राज्य

जन्मदिन मनाते चार युवकों की सडक़ दुर्घटना में मौत
Posted Date : 20-May-2019 1:45:47 pm

जन्मदिन मनाते चार युवकों की सडक़ दुर्घटना में मौत

बीदर ,20 मई । बीदर जिले में मंगलगई गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर जन्मदिन मना रहे चार युवकों की एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई।
 पुलिस के अनुसार देर रात को हुए हादसे में मारे गये युवकों में सचिन एच (जिसका जन्मदिन था), काशीनाथ, गुरूनाथ और रघुवीर शामिल हैं। सभी की उम्र लगभग 22 वर्ष थी और वे हुमानबाद तालुक के मंगलगाई गांव के निवासी थे। 
यह हादसा उस समय हुआ जब चारो युवक राजमार्ग पर जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने आशंका जतायी है कि ये युवक राजमार्ग पर जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे तभी किसी वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विधायक के खिलाफ दुष्कर्म मामले की जांच शुरू
Posted Date : 20-May-2019 1:45:17 pm

विधायक के खिलाफ दुष्कर्म मामले की जांच शुरू

अगरतला ,20 मई । त्रिपुरा पुलिस ने इंडियन पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) विधायक धनंजय त्रिपुरा के खिलाफ एक आदिवासी लडक़ी को शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किये जाने के मामले की जांच शुरू की है। धलाई जिले में रिमावैली के विधायक धनंजय ने अपने खिलाफ आरोपों को खारिज किया है और इसे उनकी छवि धूमिल करने के लिए राजनीतिक षडयंत्र निरूपित किया है।
पुलिस अधीक्षक (पश्चिम त्रिपुरा) अजीत प्रताप सिंह ने कहा, हमने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपों की जांच शुरू कर दी है। पीडि़ता का चिकित्सकीय परीक्षण पूरा किया जा चुका है और सभी दृष्टिकोण से लग रहा है कि आरोप में सत्यता है। मामले में हालांकि अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है। पीडि़ता ने मंडई थाने में विधायक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी। रिपोर्ट में कहा गया कि आरोपी से उसकी पहली मुलाकात 2010 में हुई थी और एक साल बाद में दोनों के बीच अफेयर हो गया। उसने शादी का झांसा देकर 2014 से बहुत बार उसका दैहिक शोषण किया, लेकिन कई बार शादी की तिथि तय करने के बाद भी शादी टालता रहा। विधायक बनने के बाद उन्होंने पूरी तरह से संपर्क विच्छेद कर लिया।

कांग्रेस कार्यकर्ता ने भाजपा समर्थक को मारी गोली
Posted Date : 20-May-2019 1:44:02 pm

कांग्रेस कार्यकर्ता ने भाजपा समर्थक को मारी गोली

इंदौर ,20 मई । इंदौर संसदीय क्षेत्र में एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने भाजपा के समर्थक एक बुजुर्ग को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, हातोद थाने के पालिया गांव में 60 वर्षीय सैलून संचालक नेमीचंद तंवर को रविवार शाम को घर के बाहर देसी कट्टे से गोली मार दी गई। उस समय उनके बेटे भी मौजूद थे। तंवर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
इंदौर की एसएसपी रुचिवर्धन मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया, नेमीचंद को गोली मारने का आरोप अरुण शर्मा पर है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। नेमीचंद के बेटे राहुल ने बताया, रविवार को लगभग दो बजे वोट देकर सभी लोग लौटे तो अरुण ने धमकाया भी था और कहा था, तुम्हारे समाज के लोग तो भाजपा को वोट देते हैं। साथ ही जातिसूचक गालियां दी थी। 
राहुल के अनुसार, लगभग साढ़े पांच बजे अरुण ने दो लोगों के साथ उसके पिता से बहस की और गोली मार दी। यह घटना घर के बाहर की है। तंवर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अरुण को इंदौर से नाता रखने वाले कांग्रेस सरकार के मंत्री का करीबी बताया जा रहा है।

राहुल गांधी और शरद पवार से मिले चंद्रबाबू नायडू
Posted Date : 18-May-2019 1:38:24 pm

राहुल गांधी और शरद पवार से मिले चंद्रबाबू नायडू

0- तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट तेज
नई दिल्ली ,18 मई । लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले सियासी जोड़तोड़ भी अंतिम चरण में पहुंच चुका है। चुनाव प्रचार के दौरान मंच सांझा करने वाले अब नतीजों को लेकर सियासी जोड़तोड़ को अमलीजामा के प्रयासों को अंतिम रूप देने में जुट गएहैं। ऐसे ही तैयारी में सबसे आगे हैं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री व तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू। तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट के बीच नायडू ने आज विभिन्न पार्टियों के दिग्गजों से मुलाकात की। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की, जो संभवत: चुनाव के बाद के परिदृश्य में संभावित गठबंधनों पर चर्चा करने के संदर्भ में थी। दोनों के बीच किस मुुद्दे पर बात हुईहालांकि ये पता नहीं चला लेकिन सियासी सूत्रों की मानें तो वार्ता चुनाव परिणाम आने के बाद गठबंधन पर केंद्रित थी।राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नायडू ने नेशनिलस्ट कांग्रेस पार्टी(एनसीपी)के अध्यक्षशरद पवार से भी मिले।  नायडू के शनिवार शाम को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों मायावती और अखिलेश यादव से मिलने की उम्मीद है। सूत्र ने कहा कि नायडू शाम करीब सात बजे एक विशेष विमान से आंध्र प्रदेश लौट जाएंगे। तेदेपा प्रमुख ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की और उस पर सरकार समर्थक होने का आरोप लगाया और महात्मा गांधी का अपमान करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की भोपाल से उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

कार के खाई में गिरने से एक ही परिवार की पांच महिलाओं की मौत , एक घायल
Posted Date : 18-May-2019 1:36:16 pm

कार के खाई में गिरने से एक ही परिवार की पांच महिलाओं की मौत , एक घायल

पन्ना  ,18 मई । पन्ना जिले के ककरहटी नाला के समीप एक कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक ही परिवार की पांच महिलाओं की मौत हो गयी और एक अन्य घायल है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी, जिससे उसमें सवार 60 वर्षीय गुलाब गुप्ता उर्फ मौसी, ज्योति गुप्ता, मुन्नी गुप्ता और अंजू गुप्ता की घटना स्थल पर मौत हो गयी, जबकि 17 वर्षीय एक युवती पूजा गुप्ता के सिर में गंभीर चोट के चलते उसे पन्ना जिला चिकित्सालय से रीवा ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दमतोड दिया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। कार में चालक समेत छह लोग सवार थे।

फतेहपुर का बाजार हुआ जलमग्न
Posted Date : 17-May-2019 12:53:55 pm

फतेहपुर का बाजार हुआ जलमग्न

सीकर ,17 मई । राजस्थान में सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी और आसपास गांवों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात करीब दो बजे तेज हवा के साथ बरसात हुई जिससे फतेहपुर के बाजार में पानी भर गया। इसी तरह आस पास के क्षेत्र में भी अच्छी बारिश हुई। इस दौरान तेज हवा एवं अंधड़ से शेखावाटी क्षेत्र में ढाई सौ से अधिक बिजली के खंभे तथा करीब छह दर्जन पेड़ गिर गये। इस दौरान खंभे गिर जाने से बिजली गुल हो गई, जिससे लोगों को गर्मी में परेशानी हुई। हालांकि बारिश से तेज गर्मी में कमी आई। 

फतेहपुर का बाजार हुआ जलमग्न के लिए इमेज परिणाम