राज्य

पहली बार 1000 करोड़ की संपत्ति बेचने को कोर्ट की मंजूरी
Posted Date : 27-Mar-2019 12:12:26 pm

पहली बार 1000 करोड़ की संपत्ति बेचने को कोर्ट की मंजूरी

0-विजय माल्या को बड़ा झटका! 
नईदिल्ली ,27 मार्च । भगोड़े विजय माल्या को बड़ा झटका लगा है. प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) अदालत ने  विजय माल्या के 1,000 करोड़ रुपए की वैल्यू के शेयर बेचने की मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि यूनाइटेड ब्रेवरेज (यूबीएल) में माल्या के शेयर हैं जो कोर्ट द्वारा नियुक्त लिच्डिेटर द्वारा बेचे जाने थे.इसकी बिक्री को रोकने के लिए  विजय माल्या ने याचिका दायर की थी.
यूनाइटेड ब्रेवरेज का शेयर बीएसई पर फिलहाल (11:45 एएम बजे) 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 1370 रुपए के भाव पर पहुंच गया है.  इसी महीने कर्ज वसूली प्राधिकरण ने शेयर कोर्ट द्वारा नियुक्त लिच्डिेटर को ट्रांसफर किए थे. माल्या के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शेयर अटैच किए थे.

घर में जबरन घुसे छात्रों के खिलाफ पुलिस में शिकायत नहीं करुंगा : एम जगदीश कुमार
Posted Date : 26-Mar-2019 11:16:24 am

घर में जबरन घुसे छात्रों के खिलाफ पुलिस में शिकायत नहीं करुंगा : एम जगदीश कुमार

नईदिल्ली,26 मार्च । जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति एम जगदीश कुमार ने कुछ छात्रों पर जबरन घर में घुसने और उनकी पत्नी को बंधक बनाने का आरोप लगाने के एक दिन बाद मंगलवार को कहा कि उन्होंने छात्रों को ‘‘माफ’’ कर दिया है और वह पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराएंगे। कुमार ने कहा, ‘‘बीती रात जेएनयू में मेरे आवास के सामने छात्रों का हिंसक व्यवहार निंदनीय है लेकिन ना तो मैं और ना ही मेरी पत्नी छात्रों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे। हमने उन्हें माफ कर दिया है। उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे सुधरेंगे और भविष्य में ऐसी हरकतें नहीं दोहराएंगे।’’ बहरहाल, जवाहरलाल नेहरू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने कुमार के आरोपों को खारिज कर दिया है। उसने कहा, ‘‘जेएनयूएसयू कुलपति एम जगदीश कुमार द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को सिरे से खारिज करता है। जेएनयूएसयू का छात्र समूह सोमवार को कुलपति के आवास पर इंतजार करने के बाद प्रदर्शन स्थल पर लौट आया जहां अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल चल रही है।’’ वाम छात्र इकाई के एक छात्र ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि छात्रों का एक समूह कुलपति से मिलने गया था लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने छात्रों के साथ कथित तौर पर धक्कामुक्की की। गौरतलब है कि इस अकादमिक सत्र से लागू होने वाली प्रवेश परीक्षा की ऑनलाइन व्यवस्था के खिलाफ परिसर में सात छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं। पुलिस ने बताया कि परिसर में स्थिति नियंत्रण में है।

गडकरी ने चुनावी हलफनामे में 25.12 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की
Posted Date : 26-Mar-2019 11:16:03 am

गडकरी ने चुनावी हलफनामे में 25.12 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की

नागपुर,26 मार्च । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर संसदीय सीट के लिए दाखिल किए नामांकन पत्र के साथ दिए हलफनामे में अपनी 25.12 करोड़ रुपये की चल एवं अचल संपत्ति की घोषणा की है। गडकरी ने सोमवार को नागपुर लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस सीट पर मतदान 11 अप्रैल को होगा। उनके टैक्स रिटर्न फॉर्म के अनुसार, साल 2013-14 में उनकी कुल आय 2,66,390 रुपये और 2017-18 में 6,40,700 रुपये रही। हलफनामे के अनुसार, उनके पास 69,38,691 रुपये की चल संपत्ति जबकि उनकी पत्नी के पास 91,99,160 रुपये की चल संपत्ति है। संयुक्त हिंदू परिवार (एचयूएफ) के नाम पर कुल 66,07,924 रुपये की संपत्ति गडकरी के पास है। इसी तरह, गडकरी के पास 6,95,98,325 रुपये और उनकी पत्नी के पास 6,48,60,325 रुपये की अचल संपत्ति है। एचयूएफ के नाम पर उनकी कुल 9,40,31,224 रुपये की संपत्ति है। गडकरी ने नागपुर के धपेवाडा में 29 एकड़ की कृषि भूमि अपने पास होने की घोषणा की है जिसमें से 15 एकड़ उनकी पत्नी के नाम पर और 14.60 एकड़ एचयूएफ के नाम पर पंजीकृत है। गडकरी ने महाल (नागपुर) में एक पैतृक मकान और वरली (मुंबई) में एक एमएलए सोसायटी में एक फ्लैट होने की घोषणा की है। केंद्रीय मंत्री ने अपने हलफनामे में बताया कि उन्होंने बचत योजना, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड और शेयरों में 3,55,510 रुपये निवेश किए हैं। हलफनामे के अनुसार, उनके बैंक खाते में 8,99,111 रुपये हैं। उनकी पत्नी के बैंक खाते में 11,07,909 रुपये हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता पर बैंक का 1,57,21,753 रुपये का कर्ज भी है। गडकरी ने छह कारों की भी घोषणा की है जिनमें से चार उनकी पत्नी के नाम पर हैं।

नियंत्रण रेखा पर भारत, पाकिस्तान के जवानों के बीच भारी गोलीबारी
Posted Date : 26-Mar-2019 11:13:38 am

नियंत्रण रेखा पर भारत, पाकिस्तान के जवानों के बीच भारी गोलीबारी

जम्मू ,26 मार्च । जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को नियंत्रण रेखा पर भारतीय व पाकिस्तानी सेनाओं के बीच भारी गोलीबारी हुई। 
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने सोमवार रात करीब 11.30 बजे केरी इलाके में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसके बाद भारतीय पक्ष ने भी गोलीबारी की और यह मंगलवार को भी जारी रही।
एक अधिकारी ने कहा, भारतीय चौकियों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों तरफ से मंगलवार सुबह तक फायरिंग जारी रही। भारतीय पक्ष की ओर से किसी के हताहत होने या नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है।

रेस्त्रां में सीवेज सफाई के दौरान मौत मामले में दो गिरफ्तार
Posted Date : 25-Mar-2019 11:49:03 am

रेस्त्रां में सीवेज सफाई के दौरान मौत मामले में दो गिरफ्तार

नईदिल्ली ,25 मार्च । दिल्ली के एक रेस्त्रां की रसोई की अवजल शोधन इकाई की सफाई के दौरान दो कर्मियों की मौत के मामले में रेस्त्रां के दो वरिष्ठ प्रबंधकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पश्चिमी दिल्ली के रेस्त्रां की रसोई की अवजल शोधन इकाई में शनिवार को सफाई करने उतरे दो कर्मियों की कथित तौर पर जहरीली गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई। घटना पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन के ‘पाइरेट्स ऑफ ग्रिल’ रेस्त्रां में हुई। पुलिस ने बताया कि घटना में रेस्त्रां के दो सफाईकर्मी राकेश (45) एवं अजय (19) की मौत हो गई जबकि उनके दो साथी - पंकज एवं राजू अस्पताल में भर्ती हैं। अधिकारी ने बताया कि रेस्त्रां मालिक से भी पूछताछ की गयी और वे उनकी भूमिका की जांच के लिये दस्तावेजों की जांच करेंगे। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) मोनिका भारद्वाज ने बताया कि एरिया मैनेजर पंकज कुमार और इकाई मैनेजर आफताब को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमॉर्टम बाकी है और पीडि़तों के परिवार के सदस्यों ने मुआवजा मांगा है। मामले में जांच जारी है। इस बीच दिल्ली भाजपा के प्रमुख मनोज तिवारी ने रेस्त्रां के सफाईकर्मियों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने मामले में मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगते हुए इस ‘‘आपराधिक लापरवाही’’ के लिये केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया और मुख्यमंत्री तथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले में इस्तीफा देना चाहिए।

दाऊद के करीबी रहे लंबू शकील की अस्पताल में मौत
Posted Date : 25-Mar-2019 11:47:35 am

दाऊद के करीबी रहे लंबू शकील की अस्पताल में मौत

मुंबई,25 मार्च । माफिया दाउद इब्राहिम का करीबी रहे लंबू शकील का सोमवार को अस्पताल में मौत हो गई. उसे दिल संबंधी रोग था. लंबू डी कंपनी के फाइनेंस का पूरा काम देखता था. लंबू के कद और भारी शरीर के चलते दाऊद ने उसे लंबू शकील बुलाता था.
लंबू को विदेश से भारत प्रत्यर्पित किया गया था.रिपोर्ट के अनुसार मुंबई के जसलोक अस्पताल में लंबू की मौत हुई. लंबू शकील उस गैंग का सदस्य था जब सत्तर के दशक में तब दाऊद तस्करी और अंडरवर्ल्ड की दुनिया में एक बेहद छोटा नाम था. अपने भाई की हत्या से बौखलाए दाऊद ने डोंगरी, मुर्गीखाना, पायधुनी, नागपाडा़, आग्रीपाडा़ और दो टाकी के लडक़ों को लेकर ऐसी गैंग बनाई जो आज भी डी कंपनी के नाम से जानी जाती हैं. इस गैंग में अरुण गवली, छोटा शकील, लंबू शकील, बडा राजन, नूर पाशा जैसे लोग शामिल थे,