राज्य

सरकार पर भरोसा करने को तैयार, पर यह 300 आतंकियों की बात किसने कही?
Posted Date : 04-Mar-2019 1:09:10 pm

सरकार पर भरोसा करने को तैयार, पर यह 300 आतंकियों की बात किसने कही?

0-एयर स्ट्राइक पर बोले चिदंबरम
नईदिल्ली,04 मार्च । पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद देश में सियासत जारी है. विपक्ष के कई नेता एयर स्ट्राइक को लेकर मोदी सरकार से सबूत मांग रहे हैं. वहीं, सरकार इसे सेना के अपमान से जोडक़र देख रही है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम का बयान सामने आया है.
चिदंबरम का कहना है कि हम सरकार के एयर स्ट्राइक के दावे पर भरोसा करने को तैयार हैं, लेकिन पहले ये बताइए कि एयर स्ट्राइक में 300 से 350 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि किसने की?
पूर्व वित्तमंत्री ने सोमवार को ट्विटर के जरिये ये बातें कहीं. उन्होंने कहा- अगर सरकार चाहती है कि दुनिया पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में हुए वायुसेना के एयर स्ट्राइक पर भरोसा करे, तो सरकार को विपक्ष पर आरोप लगाने से बचना चाहिए.
उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल एयरफोर्स की एयर स्ट्राइक का श्रेय लेने की कोशिश कर रहा है. चिदंबरम ने कहा कि पूरे घटनाक्रम के दौरान कांग्रेस और तमाम विपक्षी दलों का रवैया जिम्मेदारी भरा रहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कार्य समिति की बैठक रद्द कर दी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इसका श्रेय ले रहे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पटना में एनडीए की रैली में विपक्ष के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, महागठबंधन के नेताओं को सिर्फ अपने स्वार्थ की चिंता हो रही है. चौकीदार को गाली देने की होड़ लगी हुई है, लेकिन चौकीदार पूरी तरह से चौकन्ना है. एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने वालों पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा, कुछ लोग सेना के पराक्रम पर संदेह कर रहे हैं. पीएम के इसी बयान पर विपक्ष की ओर से चिदंबरम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
चिदंबरम से पहले ममता बनर्जी, दिग्विजय सिंह, एचडी कुमारस्वामी समेत विपक्ष के कई नेता सरकार से एयर स्ट्राइक को लेकर सवाल पूछ चुके हैं. एयर स्ट्राइक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि हवाई हमले के बाद पीएम मोदी ने किसी भी पार्टी के नेताओं से मुलाकात नहीं की. ममता बनर्जी ने कहा था कि वे ऑपरेशन की डिटेल जानना चाहती हैं, जहां बम गिराया गया है वहां कितने लोग मारे गए.

सडक़ दुर्घटनाओं में 10 की मौत, 34 घायल
Posted Date : 02-Mar-2019 10:34:51 am

सडक़ दुर्घटनाओं में 10 की मौत, 34 घायल

जम्मू ,02 मार्च । जम्मू-कश्मीर के उधमपुर, किश्तवाड़ और रामबन जिले में हुए अलग-अलग सडक़ हादसों में दो महिलाओं सहित 10 लोगों की मौत हो गई और 34 अन्य लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि 40 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस सुरिनसर के पास चंदेह गांव में आधी रात को तब हादसे का शिकार हो गई जब चालक ने बस से संतुलन खो दिया और वह फिसलकर खड्ड में गिर गई। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाबंदी के कारण यातायात पुलिस से बचने के लिए चालक ने कथित रूप से कोई और रास्ता पकड़ लिया था। पुलिस ने जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग को शनिवार को जम्मू से श्रीनगर जाने वाले लोगों के लिए खोल दिया था। यह मार्ग बारिश और बर्फबारी के बाद हुए भूस्खलन के कारण कई दिन से बंद था। अधिकारियों ने बताया कि शोपियां जिले के मोहम्मद इकबाल बरकत और मंजूर अहमद, बांदीपुरा के फारूक अहमद, आसिया बशीर और बडगाम के जावेद अहमद की मौके पर ही मौत हो गई। घायल 32 लोगों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों में से एक बारामूला के गुलाम अहमद मीर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायलों में से पांच की हालत ‘गंभीर’ बताई जाती है। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में एक महिला सहित तीन लोगों की उस समय मौत हो गई जब शनिवार सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर किश्तवाड़ जिले के डडपेथ-मुगलमैदान में उनकी कैब गहरे खड्ड में गिर गई। उन्होंने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब ये लोग किश्तवाड़ की ओर जा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह एक अन्य एक हादसे में रामबन के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रकों की टक्कर में जम्मू के रहने वाले चालक गुरुदेव सिंह की मौत हो गई।

घरों के निर्माण में आधुनिक तकनीक का उपयोग हो: मोदी
Posted Date : 02-Mar-2019 10:33:47 am

घरों के निर्माण में आधुनिक तकनीक का उपयोग हो: मोदी

नयी दिल्ली,02 मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घरों के निर्माण में अधिक से अधिक आधुनिक तकनीकों के उपयोग पर जोर देते हुए शनिवार को कहा कि उनकी सरकार किफायती मकानों के निर्माण पर ध्यान केन्द्रीत कर रही है। 
श्री मोदी ने यहां निर्माण प्रौद्योगिकी इंडिया 2019 सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में ‘ लाईट हाउस ’ के निर्माण पर काम चल रहा है और इसके लिए उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , त्रिपुरा और कई अन्य राज्यों का चयन किया गया है । इन राज्यों में नयी -नयी तकनीक का उपयोग करके घरों का निर्माण किया जायेगा। मकानों का निर्माण इको फ्रेंडली और आपदा को ध्यान में रख कर किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर युवाओं में कौशल विकास कर घर बनाने की तकनीक को निचले स्तर पर ले जाया गया है और अब हजारों महिलाओं को भवन निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि देश के गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के लोगों के लिए अपने घर का सपना दूर होता जा रहा था जो ठीक नहीं था। उनकी सरकार ने इन वर्ग के लोगों के आवास रिण पर ब्याज दर पहले की तुलना में कम किया है जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान के लिए रिण लेने वाले लोगों को पांच से छह लाख रुपये का फायदा होगा । घर खरीदने वाले लोगों के आर्थिक फायदे के लिए नियमों में बदलाव भी किये गये हैं।  

गुमला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, तीन नक्सली ढेर
Posted Date : 24-Feb-2019 12:00:13 pm

गुमला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, तीन नक्सली ढेर

रांची,24 फरवरी । झारखंड़ के गुमला जिले में रविवार को सुरक्षाबलों को मुठभेड़ में तीन नक्सिलयों को मार गिराया है. नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ रविवार तडक़े हुई. घटनास्थल से 2 एके-47 राइफल भी बरामद हुई हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और वहां कुछ नक्सलियों के छिपे होने की आशंका है.
जानकारी के मुताबिक गुमला के कामडारा में मुठभेड़ में मारे गए तीनों नक्सलियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि गुमला के कामडारा थाना क्षेत्र में कुछ पीएलएफआई नक्सली छिपे हुए हैं. ये लोग कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. इलाके की घेराबंदी कर इन नक्सिलयों को रुकने को कहा गया. जवाब में नक्सलियों ने सीआरपीएफ कोबरा 209 पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की. इसमें तीन नक्सली मारे गए. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
वहीं दो दिन पहले नक्सलियों की कमर तोडऩे के लिए छत्तीसगढ़ में सुकमा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में ऑपरेशन प्रहार- 4 लांच किया गया है. इस ऑपरेशन के तहत एसटीएफ, डीआरजी व कोबरा के करीब 1500 जवानों को शामिल किया गया था. इस दौरान नक्सलियों के साथ तीन बार मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन जवान घायल हो गए थे. इनमें से एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था. मुठभेड़ के दौरान नक्सली हथियार व आईईडी बरामद की गई, जिसे मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया था.

गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए पर्रिकर
Posted Date : 24-Feb-2019 11:58:41 am

गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए पर्रिकर

पणजी,24 फरवरी । गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को शनिवार रात गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बयान जारी कर कहा है कि पर्रिकर को गैस्ट्रोइन्टेस्टाइनल एन्डॉस्कॉपी के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है.
सीएमओ ने कहा कि 63 वर्षीय पर्रिकर को लगभग 48 घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा. जीएमसीएच के बाहर कड़े सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं. इससे पहले शनिवार को ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया था कि मनोहर पर्रिकर लाइफ सपोर्ट पर हैं. जिसे गोवा के एक वरिष्ठ मंत्री ने खारिज कर दिया था. बता दें कि पर्रिकर (63) की तबीयत लंबे समय से नाजुक बनी हुई है और उनका नियमित तौर पर इलाज चल रहा है.
पिछले साल फरवरी में पर्रिकर के अग्नाशय संबंधी बीमारी का पता चला था. तब से वह दिल्ली, न्यूयार्क, मुंबई और गोवा के अस्पतालों में भर्ती रहे हैं.
गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने बयान दिया था कि मनोहर पर्रिकर बहुत बीमार हैं. लोगों को समझना होगा कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. लोबो ने कहा कि पर्रिकर को जो बीमारी हुई है, उसका कोई इलाज नहीं है. भगवान की कृपा से वह अब भी जीवित हैं. भगवान ने उन्हें काम करने का आशीर्वाद दिया है.

जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 66 हुई, दो गिरफ्तार
Posted Date : 23-Feb-2019 10:00:26 am

जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 66 हुई, दो गिरफ्तार

गुवाहाटी,23 फरवरी । असम के गोलाघाट जिले में जहरीली शराब पीने से चाय बागान के 66 मजदूरों की मौत हो गई. जिले के एक अधिकारी ने बताया कि कई लोगों का अभी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. ऐसे में मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सालमारा चाय बागान के मजूदरों ने गुरुवार शाम वेतन मिलने के बाद एक दुकान से शराब खरीदी थी, जिसे पीते ही चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. अगले 12 घंटे में आठ अन्य लोगों की मौत की खबर आई, जो अब बढक़र 66 पर पहुंच गई है.
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों की पहचान इंदुकलपा बोरदोलोई और देब बोरा के रूप में हुई है, जो चाय बागान के पास ही देसी शराब की भट्टी चलाते थे. वहीं पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है. डीएसपी पार्थ प्रतीम सैकिया ने बताया, हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, इलाके में 10 से 20 रुपये में  कच्ची शराब मिला करती है. उन्होंने बताया कि शराब की दुकान चलाने वाले संजू ओरांग और उसकी मां द्रौपदी उरांग की भी जहरीली शराब पीने से मौत हो गई.
उधर असम के आबकारी मंत्री परीमल शुक्ल वैद्य ने विभाग के अधिकारियों की एक टीम को घटना की जांच करने का निर्देश दिया है. घटना को लेकर जिले के दो आबकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने इन मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए अपर असम मंडल आयुक्त जूली सोनोवाल को मामले की जांच करने के निर्देश दिए और एक महीने के भीतर सरकार को इसकी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है. सोनोवाल ने राज्य के ऊर्जा मंत्री तपन कुमार गोगोई, सांसद कामाख्या प्रसाद तासा और विधायक मृणाल सैकिया को घटनास्थल का दौरा करने को कहा है
वहीं, कांग्रेस विधायक रूपज्योति कुर्मी ने आबकारी मंत्री के इस्तीफे की मांग की है और मुख्यमंत्री से मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने का अनुरोध किया है.