राज्य

जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी
Posted Date : 10-Mar-2019 9:49:46 am

जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी

जम्मू ,10 मार्च । जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रविवार को भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच भारी गोलीबारी हुई। 
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, तडक़े करीब 4.30 बजे पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा, हमारी सेना ने इसका करारा जवाब दिया। गोलीबारी सुबह 7.30 बजे बंद हो गई। प्रशासन ने पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा के पांच किलोमीटर के दायरे में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करा दिया है। 

सीडब्ल्यूसी के बाद राजद से फिर बातचीत करेगी कांग्रेस
Posted Date : 10-Mar-2019 9:49:12 am

सीडब्ल्यूसी के बाद राजद से फिर बातचीत करेगी कांग्रेस

0-लोकसभा सीट बंटवारा
नईदिल्ली ,10 मार्च । लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में महागठबंधन की पार्टियों के बीच सीटों के तालमेल पर हफ़्तों से चले आ रहे गतिरोध को दूर करने के लिए कांग्रेस फिर से राजद नेतृत्व के साथ बातचीत करेगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की 12 मार्च को प्रस्तावित कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद बातचीत होने की उम्मीद है। पार्टी को उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों के भीतर ही सीट बंटवारे पर फैसला हो जाएगा। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ हफ़्तों में कई दौर की औपचारिक और अनौपचारिक बातचीत के बावजूद सीटों के तालमेल पर गतिरोध बना हुआ है। राजद एवं महागठबंधन के दूसरे घटक दलों के साथ बातचीत की कवायद से अवगत कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, अभी पार्टी के ज्यादातर नेता और खासकर बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल अहमदाबाद में हो रही सीडब्ल्यूसी की बैठक की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद हम फिर बातचीत करेंगे और हमें पूरी उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों के भीतर ही सीटों के बंटवारे पर निर्णय हो जाएगा। सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ सप्ताह में हुई बातचीत के दौरान कांग्रेस ने अपने लिए 14 सीटों पर जोर दिया, लेकिन कई नए सहयोगियों के साथ आने के कारण राजद उसकी इस मांग पर तैयार नहीं है। वैसे, कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ महागठबंधन की जरूरत को देखते पिछले कुछ दिनों में अपने रुख को थोड़ा नरम किया है। पार्टी सूत्रों का यह कहना है कि अब कांग्रेस 10-12 सीटों पर भी तैयार हो सकती है। इस बार कई और पार्टियां महागठबंधन में शामिल हैं जिस वजह से सीट बंटवारे का मसला और पेचीदा हो गया है। महागठबंधन में उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हम, मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी और शरद यादव की पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल शामिल है। वाम दलों के भी महागठबंधन में शामिल होने के आसार हैं। सीट बंटवारे को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच पिछले दिनों कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, सह-प्रभारी वीरेंद्र राठौर, प्रदेश अध्यक्ष मदनमोहन झा तथा राज्य इकाई के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली में गहन मंथन किया। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नेताओं ने महागठबंधन की जरूरत पर जोर देने के साथ ही उन सीटों पर चर्चा की जहां कांग्रेस अच्छी स्थिति में है और जिन्हें अपने पास रखा जा सकता है।

देश की सुरक्षा में सीआईएसएफ की भूमिका अहम
Posted Date : 10-Mar-2019 9:48:08 am

देश की सुरक्षा में सीआईएसएफ की भूमिका अहम

0-गाजियाबाद में बोले पीएम मोदी
गाजियाबाद,10 मार्च । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 50वें स्थापान दिवस पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने सीआईएसएफ के पथ संचलन की सलामी ली. पीएम मोदी ने कहा कि स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने में सीआईएसएफ एक महत्वपूर्ण इकाई है. 50 साल तक लगातार हजारों लोगों ने आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इसे विकसित किया है, तब जाकर ऐसा संगठन बनता है.
सीआईएसएफ के 5वें बटालियन कैम्प में जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक संगठन को सुरक्षा देना, जहां 30 लाख तक लोग आते हों, जहां हर चेहरा अलग हो, सबका व्यवहार अलग हो. ये काम किसी वीआईपी को सुरक्षा देने से कई गुना बड़ा काम है.
पीएम मोदी ने कहा कि देश में ही नहीं विदेश में भी जब मानवता संकट में आई है. तब सीआईएसएफ ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है. आपदाओं की स्थिति में भी आपका योगदान हमेशा से सराहनीय रहा है. केरल में आई भीषण बाढ़ में आपने राहत, बचाव के काम में दिन रात एक करके हजारों लोगों का जीवन बचाने में मदद की. वहीं एयरपोर्ट और मेट्रो में सुरक्षा सीआईएसएफ के समर्पण से ही संभव हो पाई है.
बता दें कि पीएम मोदी इंदिरापुरम में सीआईएसएफ के 5वें बटालियन कैम्प में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने यहां सीआईएसएफ अधिकारी सुधीर कुमार व जितेंद्र सिंह नेगी, एक इंस्पेक्टर एस. मुत्थुस्वामी और एक जवान आऱ, सूर्यराजा को सम्मानित किया.

पीएम बताएं कि किसके संरक्षण में ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहा है नीरव : चतुर्वेदी
Posted Date : 09-Mar-2019 9:49:25 am

पीएम बताएं कि किसके संरक्षण में ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहा है नीरव : चतुर्वेदी

नईदिल्ली,09 मार्च । अरबों रुपये की बैंक जालसाजी के आरोपी नीरव मोदी के लंदन में रहने और वहां की सडक़ों पर सरेआम घूमने से जुड़ी खबर को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और सवाल किया कि आखिर यह भगोड़ा किसके संरक्षण में ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहा है। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि हजारों करोड़ रुपये लूटकर ऐशगाह में जिंदगी बिताना इस सरकार में ही मुमकिन है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि प्रधानमंत्री कार्यालय को नीरव मोदी के बारे में पहले ही शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया, क्योंकि प्रधानमंत्री खुद चाहते थे कि नीरव मोदी देश से फरार हो जाये। उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री को बहुत पहले ही नीरव और मेहुल भाई (मेहुल चौकसी) के सारे कारनामों की पूरी जानकारी थी। प्रियंका ने आरोप लगाया, मोदी जी ने घोटालेबाजों और चोरों के लिए न सिर्फ नामुमकिन को मुमकिन किया , बल्कि समर्थन भी दिया है। उन्होंने कहा,  देश आज चौकीदार से सवाल पूछ रहा है कि नीरव मोदी किसके संरक्षण में लंदन में ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहा है? नीरव मोदी मामले पर विदेश मंत्रालय के बयान को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने गत अगस्त महीने में प्रत्यर्पण का आग्रह किया। इसके बाद से ब्रिटेन की सरकार पर दबाव क्यों नहीं बनाया गया? जिस प्रभावशाली कूटनीति का ढोल पीटा जाता है, उसका इस्तेमाल क्यों नहीं हुआ? विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ब्रिटेन अब भी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के देश के अनुरोध पर विचार कर रहा है। भारत उसके प्रत्यर्पण के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इससे पहले पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, देश का 23,000 रुपये करोड़ लूट कर ले जाओ, बग़ैर रोक-टोक देश से भाग जाओ, फिर प्रधानमंत्री के साथ विदेश में फ़ोटो खिचवाओ, लंदन में 73 करोड़ रुपये के ऐशगाह में जि़ंदगी बिताओ। बुझो, मैं कौन हूँ, अरे छोटा मोदी, और कौन! उन्होंने आरोप लगाया, जब मोदी भए कोतवाल, तो डर काहे का। मोदी है तो मुमकिन है! ब्रिटेन के एक बड़े अखबार ‘टेलीग्राफ’ ने अपनी खबर में दावा किया है कि नीरव मोदी लंदन में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहता है और वहां की सडक़ों पर घूमता है। अखबार की ओर से जारी एक वीडियो में दिख रहा है कि रिपोर्टर के सवालों पर नीरव ने बार-बार कहा कि नो कमेंट।

लगता कि चोर ने राफेल के दस्तावेज लौटा दिए:चिदंबरम
Posted Date : 09-Mar-2019 9:48:26 am

लगता कि चोर ने राफेल के दस्तावेज लौटा दिए:चिदंबरम

नईदिल्ली,09 मार्च । राफेल सौदे से जुड़े दस्तावेजों की चोरी के संदर्भ में अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल के ताजा दावे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा कि लगता है कि चोर ने दस्तावेज लौटा दिए। चिदंबरम ने ट्वीट किया, सरकार ने बुधवार को कहा कि दस्तावेज चोरी हो गए। शुक्रवार को कहा कि दस्तावेजों की फोटोकॉपी चोरी हुई है। मुझे लगता कि बीच में बृहस्पतिवार को चोर ने दस्तावेज लौटा दिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘मैं सरकार की समझ को सलाम करता हूँ।’’ दरअसल, अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने शुक्रवार को दावा किया था कि राफेल से संबंधित दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी नहीं हुए हैं और उच्चतम न्यायालय में दाखिल किए अपने जवाब में उनका मतलब था कि याचिकाकर्ताओं ने वास्तविक कागजातों की प्रति का इस्तेमाल किया। इससे पहले वेणुगोपाल ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को बताया था कि राफेल विमान सौदे से संबंधित दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी किये गये हैं और याचिकाकर्ता इन दस्तावेजों के आधार पर विमानों की खरीद के खिलाफ याचिकायें रद्द करने के फैसले पर पुनर्विचार चाहते हैं। नौकरियों से जुड़े मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने यह भी कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सिर्फ तीन बड़े मुद्दे होंगे-रोजगार, रोजगार और रोजगार।

लाश को पत्थरों से कुचला
Posted Date : 09-Mar-2019 9:46:20 am

लाश को पत्थरों से कुचला

0-एक हज़ार बना हत्या की वजह
नईदिल्ली ,09 मार्च । दिल्ली के संगम विहार इलाके में बदला लेने के लिए कथित रूप से एक बीस साल के युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि तीन साल पहले आरोपी आकाश ने मृतक सनोज से एक हज़ार रुपये उधार लिया था, जिसकी वजह से सनोज ने तीन साल पहले उसकी पिटाई कर दी थी. उस वक्त दोनों ने ही पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई. आकाश को इलाज के लिए पैसे मिल गए थे.
पुलिस ने कहा कि दोनों को ड्रग्स लेने की आदत थी और इनके खिलाफ क्रिमिनल रिकॉर्ड भी थे. गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि संगम विहार के रहने वाले आकाश ने जंगलों में किसी की हत्या कर दी है जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
डीसीपी (साउथ) ने कहा कि पूछताछ के दौरान आकाश ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया और पुलिस को उस जगह लेकर गया जहां उसने सनोज की हत्या की थी. सनोज को मारने के बाद उसने नुकीले पत्थर से लाश को कई टुकड़ों में काट दिया और एक बैग में भरकर जंगल में दफन कर दिया. इसके बाद पुलिस ने लाश को रिकवर करके आकाश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
आकाश ने बताया कि तीन साल पहले सनोज ने उसकी पिटाई की थी जिसकी वजह से उसके चेहरे और सिर पर काफी चोटें आई थीं. उसने बताया, चोट की वजह से मुझे मीट खाने में भी दिक्कत होती थी तब से मैं बदला लेने की फिराक में था.