राज्य

यशपाल को फांसी, नरेश को उम्रकैद
Posted Date : 21-Nov-2018 4:27:25 am

यशपाल को फांसी, नरेश को उम्रकैद

0-1984 सिख विरोधी दंगों का मामला
नई दिल्ली ,20 नवंबर । 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भडक़े सिख विरोधी दंगे मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। अवतार सिंह और हरदेव सिंह हत्या के मामले में दोषी यशपाल सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई। वहीं दोषी नरेश सेहरावत को उम्रकैद की सजा को सुनाई गई है। 34 साल बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। 
बता दें कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय पांडेय ने दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर इलाके में रहने वाले हरदेव सिंह और अवतार सिंह की हत्या के मामले में नरेश सहरावत और यशपाल सिंह को दोषी माना है। मृतक हरदेव सिंह के भाई संतोष सिंह की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया था। 
दिल्ली पुलिस ने साक्ष्य के अभाव में इस मामले को 1994 में बंद कर दिया था, किंतु दंगों की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इस मामले की फिर से जांच की और उसे अंजाम तक पहुंचाया। अदालत ने दोनों को भारतीय दंड संहिता के तहत हत्या (302) हत्या का प्रयास (307) डकैती (395) के अलावा 324, 452 और 436 समेत अन्य धाराओं में दोषी माना है। दोषी ठहराए जाने के बाद दोनों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया था।

बड़े अफसरों को फील्ड में तैनात करने की तैयारी में सेना
Posted Date : 21-Nov-2018 4:25:52 am

बड़े अफसरों को फील्ड में तैनात करने की तैयारी में सेना

नई दिल्ली ,20 नवंबर । भारतीय सेना अपने करीब 20 फीसदी अधिकारियों को नई दिल्ली स्थित केंद्रीय मुख्यालय से हटाने की योजना बना रही है। दरअसल भारतीय सेना चाहती है कि उनके ज्यादा से ज्यादा सैनिक और उच्च अधिकारी देश के विभिन्न हिस्सों में फील्ड पर तैनात हों। 
एक रिपोर्ट के मुताबिक फील्ड में तैनात अधिकारी मुख्यालय में अलग-अलग विभागों से होंगे। सेना का मकसद है कि अगर कभी भी जरूरत पड़े तो अधिकारी मैदान में मौजूद रह सकें। दिल्ली में एक सेमिनार के दौरान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने वरिष्ठ अधिकारियों व दिग्गजों से मुखातिब होते हुए सेना मुख्यालय के पुनर्गठन की बात कही थी। साथ ही उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों को जो भी सुझाव दिए जा रहे हैं, उसका मकसद सिर्फ यह है कि वह आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें। वहीं सेना के एक अधिकारी ने बताया कि यह सेना में कटौती नहीं है बल्कि मैन पावर का सही इस्तेमाल करने की सिर्फ एक योजना है जोकि समय की मांग भी है। अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय मुख्यालय के कुछ विभागों ने सैनिकों व अधिकारियों की कटौती को लेकर अपनी तैयारी कर ली है।

 

नहीं लड़ेंगी अगला लोकसभा चुनाव
Posted Date : 21-Nov-2018 4:24:54 am

नहीं लड़ेंगी अगला लोकसभा चुनाव

0-सुषमा स्वराज का ऐलान
नई दिल्ली ,20 नवंबर । 2019 लोकसभा चुनाव लडऩे की अटकलों के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अगला चुनाव नहीं लडऩे का ऐलान कर दिया है। 
विदेश मंत्री के अनुसार, स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उन्होंने चुनाव नहीं लडऩे का फैसला किया है। सुषमा स्वराज ने कहा कि चुनाव लडऩे का फैसला पार्टी करेगी। वहीं, इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जमकर तारीफ की और कहा कि हमारी केंद्र और राज्य, दोनों जगह सरकारें बहुत अच्छा काम कर रही हैं। इस दौरान 33 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खुले हैं। हमारे सामने विपक्ष में कोई विकल्प नहीं है। गठबंधन का कोई नेता नहीं है। गौरतलब है कि सुषमा स्वराज मध्य प्रदेश के विदिशा लोकसभा सीट से सांसद हैं। उनका स्वास्थ्य कई महीनों से ठीक नहीं चल रहा है, जिसके चलते वह सांसद और मंत्री के रूप में अपने काम को सही तरीके से अंजाम नहीं दे पा रही हैं। सूत्र के अनुसार, विदेश मंत्री ने अपने इस फैसले से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को भी अवगत करा दिया है।

 

50वें एपिसोड के लिए जनता से मांगे सुझाव
Posted Date : 21-Nov-2018 4:23:54 am

50वें एपिसोड के लिए जनता से मांगे सुझाव

0-इस बार खास होगी मोदी के ‘मन की बात’
नई दिल्ली ,20 नवंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम ‘मन की बात’ इस बार कुछ खास होगा। मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 50वें एपिसोड के लिए देशवासियों से सुझाव मांगे हैं। इस एपिसोड का प्रसारण 25 नवंबर को होगा। 
‘मन की बात’ को लोकप्रिय बनाने एवं लोगों की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए नरेंद्र मोदी एप पर ‘मन की बात क्विज’ की भी पहल की गई है। ‘मन की बात क्विज’ में शीर्ष अंक हासिल करने वालों को ‘मन की बात’ से संबंधित पुस्तक दी जाएगी। नरेंद्र मोदी ऐप पर ऑनलाइन तैयार क्विज प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रश्न के जवाब 30 सेकंड में देने होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट संदेश में कहा था कि इस महीने की 25 तारीख की ‘मन की बात’ विशेष है। यह कार्यक्रम का 50वां एपिसोड होगा। उन्होंने कहा कि आप कार्यक्रम के लिए अपने विचार और सुझाव ‘नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप’ पर साझा कर सकते हैं। नरेंद्र मोदी ऐप पर कहा गया है कि ‘मन की बात’ के 50वें संस्करण के संबंध में प्रधानमंत्री आपसे सुझाव आमंत्रित करते हैं, ताकि इस कार्यक्रम में आपके अनोखे विचार शामिल किए जा सकें। इस महीने यह कार्यक्रम विशेष है, क्योंकि ‘मन की बात’ के 50 एपिसोड पूरे हो रहे हैं।
इसमें कहा गया है कि आप अपने उन पसंदीदा विषयों के बारे में अपने सुझाव तथा विचार भेज सकते हैं, जिन पर आप चाहते हैं कि प्रधानमंत्री बात करें। इसमें कहा गया है कि आप अपने विचार इस खुले मंच पर साझा कर सकते हैं अथवा हमारा टॉल फ्री नंबर 1800-11-7800 डायल करके प्रधानमंत्री के लिए अपना संदेश हिंदी अथवा अंग्रेजी में रिकॉर्ड करा सकते हैं। आपके संदेशों में से कुछ संदेशों के चुनिंदा हिस्से को मन की बात में प्रसारित भी किया जा सकता है। इसके अलावा आप 1922 पर मिस्ड कॉल देकर और एसएमएस में दिए लिंक पर जाकर सीधे प्रधानमंत्री को भी अपने सुझाव एवं विचार भेज सकते हैं।

 

ओहरी ने दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ ली
Posted Date : 21-Nov-2018 4:23:03 am

ओहरी ने दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ ली

0-न्यायाधीशों की संख्या बढक़र 39 हुई
नयी दिल्ली ,20 नवंबर । न्यायमूर्ति मनोज कुमार ओहरी के मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण करने के साथ ही न्यायालय में जजों की संख्या बढक़र 39 हो गई। सीजे राजेन्द्र मेनन ने ओहरी को पद की शपथ दिलाई। दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के स्वीकृत पदों की संख्या 60 है। न्यायमूर्ति ओहरी की नियुक्ति से पहले यहां न्यायाधीशों के 22 पद रिक्त थे जो अब 21 रह गये हैं। सरकार की स्वीकृति के बाद राष्ट्रपति ने 17 नवम्बर को न्यायमूर्ति ओहरी के नाम को मंजूरी दी थी। न्यायमूर्ति ओहरी इस नियुक्ति से पहले वकालत कर रहे थे। नए रोस्टर के अनुसार न्यायमूर्ति ओहरी अब न्यायमूर्ति हिमा कोहली के साथ बैठेंगे। खंडपीठ जब मामलों की सुनवाई के लिए बैठी तो न्यायमूर्ति ओहरी के परिवार के सदस्य अदालत में मौजूद थे। 

 

आतंकियों ने की हुर्रियत नेता हर्फीजुल्लाह मीर की हत्या
Posted Date : 21-Nov-2018 4:22:13 am

आतंकियों ने की हुर्रियत नेता हर्फीजुल्लाह मीर की हत्या

श्रीनगर ,20 नवंबर । दक्षिण कश्मीर में एक हुर्रियत नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। मिली जानकारी के अनुसार घटना के तुरंत बाद उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दक्षिण कश्मीर के अचाबल क्षेत्र में मंगलवार सुबह हर्फीजुल्लाह मीर को अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारी गयी। 
मीर अनंतनाग में तहरीक-ए-हुर्रियत के जिलाध्यक्ष थे। दो साल पुलिस हिरासत में रहने के बाद पिछले महीने उन्हें जेल से छोड़ा गया था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, साथ ही अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुट गई है। पहले खबर आयी थी कि उक्त नेता की हालत गंभीर है लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। 
आतंकवादियों ने मीर पर उस वक्त हमला किया जब वे अपने घर से बाहर निकले हुए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके को घेर लिया गया है और सुरक्षा बलों के द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।