व्यापार

आधार को लेकर यूआईडीएआई ने बैंकों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश
Posted Date : 01-Dec-2018 2:06:02 pm

आधार को लेकर यूआईडीएआई ने बैंकों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश

नई दिल्ली ,01 दिसंबर । भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने बैंकों से आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) बंद नहीं करने को कहा, क्योंकि यह कल्याणकारी लाभों के अंतरण में बाधा पैदा कर सकता है। यह स्पष्टीकरण उस समय आया, जब यूआईडीएआई ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम को भेजे गए पत्र पर संज्ञान लिया। 
एसबीआई ने 19 नवंबर 2018 के पत्र में एनपीसीआई को ‘आधार’ आधारित भुगतान प्रणाली बंद करने की उसकी मंशा की जानकारी दी थी, क्योंकि उसे लगता है कि इसे जारी रखना उच्चतम न्यायालय के हालिया फैसले का उल्लंघन है। 
यूआईडीएआई ने स्पष्ट कहा है कि यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है कि लाभार्थी को कल्याणकारी लाभों का अंतरण हो। उसने सर्वोच्च न्यायालय के उस आदेश का हवाला दिया, जिसमें कहा गया है कि ऑथेंटिकेशन का उद्देश्य केवल यह सुनिश्चित करना है कि लाभ सही हाथ में जाए।