राज्य

भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत
Posted Date : 28-Apr-2019 12:40:07 pm

भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत

नईदिल्ली,28 अपै्रल । भाजपा ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मतदाताओं को एफएम रेडियो के विज्ञापन के जरिए ‘भ्रमित’ करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई। भाजपा ने केजरीवाल पर अवैध घुसपैठियों के संबंध में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बयान को भी तोड़-मरोडक़र पेश करने का आरोप लगाया। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने चुनाव आयोग के पास एक शिकायत पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने आप के एफएम रेडियो विज्ञापन पर आपत्ति जताई है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘ रेडियो विज्ञापन में दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्ली के लोगों को यह कह कर उकसाते हुए सुना जा सकता है कि केंद्र सरकार दिल्ली के लोगों से हजारों करोड़ों रुपये का राजस्व वसूलती है लेकिन सिर्फ 325 करोड़ रूपये ही दिल्ली को देती है।’’ उन्होंने चुनाव आयोग से आप के विज्ञापन की विषय-वस्तु की समीक्षा करने का अनुरोध किया।

होटल में मिली 25 साल की महिला की लाश, बॉयफ्रेंड पर हत्या का शक
Posted Date : 28-Apr-2019 12:39:50 pm

होटल में मिली 25 साल की महिला की लाश, बॉयफ्रेंड पर हत्या का शक

पणजी,28 अपै्रल । उत्तरी गोवा में अरपोरा स्थित एक होटल में एक महिला की एक महिला मृत पाई गई. घटना शनिवार की है. पुलिस को शक है कि मामला हत्या का है. पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान अलका सैनी (25) के रुप में हुई है. उसने 20 अप्रैल को अपने बॉयफ्रेंड के साथ होटल में चेक इन किया था.
पुलिस के मुताबिक, होटल स्टाफ शनिवार को कमरे की साफ-सफाई के लिए गया, तभी उसने महिला की लाश देखी और पुलिस को इसकी सूचना दी. महिला के गले पर चाकू के निशान थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, होटल के सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्ति कमरे से बाहर आते हुए देखे गए.
पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर छानबीन शूरू कर दी है. इस मामले में अंजुना पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
होटल में हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए अधिकारियों की एक टीम आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ भेजी है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने महिला के बॉयफ्रेंड सुखविंदर सिंह की पहचान कर ली है. वह चंडीगढ़ का रहने वाला है. सुखविंदर चार अज्ञात व्यक्तियों के साथ शनिवार सुबह होटल से निकलते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. फिलहाल वो लापता चल रहा है.

 पीएम और सीएम पर टिप्पणी करने वाला दारोगा लाइन हाजिर
Posted Date : 28-Apr-2019 12:39:34 pm

पीएम और सीएम पर टिप्पणी करने वाला दारोगा लाइन हाजिर

जौनपुर ,28 अपै्रल । उत्तर प्रदेश में जौंनपुर के सरपतहा क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी के सामने गुरुवार की रात राहगीरों को मारने-पीटने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले दरोगा प्रमोद यादव को पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि सरपतहा थाने में तैनात दारोगा प्रमोद यादव के खिलाफ कई लोगों ने पिटाई, वसूली व पार्टी विशेष को वोट देने की धमकी देने का लिखित आरोप लगाया था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात चौकी के सामने छह से अधिक राहगीरों समेत डीजे संचालकों को रोककर उसने न सिर्फ उनकी पिटाई की बल्कि वसूली के साथ ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी भी की। पीडि़तों ने अगले दिन सुबह शुक्रवार को थाने का घेराव करने के साथ ही क्षेत्राधिकारी को लिखित प्रार्थना-पत्र दिया। उक्त शिकायत से भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजीत प्रजापति के अलावा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया।
अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार रात पट्टीनरेंद्रपुर बाजार में एक शराब की दुकान के बगल रेस्टोरेंट पर दरोगा के साथ कुछ लोगों की मारपीट हुई। रेस्टोरेंट में मारपीट को लेकर दारोगा ने भी कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने शनिवार शाम को दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। 

छह घंटे तक बाधित रहीं घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स
Posted Date : 27-Apr-2019 1:15:17 pm

छह घंटे तक बाधित रहीं घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स

एयर इंडिया का सर्वर डाउन
नईदिल्ली । एअर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने बताया है कि सिस्टम ठीक हो गया है. एसआईटीए सर्वर डाउन होने की वजह से भारत समेत दुनिया भर की उड़ानें शनिवार सुबह 3:30 बजे से प्रभावित हुई थीं. अश्विनी लोहानी ने बताया कि सर्वर में हो रही मेंटेनेंस की वजह हमारा सिस्टम डाउन हो गया.
 हम यात्रियों को हुई असुविधा के प्रति खेद जताते हैं. फिलहाल उड़ानें 2 घंटे की देरी से चल रही हैं लेकिन हम उम्मीद जताते हैं कि शाम तक ये पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी. इस बीच हम यात्रियों को स्नैक्स दे रहे हैं.
सर्वर डाउन होने की वजह से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सैकड़ों यात्री फंसे रहे. ऐसा एक साल में दूसरी बार हुआ जब वैश्विक स्तर पर एअर इंडिया का सर्वर ठप होने के कारण एयरलाइन को झटका लगा. एअर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि भारत सहित दुनिया भर में एयरलाइन का एसआईटीए सर्वर रात 3:30 के बाद से डाउन हो गया.
एअर इंडिया के सर्वर्स में आई इस गड़बड़ी के कारण दिल्ली सहित तमाम एयरपोर्ट पर सैकड़ों यात्री फंसे रहेऔर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें एसआईटीए सर्वर में ही सभी यात्रियों की जानकारी अपलोड रहती है.
इसके अलावा एअरलाइंस ने कहा कि 1 मई से अगर कोई ग्राहक अपने हवाई टिकट को रद्द करना चाहता है या बुकिंग के 24 घंटे के भीतर उसमें बदलाव करना चाहता है, तो उसे कोई शुल्क नहीं देना होगा. हालांकि, यह सुविधा केवल तभी मिल सकेगी जब फ्लाइट बुकिंग की तारीख के कम से कम सात दिन बाद निर्धारित हो.

 

झारखंड के चतरा, लोहरदगा और पलामू में मतदान 29 को
Posted Date : 26-Apr-2019 1:32:48 pm

झारखंड के चतरा, लोहरदगा और पलामू में मतदान 29 को

0-आम चुनाव-2019 का चौथा चरण
नईदिल्ली,25 अपै्रल । आम चुनाव-2019 के चौथे चरण में झारखंड के चतरा, लोहरदगा और पलामू संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 29 अप्रैल, 2019 को वोट डाले जाएंगे। चतरा (संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या-4) एक सामान्य सीट है, जबकि लोहरदगा (संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या-12) एक अनुसूचित जनजाति (एसटी) सीट है और पलामू (संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या-13) एक अनुसूचित जाति (एससी) सीट है।  
सीईओ (झारखंड) की वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इन  तीनों संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मिलाकर 45,26,693 मतदाता हैं, जिनमें से 23,85,932 पुरुष मतदाता, 21,40,750 महिला मतदाता और 11 अन्य (थर्ड जेंडर) मतदाता हैं। झारखंड में चौथे चरण में 18-19 वर्ष के आयु समूह में कुल मिलाकर 76,835 मतदाता हैं। 
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों से यह पता चला है कि आम चुनाव-2014 में इन तीनों संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों (पीसी) में कुल मिलाकर 40,77,663 मतदाता थे। यह संख्या आम चुनाव-2019 में बढक़र 45,26,693 हो गई है, जो पिछले आम चुनाव की तुलना में मतदाताओं की संख्या में 11.01 प्रतिशत (4,49,030) की वृद्धि दर्शाती है। 
आम चुनाव के चौथे चरण में एक रोचक तथ्य यह है कि चतरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कुल क्षेत्रफल (9163.58 वर्ग किलोमीटर) की दृष्टि से झारखंड का सबसे बड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है। 
चौथे चरण में विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से चतरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 26, लोहरदगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 14 और पलामू संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 19 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। 

अकबर केस में प्रिया रमानी के खिलाफ मानहानि का आरोप तय
Posted Date : 10-Apr-2019 9:53:27 am

अकबर केस में प्रिया रमानी के खिलाफ मानहानि का आरोप तय

0-मीटू अभियान
नईदिल्ली ,10 अपै्रल । पूर्व केंद्रीय मंत्री एम.जे. अकबर की ओर से दाखिल आपराधिक मानहानि के मामले में अदालत ने पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ मानहानि का आरोप तय कर दिए है। प्रिया रमानी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री एम जे अकबर द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे में दिल्ली की अदालत में खुद को निर्दोष बताया, रमानी ने कहा कि वह सुनवाई का सामना करेंगी। बता दें कि रमानी ने मीटू अभियान के दौरान तत्कालीन केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री अकबर पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया था।
पटियाला हाउस कोर्ट स्थित एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने अकबर की ओर से दाखिल याचिका और पेश साक्ष्यों पर विचार करने के बाद रमानी के खिलाफ आरोप तय किए है। रमानी ने पिछले साल अक्तूबर में सोशल मीडिया के जरिये अकबर पर बीस साल पहले यौन उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया था। इसके बाद अकबर ने पद से इस्तीफा देकर रमानी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दाखिल किया था। अदालत में भाजपा सांसद ने कहा कि रमानी के झूठे आरोपों से उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंची और उनकी छवि धूमिल हुई।
अकबर ने अदालत में अपनी शिकायत के समर्थन में बयान दर्ज कराते हुए कहा कि महिला पत्रकार द्वारा उन पर लगाए गए झूठे आरोपों से उनकी प्रतिष्ठा को अपूरणीय क्षति पहुंची, जो उन्होंने पिछले 40 साल में अर्जित की थी। भारत में पिछले साल ‘मी टू’ अभियान ने जब जोर पकड़ा तब अकबर का नाम सोशल मीडिया में आया। उन दिनों वह नाइजीरिया में थे। फिर उन्होंने 17 अक्तूबर को केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था।