राज्य

पत्नी को पाकिस्तानी सीरियल देखना पड़ा महंगा
Posted Date : 13-Mar-2019 9:49:46 am

पत्नी को पाकिस्तानी सीरियल देखना पड़ा महंगा

0-बौखलाए पति ने काट दिया अंगूठा   
पुणे,13 मार्च । पुणे से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है जहां पत्नी द्वारा पाकिस्तान नाटक देखे जाने पर गुस्साएं पति ने धारदार चाकू से उसका दाएं हाथ का अंगूठा काटकर अलग कर दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी आसिफ सत्तार नायब सैलिसबरी पार्क इलाके में होर्डिंग्स लगाने का व्यवसाय करता है। हत्या की कोशिश के आरोप में स्वारगेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह दंपति में झगड़ा हुआ था। महिला ने अपने बेटे को एक दुकान से दूध लाने के लिए भेजा था लेकिन जब उसने पाया कि दूध की थैली खराब हो गई है, तो वह उसे डांटने लगी। उसकी आवाज सुनकर, आसिफ ने बीच बचाव किया, जिससे दंपति के बीच बहस हुई। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है, कि जब आसिफ काम से घर आया तो उसने झगड़ा किया और पाया कि वह उससे बात नहीं कर रही है। जब वह उससे बात करने के लिए बेडरूम में गया, तो वह अपने मोबाइल पर पाकिस्तानी नाटक देख रही थी। इस पर वह आग-बबूला हो गया।
आसिफ को लगा कि वह उसे नजरअंदाज कर रही है और अपने मोबाइल फोन पर शो को अधिक महत्व दे रही हैं। इससे गुस्साकर आसिफ ने धारदार चाकू लेकर पत्नी पर टूट पड़ा और हमला करके उसके दाएं हाथ का अंगूठा अलग कर दिया। महिला को शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे जिसके बाद महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।  

बिहार में पुलिस हिरासत में दो युवकों की मौत की न्यायिक जांच हो
Posted Date : 12-Mar-2019 11:23:03 am

बिहार में पुलिस हिरासत में दो युवकों की मौत की न्यायिक जांच हो

0-अल्पसंख्यक आयोग की मांग
नईदिल्ली,12 मार्च । राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने बिहार के सीतामढ़ी जिले में पुलिस हिरासत में दो युवकों की रहस्यमयी ढंग से मौत को ‘हत्या’ करार देते हुए राज्य प्रशासन से कहा है कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। आयोग ने ‘सीतामढ़ी संघर्ष समिति’ नामक संगठन की शिकायत के बाद इस घटना का संज्ञान लेते हुए राज्य प्रशासन को नोटिस भेजकर 10 दिन के भीतर जवाब मांगा है। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सैयद गैयूरुल हसन रिजवी ने मंगलवार को कहा, ‘‘पुलिस हिरासत में दो युवकों की हत्या की गई है। हमने राज्य प्रशासन से कहा है कि वह इस मामले की न्यायिक जांच कराए और दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करे।’’ उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस विभाग के कुछ लोगों को निलंबित किया गया है, लेकिन यह कार्रवाई पर्याप्त नहीं है। दोषियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। आयोग के समक्ष की गई शिकायत में ‘सीतामढ़ी संघर्ष समिति’ के अध्यक्ष मोहम्मद शम्स शाहनवाज ने कहा, ‘‘मीडिया की खबरों के मुताबिक 28 वर्षीय गुफरान और 30 वर्षीय तसलीम आलम को लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन छह मार्च की शाम को अचानक से दोनों को सीतामढ़ी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘पोस्टमार्टम’ में इन दोनों युवकों के शरीर पर करंट लगाए जाने और चोट के निशान मिले हैं।’’

अवैध धन के इस्तेमाल पर ऐसे नजर रखेगा ईसी
Posted Date : 12-Mar-2019 11:22:15 am

अवैध धन के इस्तेमाल पर ऐसे नजर रखेगा ईसी

0-लोकसभा चुनाव 2019
नईदिल्ली,12 मार्च । लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद चुनाव आयोग ने एक कमेटी का गठन किया है जो चुनाव के दौरान अवैध धन के इस्तेमाल पर नजर रखेगी. इस कमेटी में वित्तीय एजेंसियों के प्रमुखों को शामिल किया गया है. कमेटी में सीबीडीटी के चेयरमैन, केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन, प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक, केंद्रीय आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो के निदेशक और वितीय अन्वेषण यूनिट के प्रमुख शामिल हैं.
चुनाव आयोग ने सोमवार को कमेटी के सदस्यों को पत्र भेजा. 15 मार्च शाम 4 बजे, चुनाव आयोग में कमेटी की पहली बैठक होगी. इस बैठक में कमेटी के सभी सदस्य शामिल होंगे. चुनाव आयोग की तरफ से मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ दोनों चुनाव आयुक्त और बाकी सभी वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल होंगे.
बीएसएफ के महानिदेशक, सीआरपीएफ के महानिदेशक, सीआईएसएफ के महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक, नारकोटिक्स नियन्त्रण ब्यूरो के महानिदेशक, आरपीएफ के महानिदेशक और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के महानिदेशक राकेश अस्थाना कमेटी में आमंत्रित सदस्य होंगे.
कमेटी का मुख्य मकसद चुनाव में अवैध धन के इस्तेमाल को रोकना है, ताकि मतदाताओं को धन के प्रभाव से बचाया जा सके. कमेटी का मुख्य फोकस दक्षिण भारत के चार राज्यों तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना पर होगा, जहां से चुनावों के दौरान अवैध धन के इस्तेमाल की सबसे अधिक खबरें आती हैं.

ईडी ने जब्त की गौतम खेतान की 8.46 करोड़ की अचल सम्पत्ति
Posted Date : 12-Mar-2019 11:17:07 am

ईडी ने जब्त की गौतम खेतान की 8.46 करोड़ की अचल सम्पत्ति

नयी दिल्ली,12 मार्च । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हवाला कारोबार रोकथाम अधिनियम के तहत अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले के आरोपी गौतम खेतान की अचल सम्पत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। 
जब्त की गयी सम्पत्तियों में नयी दिल्ली, हरियाणा तथा उत्तराखंड की सम्पत्तियां शामिल हैं। ईडी ने सोमवार को बताया कि खेतान की 8.46 करोड़ रुपये की सम्पत्तियां जब्त की हैं, जिसकी मौजूदा कीमत इससे कई गुणा अधिक है। उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने काला धन और कर चोरी के आरोप में खेतान के खिलाफ वर्ष 2015 में मामला दर्ज किया था। ईडी ने सोमवार को कहा, जांच के दौरान पता चला की हवाला के जरिये विभिन्न लोगों और कम्पनियों के सिंगापुर तथा मॉरीशस स्थित बैंक खाते में पैसे भेजे गये थे। खेतान ने विदेशी खातों तथा व्यक्तियों के बारे में जानकारी आयकर तथा ईडी को नहीं दी थी। 

राजधानी में सुहावनी सुबह, तेज हवा के साथ बारिश की संभावना
Posted Date : 11-Mar-2019 10:43:12 am

राजधानी में सुहावनी सुबह, तेज हवा के साथ बारिश की संभावना

नई दिल्ली,11 मार्च । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह सुहावनी रही। यहां का न्यूनतम तापमान औसत से दो डिग्री कम 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया, आसमान पर आंशिक बदली छाई रहेगी और दिन में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है।
सुबह 8.30 बजे आद्र्रता 72 फीसदी दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों में बारिश नहीं हुई है। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि इस सप्ताह अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना नहीं है।
दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एच्ूआई) सुबह 8.30 बजे 125 (मध्यम श्रेणी) रहा। वहीं, एक दिन पहले रविवार को अधिकतम तापमान औसत से दो डिग्री नीचे 27 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान भी औसत से दो डिग्री नीचे 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। 

उच्च न्यायालय ने कॉलेज की उपस्थिति को आधार से जोडऩे के संबंध में आयुष मंत्रालय से मांगा जवाब
Posted Date : 10-Mar-2019 9:52:37 am

उच्च न्यायालय ने कॉलेज की उपस्थिति को आधार से जोडऩे के संबंध में आयुष मंत्रालय से मांगा जवाब

नईदिल्ली,10 मार्च । दिल्ली उच्च न्यायालय ने कॉलेजों में आधार आधारित बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू करने के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर आयुष मंत्रालय से जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति सी हरिशंकर ने मंत्रालय और केंद्रीय भारतीय चिकित्सा परिषद से इस याचिका के जवाब में हलफनामा दायर करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 23 मई को होगी। याचिका में उत्तराखंड के उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज ने नौ जनवरी को हुए एक बैठक के कार्यवृत (बैठक में लिए गए फैसलों) को खारिज करने की मांग की है। इस बैठक में कॉलेज के कर्मचारियों और छात्रों के लिए आधार आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को लागू करने का फैसला लिया गया था। याचिका में कहा गया है कि यह फैसला उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ के फैसले का उल्लंघन है क्योंकि न्यायालय ने आधार को लेकर दिए गए अपने फैसले में कहा था कि किसी भी व्यक्ति पर इसके इस्तेमाल को लेकर दबाव नहीं डाला जा सकता है।