राज्य

29 बारातियों से भरी पिकअप नहर में गिरी, सात बच्चे लापता
Posted Date : 20-Jun-2019 1:10:28 pm

29 बारातियों से भरी पिकअप नहर में गिरी, सात बच्चे लापता

0-सर्च ऑपरेशन जारी
लखनऊ,20 जून । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज तडक़े बारातियों से भरी एक गाड़ी नहर में गिर गई। गाड़ी में कुल 29 लोग सवार थे। हादसे में सभी लोग नहर में डूब गए। स्थानीय लोगों को जब अवाजें सुनाई दीं तो सभी लोग इकटठा होकर नहर में डूबे बारातियों के बचाने में लग गए। स्थानीय लोगों ने 22 बारातियों को किसी तरह बाहर निकाल लिया है तथा 7 बच्चे लापता हो गए हैं। उन्हें ढूंढने का काम जारी है। जानकारी के अनुसार लखनऊ में नगराम थाना क्षेत्र के समेसी में बारातियों को लेकर आ रहा एक वाहन नहर में जा गिरा है।
गाड़ी में कुल 29 बाराती सवार थे। लापता में सभी बच्चे हैं जिनकी उम्र चार साल से लेकर आठ साल के बीच है। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि सुबह के करीब तीन बजे जब बारातियों को लेकर लौट रही महिंद्रा पिकअप गाड़ी इंदिरा नहर में गिरी तो हडक़ंप मच गया। अचानक हुए शोर के कारण आसपास के लोग भी जाग गए और मदद के लिए आ गए। हालांकि हादसे की सूचना पर बचाव और राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
पुलिस के मुताबिक राम बहादुर पुत्र स्वर्गीय रामपाल निवासी सराय पांडेय थाना लोनिकटरा जनपद बाराबंकी अपने रिश्तेदार सूर्यपाल पुत्र स्वर्गीय महादेव निवासी पटवा खेड़ा थाना नगराम, लखनऊ के लडक़े की शादी में आए थे। शादी में सम्मिलित होने के बाद डाला नंबर यूपी 32 एलएन 2608 से 19 जून 2019 की रात्रि को वापस लौट रहे थे। तभी करीब 2:30 बजे महिंद्रा पिकअप पटवाखेड़ा पगडण्डी के पास इंदिरा नहर में अनियंत्रित होकर गिर गई। महिंद्रा पिकप में कुल 29 लोग सवार थे जिसमें 22 लोग निकाल लिए गए हैं। बाकी 7 लोग लापता है जिनकी तलाश जारी है।

राजधानी में 6 साल की बच्ची से रेप, भीड़ का हंगामा
Posted Date : 19-Jun-2019 1:03:18 pm

राजधानी में 6 साल की बच्ची से रेप, भीड़ का हंगामा

नईदिल्ली,19 जून । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बवाना में बच्ची के साथ यौन उत्पीडऩ और उसके बाद लोगों के अस्पताल में हंगामा का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के बाहरी क्षेत्र में 6 साल की बच्ची का यौन उत्पीडऩ किया गया, जिसके बाद जांच के लिए बच्ची को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि आपात सेवा बंद होने का हवाला देकर उन्होंने बच्ची को दूर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया. इससे गुस्साई भीड़ ने अस्पताल में तोडफ़ोड़ की और जमकर बवाल काटा.
किंग्सवे कैंप स्थित महर्षि वाल्मीकि अस्पताल के अनुसार पहले एक व्यक्ति को कई जख्मों के साथ अस्पताल में लाया गया. उसका इलाज किया जा रहा था. इसके कुछ देर बाद ही यौन उत्पीडऩ की शिकार बच्ची को यहां लाया गया. प्रोटोकॉल के मुताबिक उसकी जांच के लिए हम जो कर सकते थे, हमने किया और इसके बाद उसे प्रसूति गृह भेज दिया गया. हालांकि पीडि़त बच्ची की मेडिकल जांच के लिए कुछ और टेस्ट की जरूरत थी, लेकिन हमारे अस्पताल की आपात सेवा बंद हो गई थी. इसलिए मरीज को डॉ. बीएसए अस्पताल रेफर किया, जो यहां से 8-10 किलोमीटर की दूरी पर है. इतना सुनते ही भीड़ भडक़ गई और अस्पताल की चीजें तोडऩे लगी.
अस्पताल की ओर से कहा गया कि भीड़ के डर के चलते अस्पतालकर्मी भी भागने लगे. इस दौरान लोगों ने अस्पताल में मारपीट भी की.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को एक शख्स को बच्ची के कथित यौन उत्पीडऩ करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

राजधानी में बढ़ती मस्जिदों पर बीजेपी सांसद ने उठाए सवाल
Posted Date : 19-Jun-2019 1:02:58 pm

राजधानी में बढ़ती मस्जिदों पर बीजेपी सांसद ने उठाए सवाल

0-उपराज्यपाल से की फौरन कार्रवाई की मांग
नईदिल्ली,19 जून । राजधानी के पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दावा किया है कि उनके संसदीय क्षेत्र सहित शहर के कई भागों में सरकारी जमीन और सडक़ों पर मस्जिदों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि इससे शहर का ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है और जनता को असुविधा हो रही है.
इस मामले पर सांसद ने मंगलवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई का अनुरोध किया है. उन्होंने उपराज्यपाल को लिखे पत्र में कहा, मैं पूरी दिल्ली लेकिन खासकर मेरे संसदीय क्षेत्र के कुछ खास भागों में सरकारी जमीन, सडक़ों तथा एकांत स्थानों पर मस्जिदों के तेजी से बढने के एक खास तरीके के रुख से अवगत कराना चाहता हूं.
वर्मा ने मस्जिदों की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ाने के अलावा आम जनता को हो रही असुविधा की भी बात कही. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मामले को गंभीरता से लिया जायेगा और उपराज्यपाल के कार्यालय द्वारा तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

रेस्तरां में वेटर चाकू मार की हत्या, आरोपी मैनेजर गिरफ्तार
Posted Date : 19-Jun-2019 1:02:38 pm

रेस्तरां में वेटर चाकू मार की हत्या, आरोपी मैनेजर गिरफ्तार

नईदिल्ली,19 जून । सेंट्रल दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में एक रेस्तरां में सोमवार देर रात झगड़े के बाद फ्लोर मैनेजर ने वेटर और उसके साथी पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में 22 साल के वेटर राहुल की मौत हो गई तो उसका साथी पवन (22) घायल हो गया. पवन अस्पताल में भर्ती है और हालत नाजुक बनी हुई है.
खबरों के मुताबिक, फ्लोर मैनेजर ने रेस्तरां में ठीक से सेवा नहीं देने पर राहुल को डांटा था और इसके बाद वह पवन को बुला लिया था. इस दौरान पवन ने फ्लोर मैनेजर कमल सिंह से गाली-गलौच करने के साथ ही थप्पड़ भी मार दिया था. इसके बाद फ्लोर मैनेजर ने राहुल और पवन पर से चाकू से हमला कर दिया. जबकि सोमवार देर रात 12:26 बजे पुलिस को सूचना मिली कि पूसा रोड पर चाकूबाजी हुई है. इसके बाद पुलिस घायल राहुल और पवन को नजदीकी अस्पताल में ले गई, जहां डॉक्टरों ने मूल रूप से नेपाल के रहने वाले राहुल को मृत घोषित कर दिया, जबकि पवन का इलाज चल रहा है.
चाकूबाजी का यह मामला सेंट्रल दिल्ली के पूसा रोड स्थिति द फीस्ट आउट एवं रेस्तरां का है, जहां राहुल और पवन वेटर का काम करते थे. मूल रूप से नेपाल का रहने वाले राहुल अपने परिवार के साथ सदर बाजार इलाके में रहता था. इसी रेस्तरां में आरोपी कमल सिंह फ्लोर मैनेजर है.
इस घटना के बाद राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आरोपी कमल की तलाश में जुट गई है. उसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर ललित और एसआई संदीप गोदारा ने दबोच लिया. रेस्तरां का फ्लोर मैनेजर भी नेपाल का ही रहने वाला है.

बच्चों के डांस रियलिटी शो को लेकर मंत्रालय सख्त
Posted Date : 18-Jun-2019 1:00:37 pm

बच्चों के डांस रियलिटी शो को लेकर मंत्रालय सख्त

0-टीवी चैनलों को भेजी एडवाइजरी
नईदिल्ली,18 जून । भारत सरकार के सूचना एवं प्रसार मंत्रालय (मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग) की ओर से सभी प्राइवेट टीवी चैनलों को एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें मंत्रालय ने प्राइवेट टीवी चैनलों पर आने वाले बच्चों के डांस रियलिटी शोज पर सवाल उठाए हैं.
एडवाइजरी में कहा गया कि मंत्रालय ने नोटिस किया है कि टीवी पर आने वाले बच्चों के डांस रियलिटी शोज में छोटे बच्चे डांस के ऐसे मूव्स और स्टेप्स कर रहे हैं जो अमूमन फिल्मों में वयस्कों के ऊपर फिल्माए गए हैं. इस प्रकार के मूव्स बच्चों के लिए ठीक नहीं हैं. ये न केवल बच्चों पर गलत असर डाल सकते हैं बल्कि उन्हें बचपन में ही युवा उम्र की ओर धकेल सकते हैं.
मंत्रालय ने कहा कि द केबल टेलिविजन नेटवर्क्स रेगुलेशन एक्ट 1995 के प्रावधानों के तहत सभी टीवी चैनलों से प्रोग्राम एंड एडवरटाइजिंग कोड्स के पालन की उम्मीद की जाती है. नियमानुसार ऐसा कोई भी कार्यक्रम टीवी पर नहीं आना चाहिए जो बच्चों की छवि खराब करे, खराब भाषा का प्रयोग करे या किसी भी हिंसक दृश्य को पेश करे.
इसके साथ ही मंत्रालय की ओर से कहा गया कि सभी चैनलों को बच्चों के रियलिटी शो या ऐसे किसी भी अन्य कार्यक्रम में बेहद संवेदनशीलता बरतने और ध्यान देने की जरूरत है.

मारपीट के मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित
Posted Date : 17-Jun-2019 12:59:44 pm

मारपीट के मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित

0-केजरीवाल ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
नईदिल्ली,17 जून । राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर क्षेत्र में एक टेम्पो चालक के साथ सडक़ पर मारपीट के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को गैर पेशेवर आचरण के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। घटना से जुड़े एक वीडियो में ग्रामीण सेवा का टेम्पो चालक अपने वाहन के पुलिस वाहन से टकराने के बाद पुलिसकर्मियों का तलवार लहराते हुए पीछा करते दिखाई देता है। वहीं, दूसरे वीडियो में पुलिसकर्मी चालक को पीटते हुए दिखाई देते हैं। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले में गैर पेशेवर आचरण के चलते तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) और मुखर्जीनगर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त तथा सहायक पुलिस आयुक्त की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सोमवार को घटना की निन्दा की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा कि निलंबित पुलिसकर्मियों ने रविवार को हुई घटना से निपटने में गैर पेशेवर तरीका अपनाया। ग्रामीण सेवा के टेम्पो चालक के कथित हमले में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया। वायरल वीडियो में से एक में चालक अपने वाहन की पुलिस वाहन से टक्कर के बाद हाथ में तलवार लहराते हुए पुलिसकर्मियों का पीछा करता दिखाई देता है। वहीं, दूसरे वीडियो में पुलिसकर्मी चालक को डंडों से पीटते हुए दिखाई देते हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने घटना की निन्दा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मुखर्जी नगर में दिल्ली पुलिस द्वारा दिखाई गई बर्बरता अत्यंत निन्दनीय और अनुचित है। मैं घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं। लोगों के रक्षकों को अनियंत्रित हिंसक गुंडे बनने की अनुमति नहीं दी जा सकती।’’