राज्य

कांग्रेस ने 38 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की
Posted Date : 24-Mar-2019 1:18:11 pm

कांग्रेस ने 38 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की

दिग्विजय भोपाल से लड़ेंगे चुनाव, राशिद अल्वी और हरीश रावत को भी टिकट
नई दिल्ली । कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए 38 और सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। पार्टी ने यह सूची उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड और मणिपुर के लिए घोषित की है। पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से शनिवार रात जारी सूची के मुताबिक पार्टी ने वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को भोपाल से उम्मीदवार बनाया है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को राज्य की नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से टिकट दिया गया है। 
इसके अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण एक बार फिर से नांदेड़ से चुनाव लड़ेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली को कर्नाटक के चिकबल्लापुर लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। वहीं लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े को राज्य की गुलबर्गा सीट से पार्टी ने फिर अपना उम्मीदवार बनाया है।  कांग्रेस ने उत्तराखंड में भाजपा के वरिष्ठ नेता बी. सी. खंडूरी के बेटे मनीष को गढ़वाल संसदीय सीट से टिकट दिया है। मनीष हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं। राहुल गांधी की करीबी मीनाक्षी नटराजन को मध्य प्रदेश की मंदसौर सीट से पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि रतलाम संसदीय सीट से कांतिलाल भूरिया पार्टी के प्रत्याशी होंगे।  पार्टी के पूर्व प्रवक्ता राशिद अलवी को उत्तर प्रदेश के अमरोहा से टिकट दिया गया है। नयी सूची में कर्नाटक में 18, मध्यप्रदेश में नौ, महाराष्ट्र में एक, उत्तर प्रदेश में तीन, उत्तराखंड में पांच और मणिपुर में दो उम्मीदवार घोषित किये गए हैं। 
पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की यह आठवीं सूची जारी की है। कांग्रेस सात चरणों में 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चलने वाले 543 सदस्यीय लोकसभा के चुनावों के लिये अब तक 218 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। इन चुनावों के लिये मतगणना 23 मई को होगी।

 

स्मृति को पीएम मोदी ने बर्थडे के साथ चुनावों के लिए किया विश
Posted Date : 23-Mar-2019 12:57:19 pm

स्मृति को पीएम मोदी ने बर्थडे के साथ चुनावों के लिए किया विश

नईदिल्ली,23 मार्च । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को जन्मदिन की बधाई दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा- स्मृति ईरानी जी को जन्मदिन की बधाई. उन्होंने बीजेपी को मजबूत करने और सरकार के प्रमुख क्षेत्रों के कामकाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मैं उनके दीर्घायु जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं. मैं अमेठी में आगामी चुनाव के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं. स्मृति ईरानी ने भी प्रधानमंत्री मोदी की ओर से दी गई शुभकामना का जवाब दिया. प्रधानमंत्री के ट्वीट को रिट्वीट कर स्मृति ने लिखा- आपका बहुत आभार सर. अमेठी तैयार, फिर एक बार मोदी सरकार.
23 मार्च 1976 को स्मृति का जन्म हुआ था. राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में इनकी पढ़ाई हुई. स्मृति, धारावाहिक- क्योंकि सास भी कभी बहू थी से घर-घर में मशहूर हुईं. साल 2003 में भारतीय जनता पार्टी जॉइन करने वाली स्मृति के दादा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए थे. स्मृति की मां शिबानी बागची भी जनसंघ से जुड़ी हुई थीं.
साल 2014 में केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद स्मृति ईरानी मानव संसाधन विकास मंत्री बनीं. फिलहाल वह टेक्सटाइल मिनिस्टर हैं. साल 2014 के चुनाव में स्मृति ने अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. आगामी लोकसभा चुनाव में भी स्मृति को अमेठी से टिकट मिला है.

केजरीवाल ने की पीएम मोदी की हिटलर से तुलना
Posted Date : 23-Mar-2019 12:56:21 pm

केजरीवाल ने की पीएम मोदी की हिटलर से तुलना

नई दिल्ली ,23 मार्च । लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विभिन्न दलों द्वारा एक-दूसरे पर राजनीतिक हमले जारी हैं। इन्हीं हमलों के बीच आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से कर दी।  गुरुग्राम में होली के दिन अल्पसंख्यक परिवार की बदमाशों द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए गुस्सा जताया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है और कहा है कि जिस तरह सत्ता के लिए हिटलर के गुंडे लोगों को पीटते थे, उसका खून करते थे, उसी तरह मोदी जी भी सत्ता के लिए ये करवा रहे हैं, हिटलर के रास्ते चल रहे हैं, पर मोदी समर्थकों को दिखाई नहीं देता कि हमारा भारत किधर जा रहा है 
गुरुग्राम में हुई घटना को लेकर अब तक एसीपी क्राइमशमशेर सिंह गुरुग्राम पुलिस ने बताया है कि हमलावरों के खिलाफ धारा 307,452,427,506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दर्जनों लोगों के खिलाफ इस केस में मामला दर्ज किया गया है, वहीं गुरुग्राम पुलिस ने भी इस बात की जानकारी अपने ट्विटर के जरिए दी है। 

सडक़ हादसे में 6 लोगों की मौत, 12 घायल
Posted Date : 20-Mar-2019 12:33:54 pm

सडक़ हादसे में 6 लोगों की मौत, 12 घायल

रामगढ़,20 मार्च । झारखंड में रामगढ़ जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुट्टू पालू घाटी में आज ट्रेलर ने चार वाहनों में टक्कर मार दी जिससे छह लोगों की मौत हो गयी तथा 12 अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया चुट्टू पालू घाटी में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने सवारी गाड़ी और तीन अन्य वाहनों में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सवारी गाड़ी पर सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य वाहनों पर सवार 12 लोग घायल हो गये। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की तत्काल पहचान नही की जा सकी है।घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पांच की स्थिति गंभीर बनी हुयी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

दोस्ती कर पहले फिल्म दिखाई, फिर कोल्ड ड्रिंक पिला कर दी हत्या
Posted Date : 18-Mar-2019 12:27:08 pm

दोस्ती कर पहले फिल्म दिखाई, फिर कोल्ड ड्रिंक पिला कर दी हत्या

0-बदले की आग में झुलस रहा था युवक
नई दिल्ली ,18 मार्च । पूर्वी दिल्ली में एक प्राइवेट स्कूल की 9वीं की छात्रा को 12 वीं के छात्र ने थोड़ी से कहासुनी को लेकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि ट्यूशन क्लास में दोनों में मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया था। आरोपी छात्र ने हत्या को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि उसके मन में ट्यूशन क्लास में हुई कहासुनी की बात कई दिनों से चुभ रही थी। पुलिस के मुताबिक, हत्या आरोपी छात्र की पहचान लडक़ी से ट्यूशन क्लास में हुई थी।
उनकी ट्यूशन में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके कुछ दिन बाद वो एक दूसरे के संपर्क में आ गए थे। दोनों के बीच दोस्ती हुई। लेकिन यह दोस्ती लडक़े ने उस बात का बदला लेने के लिए की थी, जो उसे कहासुनी के दौरान दिल में चुभ गई थी। इसके बाद आरोपी छात्र शनिवार को लडक़ी को फिल्म दिखाने के बहाने ले गया। फिर शाम को वेलकम मेट्रो स्टेशन के नजदीक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में गए। आरोपी ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर लडक़ी को पिलाया। फिर लडक़ी को मार डाला।
देर शाम तक लडक़ी घर नहीं लौटी तो घरवाले पुलिस के पास पहुंचे। मोबाइल कॉल डिटेल खंगालने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। पूछताछ में लडक़े ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। हालांकि, लडक़ी के परिवार वालों का कहना है कि फिरौती के लिए लडक़ी की हत्या की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

रामबन में भूस्खलन से 1 की मौत, 3 घायल
Posted Date : 17-Mar-2019 12:11:27 pm

रामबन में भूस्खलन से 1 की मौत, 3 घायल

जम्मू ,17 मार्च । जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को भूस्खलन के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि भूस्खलन जिला के खारी तहसील में खारी-माहू मार्ग पर रविवार सुबह हुआ।
इस पहाड़ी जिले में भूस्खलनों और कठिन सडक़ मार्गो के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग और संपर्क मार्गो दोनों पर ही अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
शनिवार को, जिले में चंदरकोटे-रामगढ़ संपर्क मार्ग पर एक यात्री वाहन पर से चालक का नियंत्रण हटने के कारण वाहन गहरी खाई में गिर गया था जिसमें 11 लोगों की मौैत हो गई थी।