राज्य

हरियाणा में भूकंप के झटके
Posted Date : 10-Apr-2019 9:47:11 am

हरियाणा में भूकंप के झटके

झज्जर,10 अपै्रल । हरियाणा के झज्जर जिले में बुधवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के मुताबिक सुबह 11 बजकर 37 मिनट पर आये भूकंप तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 दर्ज की गई है। 
भूकंप का केन्द्र 28़ 7 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76़ 7 डिग्रकी पूर्वी देशांतर में जमीन से पांच किलोमीटर की गहरायी में स्थित था। भूकंप से जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से तीन की मौत
Posted Date : 09-Apr-2019 11:50:27 am

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से तीन की मौत

लखनऊ ,09 अपै्रल । उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में एक बेकाबू तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार रात करीब दस बजे लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक पीजीआई क्षेत्र में कल्ली पश्चिम मोड़ पर डिवाइडर तोडक़र दूसरी तरफ चला गया । बेकाबू ट्रक ने सडक़ किनारे होटल के काउंटर को तोड़ते मोटरसाइकि सवार दो युवकों समेत तीन लोगों को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त मोहनलालगंज निवासी मोटरसाइकिल सवार 35 वर्षीय रजनीश और 28 वर्षीय मनीष कुमार के अलावा एक राहगीर 50 रामकुमार के रुप में हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

मेरे घर पर छापेमारी की तैयारी चल रही है: चिदंबरम
Posted Date : 08-Apr-2019 11:27:42 am

मेरे घर पर छापेमारी की तैयारी चल रही है: चिदंबरम

नईदिल्ली,08 अपै्रल । मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के करीबियों के ठिकानों पर आयकर अधिकारियों के छापे के बाद अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अपने घर और दफ्तर पर भी आयकर छापे की आशंका जताई है. हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि हम छापे मारने वाली टीम का स्वागत करेंगे.
चिदंबरम ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव अभियान को पंगु करने की मंशा से सरकार उनके आवास पर आयकर छापा डालने की सोच रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश के लोग सबकुछ देख रहे हैं और आगामी चुनाव में इस माकूल जवाब देंगे.
चिदंबरम ने ट्विटर पर कहा, मुझे बताया गया है कि आयकर विभाग चेन्नई और शिवगंगा में स्थित मेरे आवास पर छापे की तैयारी में है. हम छापेमार टीम का स्वागत करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया, आयकर विभाग को पता है कि मेरे पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है. वे और दूसरी एजेंसियों ने पहले भी तलाशी ली हैं, जिसमें उन्हें कुछ नहीं मिला. उनकी मंशा बस चुनाव प्रचार में रोड़ा अटकाना है.

संगीत व नृत्य प्रेमियों के लिए अनूठा महोत्सव ‘कनेक्शंस 2019’ 12 अप्रैल से
Posted Date : 08-Apr-2019 11:24:22 am

संगीत व नृत्य प्रेमियों के लिए अनूठा महोत्सव ‘कनेक्शंस 2019’ 12 अप्रैल से

नई दिल्ली ,08 अपै्रल । राजधानी दिल्ली के संगीत और नृत्य प्रेमियों के लिए नई दिल्ली के श्रीराम सेंटर फॉर परफॉर्मिग आर्ट्स में कनेक्शंस 2019 12, 13 और 14 अप्रैल को होने जा रहा है जो कि रोमांचक और सम्मोहक अनुभव देगा। यह एक अनूठा अंतर्राष्ट्रीय बुटीक परफॉर्मिग आर्ट्स फेस्टिवल है। इसके तहत चीन और फ्रांस के कलाकार दिल्ली में अब तक अनदेखे पुरस्कृत परफॉर्मेस पेश करेंगे।
कनेक्शंस नामक यह फेस्टिवल व्यापक रूप से प्रशंसित कोरियोग्राफर और नृत्यांगना रुक्मणी चटर्जी की संकल्पना है। चटर्जी ने इन असाधारण कला प्रदर्शनों को दिल्ली लेकर आने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके दृढ़ संकल्प, उत्साह और असाधारण प्रतिभा के परिणामस्वरूप दुनिया के प्रमुख नृत्य संस्थानों में शुमार होने वाली बीजिंग डांस अकादमी पहली बार भारत की धरती पर अपनी कला के रंग बिखेरने जा रही है। 
यह अकादमी अपने चकाचौंध भरे जादुई नृत्य संयोजन के जरिए दर्शकों को बेहद रोमांचक अनुभव देने के लिए जानी जाती है। इसका सौंदर्य वहां की युद्धक कला, नट कला, प्राचीन काव्य, चित्रकला और नाटक से जीवंत होता है। इसके कुछ नृत्य बीजिंग ओलंपिक्स के उद्घाटन समारोह के कोरियोग्राफर द्वारा तैयार किए गए हैं।
इस फेस्टिवल में फ्रांस के रेमी पैनोसियन जैज ट्रियो भी प्रस्तुति देंगे। वे टीएसएफ जैज द्वारा वर्ष 2011 की अद्भुत खोज के रूप में चुने गए थे और उसके बाद से वे मॉन्ट्रियल जैज फेस्टिवल, लंदन सनफेस्ट, पेरिस में न्यू मॉर्निग और ओलंपिया हॉल्स, टोक्यो जैज फेस्टिवल, नानजिंग जैज फेस्टिवल जैसे दुनियाभर के प्रमुख उत्सवों में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। उनके संगीत में जहां बड़ी तरलता का अहसास होता है, वहीं रोमांचकारी सामूहिक आशुरचनाओं में प्रबल माधुर्य सामने आता है।

देवबंद में बजेगा महागठबंधन का चुनावी बिगुल
Posted Date : 07-Apr-2019 1:03:55 pm

देवबंद में बजेगा महागठबंधन का चुनावी बिगुल

0-25 वर्ष बाद एक मंच पर इक्_े होंगे सपा-बसपा
लखनऊ ,07 अपै्रल । लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच हुए गठबंधन के तहत 25 साल बाद पहली बार दोनों दलों की संयुक्त जनसभा रविवार को होने जा रही है। यह जनसभा सहारनपुर के देवबंद में जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के पास आयोजित की गई है।
सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा, देवबंद की रैली में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा मुखिया मायावती और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) प्रमुख अजीत सिंह मौजूद रहेंगे। आने वाले समय में ऐसी कई रैलियां आयोजित होंगी जिसमें तीनों पार्टियों के नेता एक मंच पर होंगे।
बसपा ने बयान जारी करते हुए कहा, मायावती आज (रविवार) लखनऊ स्थित अमौसी हवाई अड्डा से निजी विमान से सहारनपुर स्थित सरसावां हवाई अड्डा जाएंगी। वहां से वह हेलीकॉप्टर से जामिया देवबंद स्थित तिब्बिया मेडिकल कालेज के पास जनसभा स्थल पहुंचेंगी और सभा को संबोधित करेंगी।

कांग्रेस अध्यक्ष को भाषा की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए
Posted Date : 06-Apr-2019 12:53:48 pm

कांग्रेस अध्यक्ष को भाषा की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए

0-राहुल के आडवाणी पर दिए बयान पर सुषमा की नसीहत
नईदिल्ली, 06 अपै्रल । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठतम नेताओं में शुमार लालकृष्ण आडवाणी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी पर विवाद बढ़ता दिख रहा है. बीजेपी की वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राहुल पर करारा प्रहार किया है. सुषमा स्वराज ने कहा कि राहुल गांधी को भाषा की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए.
राहुल को भाषा की मर्यादा बनाए रखने की नसीहत देते हुए सुषमा ने ट्वीट किया, राहुलजी, अडवाणीजी हमारे पिता तुल्य हैं. आपके बयान ने हमें बहुत आहत किया है. कृपया भाषा की मर्यादा रखने की कोशिश करें.
दरअसल महाराष्ट्र के चंद्रापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, हिंदू धर्म में सबसे जरूरी होता है गुरु. गुरु-शिष्य का रिश्ता होता है न. मोदीजी के गुरु कौन हैं, आडवाणीजी. शिष्य गुरु के सामने हाथ भी नहीं जोड़ता. स्टेज से उठाकर फेंक दिया नीचे गुरु को.... जूता मारके आडवाणीजी को उतारा स्टेज से और हिंदू धर्म की बात करते हैं. हिंदू धर्म में कहां लिखा है कि लोगों को मारना चाहिए.
राहुल का यह बयान ऐसे समय आया है, जब बीजेपी ने पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे आडवाणी का इस बार लोकसभा चुनाव का टिकट काट दिया है. आडवाणी की सीट गांधीनगर से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं विपक्षी पार्टियां इसे आडवाणी जैसे वरिष्ठ नेता का अपमान बताकर बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं.