राज्य

न्यायालय ने झारखंड के पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव की जमानत रद्द की
Posted Date : 04-Apr-2019 11:49:15 am

न्यायालय ने झारखंड के पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव की जमानत रद्द की

नईदिल्ली,04 अपै्रल । सुप्रीम कोर्ट ने दंगा करने और हिंसा भडक़ाने के मामलों में आरोपी झारखंड के पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव की जमानत बृहस्पतिवार को रद्द कर दी क्योंकि उन्होंने जमानत की शर्तो का उल्लंघन किया था। न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर और न्यायमूर्ति इन्दिरा बनर्जी की पीठ ने अपने आदेश में कहा कि वह इस बात से संतुष्ट है कि साव ने दिसंबर, 2017 में लगायी गयी शर्तो का उल्लंघन किया और वह अनधिकृत रूप से झारखंड में मौजूद पाये गये थे। शीर्ष अदालत ने साव को भोपाल में रहने का आदेश दिया था। पीठ ने इसके साथ ही साव और इसी तरह के मामलों में आरोपी उनकी विधायक पत्नी निर्मला देवी के खिलाफ लंबित सारे मुकदमे हजारीबाग की अदालत से झारखंड के रांची की अदालत में स्थानांतरित कर दिये। हालांकि, पीठ ने निर्मला देवी की जमानत रद्द करने का राज्य सरकार का अनुरोध यह कहते हुये ठुकरा दिया कि उनके मामले में जमानत की शर्तो का मामूली हनन हुआ है। पीठ ने निर्मला देवी का यह अनुरोध ठुकरा दिया कि उन्हें भोपाल की बजाय पटना में रहने की अनुमति दी जाये। योगेन्द्र साव अगस्त, 2013 में झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री थे।

राहुल ने वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन किया दाखिल
Posted Date : 04-Apr-2019 11:48:10 am

राहुल ने वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन किया दाखिल

कालपेट्टा (केरल),04 अपै्रल । एआईसीसी अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। गांधी यहां अपनी बहन प्रियंका गांधी, के सी वेणुगोपाल तथा मुकुल वासनिक सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचे। जिला मुख्यालय में उन्होंने जिला कलेक्टर ए आर अजय कुमार को दस्तावेज सौंपें। कांग्रेस प्रमुख की हाई प्रोफाइल यात्रा के मद्देनजर कलक्ट्रेट कार्यालय के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इससे पहले गांधी, प्रियंका और अन्य नेता यहां एक विशेष हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचे थे, जिसे नजदीक एक स्कूल के ग्राउंड मे उतारा गया था। चिलचिलाती गर्मी के बीच, यहां महिलाओं और युवाओं सहित पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे लहराए और नारे लगाए। नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी के साथ एक खुले वाहन में रोडशो शुरू किया।

राजधानी में 1.40 करोड़ लूटने वाले 2 गिरफ्तार
Posted Date : 03-Apr-2019 12:08:59 pm

राजधानी में 1.40 करोड़ लूटने वाले 2 गिरफ्तार

नईदिल्ली,03 अपै्रल । राष्ट्रीय राजधानी में एक कार को रुकवाकर उसमें बैठे एक व्यवसायी और उसके बेटे को बंदूक से डराकर उनसे 1.40 करोड़ रुपये लूटनेवाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपराध शाखा ने दिल्ली निवासी आलम अली (22) और उसके सहयोगी मुस्तकीम खान (19) को सोमवार रात उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब दोनों एक परिचित से मिलने इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे थे।
पुलिस ने बताया कि ये दोनों बबलू खान गिरोह के गुर्गे हैं और लूटपाट की कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। अवर पुलिस आयुक्त राजीव रंजन ने कहा कि इन दोनों अपराधियों ने 22 मार्च को पीतमपुरा के नजदीक एक अनाज व्यापारी और उसके बेटे से 1.40 करोड़ रुपये लूट लिए थे। रंजन ने कहा, बदमाशों के पास से कुल 40 लाख रुपये बरामद हुए। लूटी गई बाकी रकम बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गिरोह के गुर्गे अपनी-अपनी स्कूटी से कार का पीछा किया करते हैं और सुनसान जगह पहुंचने पर लूटपाट करते हैं। अधिकारी ने कहा कि एक स्कूटी का इस्तेमाल निशाना बनी कार को रुकवाने के लिए किया जाता है और रोक दिए जाने पर कार में बैठे लोगों पर बंदूक तानकर उन्हें लूट लिया जाता है। उन्होंने बताया कि इसी गिरोह ने 15 फरवरी को एक अन्य व्यक्ति से आठ लाख रुपये लूट लिए थे। 

लोगों की मांग पर लगी मेरी प्रतिमा:मायावती
Posted Date : 02-Apr-2019 10:53:23 am

लोगों की मांग पर लगी मेरी प्रतिमा:मायावती

0-सुप्रीम कोर्ट में बसपा सुप्रीमो का जवाब
नईदिल्ली,02 अपै्रल । बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य के अलग-अलग शहरों में अपनी मूर्तियां लगाए जाने को उचित ठहराया है. उन्होंने कहा कि यह लोगों की भावनाओं को दर्शाता है.
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर मायावती ने कहा कि जब वो मुख्यमंत्री थीं, तब विधान मंडल में यह मांग उठी थी कि दलितों के सामाजिक उत्थान के लिए किए गए उनके अथक प्रयासों के लिए उनकी मूर्तियां स्थापित की जाए. इन प्रतिमाओं के जरिए विधानमंडल ने दलित महिला नेता के प्रति आदर व्यक्त किया है. लोगों को प्रेरणा दिलाने के लिए स्मारक बनाए गए थे.
इसमें यह भी कहा गया, निश्चित रूप से मैं कांसीराम की मूर्ति के निकट अपनी प्रतिमा लगाने के राज्य विधान मंडल के सदस्यों की भावनाओं के विरुद्ध नहीं जा सकती. कांसीराम को मरणोपरांत भारत रत्न सम्मान देने की मांग देश में उठी थी.
बीएसपी सुप्रीमो का कहना है कि मूर्तियां लोगों की इच्छा का प्रतिनिधित्व करती हैं. राज्य के विधानसभा की इच्छा का उल्लंघन कैसे करूं. इन प्रतिमाओं के माध्यम से विधान मंडल ने दलित महिला नेता के प्रति आदर व्यक्त किया है. लोगों को प्रेरणा दिलाने के लिए स्मारक बनाए गए थे.
मायावती ने अपना हलफनामा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (ष्टछ्वढ्ढ) रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ के किए गए अवलोकन के जवाब में दाखिल किया है जिसमें यह कहा गया है कि उन्हें अपनी और हाथियों के बनवाए मूर्तियों के नाम पर खर्च जनता के पैसे को लौटाना चाहिए. हाथी बीएसपी का पार्टी सिंबल (चिह्न) है.
बीएसपी नेता ने दायर किए गए इस जनहित याचिका को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि यह एक दलित महिला को मिले आदर-सम्मान के खिलाफ दुर्भावना का नतीजा है.

राहुल गुरुवार को वायनाड लोकसभा सीट से भरेंगे नामांकन
Posted Date : 02-Apr-2019 10:46:16 am

राहुल गुरुवार को वायनाड लोकसभा सीट से भरेंगे नामांकन

तिरुवनंतपुरम,02 अपै्रल । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वह दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि श्री गांधी बुधवार शाम यहां पहुंचेंगे और चार अप्रैल को वायनाड सीट के लिए पर्चा दाखिल करेंगे।
कांग्रेस महासचिव ओमन चांडी, के सी वेणुगोपाल ,मुकुल वासनिक , इंडियन मुस्लिम लीग के नेता कुंहालीकुट्टु और पार्टी के केरल प्रदेश अध्यक्ष एम रामचंद्रन समेत कई वरिष्ठ नेता श्री गांधी के नामांकन करने के समय कोझिकोड और वायनाड जायेंगे। गांधी अमेठी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस महासचिव के वायनाड सीट से चुनावी जंग में उतरने की घोषणा का केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ,मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व महासचिव प्रकाश करात समेत वाम दल के नेताओं ने कड़ा विरोध करते हुए कहा है कि इससे यह संदेश जाता है कि कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी के नहीं, बल्कि वाम दल के खिलाफ चुनाव मैदान में है। इस बीच श्री गांधी के लिए नरम रुख अख्तियार करने के कारण मापका महासचिव सीताराम येचुरी पार्टी के अंदर अकेले नजर आ रहे हैं। श्री येचुरी का कहना है कि वाम दल को चुनाव के समय किसी तरह के विवाद में पडऩे की बजाय समान विचारधारा वाले दलों से तालमेल करना चाहिए और भाजपा को हराना ही फिलहाल एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में होने जा रहा है। मतों की गिनती 23 मई को होगी। 

नेताओं से आठ अप्रैल तक जवाब तलब
Posted Date : 01-Apr-2019 1:45:20 pm

नेताओं से आठ अप्रैल तक जवाब तलब

0-वीवीपैट पर्ची मामला
नयी दिल्ली,01 अपै्रल । उच्चतम न्यायालय ने देश भर के सभी चुनाव क्षेत्रों में वोटर वेरीफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल्स (वीवीपैट) से निकली कम से कम 50 फीसदी पर्ची को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से पड़े मतों से मिलान करने के संबंध में निर्वाचन आयोग की दलील पर 21 दलों के नेताओं से आठ अप्रैल तक जवाब मांगा है।
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू सहित 21 दलों के प्रमुख नेताओं की ओर से दायर याचिका की सोमवार को सुनवाई करते हुए आयोग के जवाब पर आठ अप्रैल तक याचिकाकर्ताओं से जवाब दाखिल करने को कहा। आयोग का तर्क है कि वीवीपैट की कम से कम 50 प्रतिशत पर्ची का मिलान ईवीएम में पड़े मतों से कराने पर मतगणना में कम से कम छह दिनों की देरी होगी। गौरतलब है कि आयोग ने अपने जवाब में वीवीपैट की 50 प्रतिशत से अधिक पर्चियों का मिलान ईवीएम से कराने की 21 राजनीतिक दलों की मांग को अव्यावहारिक बताया है। इन नेताओं की याचिका पर निर्वाचन आयोग ने गत शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में जवाबी हलफनामा दाखिल किया था और दलों की उस मांग को अव्यावहारिक बताया था, जिसमें उन्होंने वीवीपैट की कम से कम 50 प्रतिशत पर्चियों का ईवीएम में पड़े मतों से मिलान करने के निर्देश का अनुरोध किया था।
आयोग ने न्यायालय के समक्ष कहा था कि प्रत्येक विधानसभा सीट से एक बूथ के वीवीपैट-ईवीएम के मिलान की व्यवस्था सही है और इसमें कोई कमी नहीं पायी गयी है। चुनाव आयोग का कहना है कि यदि 50 प्रतिशत पर्चियों के मिलान का उसे आदेश दिया गया तो नतीजे घोषित करने में छह से नौ दिन की देरी होगी। उल्लेखनीय है कि पिछली सुनवाई के दौरान न्यायालय ने आयोग और केंद्र सरकार को नोटिस जारी करके जवाब तलब किया था। याचिकाकर्ताओं में श्री नायडू के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस के के. सी. वेणुगोपल, तृणमूल के डेरेक ओ ब्रायन, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी के सतीश चंद्र मिश्रा, द्रमुक के एम के स्टालिन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के टी. के. रंगराजन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एस सुधाकर रेड्डी, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार झा, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और राष्ट्रीय लोकदल के अजित सिंह शामिल हैं।