताया कि मध्य दिल्ली में कोहरे के कारण प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने में देरी हुई और इसी वजह से वह यहां देरी से पहुंचे।