राज्य

सीबीआई निदेशक ने एजेंसी की सभी शाखाओं की समीक्षा बैठक बुलाई
Posted Date : 19-Feb-2019 1:21:26 pm

सीबीआई निदेशक ने एजेंसी की सभी शाखाओं की समीक्षा बैठक बुलाई

नयी दिल्ली,19 फरवरी । सीबीआई निदेशक का प्रभार संभालने के बाद ऋषि कुमार शुक्ला ने मंगलवार को एजेंसी की सभी शाखाओं की पहली समीक्षा बैठक बुलाई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। पोंजी घोटाले की जांच को लेकर कोलकाता पुलिस और एजेंसी के अधिकारियों के बीच खींचतान केन्द्र और राज्य के बीच एक राजनीतिक टकराव में बदल गई थी और इसी दरम्यान दो फरवरी को सीबीआई निदेशक नियुक्त किये गये शुक्ला ने दो दिनों के भीतर ही कार्यभार संभाल लिया था। समीक्षा बैठक से शुक्ला को महत्वपूर्ण मामलों और उनसे जुड़ी वर्तमान प्रगति के बारे में जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी। मध्य प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक, 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी शुक्ला लंबे समय तक इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) में काम कर चुके हैं। हालांकि वह पहली बार सीबीआई से जुड़े हैं। बैठक में देश भर में फैली सीबीआई की 70 से अधिक शाखाओं के सभी प्रमुख शामिल होंगे। इनमें से कुछ तो दिल्ली में मौजूद रहेंगे जबकि कुछ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए भाग लेंगे। एजेंसी पोंजी घोटाला, सृजन घोटाला, मुजफ्फरपुर आश्रयगृह यौन उत्पीडऩ मामला, बीकानेर भूमि सौदा मामला, हरियाणा भूमि घोटाला, अवैध खनन मामला, गुटखा घोटाला, स्टरलाइट विरोधी प्रदर्शनों के अलावा, अपने पूर्व अधिकारियों सहित अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों जैसे कई संवेदनशील मामलों की जांच कर रही है। इन में से कुछ मामलों के लिए एजेंसी को अदालतों और राजनीतिक दलों से कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।

अगले 10 दिन के लिए बुक हुई वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकटें
Posted Date : 19-Feb-2019 1:19:38 pm

अगले 10 दिन के लिए बुक हुई वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकटें

नयी दिल्ली ,19 फरवरी । भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकटें अगले 10 दिन के लिए बिक गई हैं। रेलवे ने सोमवार को यह जानकारी दी। ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी। यह सोमवार और गुरुवार को नहीं चलेगी। अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन मंगलवार के लिए 121 प्रतिशत, बुधवार के लिए 112 प्रतिशत, शुक्रवार के लिए 109 प्रतिशत और शनिवार के लिए 114 प्रतिशत बुक है। इसी प्रकार 24 फरवरी से लेकर तीन मार्च तक ट्रेन औसतन 104 प्रतिशत बुक है।

विधानसभा सत्र के पहले दिन शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, कार्यवाही 20 तक स्थगित
Posted Date : 18-Feb-2019 12:25:33 pm

विधानसभा सत्र के पहले दिन शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, कार्यवाही 20 तक स्थगित

भोपाल,18 फरवरी । मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार का पहला बजट सत्र शुरू हो गया है. पहले दिन सदन में पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद सदन की कार्यवाही 20 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
वहीं सत्र शुरू होने से पहले वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि सदन में लेखानुदान पेश होगा. उन्होंने कहा कि चार महीने के खर्च के लिए सरकार राशि की व्यवस्था करेगी. सरकार की कोशिश वित्तीय प्रबंधन पर कोई नया टैक्स न लगाया जाए ना हटाया जाए. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद पूर्ण बजट लाएंगे.
जानकारी के अनुसार कमलनाथ सरकार में वित्त मंत्री तरुण भनोट अगले वितीय वर्ष के शुरूआती चार महीनों का खर्च चलाने के लिए यह लेखानुदान पेश करेंगे. इसमें सबसे ज्यादा बजट किसानों के लिए दिया जाएगा. यह सरकार का लेखानुदान होगा जो करीब 89 हजार करोड़ रुपए का होगा.
यह भी बताया जा रहा है कि बजट में कर्जमाफी सहित अन्य वचन और कर्मचारियों सहित अन्य वचन और कर्मचारियों के लिए दो फीसदी डीए के प्रावधान प्रमुखता से रहेंगे. उधर विधानसभा सत्र के लिए विधायकों ने 727 प्रश्न लगाए हैं जबकि 164 ध्यान आकर्षण और 40 शून्यकाल की सूचनाएं मिली हैं. विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर रविवार को विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने जायजा लिया है.
21 फरवरी तक चलने वाले इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. विपक्ष ने साफ कर दिया है कि सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के पास मुद्दों के कमी नहीं है. विपक्ष प्रदेश की कानून व्यवस्था, किसान कर्जमाफी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगी.

राहुल ने केरल में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा की
Posted Date : 18-Feb-2019 12:22:46 pm

राहुल ने केरल में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा की

नयी दिल्ली,18 फरवरी । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के कासरगोड में पार्टी की युवा इकाई के दो कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करते हुए सोमवार को कहा कि हत्यारों को न्याय में कठघरे में लाने तक पार्टी चैन से नहीं बैठेगी।पार्टी के रणदीप सुरजेवाला ने इस घटना को राजनीतिक हत्या करार दिया है। गांधी ने ट्वीट कर कहा, केरल के कासरगोड में युवा कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या स्तब्ध करने वाली है। कांग्रेस पार्टी इन दो नौजवानों के परिवारों के साथ खड़ी है। मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा, हत्यारों को न्याय के जद में लाने तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। सुरजेवाला ने कहा, ये राजनीतिक हत्याएं अक्षम्य और निंदनीय हैं। कांग्रेस केरल की माकपा सरकार पर दबाव बनाना जारी रखेगी ताकि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जा सके। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष केशव चंद यादव ने भी अपने कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा की है। गौरतलब है कि केरल के कासरगोड में रविवार रात अज्ञात हमलावरों ने युवा कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी। मृतकों की पहचान कृपेश और सारत लाल (24) के रूप में हुई है।

तीन दिन में केजरीवाल सरकार ने 57 होटलों का फायर एनओसी रद्द किया
Posted Date : 17-Feb-2019 12:01:33 pm

तीन दिन में केजरीवाल सरकार ने 57 होटलों का फायर एनओसी रद्द किया

नई दिल्ली ,17 फरवरी । दिल्ली सरकार ने तीन दिनों की जांच में ही 57 होटलों का फायर एनओसी रद्द कर दिया है। मंत्री ने बताया कि करोल बाग के अर्पित होटल को फायर एनओसी तो मिली थी लेकिन एनओसी मिलने के बाद होटल में एक नया फ्लोर, डाइनिंग और किचन बनाया गया था। बिल्डिंग ऐक्टिविटी का जिम्मा एमसीडी का है। एमसीसी ही नक्शे पास करती है और एमसीडी की मंजूरी से होटल में निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि फायर डिपार्टमेंट अगर एमसीडी के भरोसे बैठा रहे तो सही जांच कभी नहीं होगी। 
जैन ने कहा, जिस होटल में आग लगी वहां कई बार कार्रवाई भी हुई, लेकिन इसके बावजूद नया फ्लोर बन गया। फायर डिपार्टमेंट की जांच में होटलों की सचाई सामने आ रही है। हर होटल की जांच होगी और नियमों को नहीं मानने वाले होटलों को बंद करवाया जाएगा। फायर डिपार्टमेंट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में कई और होटलों के लायसेंस भी कैंसल किए जा सकते हैं। करोल बाग में ही गुरुद्वारा रोड से गफ्फार मार्केट तक 380 गेस्टहाउस हैं। 
अर्पित होटल की आग में 17 लोगों की मौत के बाद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सभी होटल और गेस्टहाउस की जांच के आदेश दिए। फायर डिपार्टमेंट और दूसरे सुरक्षा मानकों की जांच में कई होटलों और गेस्टहाउस में सुरक्षा मानकों की अनदेखी का मामला सामने आया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी हॉटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ईडी ने वाड्रा की कंपनी की 4.62 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Posted Date : 16-Feb-2019 10:52:41 am

ईडी ने वाड्रा की कंपनी की 4.62 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

नयी दिल्ली,15 फरवरी । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीकानेर जमीन घोटाले के मामले में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी की 4.62 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ईडी ने 2015 में सौदे के सिलसिले में आपराधिक मामला दर्ज किया था। बीकानेर के तहसीलदार ने इलाके में जमीन के आवंटन में कथित धोखाधड़ी के बारे में शिकायत की थी जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने प्राथमिकी और आरोपपत्र दायर किये थे। इस इलाके को भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक होने की वजह से संवेदनशील माना जाता है। वाड्रा और उनकी मां मौरीन मंगलवार को जयपुर में ईडी के समक्ष पेश हुए थे। कांग्रेस महासचिव और वाड्रा की पत्नी प्रियंका गांधी उनके साथ जांच एजेंसी के दफ्तर तक गये थे। ईडी ने विदेश में कथित तौर पर अवैध तरीके से संपत्तियां खरीदने के मामले में वाड्रा के खिलाफ जांच के तहत उनसे दिल्ली में पिछले सप्ताह तीन दिन तक पूछताछ की थी।