राज्य

लू लगने से दो लोगों की मौत, 44 अन्य प्रभावित
Posted Date : 31-Mar-2019 12:09:21 pm

लू लगने से दो लोगों की मौत, 44 अन्य प्रभावित

0-केरल में गर्मी का कहर
तिरुवनंतपुरम ,31 मार्च । केरल में लू लगने से दो लोगों की मौत हो गई और 44 अन्य इससे बुरी तरह प्रभावित हैं। केरल में इन दिनों तापमान लगातार सामान्य से ऊपर बढ़ रहा है। सूत्रों ने बताया कि उपनगर परसाला के समीप मुरीअथोत्तम के एक किसान उन्नीकृष्णन और पल्ल्कड़ शहर में नैल्लूर की महिला मजदूर चिन्नमल्लू की शनिवार को लू लगने से मौत हो गई। 
केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानमथिट्टा, अल्लापुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पल्लकड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में 31 मार्च को अधिकतम तापमान के सामान्य से दो-तीन डिग्री अधिक रहने की संभावना है। 
सूत्रों ने बताया कि कोझीकोड में 15 लोग, कन्नूर में 10 लोग, कोल्लम में 11 लोग और अलाप्पुझा में आठ लोग लू से प्रभावित हुये हैं।

टाटा मैजिक खाई में गिरी, 5 की मौत, दो घायल
Posted Date : 31-Mar-2019 12:09:00 pm

टाटा मैजिक खाई में गिरी, 5 की मौत, दो घायल

जम्मू ,31 मार्च । जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में एक सडक़ दुर्घटना में रविवार को पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक राजौरी से दरहाल जा रही सवारियों से भरी एक टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर सडक़ से करीब 40 फीटे गहरी खाई में लुढक़ गई। जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 
घायलों को इलाज के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यह हादसा धांदकोट के पास हुआ है। राजौरी से दरहाल जा रहे वाहन पर से चालक का नियंत्रण हट जाने से धंडकोटे में एक खाई में जा गिरा। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए।

नाइजीरियाई ने की लाखों की ठगी
Posted Date : 29-Mar-2019 12:53:07 pm

नाइजीरियाई ने की लाखों की ठगी

नईदिल्ली ,29 मार्च । दिल्ली के एक व्यापारी से नाइजीरियाई नागरिक ने 5.9 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। नाइजीरियाई व्यक्ति ने व्यापारी से फेसबुक पर लंदन की एक महिला के रूप में दोस्ती की थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान ओगबोंडो इफेयानी हेनरी (35) के रूप में की है। हेनरी को अपराध शाखा की एक टीम ने उसके किराए के आवास पर छापेमारी कर दक्षिणी दिल्ली के डेवली इलाके से बुधवार को गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ए.के. सिंगला ने कहा, आरोपी ने दिल्ली के व्यवसायी संजय बनर्जी से खुद को लंदन की एक महिला होली डेविड बताकर 5.90 लाख रुपये की ठगी की। वह इससे पहले भी इसी तरीके से विभिन्न लोगों को फ्रेंड रिच्ेस्ट भेजा करता था। 
सिंगला ने कहा, बनर्जी ने अधिकारियों से कहा कि होली डेविड ने ब्रिटेन का निवासी होने का दावा किया और फेसबुक पर जनवरी 2017 में उसका दोस्त बन गया। वे फेसबुक, मेसेंजर व व्हाट्सअप पर नियमित संपर्क में थे। वह उसे फोटों भी भेजता था, जिसके बारे में बाद में पता चला कि वह लंदन की एक मॉडल की तस्वीरें थी।
एसीपी ने कहा, होली डेविड के रूप में उसने बनर्जी से भारत में फरवरी 2017 में मुलाकात करने की बात कही। बनर्जी को 6 फरवरी को एक कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को मुंबई का कस्टम अधिकारी बताया और कहा कि होली डेविड हिरासत में है और उसे 55,000 रुपये कस्टम क्लीयरेंस के लिए भुगतान करना है।
सिंगला ने मीडिया से कहा कि बनर्जी ने बाद में अपने बैंक खाते से तीन किस्तों में कथित व्यक्ति के खाते में 5.90 लाख रुपये स्थानांतरित कर दिए। हालांकि, आरोपी और अधिक पैसे की मांग करता रहा। बनर्जी को एक संगठित गैंग के जाल में फंसने का अंदेशा हुआ। उन्होंने और पैसे भुगतान करने से इनकार कर दिया और पुलिस में शिकायत की।
पुलिस ने कहा, 21 सिमकार्ड, दो लैपटॉप, दो राउटर व पांच डेबिट कार्ड का इस्तेमाल अपराध में किया गया। यह सब नाइजीरियाई व्यक्ति के पास बरामद किया गया। 

बीजेपी नेता के घर नक्सलियों का हमला, डायनामाइट से उड़ा दिया घर
Posted Date : 28-Mar-2019 11:47:22 am

बीजेपी नेता के घर नक्सलियों का हमला, डायनामाइट से उड़ा दिया घर

0-परिवार को बाहर निकाल पीटा
गया ,28 मार्च । बिहार में उग्रवाद प्रभावित गया जिले डुमरिया थाना क्षेत्र के बोधिबिगहा गांव में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों ने बीजेपी नेता और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के पूर्व विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह के घर को विस्फोट कर उड़ा दिया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि करीब 50 की संख्या में माओवादियों ने कल देर रात बोधिबिगहा गांव स्थित अनुज कुमार सिंह के घर धावा बोला। इसके बाद माओवादियों ने पूर्व विधानपार्षद के चाचा एवं भाई के साथ मारपीट की और परिवार के सभी सदस्यों को घर से बाहर निकाल दिया। माओवादियों ने विस्फोट कर घर को उड़ा दिया और फरार हो गए। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं।

आपकी उपलब्धि पर हर देशवासी को गर्व है
Posted Date : 27-Mar-2019 12:15:37 pm

आपकी उपलब्धि पर हर देशवासी को गर्व है

0-उपराष्ट्रपति ने मिशन शक्ति के लिये वैज्ञानिकों बधाई दी
नईदिल्ली,27 मार्च । उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मिशन शक्ति की कामयाबी पर इस परियोजना से जुड़े वैज्ञानिकों को बधाई दी है। इस अभियान में उपग्रह रोधी मिसाइल से एक उपग्रह को मार गिराया गया। नायडू ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘देश के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को ‘मिशन शक्ति’ की सफलता के लिए बधाई देता हूं। उपग्रह रोधी मिसाइल के सफल प्रक्षेपण से देश विश्व में एक अंतरिक्ष महाशक्ति के रूप में उभरा है।’’ उपराष्ट्रपति ने इस अभियान से जुड़े वैज्ञानिकों को बधाई देते हुये कहा, ‘‘आपकी उपलब्धि पर हर देशवासी को गर्व है। भावी सफलताओं के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।’’

मैं भी चौकीदार कैंपेन को लेकर ईसी ने बीजेपी मेंबर को भेजा नोटिस
Posted Date : 27-Mar-2019 12:13:21 pm

मैं भी चौकीदार कैंपेन को लेकर ईसी ने बीजेपी मेंबर को भेजा नोटिस

नईदिल्ली,27 मार्च । मैं भी चौकीदार कैंपेन को लेकर चुनाव आयोग ने बीजेपी मेंबर को नोटिस भेजा है. सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर करने को लेकर ये नोटिस भेजा गया है. भाजपा ने चुनाव आयोग से  बिना अनुमति लिए सोशल मीडिया पर मैं भी चौकीदार कैंपेन वीडियो शेयर किया था. आयोग ने भाजपा चुनाव समिति के सदस्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.