राज्य

 संविधान से स्वाभिमान अभियान : कांग्रेस 2019 के लिए दलितों को करेगी लामबंद
Posted Date : 25-Nov-2018 12:25:29 pm

संविधान से स्वाभिमान अभियान : कांग्रेस 2019 के लिए दलितों को करेगी लामबंद

नई दिल्ली, 25 नवंबर । कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव से पहले दलित समुदाय को अपने पक्ष में लामबंद करने के मकसद से ‘संविधान से स्वाभिमान’ अभियान शुरू करने जा रही है जिसके तहत पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी सरकार की ‘दलित एवं संविधान विरोधी नीतियों’ के बारे में लोगों को अवगत कराएंगे। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा स्वीकृत इस अभियान के अंतर्गत अगले 90 दिनों तक गांव-गांव जाकर दलित समाज के लोगों के साथ सीधा संपर्क साधा जाएगा तथा छोटे-बड़े सम्मेलनों का भी आयोजन किया जाएगा। 2019 के लिए दलित समाज को अपने पक्ष में लामबंद करने के मकसद से इस अभियान का क्रियान्वयन कांग्रेस पार्टी का अनुसूचित जाति विभाग कर रहा है। इसकी औपचारिक शुरुआत सोमवार को दिल्ली से होगी और यह अभियान अगले साल फरवरी महीने के मध्य तक चलेगा। पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष नितिन राउत ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष की मंजूरी के बाद हम ‘संविधान से स्वाभिमान’ अभियान शुरू करने जा रहे हैं। इस अभियान के जरिए हम दलित समाज का स्वाभिमान जगाएंगे और उन्हें बताएंगे कि मोदी सरकार किस तरह से बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान पर हमले कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम गांव-गांव जाएंगे और देश भर में सम्मेलन करेंगे। हमारे नेता दलित समाज को मोदी सरकार की दलित एवं संविधान विरोधी नीतियों के बारे में बताएंगे।’’ राउत ने कहा कि पार्टी की ओर से, मोदी सरकार के ‘दलित एवं संविधान विरोधी कदमों’ को लेकर पर्चे भी छपवा कर बांटे जाएंगे।

सोना 400 लुढक़ा, चांदी 750 रुपये फिसली
Posted Date : 25-Nov-2018 12:12:46 pm

सोना 400 लुढक़ा, चांदी 750 रुपये फिसली

नयी दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की चमक फीकी पडऩे के बीच घरेलू बाजार में वैवाहिक मांग की सुस्ती से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपये लुढक़कर 31,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान सिक्का निर्माताओं के उठाव में आयी कमी और औद्योगिक मांग की सुस्ती से चाँदी भी 750 रुपये फिसलकर 37,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह सोना हाजिर शुक्रवार को सप्ताहांत पर गिरावट में 1,222.85 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी लुढक़कर सप्ताहांत पर 1,223.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के लुढक़ने से आलोच्य सप्ताह के दौरान पीली धातु को बल मिला लेकिन दिसंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढाये जाने की आशंकाओं के कारण इस पर अधिक दबाव रहा। इस बीच विदेशों में चाँदी हाजिर भी गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 14.24 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

आंध्र में सीबीआई की एंट्री बैन के बाद चंद्रबाबू नायडू के सहयोगी पर ईडी और आईटी का छापा
Posted Date : 24-Nov-2018 9:23:55 am

आंध्र में सीबीआई की एंट्री बैन के बाद चंद्रबाबू नायडू के सहयोगी पर ईडी और आईटी का छापा

हैदराबाद । मनी लॉन्ड्रिंग एवं अन्य वित्तीय अनियमित्ताओं के आरोप में घिरे हैदराबाद में पूर्व केंद्रीय मंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के सांसद वाईएस चौधरी के घर और दफ्तरों पर आयकर विभाग (आईटी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने छापेमारी की.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सीबीआई पर अपने मंत्रियों को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए कुछ ही दिन पहले राज्य में सीबीआई के प्रवेश पर रोक लगा दी थी. इसके कुछ ही दिन बाद उनके निकट सहयोगी पर आईटी और ईडी का ये छापा पड़ा है.
टीडीपी सरकार ने 8 नवंबर को आदेश पारित किया था, जिसमें सीबीआई एवं अन्य केंद्रीय एजेंसियों को राज्य में काम करने के लिए दी गई जनरल कंसेंट को वापस लेने की बात कही गई थी.
वाईएस चौधरी से जुड़े एक नजदीकी सूत्र ने छापे की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि पूर्व के एक सीबीआई केस की जांच के लिए ईडी और आईटी के अधिकारियों ने सुजाना ग्रूप पर अचानाक छापा मारा.
बता दें कि चौधरी इससे पहले नरेंद्र मोदी कैबिनेट में मंत्री थे. टीडीपी के एनडीए से अलग होने तक उनके पास विज्ञान एवं तकनीकि मंत्रालय था. मार्च में टीडीपी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न मिलने पर एनडीए से अलग हो गई थी.
रिपोर्ट के अनुसार, ईडी को एक मेल मिला था, जिसमें शेल कंपनी के डायरेक्टर सुजाना कंपनी से बात कर रहे थे. ईडी सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने बैंक लोन के कथित डायवर्जन मामले में लाभार्थी का पता लगाने के लिए छापेमारी की. छापे के दौरान चौधरी के ऑफिस के कई दस्तावेजों को बरामद किया गया है.
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले चंद्रबाबू नायडू ने केंद्रीय जांच एजेंसी पर बीजेपी के राजनीतिक एजेंडे पर काम करने का आरोप लगाते हुए राज्य में बिना इजाजत उनकी एंट्री बैन लगा दी थी. उनके इस कदम को सराहते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तुरंत जनरल कंसेंट को वापस ले लिया था.

संदिग्धों को देखे जाने के बाद पुलिस ने पठानकोट में तलाश अभियान शुरू किया
Posted Date : 24-Nov-2018 9:23:13 am

संदिग्धों को देखे जाने के बाद पुलिस ने पठानकोट में तलाश अभियान शुरू किया

चंडीगढ़ । पठानकोट जिले के शादीपुर गांव में एक किसान ने छह संदिग्ध लोगों को देखने का दावा किया जिसके बाद पंजाब पुलिस ने व्यापक स्तर पर तलाश अभियान शुरू किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि एक किसान ने दावा किया कि उसने छह संदिग्ध लोगों देखा है, इसके बाद शुक्रवार की शाम तलाश अभियान शुरू किया गया। किसान ने तत्काल पुलिस को सूचना दी जिसके बाद संदिग्धों का पता लगाने के लिए गन्ने के खेतों में तलाश अभियान चलाया गया। पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शील सोनी ने बताया, ‘‘ हमने शुक्रवार की शाम एहतियाती कदम उठाते हुए तलाश अभियान चलाया। हम शनिवार को कुछ और गांवों में तलाश अभियान शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। वहीं एक अन्य घटना में पुलिस ने पठानकोट के मुथी गांव के निकट एक कार बरामद की है। पुलिस का मानना है कि जम्मू-कश्मीर की पंजीकरण संख्या वाली यह कार गोवंश तस्करों की है। दरअसल पुलिस ने गोवंश तस्करी से संबंधित जानकारी मिलने के बाद पठानकोट जिले में सभी पुलिस जांच चौकियों को शुक्रवार रात कार रोकने का अलर्ट जारी किया था। कार में सवार चार लोग कोलियन गांव और उज्ह क्षेत्र में दो पुलिस जांच चौकियों से बचते हुए मुथी गांव पहुंचे लेकिन वे अपनी कार छोडक़र चले गए क्योंकि उन्हें पुलिस चौकी को चकमा दे कर आगे भागना मुम्किन नहीं लग रहा होगा। पुलिस ने कार के मालिक का पता भी लगा लिया है। कार कठुआ क्षेत्र के हसनदीन के नाम से पंजीकृत है।

कावेरी से जुड़ी नहर में गिरी प्राइवेट बस, 15 से ज्यादा की मौत
Posted Date : 24-Nov-2018 9:22:15 am

कावेरी से जुड़ी नहर में गिरी प्राइवेट बस, 15 से ज्यादा की मौत

बेंगलुरु । कर्नाटक के मांड्या में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां कावेरी नदी से जुड़ी नहर में एक निजी बस नियंत्रण खोकर जा गिरी। हादसे का शिकार हुई बस में सवार 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। घटनास्थल पर बचाव कार्य किया जारी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मांड्या जिले में कावेरी नदी से निकलने वाली वीसी नहर में एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर जा गिरी। जिले के पांडवपुरा तालुक के पास हुई इस घटना में लोगों को संभलने का समय नहीं मिला और सब डूबने लगे। फिलहाल बस में सवार 15 लोगों की मौत की बात सामने आई है। 
मृतकों का यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। मौके पर पुलिस और स्थानीय अधिकारियों के अलावा अन्य लोग भी मदद व बचाव में जुट गए हैं।

एमएसीटी ने सडक़ हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को करीब तीन करोड़ देने का दिया आदेश
Posted Date : 24-Nov-2018 9:19:57 am

एमएसीटी ने सडक़ हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को करीब तीन करोड़ देने का दिया आदेश

नयी दिल्ली । मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (एमएसीटी) ने नोएडा से उत्तराखंड के कोटद्वार जाते समय सडक़ दुर्घटना में मारे गए तीन लोगों के परिवार वालों को 3.07 करोड़ रुपए बतौर मुआवजा देने का आदेश दिया है। एमएसीटी के पीठासीन अधिकारी एम के नागपाल ने मारे गए तीन लोगों के परिवार वालों को कुल 3,07,27,000 करोड़ रुपए देने का फैसला किया । छह वर्ष पहले उत्तर प्रदेश में बिजनौर के पास कार और ट्रैक्टर की टक्कर में इनकी मौत हो गई थी। ये सभी कार में सवार थे। न्यायाधिकरण ने पाया कि दुर्घटना ‘‘खराब तरीके से और लापरवाही से’’ गाड़ी चलाने के कारण हुई और उन्होंने चालक, मालिक और बीमा कंपनी (ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड) को मुआवजा देने का निर्देश दिया।