0-सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी
श्रीनगर ,29 नवंबर । पुलवामा के अवंतीपोरा में सुरक्षाबल के जवानों ने हिज्बुल के दो खूंखार आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुए हैं। ज्ञात हो कि इससे पहले बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी नवीद जट बडग़ाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।
विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में छिपे हुए हैं। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और दो आतंकियों को मार गिराया। फिलहाल मुठभेड़ खत्म हो गई है। इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि दोनों ही आतंकी स्थानीय थे। ये दोनों हिज्बुल से जुड़े हुए थे। मारे गए आतंकियों की पहचान अवंतीपोरा निवासी आदिल और अदनान अहमद के रूप में हुई है। दोनों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।
ए++ श्रेणी का आतंकी था नवीद
इससे पहले पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में वांछित लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी नवीद जट बुधवार को मार गिराया गया। राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया था कि नवीद ए++ श्रेणी का आतंकी था। सिंह ने बुधवार को यह भी जानकारी दी कि पिछले 10 महीनों में 230 आतंकी ढेर किए जा चुके हैं। इस वजह से पिछले कुछ समय से कश्मीर में आतंकवाद की घटना में भी गिरावट आई है।
0-हुए हैं बदलाव
नईदिल्ली ,28 नवंबर । राजधानी के स्कूलों की नर्सरी क्लास में एडमिशन पाना किसी भी सरकारी नौकरी पाने से ज्यादा कठिन माना जाता है. 15 दिसम्बर से नर्सरी, केजी और क्लास 1 में एडमिशन शुरु हो रहे हैं. पहले जिन 62 बिन्दुओं को महत्व देते हुए बच्चों का एडमिशन नर्सरी, केजी और क्लास 1 में लिया जाता था उनमें बड़ा बदलाव किया गया है. 62 में से 11 बिन्दुओं को हटाते हुए बच्चों के अभिभावको को बड़ी राहत दी गई है.
अभिवभावकों की योग्यता पर मिलने वाले पाइंट खत्म कर दिए गए हैं. स्कूल के ट्रांसपोर्ट वाले पाइंट भी अब नहीं मिलेंगे. इतना ही नहीं गोद लिए बच्चे, जुड़वा बच्चे और जेंडर के आधार पर मिलने वाले पाइंट अब एडमिशन के लिए नहीं जोड़े जाएंगे. शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को साफ निर्देश दिए हैं कि हटाए गए 11 पाइंट की जगह तर्क और आधार वाले पाइंट जोड़े जाएं.
दिए जाने वाले पाइंट का आधार सही है या नहीं इसकी निगरानी के लिए भी दिल्ल सरकार ने एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं. वहीं एडमिशन के लिए उम्र सीमा भी तय की गई है. नर्सरी के लिए कम से कम 3 साल, केजी के लिए 4 साल और क्लास 1 के लिए 5 साल उम्र होनी चाहिए.
अधिकत्तम उम्र सीमा की बात करें तो नर्सरी के लिए 4 साल से कम, केजी के लिए 5 साल से कम और क्लास 1 के लिए 31 मार्च को 6 साल से कम होनी चाहिए.
आइजोल,28 नवंबर । मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों पर मतदान बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया। राज्य में जहां एक ओर मुख्यमंत्री ललथनहवला तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में जुटे हैं वहीं भाजपा की कोशिश पूर्वोत्तर में कांग्रेस को उसके आखिरी गढ़ से उखाड़ फेंकने की है। चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम चार बजे तक चलेगा। मिजोरम में कुल 7,70,395 मतदाता हैं, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 3,94,897 है। कुल 209 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है, जिनमें केवल 15 महिलाएं हैं। राज्य में सुबह-सुबह कई मतदान केन्द्रों के बाहर लंबी कतारें नजर आईं। पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्षी दल मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के प्रमुख ज़ोरामथांगा भी सुबह सात बजे वोट डालने पहुंचे। ज़ोरामथांगा आइजोल नार्थ दो निर्वाचन क्षेत्र में राम्ह्लूं मतदान केन्द्र पर वोट देने पहुंचे। इस बीच, उत्तरी त्रिपुरा जिले के छह राहत शिविरों से ब्रू मतदाता मिजोरम-त्रिपुरा सीमा पर स्थित कन्ह्मुं गांव पहुंचे, जहां सुबह छह बजे 15 अस्थायी मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए मतदाताओं को अंतरराज्यीय सीमा से 500 मीटर तक चलना पड़ा। चुनाव आयोग ने राज्य में कुल 1179 मत केन्द्रों में से 47 को ‘संवेदनशील’ और कई को ’अतिसंवेदनशील’ करार दिया है। चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस बल के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 40 कंपनियां तैनात की गई हैं। प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र केवल महिलाओं के लिए बनाया गया है, जहां महिला कर्मियों को ही तैनात किया गया है। इन मतदान केन्द्रों का नाम ‘डिंगडी’ (जो कि एक फूल है) रखा गया है। सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी एमएनएफ ने सभी 40 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किये हैं जबकि भाजपा ने 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। चुनाव के मद्देनजर पड़ोसी देश म्यामां तथा बांग्लादेश और पड़ोसी राज्य त्रिपुरा, असम तथा मणिपुर से लगने वाली सीमाओं को रविवार से सील कर दिया गया है।
0-मप्र विधानसभा चुनाव
भोपाल,28नवंबर । मध्य प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 230 विधानसभा सीटों पर बुधवार सुबह मतदान शुरू हो गया। इस बीच राज्य में विभिन्न हिस्सों में चुनाव ड्यूटी में तैनात 3 अधिकारियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 1 चुनाव अधिकारी की गुना में और 2 की इंदौर में दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई।
चुनाव आयोग ने इन अधिकारियों के परिवार वालों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के 3 नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों परसवाड़ा, बैहर एवं लांजी में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। यहां वोटिंग 3 बजे तक चलेगी। 230 में से 227 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
राज्य में 5,04,95,251 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें 2,63,01,300 पुरुष, 2,41,30,390 महिलाएं एवं 1,389 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इनमें से 65,000 सर्विस मतदाता डाक मतपत्र से पहले ही मतदान कर चुके हैं। बाकी 5,04,33,079 मतदाता बुधवार को अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
मोदी ने कहा कि आज मध्य प्रदेश में मतदान का दिन है। प्रदेश के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।
नयी दिल्ली ,28 नवंबर । पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मप्र और मिजोरम के लोगों से लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में भाग लेने और भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिये आज मतदान हो रहा है। आज मध्य प्रदेश में मतदान का दिन है। प्रदेश के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।’’ मिजोरम के मतदाताओं से मतदान की अपील करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ मैं मिजोरम के भाइयों एवं बहनों खासतौर पर युवाओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं।’’ मध्यप्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए और मिजोरम की सभी 40 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है ।
नयी दिल्ली,27 नवंबर । सीबीआई निदेशक (प्रभारी) एम. नागेश्वर राव ने आयकर अधिकारी और बिचौलिए के खिलाफ भ्रष्टाचार के कथित मामले की फाइल दोबारा खोलने की एजेंसी के निदेशक आलोक वर्मा के मौखिक अनुरोध को ठुकरा दिया है। राव ने कहा कि यह एक नीतिगत फैसला है और उच्चतम न्यायालय के आदेश के आलोक में वह ऐसा फैसला नहीं कर सकते हैं। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि फाइल जब अंतरिम निदेशक के पास गई तो उन्होंने फाइल दोबारा खोलने से मना करते हुए कहा कि इसके लिए मंजूरी देना नीतिगत फैसला होगा जो शीर्ष अदालत के निर्देशों के खिलाफ है। सीबीआई ने भ्रष्टाचार में संलिप्तता को लेकर 2016 में आयकर विभाग के नौ वरिष्ठ अधिकारियों और सीए संजय भंडारी सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।