लुधियाना,14 जून । पंजाब के लुधियाना के नूरवाला रोड में स्थित तीन कपड़ा फैक्ट्रियों में आज सुबह तडक़े भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिग्रेड की 30 से ज्यादा गाडिय़ां पहुंचीं जहां वो आग बुझाने में जुटी हुई है। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हादसे में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है, वहीं अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
फैक्टरियों के नाम विनायक संस,जे.एस दोआबा,ए.के. संस है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम जुटी हुई है। बताया जा रहा है फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां खन्ना ,समराला, जगराओं,नवांशहर,फगवाड़ा, मुल्लापुर से मंगवाई जा रही है।
नईदिल्ली,14 जून । सुप्रीम कोर्ट ने बैलेट पेपर से दोबारा चुनाव करवाने की मांग संबंधी याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। याचिका इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से कराए गये 2019 के लोकसभा चुनावों को निरस्त करने और इसे मतपत्रों के माध्यम से फिर से कराये जाने के निर्देश संबंधी दायर की गई थी।
वकील मनोहर लाल शर्मा ने याचिका के माध्यम से दावा किया कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत चुनाव सिर्फ मतपत्रों के जरिये ही कराये जा सकते हैं। इसलिए हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव को रद्द किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि विभिन्न विपक्षी दलों की तरफ से ईवीएम की निष्पक्षता पर सवाल उठाये जाते रहे हैं, हालंकि आयोग की तरफ से बार-बार ईवीएम में गड़बड़ी की किसी भी आशंका को खारिज किया जाता रहा है।
0-मालेगांव ब्लास्ट
मुंबई ,14 जून । विगत 11 वर्ष पूर्व 29 सितंबर 2008 को मालेगांव में एक मस्जिद के समीप हुए धमाके के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने चार आरोपियों को जमानत दी है। इनके नाम हैं लोकेश शर्मा, धन सिंह, राजेंद्र चौधरी और मनोहर नरवरिया।
इस ब्लास्ट में छह लोग मारे गए थे और 100 से ज्यादा घायल हो गए थे। मस्जिद के पास एक मोटरसाइकिल बांधे गए विस्फोटक पदार्थ से इसे अंजाम दिया गया था।
गौरतलब है कि मालेगांव ब्लास्ट में आरोपी बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, समीर कुलकर्णी और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित ने इस केस से रिहाई की अपील की है। तीनों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में इसके लिए डिस्चार्ज पिटीशन दायर की है। बॉम्बे हाईकोर्ट इनकी पिटीशन पर 29 जुलाई को आखिरी सुनवाई करेगा।
0-तटीय इलाकों में तेज हवाओं-भारी बारिश का अनुमान
अहमदाबाद,13 जून । चक्रवात ‘वायु’ ने अपना रास्ता बदल लिया है और अब इसके गुजरात तट से टकराने की संभावना नहीं है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने कहा यह केवल तट के किनारे से गुजरेगा। इसके मार्ग में हल्का बदलाव आया है। लेकिन, इसका प्रभाव वहां होगा, तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी।
मौसम विज्ञान विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक देवेंद्र प्रधान ने बताया कि चक्रवात समुद्र में रहेगा और गुजरात तट के किनारे-किनारे गुजरेगा। प्रधान ने कहा, इसने थोड़ा सा पश्चिम की तरफ रुख कर लिया है। यह गुजरात तट के किनारे-किनारे गुजरेगा।
चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने सुबह साढे आठ बजे के बुलेटिन में कहा, काफी संभावना है कि यह कुछ समय तक उत्तर-उत्तर पश्चिमी दिशा की तरफ चलेगा और फिर उत्तर पश्चिमी दिशा में सौराष्ट्र तट के किनारे से गुजरेगा जिससे गिर सोमनाथ, दीव, जूनागढ, पोरबंदर और देवभूमि द्वारका प्रभावित होंगे । इस दौरान 135 से 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जो 13 जून को दोपहर बाद 160 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार की हवाओं में तब्दील हो सकती हैं।
नईदिल्ली ,12 जून । चक्रवाती तूफान वायु के गुजरात के तट पर दस्तक देने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे प्रभावित लोगों की मदद के लिए कमर कस लें। गांधी ने ट्वीट किया, चक्रवात वायु गुजरात तट के करीब पहुँचने वाला है। मैं गुजरात के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे इसके रास्ते में आने वाले सभी क्षेत्रों में मदद के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा, मैं चक्रवात से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के सभी लोगों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं। मौसम विभाग के अनुसार ‘वायु’ के 13 जून को तडक़े गुजरात तट पर पहुंचने की आशंका है। इससे गुजरात के तटीय जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है।
0-मौसम विभाग की चेतावनी
नई दिल्ली,11 जून । अरब सागर के दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी-मध्य क्षेत्र के ऊपर बन रहा चक्रवाती तूफान वायु 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपश्चिम क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक तूफान 11 जून को तडक़े दो बजकर 30 मिनट पर अरब सागर के पूर्वी-मध्य हिस्से के ऊपर पहुंच गया। तूफान वायु’ अभी लक्षद्वीप से 410 किलोमीटर, मुंबई से 600 किलोमीटर तथा गुजरात से 740 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है। तूफान के अगले 24 घंटों के दौरान भीषण चक्रवाती तूफान का रूप लेने की आशंका है।
तूफान वायु के 13 जून की सुबह तक गुजरात के पोरबंदर और महुआ तट तक पहुंचने की आशंका है। वायु’ के कारण 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
मुंबई में इस सीजन की पहली बारिश हुई जिससे तापमान में जबरदस्त गिरावट हुआ। मॉनसून से पहले ये बारिश जितनी राहत लेकर आई है उतनी ही आफत भी साथ लाई है। मुंबई में अगले 24 से 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।