राज्य

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से वजीराबाद तालाब के लिये जरूरी पानी छोडऩे का अनुरोध किया
Posted Date : 23-Feb-2019 9:59:31 am

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से वजीराबाद तालाब के लिये जरूरी पानी छोडऩे का अनुरोध किया

नयी दिल्ली ,23 फरवरी । नयी दिल्ली के कुछ इलाकों में ‘‘आसन्न’’ जल संकट की आशंका जताते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे वजीराबाद तालाब के लिये उतना पानी छोडऩे का अनुरोध किया, जितना तालाब के लिये जरूरी है। पत्र में उन्होंने कहा कि मार्च के मध्य तक यमुना में जलस्तर कम होने की आशंका है। केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की ‘‘अनिच्छा’’ के कारण एनडीएमसी और मध्य दिल्ली के इलाकों के लिये निर्धारित करीब एक तिहाई उत्पादन इससे प्रभावित होने की संभावना है।

पीएम मोदी 28 को देशभर के भाजपा के बूथस्तर के कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद
Posted Date : 21-Feb-2019 11:43:53 am

पीएम मोदी 28 को देशभर के भाजपा के बूथस्तर के कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

नयी दिल्ली ,21 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 फरवरी को देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों, स्वयंसेवकों से ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के तहत नरेन्द्र मोदी एप पर संवाद करेंगे । पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि 28 फरवरी को प्रधानमंत्री देशभर के करीब नौ लाख बूथस्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे । प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के लिये लोगों से उनके विचार एवं सुझाव मांगे हैं । इस बारे में सुझाव एवं विचार नरेन्द्र मोदी एप के माध्यम से भेजे जा सकते हैं । नरेन्द्र मोदी एप के माध्यम से आयोजित होने वाले इस संवाद कार्यक्रम के लिये मंडल स्तर पर स्क्रीन और टेलीविजन लगाये जायेंगे । यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे आयोजित किया जायेगा । लोकसभा चुनाव अप्रैल..मई में संभावित है और ऐसे में भाजपा को लगता है कि प्रधानमंत्री के संवाद के माध्यम से बूथ स्तर पर पार्टी कैडर में ऊर्जा का संचार हो सकेगा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले कुछ महीने से ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान के तहत पांच..छह लोकसभा क्षेत्रों के समूह में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं । 24 फरवरी को ही प्रधानमंत्री ‘मन की बात’ के जरिये लोगों से रूबरू होंगे ।

शाह 26 को तय करेंगे यूपी में सहयोगियों के बीच सीटों का फॉर्मूला
Posted Date : 21-Feb-2019 11:42:18 am

शाह 26 को तय करेंगे यूपी में सहयोगियों के बीच सीटों का फॉर्मूला

0-लोकसभा चुनाव 2019
नईदिल्ली,21 फरवरी । उत्तर प्रदेश में बीजेपी से नाराज चल रहे दो अहम सहयोगियों सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) और अपना दल (सोनेलाल) को लोकसभा चुनाव में दी जाने वाली सीटों पर आखिरी मुहर 26 फरवरी को लग सकती है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इन दोनों ही दलों को दी जाने वाली सीटों पर मंथन के बाद 26 फरवरी को इसका ऐलान कर सकते हैं. इसके लिए अमित शाह ने दिल्ली में अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को भी बुलाया गया है. वहीं अपना दल के अध्यक्ष भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं.
दरअसल सहयोगी दल सुभासपा और अपना दल (एस) की नाराजगी की खबरें सामने आने के बाद अब अमित शाह खुद गठबंधन को सहेजने की कवायद में जुट गए हैं. इसी क्रम में 19 फरवरी को उनकी मुलाकात ओम प्रकाश राजभर से हुई. हालांकि सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में सीटों और ओबीसी आरक्षण में बंटवारे को लेकर कोई बात नहीं बन पाई. इसके बाद बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा से भी अमित शाह ने मुलाकात कर समाधान निकालने की कोशिश की.
इस बीच अपना दल ओर सुभासपा के नेता अब 26 फरवरी को होने वाली बैठक का इन्तजार कर रहे हैं, दोनों ही दलों ने गठबंधन से अलग होने की चेतावनी दी है. दूसरी तरफ सपा-बसपा गठबंधन और प्रियंका फैक्टर से चिंतित बीजेपी अपने सहयोगियों को किसी भी कीमत पर सहेजने की जुगत में लगी हुई है.
हालांकि अपना दल (एस) के नेताओं को अमित शाह के साथ बैठक की कोई सूचना नहीं है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि 26 फरवरी से पहले शीर्ष नेताओं को इसकी सूचना दे दी जाएगी. 26 फरवरी को होने वाली इस अहम बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.
इस बैठक का उद्देश्य सहयोगी दलों को दी जाने वाली सीटों पर मंथन करना है. बता दें पूर्वांचल की कुर्मी और राजभर विरादरी की अधिकता वाली करीब दर्जन भर सीटों पर दोनों ही दलों ने अपनी दावेदारी ठोकी है.

जमानत के लिए लालू ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
Posted Date : 21-Feb-2019 11:41:20 am

जमानत के लिए लालू ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

0-चारा घोटाला
पटना,21 फरवरी । राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बहुचर्चित चारा घोटाले में जमानत याचिका दायर की है. जानकारी के मुताबिक चारा घोटाला के तीन मामलों में लालू ने जमानत के लिए याचिका दायर की है. लालू प्रसाद ने ये सभी याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की हैं.
लालू ने मेडिकल ग्राउंड पर जमानत देने की मांग की है. इसके साथ ही लालू ने झारखंड हाई कोर्ट के आदेश को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. मालूम हो कि लालू प्रसाद की जमानत याचिका को झारखंड हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है. लालू फिलहाल चारा घाोटाले से ही जुड़े मामले में सजायाफ्ता हैं और रांची स्थित रिम्स में इलाजरत हैं.
इससे पहले रिम्स में भर्ती पिता लालू प्रसाद से तेजस्वी यादव गत शनिवार को बिना जेल अधीक्षक की अनुमति के मिले थे. अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जेल आईजी वीरेंद्र भूषण ने होटवार जेल अधीक्षक को जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. जेल आईजी के मुताबिक रिम्स में भर्ती आरजेडी सुप्रीमो की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन और पुलिस की है.
ऐसे में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तेजस्वी को लालू प्रसाद से कैसे मिलने दिया? यह जांच का विषय है. रिपोर्ट मिलने के बाद डीसी, एसएसपी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा. गत शनिवार को तेजस्वी को छोड़ अन्य दो लोगों को मिलने की इजाजत जेल प्रशासन ने दी थी.

मोदी, राजनाथ ने साहित्यकार नामवर सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया
Posted Date : 20-Feb-2019 9:43:57 am

मोदी, राजनाथ ने साहित्यकार नामवर सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया

नयी दिल्ली ,20 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध साहित्यकार नामवर सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि ‘दूसरी परंपरा की खोज’ करने वाले नामवर जी का जाना साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ हिन्दी साहित्य के शिखर पुरुष नामवर सिंह जी के निधन से गहरा दुख हुआ है। उन्होंने आलोचना के माध्यम से हिन्दी साहित्य को एक नई दिशा दी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ‘दूसरी परंपरा की खोज’ करने वाले नामवर जी का जाना साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिजनों को संबल प्रदान करे।’’ गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नामवर सिंह के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि प्रख्यात साहित्यकार एवं समालोचक डा. नामवर सिंह के निधन से हिंदी भाषा ने अपना एक बहुत बड़ा साधक और सेवक खो दिया है। सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘ वे आलोचना की दृष्टि ही नहीं रखते थे बल्कि काव्य की वृष्टि के विस्तार में भी उनका बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने हिंदी साहित्य के नए प्रतिमान तय किए और नए मुहावरे गढ़े।’’ उन्होंने कहा कि डॉ नामवर सिंह का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति भी है। विचारों से असहमति होने के बावजूद वे लोगों को सम्मान और स्थान देना जानते थे । उनका निधन हिंदी साहित्य जगत एवं हमारे समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। गौरतलब है कि हिंदी जगत के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं आलोचना के मूर्धन्य हस्ताक्षर प्रोफेसर नामवर सिंह का मंगलवार को निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नामवर सिंह का अंतिम संस्कार बुधवार अपराह्न तीन बजे लोधी रोड स्थित शमशान घाट में किया जाएगा। प्रोफेसर सिंह पिछले करीब एक महीने से बीमार थे। वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती थे। नामवर सिंह का जन्म 28 जुलाई 1926 को वाराणसी के एक गांव जीयनपुर (वर्तमान में जि़ला चंदौली) में हुआ था।

पीएम मोदी ने मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दीं
Posted Date : 20-Feb-2019 9:43:01 am

पीएम मोदी ने मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दीं

नयी दिल्ली,20 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिजोरम और अरूणाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों के लोगों को शुभकामनाएं दीं और आने वाले वर्षों में दोनों राज्यों की समृद्धि की कामना की । प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ मिजोरम के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं । मिजोरम के लोग वीरता और समृद्ध मूल्यों के लिये जाने जाते हैं । पूरे देश को मिजो संस्कृति और भारत की प्रगति में राज्य के योगदान पर गर्व है । ’’ मोदी ने कहा कि वह आने वाले वर्षों में मिजोरम के विकास की कामना करते हैं। एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि अरूणचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं । उन्होंने कहा कि अरूणाचल प्रदेश की संस्कृति विशेष है और वहां के लोग शानदार स्वभाव एवं देशभक्ति के लिये जाने जाते हैं । प्रधानमंत्री ने कहा कि वह कामना करते हैं कि आने वाले वर्षों में राज्य समृद्धि के मार्ग पर बढ़ता रहे । उल्लेखनीय है कि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश की स्थापना 20 फरवरी 1987 को हुई थी।