नयी दिल्ली ,26 नवंबर । केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कांग्रेस पर तंज करते कहा कि धर्मनिरपेक्षता का चोला, साम्प्रदायिकता का झोला ही ग्रैंड ओल्ड कांग्रेस पार्टी की ब्रांड न्यू पहचान बन गयी है। उन्होंने अल्पसंख्यक समाज की एक बैठक में मुख्य विपक्षी दल पर कहा कि रूम में टोपी, रोड पे तिलक के जरिये सेक्युलर सियासत पर कम्युनल तडक़ा लगाने का इतिहास रहा है। आज भी वह इसी राह पर है। उन्होंने कहा, समावेशी-सर्वस्पर्शी विकास भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रनीति है। हम इसी संकल्प के साथ भारत को विश्व गुरु बनाने के रास्ते पर आगे ले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस के कुछ नेताओं के कथित विवादित बयानों की ओर इशारा करते हुए भाजपा नेता ने कहा, जिस तरह की भाषा कांग्रेस के नेता बोल रहे हैं, उससे उनकी मानसिक स्थिति का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। नकवी ने कहा, केंद्र की मोदी सरकार ने अपने पहले ही दिन से गांव, गरीब, किसान, महिलाओं, युवाओं को केंद्र मे रखकर काम किया है। इसका नतीजा है कि आज समाज का हर जरूरतमंद विकास का बराबर का हिस्सेदार-भागीदार बना है। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग साढ़े 4 वर्षों में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 32 करोड़ 80 लाख बैंक खाते खोले गए हैं। मंत्री ने कहा कि इन सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का सबसे अधिक लाभ समाज के पिछड़े, कमजोर तबकों, जरूरतमंदों,अल्पसंख्यकों को हुआ है।
नईदिल्ली ,26 नवंबर । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के स्थापना दिवस पर कहा कि मुझे ईमानदारी का सर्टिफिकेट देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया है।
उन्होंने कहा कि आज के दिन ही संविधान बना था और 6 साल पहले इसी दिन आम आदमी पार्टी बनी थी. देश में आज जो खतरे मंडरा रहे हैं उससे देश को केवल आम आदमी पार्टी बचा सकती है.
केजरीवाल ने कहा, मोदी जी की जो हवा लोग बताते थे उसके विपरीत दिल्ली के लोगों ने हमें 67 सीट्स दीं. इस बीच साढ़े तीन साल में भाजपा, केंद्र और मोदी जी ने हमारे नाक में दम कर दिया. हमने 49 दिन में 30 अफसरों को जेल भेजा. लेकिन दोबारा हमारी सरकार बनी तो मोदी जी ने पैरामिलिट्री फोर्स भेजकर हमारी एन्टी करप्शन विभाग पर कब्जा कर लिया. हमारे 21 विधायकों पर फर्जी केस करवाए. हमारी 400 फाइलें मंगवा लीं लेकिन कुछ नहीं निकला. दोस्तों मुझे ईमानदारी का सर्टिफिकेट मोदी जी से मिला है.
केजरीवाल ने आगे कहा, ऊपर वाला जनता था कि अगर 67 सीटें नहीं दीं तो ये अमित शाह हमें नहीं छोड़ेगा. आज दिल्ली की जनता 58 इंच का सीना लेकर कह सकती है कि हमारा सीएम ईमानदार है. लेकिन क्या देश की जनता कह सकती है हमारा पीएम ईमानदार है?
नई दिल्ली ,26 नवंबर । राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता अभी भी खराब है। सोमवार सुबह धुंध छाई रही, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग से मिली जानकारी के सुबह धुंध और कुहासा छाए रहने और दिन में आंशिक रूप से बदल छाने के साथ आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा।
सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 90 फीसदी दर्ज हुआ। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवार्नुमान व अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार, कुल मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज हुई है।
सफर ने रविवार को कहा कि शहर में बुधवार तक वायु गुणवत्ता खराब और बेहद खराब के बीच रहेगी। वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
0-हवाला मामला
नई दिल्ली ,26 नवंबर । मीट एक्सपोर्टर मोईन कुरैशी से कुछ शासकीय कर्मियों-अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेने के आरोपों की जांच हेतु सरकार सात देशों से संपर्क करेगी। इन अधिकारियों पर करोड़ों की रिश्वत लेने और उसे अपनी पसंद के देश में हवाला के जरिए रखने का आरोप है।
इसकी जानकारी लेने के लिए सिंगापुर और हांगकांग को पहले ही लेटर रोगेटरी (एलआर) जारी कर दिए गए हैं। सरकार ने जांच एजेंसियों को ब्रिटेन को एलआर जारी करने के लिए कोर्ट से संपर्क करने की स्वीकृति दी है। सीबीआई और ईडी ने यह जानकारी एक स्थानीय अदालत को दी है। इसके अलावा दुबई, स्विट्जरलैंड, फ्रांस और अमेरिका को भी एलआर जारी करने के लिए जांच एजेंसियां जल्द ही अदालत से निवेदन करेंगी।
सीबीआई और ईडी दोनों ने 17-27 अक्टूबर तक वर्ल्ड फूड फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए दुबई जाने के कुरैशी के निवेदन का कड़ा विरोध किया था। हालांकि, कोर्ट ने कुरैशी के खिलाफ कोई नया प्रमाण न होने के कारण 16 अक्टूबर को उसके दुबई जाने की अनुमति दे दी थी।
सीबीआई और ईडी ने अदालत को बताया है कि कुरैशी के पास आठ देशों में 45 विदेशी बैंक एकाउंट हैं। उसके पास अमेरिका में 20, फ्रांस में 8, ब्रिटेन में 7, हांगकांग में 4, सिंगापुर में 2, इटली, आयरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात प्रत्येक में 1 एकाउंट है। अदालत को बताया गया है कि कुरैशी एक विदेशी कंपनी मैसर्स बुलोवा होल्डिंग लिमिटेड का एकमात्र लाभार्थी मालिक है। इस कंपनी का ऑफिस ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में है। जांच एजेंसियों ने अदालत को बताया है, लंदन एक आलीशान घर भी कथित तौर पर इस कंपनी के नाम पर खरीदा गया था।
जांच एजेंसियों का कहना है कि हवाला ऑपरेटर्स रिश्वत की कुछ रकम का फ्रांस, ब्रिटेन, दुबई जैसे देशों में ट्रांसफर करते हैं। इस मामले में दो हवाला ऑपरेटर्स का नाम भी बताया गया है।
उन्होंने यह आरोप भी लगाया है कि कुरैशी ने तीन विदेशी फर्मों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की थी। उन्होंने फ्रांस के एक मशहूर डिजाइनर को हवाला के जरिए भुगतान करने की भी जानकारी दी है। इस डिजाइन ने दिल्ली में छतरपुर में मौजूद बंगले सहित कुरैशी की प्रॉपर्टीज का डिजाइन तैयार किया था। कुरैशी के एंप्लॉयीज आदित्य शर्मा, इशमीत कौर, दीपाली यादव और दिनेश गुप्ता ने अपने बयानों में यह बताया है कि वे हवाला के जरिए दुबई, ब्रिटेन, इटली और अमेरिका में रकम ट्रांसफर कर रहे थे। कुरैशी के खिलाफ सीबीआई और ईडी ने पिछली फरवरी में मामला दर्ज किया था। उश पर सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। इस मामले में सीबीआई के दो पूर्व डायरेक्टर भी शक के घेरे में हैं।
0-प्रेसीडेंट और पीएम ने सुरक्षाकर्मियों के शौर्य को किया नमन
नयी दिल्ली,26 नवंबर । प्रेसीडेंट रामनाथ कोविंद और पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को मुम्बई में दस साल पहले हुए आतंकी हमले के पीडि़त लोगों एवं परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए आतंकवाद को परास्त करने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया। प्रेसीडेंट ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ आज से दस वर्ष पहले मुंबई में हुए आतंकी हमलों से संतप्त व्यक्तियों और परिवारों को हम याद करते हैं। अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को हमारा नमन।’’ उन्होंने कहा कि न्याय को सुनिश्चित करने और आतंकवाद को परास्त करने के लिए भारत पूर्णतया प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘‘मुम्बई में 26/11 आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को नमन। हमारी संवेदनाएं पीडि़त परिवारों के साथ हैं।’’ मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘‘कृतज्ञ राष्ट्र हमारे बहादुर पुलिस और सुरक्षा बलों को नमन करता है जो मुम्बई हमले के दौरान आतंकवादियों से बहादुरी से लड़े।’’ उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने मुंबई को बम धमाकों और गोलीबारी से दहला दिया था। इस आतंकी हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
नयी दिल्ली,26 नवंबर । वाइस प्रेसीडेंट एम वेंकैया नायडू और पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संविधान दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान की मूल भावनाओं और प्रावधानों को लोगों के जीवन में लागू किया जाना चाहिए। नायडू ने कहा सन् 1949 में, आज के ही दिन भारत की प्रबुद्ध जनता ने, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के निर्देशन में बने संविधान को अंगीकार किया था। नायडू ने संविधान दिवस के महत्व का जि़क्र करते हुए अपने ट्वीट संदेश में कहा स्वतंत्र भारत की संविधान सभा के 299 सदस्यों ने 11 सत्रों में, 2 साल 11 माह और 17 दिनों के कठिन परिश्रम से 395 अनुच्छेदों और 8 अनुसूचियों वाले जिस संविधान का प्रारूप तैयार किया, संविधान सभा ने आज के दिन ही उसका अनुमोदन किया था। उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि ये हमारा पावन राष्ट्रीय कर्तव्य है कि हम निजी और राष्ट्रीय जीवन में संविधान की मूल भावनाओं और प्रावधानों का निष्ठापूर्वक पालन करें। निजी और सार्वजनिक जीवन में आचरण की शुचिता रखें, संवैधानिक संस्थाओं और प्रक्रियाओं में आस्था रखें। संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान सभा में रहे महापुरुषों के योगदान को इस अवसर पर याद किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हमें अपने संविधान पर गर्व है और इसमें उल्लेखित मूल्यों को बरकरार रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।’’