राज्य

ईडी के ऑफिस पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा
Posted Date : 20-Feb-2019 9:41:55 am

ईडी के ऑफिस पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा

0-मनी लॉन्ड्रिंग केस
नयी दिल्ली,20 फरवरी । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा धनशोधन मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि वाड्रा सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर अपने वकीलों के साथ मध्य दिल्ली के जामनगर स्थित एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। वाड्रा के खिलाफ विदेश में संपत्ति खरीद में कथित रूप से धनशोधन से जुड़ी आपराधिक शिकायत दर्ज हैं। इस मामले में वाड्रा की जांच अधिकारी (आईओ) के समक्ष यह निर्धारित उपस्थिति है। वाड्रा स्वास्थ्य कारणों के चलते मंगलवार को पेश नहीं हुए थे। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में इस महीने की शुरुआत में वाड्रा से तीन दिन के दौरान 23 घंटे पूछताछ की थी। दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी की जांच में सहयोग करने के लिये कहा था। गौरतलब है कि वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय का केस लंदन में संपत्ति खरीद में धनशोधन से जुड़ा है। उनपर ब्रायनस्टन स्चयर में 1.9 मिलियन जीबीपी (ब्रिटिश पाउंड) की संपत्ति खरीदने का आरोप है। एजेंसी ने अदालत को बताया था कि उसे लंदन में विभिन्न नई संपत्तियों की जानकारी मिली है, जिनका संबंध वाड्रा से है। इनमें दो घर शामिल हैं, एक घर की कीमत पांच मिलियन पाउंड और दूसरे घर की कीमत चार मिलियन पाउंड है। इसके अलावा छह अन्य फ्लैट और अन्य संपत्तियां हैं।

राहुल ने अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम के लोगों को स्थापना दिवस की बधाई दी
Posted Date : 20-Feb-2019 9:41:17 am

राहुल ने अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम के लोगों को स्थापना दिवस की बधाई दी

नयी दिल्ली,20 फरवरी । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के स्थापना दिवस के मौके पर दोनों राज्यों की जनता को बधाई दी है। गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के स्थापना दिवस के अवसर पर मैं दोनों राज्यों की जनता को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। उल्लेखनीय है कि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश की स्थापना 20 फरवरी 1987 को हुई थी।

बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने फिर बदली करवट
Posted Date : 20-Feb-2019 9:39:16 am

बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने फिर बदली करवट

0-मार्च तक पड़ेगी ठंड
नईदिल्ली ,20 फरवरी । इस साल ठंड सामान्य से कुछ अधिक दिनों तक रहेगी. देश के ज्यादातर हिस्सों में फरवरी तक सर्दियां खत्म हो जाती हैं लेकिन बीते सालों की तुलना में इस साल फरवरी में ठंड अधिक है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो इस बार मार्च के पहले सप्ताह तक ठंड पड़ सकती है. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह हुई बारिश के बाद मौसम फिर से ठंडा हो गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में लगातार ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है फरवरी में अब तक छह पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं और मार्च के पहले सप्ताह में एक और विक्षोभ के आने की संभावना है. उनका कहना है कि यह सामान्य नहीं है. विक्षोभों की वजह से पिछले दो महीनों में पहाड़ी क्षेत्रों में कई बार बर्फबारी हुई, वहीं मध्य और दक्षिण भारत में तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया.
सूत्रों ने निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर सर्विसेज के डायरेक्टर महेश पालावत के हवाले से लिखा कि फरवरी के अंत तक ठंड के खत्म होने के कोई आसार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि फरवरी के अंत या फिर मार्च की शुरुआत में एक और पश्चिमी विक्षोभ आएगा जिसके बाद उत्तर से चलने वाली ठंडी हवाओं के चलते मध्य और उत्तरी भारत में तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जाएगी.
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में सोमवार देर शाम तेज बारिश हुई थी जिसके बाद ठंड एक बार फिर बढ़ गई थी. मंगलवार दिनभर मौसम उतार-चढ़ाव भरा रहा. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी वासियों को इस पूरे सप्ताह बारिश से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने इस सप्ताह के अंत तक बारिश का अनुमान लगाया है. बुधवार और गुरुवार को तेज बारिश के साथ ओले पडऩे की संभावना जताई गई है.
बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तरी भारत के मैदानी क्षेत्रों में कोहरा, बारिश और शीत लहर देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने 19-21 फरवरी के मध्य, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश और ओले गिरने की संभावना व्यक्त की है.

मोदी ने छत्रपति शिवाजी को जयंती पर श्रद्धांजलि दी
Posted Date : 19-Feb-2019 1:26:02 pm

मोदी ने छत्रपति शिवाजी को जयंती पर श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली ,19 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को छत्रपति शिवाजी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें सत्य और न्याय का योद्धा बताया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, मैं छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। सत्य और न्याय के योद्धा..वह एक आदर्श शासक और देशभक्त के रूप में परम पूजनीय हैं और गरीब और वंचितों द्वारा विशेष रूप से उनका सम्मान किया जाता है। जय शिवाजी।
महाराष्ट्र सरकार के अनुसार, मराठा साम्राज्य के निर्माता के रूप में पहचाने जाने वाले शिवाजी का जन्म 1630 में आज ही के दिन पुणे के शिवनेरी किले में हुआ था।

मोदी ने छत्रपति शिवाजी को जयंती पर श्रद्धांजलि दी के लिए इमेज परिणाम

जूतों की फैक्टरी में भीषण आग लगी
Posted Date : 19-Feb-2019 1:23:55 pm

जूतों की फैक्टरी में भीषण आग लगी

नई दिल्ली ,19 फरवरी । दिल्ली के नरेला औद्योगिक इलाके में स्थित एक जूतों की फैक्टरी में मंगलवार को भीषण आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नरेला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कारखाने की तीन मंजिलों में तडक़े 3.15 बजे आग लग गई।
दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा, दमकल विभाग की तीन गाडिय़ों को घटनास्थल पर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह की जांच चल रही है।

मोदी ने रविदास मंदिर में टेका मत्था, किया पर्यटन योजना का शिलान्यास
Posted Date : 19-Feb-2019 1:21:54 pm

मोदी ने रविदास मंदिर में टेका मत्था, किया पर्यटन योजना का शिलान्यास

वाराणसी ,19 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री गुरु संत रविदास जी की 642वीं जयंती पर मंगलवार को यहां सीर गोवर्धन गांव स्थित उनकी जन्म स्थली पर मंदिर में मत्था टेका और करोड़ों रुपये लागत की पर्यटन विकास योजना का शिलान्यास किया।
मोदी ने जयंती समारोह में देश-विदेश से बड़ी संख्या में आये संतों का अशीर्वाद लिया और श्रद्धालुओं का हाथ हिलाकर अभिनंदन किया। गुरु रविदास जन्म स्थान पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग आयोजित इस समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, संत निरंजन दास समेत अनेक संत एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।