राज्य

एक समय के बाद हर कैदी को परोल का अधिकार : सीएम खट्टर
Posted Date : 26-Jun-2019 12:25:16 pm

एक समय के बाद हर कैदी को परोल का अधिकार : सीएम खट्टर

चंडीगढ़ , 26 जून । जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के परोल पर हरियाणा में सियासी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि गुरमीत राम रहीम के परोल पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। गुरमीत राम रहीम सिंह ने हरियाणा के सिरसा में खेतों की देखभाल के लिए 42 दिन के परोल की मांग की है। वह बलात्कार व हत्या के मामले में दोषी करार दिया जा चुका है और जेल की सजा काट रहा है। मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा, ‘हर कैदी को एक समय के बाद परोल का अधिकार है। कोई भी व्यक्ति परोल मांग सकता है। उसे परोल मांगने से नहीं रोका जा सकता। कैदी परोल जेल अधीक्षक से मांगता है। अधीक्षक उसे जिला उपायुक्त को भेजता है। जिला उपायुक्त एसपी को भेजते हैं। अंतिम अनुमति डिविजनल कमिश्नर द्वारा दी जाती है। अभी इन सभी का फैसला आना बाकी है।’
खट्टर ने आगे कहा, ‘राम रहीम की परोल पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। सरकार इस मामले में प्रदेश हित को देखते हुए कोई फैसला करेगी। कुछ निश्चित कानूनी प्रकियाएं होती हैं और जिस इंसान को परोल लेने का हक है, वह ले सकता है। हम किसी को रोक नहीं सकते।’
राम रहीम ने मांगा 42 दिन का परोल
सिरसा के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में रोहतक जिले के सुनरिया जेल में बंद राम रहीम ने जिले में अपने खेतों की देखभाल के लिए 42 दिन के परोल का अनुरोध किया है। सिरसा के उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग का कहना है कि आवेदन पर विचार किया जा रहा है। राजस्व और पुलिस विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है। गर्ग ने फोन पर कहा, ‘अभी सिर्फ इतना कह सकता हूं कि आवेदन पर विचार किया जा रहा है।

आपातकाल जैसी स्थिति उत्पन्न न होने देने का संकल्प लें:केजरीवाल
Posted Date : 25-Jun-2019 1:09:06 pm

आपातकाल जैसी स्थिति उत्पन्न न होने देने का संकल्प लें:केजरीवाल

नईदिल्ली,25 जून । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को लोगों से देश में आपातकाल जैसी स्थिति दोबारा ना उत्पन्न होने देने का संकल्प लेने का आह्वान किया.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘आज ही के दिन 44 वर्ष पहले भारत तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा लोकतंत्र पर किए सबसे बड़े हमले का साक्षी बना था. आएं हम इस महान लोकतंत्र के संविधान पर दोबारा ऐसा हमला ना होने देने का संकल्प लें. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1975 में आज ही के दिन देश में आपातकाल लगाया था, जो 21 मार्च 1977 तक लागू रहा था.

ठेले पर सो रहे बुजुर्ग पर बिल्डिंग से गिरा 90 किलो वजनी शख्स, हुई मौत
Posted Date : 25-Jun-2019 1:06:26 pm

ठेले पर सो रहे बुजुर्ग पर बिल्डिंग से गिरा 90 किलो वजनी शख्स, हुई मौत

नईदिल्ली,25 जून । राजधानी दिल्ली में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक ठेले पर सो रहे बुजुर्ग पर एक बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर से 90 किलो का व्यक्ति गिरा जिस कारण ठेले पर सो रहे बुजुर्ग की मौत हो गई। यह घटना राजधानी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके की है।
जानकारी के अनुसार सराय रोहिल्ला इलाके में 60 साल का एक व्यक्ति अपना काम खत्म करके अपने ठेला पर आराम कर रहा था। उससे सटे बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर से एक आदमी सीधे ठेले पर सो रहे व्यक्ति पर गिर गया। इस घटना में बुजुर्ग की मौत हो गई लेकिन ऊपर से गिरे आदमी को सिर्फ आंख के आसपास हल्की चोट आई। यह घटना शनिवार रात की है।  
थर्ड फ्लोर से नीचे गिरने वाले व्यक्ति का नाम रवींद्र है। उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त वो फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान गलती से टेरेस (छज्जा) से नीचे गिर गए। 90 किलो वजनी रवींद्र थर्ड फ्लोर से सीधे पीडि़त मदन लाल के ऊपर गिर पड़े। मृतक मदन लाल के ऑटोप्सी रिपोर्ट (पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट) में सामने आया कि उनका रिब केज टूट गया था। साथ ही शरीर के कई अंदरूनी अंगों पर भी इसका असर पड़ा था। लोगों को लगा, दीवार का हिस्सा गिरा है।

24 घंटे में 9 हत्याओं से दिल्ली में मचा हडक़ंप
Posted Date : 24-Jun-2019 12:42:54 pm

24 घंटे में 9 हत्याओं से दिल्ली में मचा हडक़ंप

0-केजरीवाल ने पुलिस पर साधा निशाना
नईदिल्ली,24 जून । राष्ट्रीय राजधानी में गंभीर अपराधों में खतरनाक उछाल को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली पुलिस के बीच जुबानी जंग चल रही है.
दिल्ली के वसंत विहार इलाके के एक घर में रविवार को एक बुजुर्ग दंपति और उनकी नौकरानी का खून से लथपथ शव मिलने के चंद घंटों बाद शहर में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल और दिल्ली पुलिस के बीच जुबानी जंग छिड़ गई. मुख्यमंत्री ने 24 घंटे के भीतर नौ लोगों की हत्या से शहर में गंभीर अपराधों की भयावहता को लेकर दिल्ली पुलिस की निंदा की.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, दिल्ली में तेजी से बढ़ते अपराध के कारण स्थिति भयावह होती जा रही है. वसंत विहार इलाके में एक बुजुर्ग दंपति (विष्णु माथुर और शशि माथुर) और उनकी नौकरानी (खुशबू) की हत्या सहित 24 घंटे के भीतर शहर में नौ लोगों की हत्या हो गई. दिल्लीवासी सुरक्षा के लिए किसका दरवाजा खटखटाएं?
वैसे दिल्ली को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस और सीएम अरिवंद केजरीवाल के बीच जुबानी जंग अक्सर चलती रहती है, लेकिन इस बार उन्होंने 24 घंटे में हुई 9 मौत के सहार निशाना साधा है. उनके ट्वीट का जवाब दिल्ली पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दिया है.
दिल्ली पुलिस ने लिखा, दिल्ली में अपराध बढ़ा नहीं है. वर्ष 2018 की तुलना में जघन्य अपराधों की संख्या में 10 फीसदी कमी आई है. बुजुर्गों के खिलाफ अपराध में भी 22 फीसदी कमी आई है.
साथ ही पुलिस ने कहा, ‘जिन घटनाओं का जिक्र मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं, इन तीन में से दो मामलों में अपराध या तो परिवार के सदस्य द्वारा किया गया या घर के ही किसी व्यक्ति द्वारा किया गया. वसंत विहार मामले में भी घर आने वाला व्यक्ति दोस्ताना संबंध वाला था और पुलिस के पास इसे लेकर महत्वपूर्ण स्रोत हैं.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी
Posted Date : 23-Jun-2019 2:03:41 pm

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी

0-पुलिस ने दर्ज किया केस
नईदिल्ली,23 जून । दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी मिलनेे से सनसनी फैल गई। सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें एक अनजान शख्स की तरफ से एक मैसेज आया। इसमें उनको जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस को शिकायत की गई। शिकायत करने के बाद दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाशी कर रही है।
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता नीलकान्त बख्शी ने बताया कि ये किसी सिरफिरे की करतूत हो सकती है। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने कहा कि इसके बारे में मौखिक रूप से दिल्ली पुलिस को सूचित कर दिया गया है। वे इसके लिए लिखित शिकायत भी दर्ज कराने जा रहे हैं।  

दिवाली पर पटाखे चलाना युवक को पड़ा मंहगा, लगा 15 हजार का जुर्माना
Posted Date : 23-Jun-2019 2:03:07 pm

दिवाली पर पटाखे चलाना युवक को पड़ा मंहगा, लगा 15 हजार का जुर्माना

नईदिल्ली,23 जून । तय सीमा के बाद पटाखे चलाने को लेकर संभवत: पहली बार कोर्ट ने किसी व्यक्ति पर जुर्माना लगाया और चेतावनी के बाद उसे छोड़ा गया है. उल्लेखनीय है कि दिल्ली में पिछली दिवाली पर पटाखे चलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने समय सीमा तय की थी, जिसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने का पुलिस को आदेश दिया गया था. जिस आरोपी पर दिल्ली पुलिस ने जुर्माना लगाया उसने पुलिस के रोकने के बाद भी पटाखे चलाना जारी रखा था.
आरोपी की पहचान पुलिस ने मयंक सिंह के तौर पर की थी. जानकारी के अनुसार 7 नवंबर 2018 की रात को पुलिस गश्त कर रही थी. इसी दौरान मयंक दस बजे बाद सडक़ पर पटाखे चला रहा था. इस दौरान पुलिस ने उसे एक बार चेतावनी देकर छोड़ दिया. बाद में पुलिस जब गश्त करती हुई फिर उस इलाके से गुजरी तो मयंक वहीं पर खड़ा पटाखे चला रहा था. मना करने के बाद भी जब वह नहीं माना तो पुलिस ने धारा 188 के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था.
गौरतलब है कि पिछले साल दिवाली पर एक ही रात में सिर्फ दिल्ली में तय समय के बाद पटाखे चलाने के आरोप में 550 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे. इनमें से तीन सौ लोगों को हिरासत में भी लिया गया था.