0-कई की लोगों की हालत अभी भी नाजुक
बाराबंकी,28 मई । उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले में जहरीली शराब के सेवन करने से अब 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इसी शराब के सेवन से कई लोगों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। उन सभी को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
उक्त जहरीली शराब बाराबंकी जिले के रामनगर थाना के रानीगंज गांव की घटना बताई गई है। यहीं के लोगों ने उक्त जहरीली शराब का सेवन किया था। बताया जा रहा है कि उक्त शराब को स्थानीय लोगों ने स्थानीय ठेके की दुकान से खरीदा था किन्तु सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि उक्त शराब को ठेने वालें ने मिलावट कर दिया था। जिसके पीने से 12 लोगों की आज मंगलवार सुबह तक मौत हो चुकी है। वहीं कई लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दर्दनाक घटना से कई घरों में तो लाशों को कंधा देने वाला भी कोई नहीं बचा। कई की घर पर मौत हो गई तो कई को अस्पताल ले जाया गया। अभी भी लगभग एक दर्जन लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। जहरीली शराब से हुई अब तक 12 मौतों में चार एक ही परिवार के थे। इलाके के तीन भाई रमेश गौतम, मुकेश, सोनू के साथ उनके पिता छोटेलाल की मौत हो गई।
12 लोगों की मौत के बाद पूरे यूपी में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंत कर जांच शुरू कर दी है। इस भयानक घटना ने सरकार पर भी सवालियां निशान खड़े कर दिए है। स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा घटना स्थल पहुंचकर सभी बिन्दुओं पर पूरे मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। वहीं उत्तर प्रदेश की सरकार की द्वारा इस पूरे मामले पर जानकारी जिला प्रशासन से मंगाई गई है।
0-पुलिस जांच में जुटी
बेगूसराय । बिहार के बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में कथित रूप से एक मुस्लिम युवक को गोली मार दी गई। इस घटना में मुस्लिम युवक घायल हो गया। घायल युवक का आरोप है कि मुस्लिम होने के कारण उसे गोली माारी गई। पुलिस ने कहा है कि जिले के चेरिया बरियारपुर थाने में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस मामले में अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस के मुताबिक, गांव-गांव घूमकर सामान बेचने वाला फेरीवाला मोहम्मद कासिम रविवार को कुंभी गांव में सामान बेचने गया था, तभी राजीव यादव नामक एक व्यक्ति ने उसे रोका और नाम पूछ कर उसे गोली मार दी।
इस मामले का कासिम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कासिम कह रहा है, मुझे राजीव यादव ने रोका और उसने मुझसे मेरा नाम पूछा। जब मैंने उसे अपना नाम बताया तो उसने मुझ पर गोली चला दी। कासिम वीडियो में यह कहते सुना जा रहा है कि यादव नशे में था। उन्होंने कथित तौर पर यादव को धक्का दिया और जब वह पिस्तौल में एक और गोली भरनी शुरू की तो वह भाग निकला।
कासिम ने कहा कि गोली लगने से वह घायल हो गया, और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने सोमवार को बताया कि मोहम्मद कासिम के बयान पर चेरिया बरियारपुर थाने में इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
बुलन्दशहर । उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर के शहर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने एक ही परिवार की दो बालिकाओं समेत तीन बच्चों का अपरहण करने के बाद उनकी हत्या कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षण एन कोलांचि ने शनिवार को यहां बताया कि बताया नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फैसलाबाद में हाफिज आलम के यहां शुक्रवार शाम को रोजा इफ्तार की पार्टी थी। पार्टी के बाद परिवार की अलीबा (08), आसमा (07) और अब्दुल (09)घर के बाहर खेलते हुए गायब हो गये थे। परिजनों ने तीनों की तलाश की और देर रात तक कोई सुराग ने मिलने पर पुलिस को तीनों बच्चों के गुमशुदगी की सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक तीनों बच्चों के शव शनिवार सुबह सलेमपुर क्षेत्र के धतूरी गांव के जंगल में स्थित एक नलकूप के होदे में बरामद हुये। तीनों की गोली मारकर हत्या की गयी थी। नलकूप के इर्दगिर्द खून फैला था और कारतूसों के कई खोके भी मौके पर से बरामद किए गए। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाकर बच्चों की शिनाख्त करायी। शवों की शिनाख्त अलीबा, आसमा व अब्दुल के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस मामले में कर्तव्य में शिथिलता व लापारवाही के आरोप में नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक और हैड मोहर्रिर को निलंबित कर दिया है। तहरीर के आधार पर हत्या व हत्या के सबूत मिटाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गयी है। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गयी है। हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की छह टीमें गठित की गयी हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।
मुंबई । जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल को आज हिरासत में ले लिया गया। उन्हें जब हिरासत में लिया गया तब वह विदेश जाने की कोशिश में थे। दरअसल इन दोनों के खिलाफ लुक ऑउट नोटिस हुआ पड़ा है और दोनों देश छोडक़र जाने पर रोक है।
सूत्रों ने बताया कि दंपत्ति अमीरात एयरलाइंस की उड़ान संख्या ईके 507 से दुबई जा रहा था। मुंबई एयरपोर्ट से दोपहर 3:35 बजे उन्हें उड़ान भरनी थी, लेकिन आव्रजन अधिकारियों ने मुंबई हवाई अड्डे पर ही उन्हें रोक लिया। अधिकारियों ने अनीता का बैग भी विमान से उतार लिया। इस मामले में हालांकि नरेश गोयल और विमानन कंपनी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
गौरतलब है कि आर्थिक संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने पिछले महीने अपनी सेवाएं बंद कर दी थीं। उन्हें बैंकों ने और कर्ज देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों को एक भावनात्मक पत्र लिखकर कंपनी को दोबारा अपने पैरों पर लौटने की उम्मीद जताई थी।
नई दिल्ली,26 मई । वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने दिल्ली में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद उन्हें शॉल और तिरुपति बालाजी की तस्वीर भेंट की। उन्होंने मोदी को अपने शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया। वें 30 मई को सीएम पद की शपथ लेंगे। मोदी से मुलाकात के बाद जगन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने पहुंचे।
जगन इससे पहले 2015 और 2017 में भी पीएम मोदी से मुलाकात कर चुके हैं। राज्य के पूर्व सीएम वाईएसआर रेड्डी के बेटे जगन की पार्टी को विधानसभा की 175 में से 151 सीटों पर जीत हासिल हुई है और उन्होंने चंद्रबाबू नायडू की पार्टी को करारी शिकस्त दी है जिनकी टीडीपी को सिर्फ 23 सीटों पर संतोष करना पड़ा है।
भिंड ,21 मई । चंबल संभाग के भिंड जिले के दबोह डाकघर का एक एजेंट दंपति खाताधारकों का लाखों रुपया लेकर फरार हो गए। न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद दबोह पुलिस ने एजेंट दंपति और पोस्टमास्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
कस्बे के वार्ड क्रमांक एक निवासी उर्मिला सविता और उसका पति केशव सविता दबोह पोस्ट ऑफिस में अल्प बचत एजेंट के रूप में कार्य करते हैं। उन्होंने कस्बे में बहुत से लोगों से पोस्ट ऑफिस की पॉलिसियों के नाम पर लाखों रुपया लिया, लेकिन खातों में जमा नहीं किया। लंबे समय बाद जब लोग पोस्ट ऑफिस में अपने खातों से पैसा निकालने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके खातों में पैसा ही जमा नहीं हुआ है। लोगों ने दोनों की शिकायत की तो वे अचानक गायब हो गए। दबोह निवासी अनिल अग्रवाल ने न्यायालय में परिवाद पेश किया। न्यायालय के आदेश पर दबोह पुलिस ने उर्मिला सविता, केशव सविता और दबोह पोस्ट मास्टर के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर लिया है। दबोह थाना प्रभारी नवीन यादव ने आज यहां बताया कि एजेंट दंपति तथा उप डाकघर के पोस्ट मास्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को पकडने के प्रयास किए जा रहे है।