राज्य

मनोहर पर्रिकर के ऑफिस ने अफवाहों को किया खारिज
Posted Date : 16-Mar-2019 11:59:14 am

मनोहर पर्रिकर के ऑफिस ने अफवाहों को किया खारिज

0-कहा-गोवा सीएम की हालत स्थिर
पणजी,16 मार्च । पिछले कुछ हफ्तों से गंभीर रूप से अस्वस्थ गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपने कार्यालय के जरिए जनता के बीच पहुंचे. उन्होंने कहा है कि उनकी हालत स्थिर है. मुख्यमंत्री के कार्यालय ने ट्विटर पर कहा, मीडिया में कुछ रिपोर्टों के संबंध में, यह कहा गया है कि माननीय मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की स्थिति स्थिर है.
अग्नाशय कैंसर से पीडि़त 63 वर्षीय पर्रिकर को 31 जनवरी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था.  हाल ही में, बीमार मुख्यमंत्री ने 3 मार्च को गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में चेक-अप कराया था. फरवरी में, पर्रिकर का जीएमसीएच में एक ऑपरेशन भी हुआ था.
विपक्ष ने पहले कहा था कि पर्रिकर को उनकी बीमारियों के कारण उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया जाना चाहिए. हालांकि, गोवा के बिजली मंत्री निलेश कैबरल ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पर्रिकर आगामी पोल के लिए गोवा भाजपा के अभियान के लिए मार्गदर्शक बने रहेंगे.

खडग़े ने फिर किया लोकपाल चयन समिति की बैठक का बहिष्कार
Posted Date : 15-Mar-2019 12:06:16 pm

खडग़े ने फिर किया लोकपाल चयन समिति की बैठक का बहिष्कार

नईदिल्ली,15 मार्च । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने ‘विशेष आमंत्रित सदस्य’ के तौर पर बुलाए जाने का विरोध करते हुए शुक्रवार को प्रस्तावित लोकपाल चयन समिति की बैठक का एक बार फिर से बहिष्कार किया है। ‘विशेष आमंत्रित सदस्य’ के तौर पर बैठक में बुलाए जाने का विरोध करते हुए खडग़े पहले भी कई बार इस बैठक का बहिष्कार कर चुके हैं। लोकसभा में कांग्रेस के नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा कि लोकपाल अधिनियम-2013 की धारा चार में ‘विशेष आमंत्रित सदस्य’ के लोकपाल चयन समिति की हिस्सा होने या इसकी बैठक में शामिल होने का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 में सत्तासीन होने के बाद से इस सरकार ने लोकपाल कानून में ऐसा संशोधन करने का कोई प्रयास नहीं किया जिससे विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी का नेता चयन समिति के सदस्य के तौर पर बैठक में शामिल हो सके। खडग़े ने कहा, ‘‘बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर मेरे शामिल नहीं होने का बहाना बनाकर सरकार ने पिछले पांच वर्षों में लोकपाल की नियुक्ति नहीं की। बहरहाल, इस संदर्भ में थोड़ी-बहुत जो भी प्रगति हुई वह उच्चतम न्यायालय के दबाव के कारण हुई।’’ पत्र में उन्होंने दावा किया, ‘‘सच्चाई यह है कि सभी बैठकें तय कार्यक्रम के तहत हुईं और सर्च कमेटी की भी गठित गई। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया से विपक्ष को अलग रखना चाहती थी।’’ कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि विपक्ष को अलग रखकर पूरी प्रक्रिया को ही विकृत किया गया है और इस एकतरफा प्रक्रिया से चयनित कोई भी व्यक्ति पद स्वीकार करने से मना कर सकता है।

आप नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, आतिशी पहुंचे चुनाव आयोग
Posted Date : 15-Mar-2019 12:03:21 pm

आप नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, आतिशी पहुंचे चुनाव आयोग

नईदिल्ली,15 मार्च । आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा, संजय सिंह और आतिशी चुनाव आयोग पहुंचे. चारों ने चुनाव आयोग पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा, हमने बार-बार कहा है कि बीजेपी के इशारे पर चुनाव आयोग ने 30 लाख वोटरों के नाम हटा दिए हैं. इसकी जानकारी देने के लिए हमने जिस कॉल सेंटर को ठेका दिया है. दिल्ली पुलिस बीजेपी के इशारे पर उन कॉल सेंटरों पर काम कर रहे लडक़ों को उठाकर पूछताछ के लिए परेशान कर रही है.
बता दें कि दिल्ली चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस में एफआईआर कराई थी जिसमें कहा था कि आप के लोग लोगों को यह कह रहे हैं कि उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है और आम आदमी पार्टी उनका नाम जुड़वा रही है. ऐसे में इस पूरे मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस कॉल सेंटर पर काम कर रहे युवाओं से पूछताछ कर रही है.
वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी ने भी चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी नेता विजय गोयल ने शिकायत देते हुए कहा कि उनके पास भी फोन आया कि बीजेपी ने उनका नाम वोटर लिस्ट से कटवा दिया है अब आम आदमी पार्टी उनका नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा रही है.

कमजोर मोदी चीन के राष्ट्रपति से डरे हुए हैं : राहुल
Posted Date : 14-Mar-2019 2:11:31 pm

कमजोर मोदी चीन के राष्ट्रपति से डरे हुए हैं : राहुल

0-बीजेपी ने कहा-यह आपके नाना की देन
नईदिल्ली,14 मार्च । आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने के प्रयास में चीन ने एक बार फिर अड़ंगा लगा दिया है. इसके बाद कांग्रेस ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि एक बार फिर से ‘विफल मोदी सरकार की विफल विदेश नीति’ उजागर हुई.
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस पूरे घटनाक्रम पर टिप्पणी की है.  राहुल ने ट्वीट कर कहा कि - कमजोर मोदी, शी (चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग) से डरे हुए हैं. जब चीन भारत के खिलाफ कोई कार्रवाई करता है तो उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता. चीन के लिए नमो की कूटनीति -1- गुजरात मेँ शी के साथ झूला झूलना, 2- दिल्ली में शी को गले लगाना, 3- चीन में शी के सामने झुकना.
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, आज फिर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को चीन-पाकिस्तान गठजोड़ ने आघात पहुंचाया है. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में यह एक दुखद दिन है. उन्होंने कहा, 56 इंच वाली गले लगने की कूटनीति (हगप्लोमेसी) और झूला-झुलाने के खेल के बाद भी चीन-पाकिस्तान का जोड़ भारत को ‘लाल-आंख’ दिखा रहा है. एक बार फिर एक विफल मोदी सरकार की विफल विदेश नीति उजागर हुई.
वहीं राहुल गांधी के इस ट्वीट के जवाब में भारतीय जनता पार्टी ने भी ट्वीट किया है. राहुल के ट्वीट को रिट्वीट कर बीजेपी ने लिखा है - यूएनएससी में चीन नहीं होता अगर आपके नाना ने भारत की कीमत पर उन्हें उपहार नहीं दिया होता. भारत आपके परिवार की सभी गलतियों को ठीक कर रहा है. आश्वस्त रहें कि भारत आतंक के खिलाफ लड़ाई जीत जाएगा. इसे पीएम मोदी पर छोड़ दें और आप गुप्त रूप से चीनी दूतों के साथ मिलते रहें.

रिश्ते तभी सुधरेंगे जब पाक आतंकवाद खत्म करे: सुषमा
Posted Date : 14-Mar-2019 2:11:02 pm

रिश्ते तभी सुधरेंगे जब पाक आतंकवाद खत्म करे: सुषमा

नई दिल्ली ,14 मार्च । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को भारत को सौंपकर प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी राजनीतिक कुशलता साबित कर सकते हैं। स्वराज ने कहा,  अगर इमरान खान (पाकिस्तानी प्रधानमंत्री) इतने उदार हैं तो दे दे मसूद अजहर को हमें।  
स्वराज ने एक समारोह में आतंक पर पाकिस्तान की दोहराई गई बात का मजाक उड़ाते हुए कहा कि पुलवामा के बाद भी ऐसे दोहरे चरित्र के कई उदाहरण हैं। एक बिंदु पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि जैश प्रमुख मसूद अजहर पाकिस्तान में है और दूसरी तरफ, पाक सेना ने कहा कि जैश का पाकिस्तान में कोई अस्तित्व नहीं है।
विदेश मंत्री ने कहा कि जब तक पड़ोसी देश अपनी धरती पर आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता, भारत पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं कर सकता। उन्होंने भारत सरकार की नीति को बिल्कुल स्पष्ट बताते हुए कहा, हम आतंक पर बात नहीं करना चाहते हैं, हम उस पर कार्रवाई चाहते हैं। 

राइस मिल मालिक और उसके सहयोगी की हत्या
Posted Date : 13-Mar-2019 9:51:53 am

राइस मिल मालिक और उसके सहयोगी की हत्या

सासाराम ,13 मार्च । बिहार के रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक राइस मिल के मालिक और उसके सहयोगी की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि रूपीपुर बांध गांव स्थित एक राइस मिल में देर रात करीब 12 से 15 की संख्या में अपराधियों ने धावा बोल दिया और वहां रखे चावल उठाने लगे। इसी बीच मिल के संचालक माणिकचंद साव (45) और उनके सहयोगी गोपाल साव (42) भी पहुंच गए। 
लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों को बंधक बना लिया और हाथ-पैर बांधकर उन्हें मिल के निकट तालाब में डाल दिया, जिससे दोनों की डूबकर मौत हो गई। इस घटनाक्रम में बदमाश मिल से करीब तीन लाख रुपये का चावल लूटकर फरार हो गए। 
सासाराम के सहायक पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बुधवार को कहा कि मिल के कर्मचारियों के बयान पर हत्या की एक प्राथमिकी कोचस थाना में दर्ज कर ली गई है व पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।