राज्य

पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन में लगी भीषण आग
Posted Date : 06-Mar-2019 12:53:45 pm

पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन में लगी भीषण आग

0-सीआईएसएफ निरीक्षक की मौत
नयी दिल्ली,06 मार्च । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय भवन की पांचवी मंजिल पर बुधवार सुबह अचानक आग लगने से उठे धुएं में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक निरीक्षक की दम घुटने से मौत हो गयी। 
अग्निशमन सूत्रों ने बताया कि धुएं के कारण निरीक्षक बेहोश हो गया था, उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 08.34 आग लगने की सूचना मिलते ही 24 दमकलों को रवाना किया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। उपमुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग को ठंडा करने का काम जारी है। घटना में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का एक जवान घायल हुआ है। गौरतलब है कि अंत्योदय भवन में पर्यावरण मंत्रालय, अल्पसंख्यक मंत्रालय,सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण समेत कई महत्वपूर्ण कार्यालय हैं।

कोहरे के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर विमान परिचालन बाधित
Posted Date : 05-Mar-2019 10:08:16 am

कोहरे के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर विमान परिचालन बाधित

नयी दिल्ली,05 मार्च । कोहरे के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर मंगलवार की सुबह पांच उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन किया गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने आज यहां इसकी जानकारी दी । अधिकारी ने बताया, ‘‘कोहरे के कारण आज सुबह छह बजकर 31 मिनट से दृश्यता स्तर कम था। सुबह आठ बजकर 20 मिनट तक पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया।’’ दिल्ली में विमान के उड़ान भरने के लिए रनवे पर कम से कम 125 मीटर दृश्यता स्तर आवश्यक होता है।

...जब पीएम नरेंद्र मोदी ने मंच पर केशुभाई पटेल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
Posted Date : 05-Mar-2019 10:07:36 am

...जब पीएम नरेंद्र मोदी ने मंच पर केशुभाई पटेल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

अहमदाबाद,05 मार्च । गुजरात के अदालाज में एक समारोह में हिस्सा लेने गए पीएम मोदी ने गुजरात के पूर्व सीएम और बीजेपी के दिग्गज नेता केशुभाई पटेल को पांव छूकर प्रणाम किया. अदालाज में हो रहे समारोह में जैसे ही पीएम मोदी मंच पर पहुंचे उन्होंने केशुभाई पटेल के पैर छूए. मोदी से मिले इस सम्मान के बाद केशुभाई पटेल ने पीएम को गले लगा लिया और उनके साथ कुछ देर तक बातचीत की.
मोदी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग पीएम के इस व्यवहार के मुरीद हो गए हैं.
इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया- एक ही दिल है मोदी जी, कितनी बार जीतोगे. आज मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन है. सोमवार को उन्होंने अहमदाबाद मेट्रो के पहले फेज का उद्घाटन किया और साथ ही जामनगर और अहमदाबाद की जनसभाओं में वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे विपक्ष को जमकर खरी-खोटी सुनाई. आपको बता दें पीएम मोदी ने केशुभाई के पांव छूने से पहले अदालाज में ही स्थिति श्री अन्नापूर्णा धाम में पूजा अर्चना भी की.

)...जब पीएम नरेंद्र मोदी ने मंच पर केशुभाई पटेल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद के लिए इमेज परिणाम

पीएम मोदी आज धार में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे
Posted Date : 05-Mar-2019 10:01:02 am

पीएम मोदी आज धार में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे

धार,05 मार्च । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के एकदिवसीय प्रवास के तहत धार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मोदी मंगलवार को अपने विशेष विमान से इंदौर विमानतल आयेंगे। वे यहां से हेलीकॉप्टर से दोपहर दो बज कर 55 मिनट पर धार पहुँचेंगे। मोदी धार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।
इस आयोजन में इंदौर और उज्जैन संभाग के पार्टी कार्यकर्ता मुख्य रूप से शामिल होंगे। मोदी की यात्रा के मद्देनजर धार में सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं। यात्रा के मद्देनजर प्रशासनिक अमला तैयारियों को अंतिम रूप दे चुका है। सुरक्षा संबंधी सभी नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री सभा को संबोधित करने के बाद इंदौर होते हुए वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

भेल दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग पर सौर आधारित ईवी चार्जर की स्थापना कर रही
Posted Date : 04-Mar-2019 1:10:18 pm

भेल दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग पर सौर आधारित ईवी चार्जर की स्थापना कर रही

नयी दिल्ली ,04 मार्च । सरकारी स्वामित्व वाली भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने सोमवार को कहा कि वह दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग पर बिजली से चलने वाले वाहनों के लिए सौर-ऊर्जा आधारित चार्जरों का नेटवर्क विकसित कर रही है। भारी उद्योग विभाग की फेम (फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ (हाइब्रिड) एंड इलेक्ट्रिकल व्हिक्ल्स इन इंडिया) योजना के तहत यह परियोजना चलायी जा रही है। भेल ने बीएसई को जानकारी दी है, करीब 250 किलोमीटर लंबे दिल्ली-चंडीगढ़ मार्ग पर बिजली चालित वाहनों के लिए चार्जर लगाए जाने से ऐसे वाहन रखने वालों में दूसरे शहरों में जाने का विश्वास पैदा होगा। इसी कड़ी में भारी उद्योग विभाग के सचिव ए आर सिहाग ने भेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अतुल सोबती की उपस्थिति में हरियाणा में पहले चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया।

हमारा काम टारगेट हिट करना था,लाशें गिनना नहीं
Posted Date : 04-Mar-2019 1:09:49 pm

हमारा काम टारगेट हिट करना था,लाशें गिनना नहीं

0-बालाकोट में एयर स्ट्राइक पर आईएएफ चीफ का जवाब
नईदिल्ली,04 मार्च । पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ का बड़ा बयान सामने आया है. एयर स्ट्राइक में कितने आतंकी मारे गए? इस सवाल पर एयर चीफ मार्शल ने कहा कि हमारा काम लक्ष्य भेदना था. लाशें गिनना नहीं. मीडिया को ब्रिफिंग देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हर नापाक हरकत का जवाब देने की ताकत रखती है.
एयर चीफ मार्शल ने कहा, पाकिस्तान के बालाकोट में अपने टारगेट को भेदा, जो हमारा काम था. एयरफ़ोर्स का काम यह बताना नहीं है कि ज़मीन पर कितने लोग थे. हमारे पास कितने लोग मारे गए इसकी कोई जानकारी नहीं है. कितने लोग मारे गए ये इस बात पर निर्भर करता है कि उस वक्त वहां कितने लोग मौजूद थे. भारत सरकार इसपर ज्यादा बेहतर तरीके से बता सकती है.
वायुसेना प्रमुख की ओर से आए इस बयान के बाद एक बार फिर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के उस दावे पर सवाल उठने लगे हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि ऑपरेशन बालाकोट में कम से कम 250 आतंकी मारे गए हैं.
एयरफोर्स चीफ धनोआ ने बयान दिया कि, पलटवार करना भारत का अधिकार है. उन्होंने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि एयरफोर्स पलटवार करने से पहले कभी सोचेगी नहीं. एयरफोर्स चीफ ने कहा कि जरूरत पड़ी तो भारतीय वायुसेना पाकिस्तान के और अंदर घुसकर टारगेट को खत्म करेगी.