राज्य

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
Posted Date : 08-Jun-2019 12:28:54 pm

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

अनंतनाग,08 जून। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है. दोनों ओर से फायरिंग जारी है. अभी तक की सूचना के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. मुठभेड़ को  देखते हुए लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की जा रही है. अभी इस बात की सूचना नहीं मिली है कि इलाके में कितने आतंकी छुपे हुए हैं.
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं. जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से लागातार फायरिंग की आवाज सुनी जा रही है. भी तक की सूचना के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है.
गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार को ईद मनाने छुट्टी पर घर आए प्रादेशिक सेना के एक जवान की संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने कहा कि कुछ अज्ञात बंदूकधारी गुरुवार शाम अनंतनाग जिले के सदुरा गांव में मंजूर अहमद बेग के घर आए और उन्हें गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल बेग को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बेग पास के शोपियां जिले में तैनात थे और राष्ट्रीय राइफल्स की 34 बटालियन से जुड़े थे.

आरटीआई कार्यकर्ता के बेटे की हत्या मामले में कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना
Posted Date : 07-Jun-2019 1:38:26 pm

आरटीआई कार्यकर्ता के बेटे की हत्या मामले में कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना

नईदिल्ली,07 जून । कांग्रेस ने शुक्रवार को गुजरात में एक आरटीआई कार्यकर्ता के बेटे की हत्या की निंदा की और भाजपा सरकार पर केंद्र में व्हिसल ब्लोअर संरक्षण अधिनियम को लागू करने में विफल रहने का आरोप लगाया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक न्यूज रिपोर्ट को संलग्न करते हुए ट्वीट किया, निंदनीय! अपने पिता के हत्यारे की जमानत का विरोध करने वाले आरटीआई कार्यकर्ता के बेटे की भी हत्या कर दी गई है। पिछले पांच वर्षों में केंद्र में भाजपा सरकार व्हिसल ब्लोअर एक्ट को लागू करने में विफल रही है, जिसके परिणामस्वरूप आरटीआई कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही हैं। 
रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के राजकोट के एक आरटीआई कार्यकर्ता नान्जीभाई सोंदरवा की पिछले साल हत्या कर दी गई थी। जबकि उनके 17 वर्षीय बेटे राजेश नंजिभाई सोंदरवा की हत्या इस साल 22 मई को अपने पिता की हत्या के एक आरोपी की जमानत का विरोध करने पर कर दी गई। 

 नीति आयोग की बैठक में नहीं जाएंगी ममता
Posted Date : 07-Jun-2019 1:38:06 pm

नीति आयोग की बैठक में नहीं जाएंगी ममता

0-पीएम मोदी को लिखी चि_ी
कोलकाता,07 जून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण सामरोह में शामिल न होने के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नीति आयोग की बैठक में भी शामिल होने से इंकार कर दिया है. इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि नीति आयोग के पास किसी भी तरह की वित्तीय शक्तियां नहीं हैं इसलिए इस तरह की बैठक में राज्यों के शामिल होने का कोई औचित्य नहीं बनता है.
इससे पहले ममता ने प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण में भी आने से इंकार कर दिया था. उस समय ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि, शुभकामनाएं नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. संवैधानिक निमंत्रण को स्वीकार कर मेरा शपथ ग्रहण समारोह में आने का प्लान था. लेकिन पिछले एक घंटे से मैं मीडिया रिपोर्ट्स देख रही हूं ,जिसमें भाजपा दावा कर रही है कि उसके 54 लोग पश्चिम बंगाल में हो रही राजनीतिक हिंसा में मारे गए हैं, जो कि बिल्कुल गलत है.

हवाई जहाज की तरह 500 ट्रेनों में लगाए जाएंगे ब्लैक बॉक्स
Posted Date : 06-Jun-2019 1:05:52 pm

हवाई जहाज की तरह 500 ट्रेनों में लगाए जाएंगे ब्लैक बॉक्स

नई दिल्ली,06 जून । केन्द्र में मोदी की नई सरकार बनने के बाद कई क्षेत्रों की कार्य प्रणाली में सुधार किये जाने की कवायद हो रही है। इसी के अंतर्गत रेलवे ने बाकायदा अगले कुछ साल में किए जाने वाले कार्यों का प्लान तैयार किया है। इस प्लान में सेफ्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर को अहमियत दी गई है। इस प्लान में सबसे महत्वपूर्ण है कि रेलवे अगले 10 महीने के भीतर विमानों की तर्ज पर 500 ट्रेनों में ब्लैक बॉक्स लगाएगा। ये ब्लैक बॉक्स दुर्घटना होने की स्थिति में दुर्घटना के कारण जानने में अहम भूमिका निभाएगा। इस ब्लैक बॉक्स के जरिए न सिर्फ ट्रेन कर्मचारियों की ऑडियो बल्कि विडियो भी रेकॉर्ड होगी। इसके बाद अगले तीन साल में सभी ट्रेनों में ये ब्लैक बॉक्स लगाए जाएंगे। आरएनएस के अनुसार हालांकि ब्लैक बॉक्स लगाने का प्लान पहले भी रेलवे के अजेंडे में रहा है, लेकिन अब उसे पूरी रफ्तार से लगाने की योजना बनाई गई है। रेलवे को लगता है कि ट्रेनों की सेफ्टी के लिहाज से यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस सिस्टम के तहत न सिर्फ क्रू मेंबर यानी ट्रेन पायलट और उसके सहायक की आवाज बल्कि विडियो भी रेकॉर्ड होगी। इस तरह के सिस्टम का फायदा यह होगा कि न सिर्फ ट्रेन स्टाफ पूरी तरह से अलर्ट रहेगा बल्कि अगर छोटी या बड़ी दुर्घटना होती है तो दुर्घटना के कारणों का भी सटीक आकलन हो सकेगा।

नशे की हालत में वाहन चलाने पर महीनों के लिए जेल जाना पड़ेगा
Posted Date : 06-Jun-2019 1:03:41 pm

नशे की हालत में वाहन चलाने पर महीनों के लिए जेल जाना पड़ेगा

नईदिल्ली,06 जून । नशे में गाड़ी चलाना किसी के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है. इसके लिए कड़े कानून भी बनाए गए हैं लेकिन इस कानून में अब और सख्ती के आदेश दिए गए हैं. दिल्ली की एक अदालत ने इसी तरह के एक मामले की सुनवाई करते हुए पुलिस को आदेश दिया है कि ऐसे वाहन चालकों को दिनों में नहीं महीनों की जेल की सजा सुनिश्चित की जानी चाहिए.
साकेत स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुनाली गुप्ता की अदालत ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में मोहन नामक एक शख्स को दो महीने जेल की सजा सुनाई है. नशे की हालत में वाहन चलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. पिछले कुछ सालों के आंकड़ों पर गौर करें तो इस तरह के मामलों में 30 से 40 फीसदी का इजाफा हुआ है. इससे साफ है कि नशे की हालत में पकड़े गए लोगों की सजा काफी कम है इसलिए उनमें किसी भी तरह का भय नहीं है. सजा कम होने के कारण इस तरह के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
ऐसे में जरूरी हो गया है कि नशे की हालत में पकड़े गए वाहन चालकों को महीनों की जेल की सजा सुनाई जानी चाहिए. लंबे समय तक जेल में रहने के कारण उनमें डर पैदा होगा और इस तरह के मामलों में कमी आएगी. अदालत ने मोहन पर तीन हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
आरोपी मोहन को दो साल पहले पुलिस ने आश्रम चौक से नशे की हालत में बाइक चलाते हुए पकड़ा था. नशे की हालत में मोहन को गलत तरीके से गाड़ी चला रहा था. जांच में पाया गया कि मोहन ने शराब पी रखी है. आरोपी के शरीर में शराब की मात्रा 162/100 एमजी पाई गई, जबकि निर्धारित मात्रा 30/100 एमजी होती है. बताया जाता है कि आरोपी ने निर्धारित मात्रा से 34 गुना अधिक शराब पी रखी थी.

ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ा ट्रक, 6 की मौत, 30 घायल
Posted Date : 06-Jun-2019 1:03:21 pm

ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ा ट्रक, 6 की मौत, 30 घायल

हरदोई ,06 जून । हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार को ट्रैक्टर और मिनी ट्रक की भिड़ंत में कम से कम छह लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि 30 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार कटरा बिल्हौर हाईवे पर सदरपुर के पास रात करीब दो बजे यह हादसा उस समय हुआ जब तिलक चढ़ा कर लौट रहे लोगों की ट्रैक्टर ट्राली में तेज़ रफ़्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी जिससे ट्राली पलट गयी और उसमें दबकर छह लोगों की मृत्यु हो गई है वहीं 30 लोग इस दुर्घटना में घायल हो गए हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी ने यहाँ बताया कि बघौली थाना क्षेत्र के भारतपुरवा निवासी रामप्रकाश पाल की पुत्री का बुधवार की रात सांडी थाना क्षेत्र के ससेड़ा मजरा धोंधी गांव में तिलक था। परिवार और गांव के लोग ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर तिलक चढ़ाने गए थे। तिलक चढऩे के बाद आधी रात बाद वापस लौट रहे थे। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर के पास पहुंचे ही थेे कि सामने से रही एक डीसीएम ने ट्रैक्कर ट्राली में टक्कर मार दी। जिससेे ट्राली पलट गई और सभी दब गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और सभी को निकाल कर अस्पतााल पहुंचाया। 
इस हादसे में भारतपुरवा निवासी रज्जू (40) वर्ष, शंकर (60) वर्ष और विश्राम (45) वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जिला अस्पताल में उपचार के दौरान ऋ षी कुमार (60), गंगाराम (50) और सुरसा थाना क्षेत्र के बंधिया निवासी बालक राम (60) की भी मौत हो गई। हादसेे में तीस लोग घायल हैं। इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।