राज्य

सबरीमाला में दो हिंदू नेताओं की हिरासत के विरोध में केरल में रही हड़ताल
Posted Date : 18-Nov-2018 11:33:32 am

सबरीमाला में दो हिंदू नेताओं की हिरासत के विरोध में केरल में रही हड़ताल

केरल, 18 नवंबर । मलयालम माह वृश्चिकोम के पहले दिन शनिवार को हजारों श्रद्धालुओं ने कड़ी सुरक्षा के बीच सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा की पूजा-अर्चना की। वहीं,हिंदू एक्य वेदी (एचआइ) की केरल प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता केपी शशिकला को एहतियातन हिरासत में लिए जाने के विरोध में शनिवार को केरल में 12 घंटे की हड़ताल का आयोजन किया गया। इस दौरान कुछ झड़पें भी हुईं।
केपी शशिकला को शनिवार तडक़े करीब 2.30 बजे मरक्कूटम में उस वक्त हिरासत में लिया गया था जब वह प्रशासन के आदेश की अवहेलना कर सबरीमाला मंदिर परिसर में जाने की कोशिश कर रही थीं। दरअसल, पुलिस ने फैसला किया था कि रात में जब मंदिर बंद होता है तो वह किसी श्रद्धालु को मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं देगी।
हिरासत में लिए जाने के बाद शशिकला को रन्नी पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उनके हजार से ज्यादा समर्थक एकत्रित हो गए और विरोधस्वरूप ‘नाम जप’ शुरू कर दिया। हालांकि, शनिवार दोपहर मजिस्ट्रेट ने शशिकला को जमानत दे दी। पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पीएस श्रीधरन पिल्लई ने कहा, ‘राज्य सरकार सबरीमाला मंदिर की परंपराओं को ध्वस्त करना चाहती है। भाजपा अपने विरोध को और तेज करेगी।’ विहिप प्रदेश अध्यक्ष एसजेआर कुमार ने आरोप लगाया कि कई अन्य कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया।

 

भूस्खलन में दबकर चार मजदूरों की मौत की आशंका
Posted Date : 17-Nov-2018 11:36:21 am

भूस्खलन में दबकर चार मजदूरों की मौत की आशंका

कोडइकनाल ,17 नवंबर । तमिलनाडु के चिन्नापल्लम में शुक्रवार देर रात भूस्खलन की चपेट में आने के कारण निर्माण कार्य में लगे चार मजदूरो की मौत हो गयी।  
पुलिस के मुताबिक सभी मजदूर सालेम जिले के रहने वाले हैं जो शुक्रवार देर रात भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के मलबे में दब गए। मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं। साथ ही भूस्खलन की वजह से बंद हुए कोडइकनाल-पलानी मार्ग को फिर से खोल दिया गया है।

 

नोएडा में डिवाइडर से टकराई स्कूल बस, 16 बच्चे घायल
Posted Date : 17-Nov-2018 11:35:43 am

नोएडा में डिवाइडर से टकराई स्कूल बस, 16 बच्चे घायल

0-ड्राइवर-कंडक्टर की हालत गंभीर
नई दिल्ली ,17 नवंबर । देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के रजनीगंधा चौक पर आज सुबह बच्चों से भरी एक निजी स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 16 छात्र घायल हो गए है।
सूत्रों के अनुसार आज सुबह 8 बजे के करीब एपीजे स्कूल बस नोएडा के रजनीगंधा चौक से गुजर रही थी और असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे का पूरा भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 
जिस वक्त यह घटना हुए उस समय बस में 30 छात्र सवार थे। हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर भी बुरी तरह घायल हो गए, चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को नोएडा सेक्टर 27 के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

 

शोपियां से 3 युवकों का आतंकियों ने किया अपहरण
Posted Date : 17-Nov-2018 11:34:34 am

शोपियां से 3 युवकों का आतंकियों ने किया अपहरण

श्रीनगर ,17 नवंबर । जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले से आतंकवादियों ने तीन स्थानीय युवकों का अपहरण किया है. शोपियां के सादपोरा पायीन इलाके में रहने वाले युवकों का अपहरण हुआ है. अपहरण किए गए युवकों के नाम शाहिद अहमद, फरूख अहमद और राजा कांदूर है. राजा कांदूर कुलगाम का रहने वाला है.
पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

 

पटियाला हाउस कोर्ट ने टाली स्वामी की याचिका पर सुनवाई
Posted Date : 17-Nov-2018 11:33:52 am

पटियाला हाउस कोर्ट ने टाली स्वामी की याचिका पर सुनवाई

0-नेशनल हेराल्ड केस
नईदिल्ली ,17 नवंबर। नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर सुनवाई को 8 जनवरी 2019 तक स्थगित कर दिया है. पटियाला हाउस कोर्ट ने कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा की अर्जी पर आदेश देने की सुनवाई को भी स्थगित किया है. उन्होंने कोर्ट से अपील की थी कि सुब्रमण्यम स्वामी को नेशनल हेराल्ड केस के बारे में अपमानजनक ट्वीट करने से मना किया जाए. इस मामले की सुनवाई 8 जनवरी 2019 को होगी.
इससे पहले  नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 4 दिसंबर तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा. इसी के साथ यह भी तय किया गया कि चार दिसंबर को इस मामले में अंतिम सुनवाई की जाएगी. दिल्ली हाईकोर्ट ने साल 2011-12 के टैक्स आकलन के मामले को दोबारा खोले जाने में उन्हें राहत देने से इंकार कर दिया था.

 

दादी और 3 पोते-पोतियों की गोलियां मारकर हत्या
Posted Date : 17-Nov-2018 11:32:53 am

दादी और 3 पोते-पोतियों की गोलियां मारकर हत्या

पंचकूला में दिल दहला देने वाली वारदात
पंचकूला ,17 नवंबर । पंचकूला से बड़ी खबर है। यहां के खटोली गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मृतकों में एक वृद्ध महिला और 3 बच्चे शामिल हैं। महिला की पहचान राजबाला के रूप में हुई है। मृतकों में राजबाला की एक पोती और दो पोते शामिल हैं। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस फारेंसिक विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मृतक तीनों बच्चों में 16 वर्षीय दिवांशु, 12 वर्षीय वंश और 18 वर्षीय ऐश्वर्या शामिल हैं। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। चारों को गोलियां मारी गई हैं। दिवांशु उर्फ विशाल (16) दसवीं कक्षा का छात्र है और स्कॉलर स्कूल गांव मौली में पढ़ाई करता था। वंश छठी कक्षा का छात्र, केवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुर रानी का छात्र था। ऐश्वर्या उम्र 18 साल रायपुर रानी गल्र्स कॉलेज में पढ़ाई करती थी। हालांकि जांच पूरी होने तक कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है। पुलिस ने इस मामले में मृतक परिवार के अन्य रिश्तेदारों और पड़ोसियों से भी पूछताछ शुरू कर दी है।