राज्य

केजरीवाल की पत्नी के खिलाफ केस दर्ज
Posted Date : 30-Apr-2019 1:32:26 pm

केजरीवाल की पत्नी के खिलाफ केस दर्ज

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल पर दो वोटर कार्ड रखने का आरोप लगा है। दो वोटर कार्ड रखने का आरोप बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने लगाया है।  हरीश खुराना न आरोप लगाया है कि सुनीता केजरीवाल का नाम दिल्ली चांदनी चौक और गाजियाबाद की वोटर लिस्ट दोनों में शामिल है। यह मामला दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में दर्ज कराया गया है, जिसकी सुनवाई कल यानि मंगलवार को हो सकती है। 

 

बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर को टिकट
Posted Date : 30-Apr-2019 1:30:16 pm

बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर को टिकट

> सपा ने मोदी के खिलाफ बदला प्रत्याशी
वाराणसी । सपा-बसपा गठबंधन ने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपना प्रत्याशी बदल दिया है। बता दें कि सोमवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था। सपा की पूर्व घोषित प्रत्याशी शालिनी यादव और बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव दोनों ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया। हालांकि बाद में पार्टी ने स्पष्ट किया कि तेज बहादुर यादव ही मोदी के खिलाफ उनके प्रत्याशी होंगे और शालिनी यादव बाद में अपना नामांकन वापस लेंगी। 
इससे पहले सपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव के साथ पर्चा दाखिल कराने पहुंचे। धूपचंडी ने दावा किया कि तेज बहादुर पार्टी के प्रत्याशी होंगे। धूपचंडी ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी में बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव एसपी के प्रत्याशी होंगे। उन्होंने कहा कि एसपी की अब तक घोषित प्रत्याशी शालिनी यादव अपना नामांकन पत्र वापस ले लेंगी। 
बता दें कि बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेजबहादुर इसके पहले भी नामांकन कर चुके हैं लेकिन सूत्रों के मुताबिक उनका पर्चा किसी वजह से खारिज हो गया था। यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने टिकट के लिए एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात भी की थी। सूत्रों के मुताबिक तेज बहादुर का पर्चा स्वीकार होते ही दो मई को नाम वापसी के आखिरी दिन से पहले शालिनी अपना नाम वापस ले लेंगी। 
इससे पहले जब शालिनी यादव नामांकन करने के लिए कलक्ट्रेट में जुलूस लेकर पहुंचीं। उसी समय धूपचंडी बीएसएफ के बर्खास्त जवान को लेकर नामांकन का एक सेट और दाखिल कराने पहुंच गए। दोनों प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल कर दिया। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक अगर समाजवादी पार्टी तेज बहादुर पर दांव लगाती है तो इसके जरिए वह पीएम मोदी पर सीधे हमला कर सकेगी। एसपी तेज बहादुर की बर्खास्तगी के मुद्दे को उठाकर पीएम मोदी के राष्ट्रवाद के नारे को भोथरा करना चाहेगी।

तेज बहादुर यादव ने हाल ही में दावा किया था कि करीब दस हजार पूर्व सैनिक वाराणसी आकर असली चौकीदार के पक्ष में और नकली चौकीदार (पीएम मोदी) के खिलाफ घर-घर प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा था, मैं हार-जीत के लिए नहीं, बल्कि पीएम मोदी को आईना दिखाने के लिए चुनाव मैदान में उतरा हूं। जनता को बताऊंगा कि सैनिकों का हितैषी होने का दावा करने वाले पीएम मोदी ने सैनिकों से किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया है। पूर्व सैनिक घर-घर जाकर बताएंगे कि मोदी जी ने सैनिकों का क्या हाल कर रखा है। सच्चाई पता चलने पर पब्लिक हमारे साथ खड़ी होगी।

आठ साल के बच्चे ने बदले के लिए की मासूम की हत्या
Posted Date : 30-Apr-2019 1:28:19 pm

आठ साल के बच्चे ने बदले के लिए की मासूम की हत्या

नईदिल्ली । आठ साल का बच्चा बदले की आग में इस कदर भी पागल हो सकता है कि वह डेढ़ साल के एक मासूम की निर्मम तरीके से हत्या कर दे. वह भी सिर्फ इसलिए कि उस बच्चे की बहन ने उसके भाई को पीटा था. दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी में एक ऐसी ही घटना सामने आई है.
पुलिस के अनुसार डेढ़ साल का मासूम आलोक रविवार की रात अपनी मां गीता के साथ सोया हुआ था. सोमवार की सुबह हल्ला मच गया कि रात किसी वक्त से आलोक गायब है. इस बात का पता तब चला जब आलोक की मां की आंख सुबह चार बजे खुली. गीता ने देखा कि आलोक बिस्तर पर नहीं है.
यहां-वहां उसकी तलाश की गई. लेकिन वो नहीं मिला. सुबह करीब 7 बजे आलोक का शव एक गंदी नाली में मिला. आलोक के आंख और चेहरे पर चोट के निशान थे. कान से भी खून निकल रहा था. इसी दौरान जानकारी मिली कि आलोक के पड़ोस में ही रहने वाला एक और बच्चा गायब है. बच्चे की उम्र करीब साढ़े आठ साल बताई गई. पुलिस के साथ क्षेत्रीय लोगों ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी. तलाशी के दौरान ही गायब बच्चा मिल गया. ये बच्चा भी उसी वक्त गायब हुआ था जब आलोक. पुलिस को इस बच्चे पर कुछ शक हुआ. पुलिस ने पूछताछ शुरु की तो उसने सब कुछ सच-सच उगल दिया.
उस बच्चे ने बताया कि आलोक की हत्या उसी ने की है. उसने बच्चे को उठाकर कई बार पानी की टंकी में डुबोया. उसके बाद घर से थोड़ी ही दूरी पर उसे नाली में फेंक दिया. नाली ज्यादा गहरी और पानी से भरी हुई नहीं थी. इसीलिए आलोक का शव जल्दी ही मिल गया.

जनता एक दिन का समय दें तो हम पांच साल देंगें : मेनका
Posted Date : 29-Apr-2019 1:24:18 pm

जनता एक दिन का समय दें तो हम पांच साल देंगें : मेनका

सुलतानपुर,29 अपै्रल । केंद्रीय मंत्री एवं सुल्तानपुर निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की प्रत्याशी श्रीमती मेनका गांधी ने कम मतदान प्रतिशत पर चिंता जाहिर करते हुए जनता से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बेटे वरुण गांधी के निर्वाचन क्षेत्र की जनता ने पिछले चरण के चुनाव में प्रदेश में सर्वाधिक मतदान का तोहफा दिया है। उन्होंने जनता से सवाल किया कि क्या सुल्तानपुर की जनता बेटे से अधिक मां को मतदान का तोहफा नही देगी। उन्होंने कहा जनता हमको एक दिन का समय दे देगी तो मैं पूरे पांच साल का समय दूंगी। श्रीमती गांधी रविवार देर शाम शहर के रामलीला मैदान में वृहद व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में जनता को 75 प्रतिशत से अधिक का मतदान करना है। 2014 के चुनाव में शहर में मात्र 51 प्रतिशत का मतदान हुआ था। सुल्तानपुर का औसत मतदान 58 प्रतिशत था जो प्रदेश में सबसे कम का रिकार्ड था। उन्होंने कहा कि शहर के मतदाताओं से, खासकर व्यापारियों से आग्रह है कि वह इस भीषण गर्मी और लू में भी घरो से सुबह सुबह निकल कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। 
पार्टी कार्यकर्ताओं को अधिक मतदान के लिए एक अनोखा टिप्स देते हुए बताया कि वह सुबह होते ही मोहल्लों में निकल कर थालियाँ बजाए, जिससे लोग सुबह सुबह उठने को बाध्य हो। यह बात उन्हें सुबह सुबह बुरी जरूर लगेगी लेकिन मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये एक दिन का कष्ट जरूर सहना पड़ेगा फिर वह पांच साल उनकी समस्याओ और सुविधाओं का ध्यान रखेगी। उन्होने कहाकि मतदान से पहले यह सुनिष्चित करना होगा कि कौन मतदान देने जाने की स्थिति में नही है। उसे मतदान केंद्र तक कैसे पहुचाया जा सकता है। मरीजो को छोडक़र बृद्ध और दिव्यांग के मतदान की चिंता पहले करनी होगी। सुल्तानपुर की जनता और कार्यकर्ता ऐसा कर लें तो शायद सुल्तानपुर, वाराणसी के मतदान प्रतिशत को भी पीछे छोड़ दें। श्रीमती गाँधी ने कहाकि वह पिछले 26 दिनों से जिस तरह से सुल्तानपुर की जनता से रूबरू हो रही है उन्हें हर चेहरा अपना लगने लगा है। उन्हें लगता है कि वह जिंदगी भर से यही रही हैं। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मोती सिंह और विधायक सूर्यभान सिंह, पूर्व विधायक पवन पांडेय भी मौजूद थे। 

मनोज तिवारी ने लगातार तीसरे दिन किया रोड शो
Posted Date : 29-Apr-2019 1:24:02 pm

मनोज तिवारी ने लगातार तीसरे दिन किया रोड शो

नईदिल्ली,29 अपै्रल । उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे भोजपुरी अभिनेता और गायक मनोज तिवारी ने लगातार तीसरे दिन सोमवार को रोड शो निकाला। उन्होंने अपना आठ किलोमीटर लंबा रोड शो सीमापुरी क्षेत्र से शुरू किया जो बाद में नंदनगरी और सुंदरनगरी गया। उनका रोड शो दिलशाद गार्डन में खत्म होगा।
रोड शो में वे कई स्थानों पर लोगों से बात करने के लिए अपने वाहन से उतर आए। भोजपुरी स्टार की एक झलक पाने के लिए कई लोग छतों और बालकनियों में नजर आए। तिवारी इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित तथा आम आदमी पार्टी (आप) दिलीप पांडे के साथ त्रिकोणीय मुकाबले में हैं।
उन्होंने शनिवार को लोनी क्षेत्र में 15 किलोमीटर तथा रविवार को बुराड़ी क्षेत्र में 10 किलोमीटर लंबा रोड शो आयोजित किया था। उन्होंने इससे पहले इसी सप्ताह अपना नामांकन भरने जाते समय भी ऐसा ही रोड शो किया था। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा नेता ने आप के आनंद कुमार को 1.5 लाख मतों से हराया था। राष्ट्रीय राजधानी में मतदान 12 मई को होंगे। मतगणना 23 मई को होगी।

तूफान फानी दक्षिणी राज्यों में मचा सकता है तबाही
Posted Date : 28-Apr-2019 12:40:26 pm

तूफान फानी दक्षिणी राज्यों में मचा सकता है तबाही

0-मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
नईदिल्ली,28 अपै्रल । भारतीय मौसम विभाग ने दक्षिणी राज्यों में चक्रवाती तूफान ‘फानी’ का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक हिंद महासागर और दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में बना दबाव वाला क्षेत्र उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया है.
अगले 24 घंटों के दौरान चक्रवाती तूफान और फिर प्रचंड चक्रवाती तूफान में बदल जाने की आशंका है. मछुआरों को सलाह दी गई है वे रविवार को समुद्र में न जाएं. क्षेत्रीय चक्रवात चेतावनी केंद्र के निदेशक एस. बालचंद्रन ने कहा कि ‘फानी’ के अगले 24 घंटे में एक प्रचंड चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है.
रिपोर्ट के अनुसार इसके1 मई तक उत्तर-पश्चिम की ओर बढऩे की बहुत संभावना है और इसके बाद धीरे-धीरे उत्तर-पूर्व की ओर फिर से बढ़ेगा.
बालचंद्रन ने कहा कि बांग्लादेश की सलाह पर तूफान का नाम ‘फानी’ रखा गया है. मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु और पुडुचेरी तटों, कोमोरिन इलाके, मन्नार की खाड़ी और केरल के तटों पर 30-40 किमी से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों में भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और उससे सटे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में हवा की रफ्तार बढक़र अधिकतम 145 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. इन क्षेत्रों के समुद्र में काफी ऊंची लहरें उठती देखी गईं.