राज्य

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा
Posted Date : 09-Mar-2019 9:39:46 am

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा

नईदिल्ली,09 मार्च । दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिन में आसमान मुख्यत: साफ रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सुबह साढ़े आठ बजे न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता का स्तर 52 प्रतिशत रहा।’’ अधिकारी ने कहा कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 डिग्री सेल्सियस और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 डिग्री सेल्सियस और नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

महिलाओं की आजादी में आ रही बाधाओं को खत्म करना होगा: राहुल
Posted Date : 08-Mar-2019 1:04:01 pm

महिलाओं की आजादी में आ रही बाधाओं को खत्म करना होगा: राहुल

नईदिल्ली ,08 मार्च । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कहा कि महिलाओं की आजादी के रास्ते में आने वाली बाधाओं को खत्म करना होगा। राहुल ने ट्वीट कर कहा, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं की साहसी, जुझारूपन की भावना को सलाम करता हूं। मैं यह भी चाहता हूं कि हम उन बाधाओं को खत्म करने के संकल्प को फिर दोहराएं जो स्वतंत्रता एवं समानता की तरफ बढऩे में महिलाओं को लगातार हो रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे करने से हम उनके लिए एक बेहतर, उज्ज्वल, निडर दुनिया का मार्ग प्रशस्त करेंगे। कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को शुभकामनाएं दीं।

कोविंद, मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं
Posted Date : 08-Mar-2019 1:01:15 pm

कोविंद, मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं

नई दिल्ली ,08 मार्च । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश की महिलाओं को शुभकामनाएं दी हैं। 
राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भारत और दुनिया भर की महिलाओं को शुभकामनाएं। महिलाएं समाज की मुख्य आधार हैं, अपने परिवारों और हमारे देश के लिए एक प्रेरणा हैं। आइए हम हर महिला और हर लडक़ी के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने का प्रयास करें। 
प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति की भावना को सलाम किया। मोदी ने ट्वीट कर कहा, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, हम अपनी अदम्य नारी शक्तिको सलाम करते हैं। हमें कई निर्णय लेने पर गर्व है, जिन्होंने महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाया है। प्रत्येक भारतीय को विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की शानदार उपलब्धियों पर गर्व है। न्यू इंडिया फॉर नारी शक्ति।
एक वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री ने सभी क्षेत्रों में प्रगति करने और देश को आगे ले जाने के लिए महिलाओं की सराहना की। अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल आठ मार्च को मनाया जाता है। इस साल का विषय बैलेंस फॉर बेटर (बेहतर के लिए संतुलन) है। 

सुरक्षाबलों से ज़्यादा राहुल को पाकिस्तान पर भरोसा
Posted Date : 07-Mar-2019 11:44:28 am

सुरक्षाबलों से ज़्यादा राहुल को पाकिस्तान पर भरोसा

0-बीजेपी का पलटवार
नईदिल्ली,07 मार्च । राफेल डील मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को सरकार पर निशाना साधा जिस पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी को अपने सुरक्षा बलों से ज्यादा पाकिस्तान पर भरोसा है. उन्होंने इसका जवाब देने के लिए प्रेस कांफ्रेस करने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि राहुल को झूठ बोलने की आदत पड़ चुकी है. कैग और सुप्रीम कोर्ट ने राफेल को क्लीन चिट दे दिया है तो क्या राहुल पाकिस्तान से सर्टिफिकेट चाहते हैं.
बता दें कि गुरुवार को राफेल मामले पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने बयान दिया,  सरकार ने एक नई लाइन निकाली है कि गायब हो गया है. रोजगार गायब हो गया है, 15 लाख का वादा गायब हो गया, राफेल की फाइल गायब हो गई.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, चौकीदार को बचाने की कोशिश जारी है. राफेल के कागज गायब हुए हैं, मतलब वो सच्चे हैं. राहुल गांधी ने बयान दिया- राफेल डील की मोदी जी ने बाईपास सर्जरी की है. राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी की डील की वजह से भारत में राफेल विमान लाने में देरी हुई है जिसका सबूत सबूत हम देंगे.
उन्होंने ये भी कहा, फाइल में लिखा है कि पीएमओ डील में दखल दे रहा था. पर्रिकर के पास फाइल होने की जांच कीजिए, सिर्फ पीएम ही नहीं सभी की जांच होनी चाहिए. राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चैलेंज देते हुए कहा कि वो खुद इस मामले की जांच क्यों नहीं करा देते. राहुल गांधी ने पीएम से पूछा कि अगर उन्होंने कुछ नहीं किया है तो वो जेपीसी जांच से क्यों कतरा रहे हैं.
आपको बता दें बुधवार को राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार ने जानकारी दी थी कि राफेल के कुछ कागजात चोरी हो गए हैं.

राफेल मामले में प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए: राहुल
Posted Date : 07-Mar-2019 11:42:35 am

राफेल मामले में प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए: राहुल

नयी दिल्ली,07 मार्च । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे से जुड़े दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी होने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि यह स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार का मामला है और इसके लिए प्रधानमंत्री के खिलाफ जांच एवं कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस नेता ने यह सवाल भी किया कि अगर प्रधानमंत्री मोदी पाक साफ हैं तो जांच से क्यों भाग रहे हैं  उन्होंने कहा, ‘‘एक नई लाइन सामने आई है-गायब हो गया। दो करोड़ रोजगार गायब हो गया। किसानों के बीमा का पैसा गायब हो गया। 15 लाख रुपया गायब हो गया। अब राफेल की फाइलें गायब हो गईं। उन्होंने दावा किया,  कोशिश यह कि जा रही है कि किसी भी तरह से नरेंद्र मोदी का बचाव करना है। सरकार का एक ही काम है कि चौकीदार का बचाव करना है। गांधी ने कहा, न्याय सबके लिए होना चहिए। एक तरफ आप कह रहे हैं कि कागज गायब हो गए हैं । इसका मतलब है कि ये सच्चे हैं। इन कागजों में साफ है कि प्रधानमंत्री ने समानांतर बातचीत की है। इनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि राफेल की आपूर्ति समय पर नहीं हुई क्योंकि मोदी जी अनिल अंबानी को पैसा देना चाहते थे। एक सवाल के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आपकी सरकार है जिस पर चाहिए कार्रवाई करिये। लेकिन प्रधानमंत्री पर कार्रवाई करिये। प्रधानमंत्री ने राफेल सौदे में देरी की, अनिल अंबानी की जेब में 30 हजार करोड़ रुपये डाले।’’उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार का स्पष्ट मामला है और इसमें आपराधिक जांच होनी चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि अगर प्रधानमंत्री दोषी नहीं हैं तो फिर जांच क्यों नहीं कराते   जेपीसी की जांच से क्यों भाग गए  दरअसल, सरकार ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि राफेल विमान सौदे से संबंधित दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हुए हैं और याचिकाकर्ता इन दस्तावेजों के आधार पर विमानों की खरीद के खिलाफ याचिकायें रद्द करने के फैसले पर पुनर्विचार चाहते हैं। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की पीठ ने अपने दिसंबर, 2018 के फैसले पर पुनर्विचार के लिये पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा और अरूण शौरी तथा अधिवक्ता प्रशांत भूषण की याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की। पुनर्विचार याचिकाओं में आरोप लगाया गया है कि शीर्ष अदालत में जब राफेल सौदे के खिलाफ जनहित याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाया तो केन्द्र ने महत्वपूर्ण तथ्यों को उससे छुपाया था।

अलगाववादी नेता यासीन मलिक पर लगा पीएसए
Posted Date : 07-Mar-2019 11:40:22 am

अलगाववादी नेता यासीन मलिक पर लगा पीएसए

0-दो साल तक रखा जा सकता है हिरासत में
श्रीनगर,07 मार्च । जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक को पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया है. यासीन मिलक को अब जम्मू -कश्मीर के भलवाल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. पीएसए के तहत उन्हें दो साल तक हिरासत में रखा जा सकता है. गौरतलब है कि अलगाववादी नेता यासीन मलिक को 22 फरवरी को हिरासत में लिया गया था.
जम्मू-कश्मीर में माहौल खराब करने के आरोप में यासीन मलिक के खिलाफ कोठी बाग पुलिस स्टेशन मामला दर्ज किया गया था. जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रवक्ता ने कहा कि हमें आज पता चला कि यासीन मिलक पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट लगाया गया है. यासीन को अब कोट भलवाल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि हमारी पार्टी इस मनमानी गिरफ्तारी और एक राजनीतिक नेता के खिलाफ पीएसए के उपयोग की कड़ी निंदा करती हैं.
गौरतलब है कि पिछले दिनों सरकार ने यासीन मलिक और कट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कुछ नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली थी. बाद में मलिक ने कहा था कि उन्हें राज्य से कभी कोई सुरक्षा नहीं मिली. मलिक ने कहा था, मेरे पास पिछले 30 सालों से कोई सुरक्षा नहीं है. ऐसे में जब सुरक्षा मिली ही नहीं तो वे किस वापसी की बात कर रहे हैं. ये सरकार की तरफ से बिल्कुल बेईमानी है. मलिक ने संबंधित सरकारी अधिसूचना को ‘झूठ करार दिया. सरकार ने बुधवार को कहा था कि मलिक और गिलानी समेत 18 अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली गई है.