राज्य

वैन-ट्रक की टक्कर में 3 मरे, 4 घायल
Posted Date : 17-May-2019 12:52:20 pm

वैन-ट्रक की टक्कर में 3 मरे, 4 घायल

बुलंदशहर ,17 मई । बुलंदशहर में बारात से लौट रही वैन की छतारी दोराहे के समीप ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार आज तडक़े डिबाई अलीगढ़ रोड पर छतारी दोराहे के निकट वैन और ट्रक की जोरदार भिंड़त में तीन की मौके पर मौत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में घायल चारों लोगों की हालत बेहद गंभीर है। सभी को मेरठ रेफर किया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

महिला और उसके 3 बच्चों की गला रेतकर हत्या
Posted Date : 17-May-2019 12:51:47 pm

महिला और उसके 3 बच्चों की गला रेतकर हत्या

अररिया ,17 मई ।  बिहार के अररिया जिले के बैरगाछी सहायक थाना (ओपी) क्षेत्र में एक महिला और उसके तीन बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या का कारण भूमि विवाद बता रही है। पुलिस के अनुसार, माधोपाड़ा गांव में गुरुवार देर रात एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या गला रेतकर कर दी गई। 
पुलिस के अनुसार माधोपाड़ा गांव निवासी आलम रात को घर से बाहर शौच के लिए गया हुआ था। इसी बीच कुछ लोग उसके घर में घुस आए और उनकी पत्नी तबस्सुम (30), बेटे समीर (4), बेटी आलिया (6) और बेटे शब्बीर (8) की गला रेत कर हत्या कर दी। शोर सुनने के बाद आसपास के लोग जब तक घर पहुंचते तब तक अपराधी कमरे की टूटी हुई खिडक़ी से भाग निकले। 
इस घटना के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है। आलम का आरोप है कि जमीन विवाद के कारण से हत्या हुई है। हालांकि सिंह मृतका के पति की भूमिका को भी संदिग्ध बता रहे हैं।
पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मृतक के पति के बयान के आधार पर बैरगाछी ओपी में हत्या की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें गांव के ही चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 

एयर इंडिया यात्रियों के लिए खुशखबरी, अंतिम समय में टिकट बुक करें और पाएं 40 प्रतिशत छूट
Posted Date : 10-May-2019 1:56:41 pm

एयर इंडिया यात्रियों के लिए खुशखबरी, अंतिम समय में टिकट बुक करें और पाएं 40 प्रतिशत छूट

नई दिल्ली ,10 मई । सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया उड़ान के तीन घंटे के भीतर टिकट बुक कराने पर करीब 40 प्रतिशत की छूट देगी। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि एयर इंडिया के यहाँ स्थित मुख्यालय में वित्तीय समीक्षा बैठक के दौरान यह फैसला किया गया। कंपनी के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने बताया कि यह छूट आम तौर पर 40 प्रतिशत के आसपास होगी। इससे जहाँ एक तरफ यात्रियों को आसानी होगी वहीं दूसरी तरफ एयरलाइन की खाली जाने वाली सीटों में भी कमी आयेगी जिससे उसका राजस्व बढ़ेगा। एयर इंडिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बिल्कुल आखिरी समय में टिकट बुक कराने वाले अधिकतर लोग ऐसे होते हैं जिन्हें आपात स्थिति में यात्रा करनी पड़ती है। भारतीय विमानन बाजार में आम तौर पर आखिरी समय में टिकट बुक कराने के लिए ज्यादा पैसे देने होते हैं। एयरलाइन के इस फैसले से इन यात्रियों को बहुत राहत होगी। 
सीट खाली होने पर अंतिम तीन घंटे में टिकट कंपनी के किसी भी चैनल से खरीदे जा सकते हैं। यात्री एयर इंडिया के काउंटर, मोबाइल ऐप, वेबसाइट या ट्रेवेल एजेंट के माध्यम से ये टिकट लिये जा सकते हैं।

आजमगढ़ में अखिलेश की 4 जनसभाएं रद्द
Posted Date : 10-May-2019 1:55:10 pm

आजमगढ़ में अखिलेश की 4 जनसभाएं रद्द

0- सपा ने प्रशासन पर लगाए आरोप
लखनऊ ,10 मई । लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण के प्रचार के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी (सपा) को झटका लगा है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सगड़ी, आजमगढ़ सदर, गोपालपुर, व मेहनगर विधानसभा क्षेत्रों में होने वाली 4 सभाओं को रद्द कर दिया गया है। सभाएं रद्द होने पर समाजवादी पार्टी ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आजमगढ़ के सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा, सभी जानते हैं कि आजमगढ़ गठबंधन को हमेशा जीत मिलती है।
उन्होंने कहा, हार की हताशा व सत्ता के दबाव में निर्वाचन से जुड़ी संस्थाएं खासतौर से जिला प्रशासन तकनीकी ²ष्टि से चुनाव को रद्द करने का बहाना ढूंढ रहा है। इसीलिए प्रचार समाप्त होने में दो दिन शेष रहते चुनाव मद में होने वाले खर्च की पूर्व निर्धारित दरों को संशोधित कर दिया गया है।
यादव ने आशंका जताते हुए कहा कि सत्ता व प्रशासन की दुरभि संधि के चलते 10 मई को सपा अध्यक्ष व लोकसभा प्रत्याशी अखिलेश यादव के आजमगढ़ में प्रस्तावित जनसभाओं को निरस्त कर दिया गया है। आजमगढ़ के जिलाधिकारी (डीएम) शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से अखिलेश यादव की कोई सभा रद्द नहीं की गई है। चुनाव आयोग की ओर से खर्चे पर निगरानी रखने वाले व्यय पर्यवेक्षक की ओर से सभी पार्टियों को खर्चे को लेकर नोटिस भेजा गया है। उन्होंने अपनी सभाएं खुद ही रद्द की हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने कहा, चुनाव खर्च की दरों में संशोधन जिला निर्वाचन अधिकारी के अधिकार क्षेत्र का विषय है।

कर्ज में डूबे पिता ने तीन बेटियों को जहर देकर की खुदकुशी
Posted Date : 09-May-2019 12:25:59 pm

कर्ज में डूबे पिता ने तीन बेटियों को जहर देकर की खुदकुशी

वाराणसी ,09 मई । लक्सा क्षेत्र में कर्ज में डूबे एक व्यक्ति ने अपने साथ तीन मासूम बेटियों को जहर खिलाकर खुदकुशी कर ली। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार रात गीता मंदिर क्षेत्र के निवासी दीपक गुप्ता ने अपने घर में तीन बेटियों को कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया और फिर बाद में खुद भी खा लिया। मृतकों में दीपक के अलावा नौ साल की नव्या, सात साल की अदिति और पांच साल की रीमा शामिल हैं। जहरीला पदार्थ खाने के बाद चारों को उल्लटिंयां होने लगीं। परिवार वालों ने उन्हें तत्काल कबीर चौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उचार के बाद चारों को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया। ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों ने देर रात चारों की मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और जांच की जा रही है। आरएनएस के अनुसार दीपक गुप्ता ने अपनी पत्नी को पीटकर मायके भेज दिया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के मुताबिक मृतक दीपक गुप्ता के ऊपर कर्ज का बोझ था, जिससे वह परेशान रहता था। हालांकि आस-पड़ोस के कुछ लोग आईपीएल में सट्टेबाजी की बात कर रहे हैं। मृतक दीपक गुप्ता की भतीजी साक्षी ने बताया कि बुधवार रात चाचा दीपक की तीन बेटियां नव्या, अदिति और रिया बाहर आंगन में सोई हुई थीं। इस दौरान दीपक गुप्ता आए और उनको उठाकर कमरे में ले गए। इसके बाद वो दादी के कमरे में टीवी देखने लगे. कुछ देर बाद छोटी वाली बेटी रिया आई और दादी से बोली की पापा ने उनको कुछ पीला दिया है। साक्षी ने बताया कि इस पर दादी कमरे में गईं और तीनों बेटियों और चाचा दीपक को उठाकर अपने साथ लेकर बाहर आईं। इसके बाद चाचा दीपक गुप्ता टॉयलेट चले गए और बच्चियों को उलटी शुरू हो गई। इसके तुरंत बाद तीनों बच्चियों को कबीरचौरा ले जाया गया। दूसरी तरफ चाचा दीपक गुप्ता भी टॉयलेट से निकले और बेसुध होकर जमीन पर गिर गए। फिर उनको भी कबीरचौरा ले जाया गया। वहां चारों की तबियत बिगड़ते देख नव्या के मामा सबको ट्रामा सेंटर ले गए, जहां सबकी मौत हो गई।

ममता दीदी पीएम को नहीं देती उचित सम्मान : मोदी
Posted Date : 09-May-2019 12:24:36 pm

ममता दीदी पीएम को नहीं देती उचित सम्मान : मोदी

बांकुरा ,09 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि ‘दीदी’ अपने देश के प्रधानमंत्री को दर्जा देने के लिए तैयार नहीं हैं लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का गुणमान करने में उन्हें गौरव का अनुभव होता है।
श्री मोदी ने गुरुवार को यहां लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों के पक्ष में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यहां भाजपा की रैली नहीं होने पाये, इसके लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार ने पूरी शक्ति लगा दी थी लेकिन जिस पर जनता का आशीर्वाद हो, उसे लोगों बीच आने से कोई नहीं रोक सकता है। मोदी ने कहा कि ‘दीदी’ कितनी परेशान हैं, उसका अंदाजा उनकी भाषा से लगाया जा सकता है। मुख्यमंत्री अब, मेरे लिए पत्थरों की बात करती हैं, थप्पड़ों की बात करती हैं। मुझे तो गालियों की आदत है लेकिन बौखलाहट में दीदी देश के संविधान का भी अपमान कर रही हैं। दीदी अपने देश के प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री मानने के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की सराहना करने में उन्हें गौरव का अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि ममता दीदी ने पहले बंगाल को अपनी सत्ता के नशे में बर्बाद किया। अब वह बंगाल को और तबाह करने पर तुल गयी हैं अपनी सत्ता जाने के डर से उन्हें मां.माटी.मानुष की नहीं सिर्फ और सिर्फ अपने हितों, अपनी कुर्सी, अपने रिश्तेदारों, अपने भतीजे और अपने टोलाबाजों की परवाह है। पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें और इन सीटों पर सभी सात चरणों में मतदान संपन्न होगा। छठे चरण में 12 मई को आठ सीटों पर मतदान होना है।