राज्य

त्रिपुरा में 168 केन्द्रों पर 12 मई को दोबारा होगा चुनाव
Posted Date : 08-May-2019 1:51:44 pm

त्रिपुरा में 168 केन्द्रों पर 12 मई को दोबारा होगा चुनाव

नई दिल्ली ,08 मई ।  त्रिपुरा पश्चिम लोकसभा सीटों के लिए 168 मतदान केंद्रों पर 12 मई को दोबारा चुनाव कराए जाएंगे। 
त्रिपुरा पश्चिम लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान हुआ था। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने इसमें व्यापक हिंसा और धांधली होने का आरोप लगाया था। आयोग ने इस बारे में त्रिपुरा के मुख्य चुनाव अधिकारी तथा अपने पर्यवेक्षकों आदि से रिपोर्ट मांगी थी। उस रिपोर्ट के आधार पर उसने यह फैसला किया।
आयोग ने त्रिपुरा के मुख्य चुनाव अधिकारी को मंगलवार को लिखे पत्र में कहा है कि त्रिपुरा के 29 विधानसभा क्षेत्रों के 168 मतदान केंद्रों पर हुआ मतदान रद्द कर वहां 12 मई को फिर से मतदान कराने का निर्णय लिया गया है। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा।

बस - ट्रक में टक्कर से चार की मौत
Posted Date : 08-May-2019 1:51:29 pm

बस - ट्रक में टक्कर से चार की मौत

छिंदवाड़ा ,08 मई । मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बनगांव के पास आज सुबह एक बस और ट्रक में टक्कर हो जाने के कारण बस में सवार चार बारातियों की मौत हो गयी और तेरह अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अमरवाड़ा तहसील के पिडरई डबीर गांव की एक बारात चौरई विकासखंड के नीलकंठी परसगांव से वापस लौट रही थी। तभी सुबह यह हादसा हो गया। घायलों को यहां जिला अस्पताल लाया गया है। हादसे के बाद बस और ट्रक चालक भाग निकले। 

गैस सिलेण्डर फटने से मां-बेटी की मौत, 17 घर जलकर हुए राख
Posted Date : 08-May-2019 1:51:02 pm

गैस सिलेण्डर फटने से मां-बेटी की मौत, 17 घर जलकर हुए राख

बहराइच ,08 मई । उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नेपाल सीमा से सटे मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र में विवाह समरोह में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से लगी आग में एक महिला और उसकी बेटी की झुलसकर मृत्यु हो गई जबकि गांव में आग फैलने से 17 घर जलकर राख हो गए।
पुलिस के मुताबिक भारत-नेतपाल से सटे मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के सलारपुर गांव में मंगलवार को लक्ष्मण प्रसाद की बेटी का विवाह था। बरातियों के लिए खाना बनाया जा रहा था । अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे अचानक सिलेंडर से गैस रिसाव हो गया और उसमें आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के पहले ही सिलेण्डर फट गया और पंडाल में आग लग गई।
आरएनएस के अनुसार इस हादसे में वहां मौजूद सुरेश की 40 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी और उसकी 12 वर्षीय बेटी करिश्मा गंभीर रूप से झुलस गईं। अस्पताल ले जाने के पहले ही दोनों की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि तेज हवा के चलते आग गांव में फैल गई ,इससे 17 घर जल गए। सूचना पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) कैंप मुर्तिहा प्रभारी अभिषेक कुमार जवानों के साथ आग बुझाने में जुट गए । इस बीच नेपाल के गुलरिहा से फायर ब्रिगेड वाहन पहुंचा और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। 

एएसआई की हत्या के बाद सुनसान स्थल से शव बरामद
Posted Date : 08-May-2019 1:50:28 pm

एएसआई की हत्या के बाद सुनसान स्थल से शव बरामद

सीवान ,08 मई । बिहार के सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) की हत्या कर दी। इनका शव बुधवार को तक्कीपुर गांव के पास सुनसान स्थल से बरामद किया गया है। 
महाराजगंज के थाना प्रभारी अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने तक्कीपुर गांव से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है, जिसकी पहचान बक्सर जिले के डुमरांव थाना में पदस्थापित एएसआई अवधेश कुमार चौधरी (47) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि मृतक के सिर और शरीर पर गहरे जख्म के निशान पाए गए हैे। 
उन्होंने बताया कि मृतक भगवानपुर थाना के सकरी बाजार के रहने वाले थे और छुट्टी पर घर आए थे। थाना प्रभाारी ने बताया कि एएसआई की हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया आपसी विवाद में हत्या की आंशका व्यक्ति की जा रही है। उन्होंने अन्यत्र हत्या कर शव को यहां फेंक दिए जाने की संभावना जताई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 

19 स्टेशनों पर रेलवे ने बदला तत्काल टिकट बुकिंग का समय
Posted Date : 07-May-2019 2:06:45 pm

19 स्टेशनों पर रेलवे ने बदला तत्काल टिकट बुकिंग का समय

नई दिल्ली ,07 मई । रेलवे ने तत्काल टिकट में बुकिंग के समय में बदलाव कर दिया है। जिस कारण आज से 19 स्टेशनों पर टिकट सुबह 11 की बजाय अब 11.30 बजे मिलेंगी।
जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे ने तीन मई को मंडल कार्यालय के सभी स्टेशनों पर नोटिस जारी कर दिया है। चुनाव के चलते स्टेशनों पर सुरक्षा के इंतजाम कुछ ढीले है।  वहीं, सुरक्षा सिपाहियों की कमी के चलते यात्री कतारें न लगाकर पहले टिकट पाने के लिए आपस में आए दिन भिड़ जाते हैं। इसीलिए रेलवे के अधिकारियों ने यह फैसला लिया है। इसका एक और मुख्य कारण दलाली भी है। कई स्टेश्नों पर दलाली जोरों पर हो रही हैं, जिस पर लगाम लगाने के लिए रेलवे को यह कदम उठाना पड़ा। रेलवे में टिकट घर पर एक ही समय पर तत्काल टिकट मिलते हैं। लेकिन, मंडल के इन 19 स्टेशनों पर मंगलवार से तत्काल और अनारक्षित टिकट सेवा 11.30 बजे से शुरू होगी।
जिन स्टेशनों के टिकट बुकिंग का समय बदला है उनमें से कानपुर ब्रिज, कुंडा हरनामगंज, फूलपुर, लम्भुआ, मुसाफिर खाना, जौनपुर सिटी, सेवापुरी, बादशाहपुर, शिवपुर, मरियाहु, खेता सराय, जलालगंज, आचार्य नारायण देव नगर, जाफराबाद, मालिपुर, गोसाईंगंज, अंतु, बाबतपुर और श्रीकृष्णानगर शामिल हैं।

बूथ कैप्चरिंग करवा रहे हैं राहुल:स्मृति
Posted Date : 06-May-2019 1:23:27 pm

बूथ कैप्चरिंग करवा रहे हैं राहुल:स्मृति

अमेठी,06 मई । लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के लिए 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग जारी है. जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 7, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटें शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के धौरहरा, सीतापुर, मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा में वोटिंग हो रही है.
यूपी की हाईप्रोफाइल सीट अमेठी बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है. स्मृति ने एक वीडियो ट्वीट शेयर कहा है कि राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग करवा रहे हैं. बता दें कि अमेठी की एक बुजुर्ग वोटर का विडियो वायरल है, जिसमें वह आरोप लगा रही हैं कि उनसे जबरन कांग्रेस के पक्ष में वोट डलवाया गया है। स्मृति ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग और प्रशासन को इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
पांचवें चरण में दिग्गज नेता राजनाथ सिंह (लखनऊ), सोनिया गांधी (रायबरेली), राहुल गांधी (अमेठी), स्मृति ईरानी (अमेठी), जयंत सिन्हा (हजारीबाग), राज्यवर्धन सिंह राठोड़ (जयपुर ग्रामीण), कृष्णा पूनिया (जयपूर ग्रामीण) और अर्जुनराम मेघवाल (बीकानेर) मैदान में हैं.