व्यापार

एग्जिट पोल के बाद लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 39000 के पार
Posted Date : 21-May-2019 12:41:31 pm

एग्जिट पोल के बाद लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 39000 के पार

मुंबई ,21 मई । लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले शेयर बाजार गुलजार हो गया है। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.40 बजे 102.96 अंकों की मजबूती के साथ 39,455.63 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 18.85 अंकों की बढ़त के साथ 11,847.10 पर कारोबार करते देखे गए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 96.78 अंकों की मजबूती के साथ 39,449.45 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.4 अंकों की गिरावट के साथ 11,863.65 पर खुला। लोकसभा चुनावों के लिए 7 चरणों का मतदान रविवार को संपन्न होने के बाद जारी चुनाव सर्वेक्षणों में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। राजग को 300 से अधिक सीटें मिलने का पूर्वानुमान लगाया गया है। हालांकि, मतों की गिनती 23 मई को होगी। 

कोचर की चार कंपनियों के खिलाफ प्रोसिक्यूशन कंप्लेंट
Posted Date : 20-May-2019 1:49:30 pm

कोचर की चार कंपनियों के खिलाफ प्रोसिक्यूशन कंप्लेंट

मुंबई ,20 मई । पहली पीढ़ी के उद्यमी और आईसीआईसीआई बैंक की फॉर्मर चीफ चंदा कोचर के पति दीपक कोचरकी मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (रूष्ट्र) ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज यानी क्रशष्ट के जरिए हाल ही में कोचर की कम से कम चार कंपनियों के खिलाफ प्रोसिक्यूशन कंप्लेंट (क्कष्ट) दी है। जिन कंपनियों के खिलाफ क्कष्ट दर्ज हुई है, उनमें पैसेफिक कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, ईचंदा ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड और सुप्रीम एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। सूत्रों ने ईटी को बताया कि मिनिस्ट्री ने मुंबई के रीजनल एमसीए ऑफिस की सिफारिश पर कोचर और वीडियोकॉन ग्रुप के चेयरमैन वी एन धूत की कंपनियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया था। 
क्रशष्ट की तरफ से क्कष्ट दर्ज कराया जाना ढ्ढष्टढ्ढष्टढ्ढ वीडियोकॉन लोन मामले की जांच कर रही एजेंसी की तरफ से पहली दंडात्मक कार्रवाई किए जाने के बराबर है। ढ्ढष्टढ्ढष्टढ्ढ बैंक की फॉर्मर एमडी और सीईओ चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और धूत के खिलाफ एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (श्वष्ठ), ष्टक्चढ्ढ और ढ्ढ-ञ्ज डिपार्टमेंट सहित कई लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसियां जांच कर रही हैं। मुंबई में एक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में दर्ज कराई गई क्कष्ट स्वीकार कर ली गई है, जिस पर 27 जून को सुनवाई होगी। सूत्रों के मुताबिक ये कंपनियां 20 से ज्यादा धाराओं के तहत कंपनी एक्ट का उल्लंघन करती पाई गई हैं। सूत्र ने बताया, कुछ मामलों में कंपनियों पर सेक्शन 447 और सेक्शन 448 लगा है जो फ्रॉड से जुड़ा है। 
सूत्र ने कहा, जहां तक धूत की बात है तो, पीसी वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ङ्कढ्ढरु) के खिलाफ भी कंपनी एक्ट की 20 से ज्यादा धाराओं के उल्लंघन का मामला है। सूत्रों ने बताया कि ये कंपनियां क्रशष्ट की तरफ से दंडित की जानेवाली फर्मों की पहली सूची वाली हैं, लेकिन मामले में जिन दूसरी कंपनियों के खिलाफ जांच चल रही है उनके साथ भी ऐसा ही हो सकता है। 
सूत्र ने कहा, जांच रिपोर्ट फाइनल होने के बाद रीजनल ऑफिस की तरफ से सिफारिशें आने और एमसीए के पास जमा कराए जाने से पहले मिनिस्ट्री कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश कर रही है। इस मामले में डिटेल के लिए कोचर और धूत को भेजे गए ईमेल का जवाब खबर लिखे जाने तक नहीं मिल पाया था। कोचर के वकील विजय अग्रवाल ने कमेंट करने से मना कर दिया। 
कोचर और धूत की कंपनियों की जांच में मुंबई के रीजनल ऑफिस ने पाया कि वीडियोकॉन ग्रुप की तरफ से कोचर ग्रुप को 64 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे, जिसे वसूल करने को लेकर लेनदार का गंभीर नजर नहीं आ रहा था। ईटी ने इस जांच रिपोर्ट को देखा है। 

पेट्रोल, डीजल पर चुनावी असर खत्म, बढ़े दाम
Posted Date : 20-May-2019 1:49:13 pm

पेट्रोल, डीजल पर चुनावी असर खत्म, बढ़े दाम

नई दिल्ली ,20 मई । लोकसभा चुनाव के सातवें व आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के ठीक एक दिन बाद तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए।
पेट्रोल दिल्ली और मुंबई में नौ पैसे जबकि कोलकाता में आठ पैसे और चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 15 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को कोई बदलाव नहीं किया गया था। कमोडिटी बाजार के जानकार बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई हालिया तेजी के बाद अब पेट्रोल और डीजल के दाम में फिलहाल राहत मिलने की गुंजाइश नहीं है। एंजेल ब्रोकिंग के एनर्जी व करेंसी रिसर्च मामलों के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम में इस सप्ताह कटौती की संभावना नहीं है बल्कि वृद्धि का सिलसिला चल पड़ा है और आगे दो से तीन रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों तेल के दाम में जो वृद्धि हुई उसका असर पेट्रोल और डीजल के दाम पर जितना दिखना चाहिए उतना नहीं दिखा। 
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, सोमवार को दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढक़र क्रमश: 71.12 रुपये, 73.19 रुपये, 76.73 रुपये और 73.82 रुपये प्रति लीटर हो गए। डीजल के दाम भी चारों महानगरों में बढक़र क्रमश: 66.11 रुपये, 67.86 रुपये, 69.27 रुपये और 69.88 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

900 शाखाएं बंद करने की तैयारी में बीओबी
Posted Date : 20-May-2019 1:48:58 pm

900 शाखाएं बंद करने की तैयारी में बीओबी

नई दिल्ली ,20 मई । सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा (बीओबी) देना बैंक और विजया बैंक के विलय के मद्देनजर परिचालन दक्षता में सुधार के लिए देश भर में 800 से 900 शाखाओं को स्थानातंरित करेगा या बंद करने पर विचार कर रहा है। बीओबी में देना बैंक तथा विजया बैंक का विलय एक अप्रैल से प्रभाव में आया।बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि देना और विजया बैंक के बीओबी में विलय के बाद एक ही जगह इन बैंकों की शाखाओं के होने का कोई मतलब नहीं है। अधिकारी ने कहा, ऐसे कई मामले हैं जहां इन तीन बैंकों की शाखाएं एक ही जगह है या एक ही इमारत में है। अत: इन शाखाओं को या तो बंद करने या उसे युक्तिसंगत बनाने की जरूरत है। एक ही जगह इन बैंकों की शाखाओं से कुशलता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उसने कहा कि व्यापक समीक्षा के बाद बीओबी ने 800 से 900 शाखाओं की पहचान की है जिसे युक्तिसंगत बनाने की जरूरत है। बैंक इसके तहत कुछ शाखाओं को दूसरी जगह ले जा सकते हैं और फिर कुछ मामलों में उसे बंद कर सकते हैं। इसके अलावा विलय वाले बैंकों के क्षेत्रीय तथा संभागीय दफ्तरों को भी बंद करने की जरूरत है क्योंकि उसकी जरूरत नहीं है।

तेल आयात, खपत में कमी देश में आर्थिक मंदी का संकेत
Posted Date : 20-May-2019 1:48:45 pm

तेल आयात, खपत में कमी देश में आर्थिक मंदी का संकेत

नई दिल्ली ,20 मई । भारत में तेल आयात अनुमान में मंद वृद्धि दर से भले ही सरकार के खजाने पर भार हो लेकिन यह देश में लंबी आर्थिक सुस्ती का संकेत है। सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल तेल आयात में 3.5 फीसदी की वृद्धि होने का अनुमान है।
माना जाता है कि भारत को अपनी तेल की जरूरतों का 80 फीसदी से ज्यादा आयात करना पड़ता है, ऐसे में तेल का आयात कम होने से मांग और खपत में सुस्ती रहने का संकेत मिलता है। पेट्रोलियम मंत्रालय के अधीन पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल (पीपीएसी) के अनुसार, देश का तेल आयात वित्त वर्ष 2019 के 22.7 करोड़ टन के मुकाबले 2020 में 23.3 करोड़ टन रह सकता है। 
तेल आयात की दर सुस्त होना सरकार के खजाने के लिए अच्छ खबर है लेकिन कच्चे तेल का आयात कम होने से भारतीय तेलशोधक कारखानों को कम तेल मिलेगा और पेट्रोल, डीजल व विमान ईंधन (एटीएफ) की खपत में कमी आएगी। 
वर्ष 2018 की शुरुआत में सुधार के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था में फिर वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में सुस्ती देखी गई और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर घटकर 6.6 फीसदी पर आ गई। अर्थव्यवस्था में आई सुस्ती के कारण वित्त वर्ष 2019 में आर्थिक विकास दर अनुमान 7.2 फीसदी से घटाकर सात फीसदी कर दिया गया। अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों ने भी भारत की आर्थिक विकास दर अनुमान वित्त वर्ष 2020 में घटाकर 7.3 फीसदी रहने का अनुमान जारी किया है। 
योजना आयोग (इनर्जी) के एक पूर्व सदस्य ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा, तेल आयात की दर कम होने से भारत के तेल आयात बिल में कटौती होगी और इससे चालू खाता घाटा का प्रबंधन करने में मदद मिलेगी लेकिन यह तेल के मौजूदा दाम का एक कारण होगा। अगर खाड़ी देशों में तनाव के कारण कच्चे तेल के दाम में उछाल आता है तो इससे देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार और सुस्त पड़ सकती है।

एक्जिट पोल के नतीजों से शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 770 अंक चढ़ा
Posted Date : 20-May-2019 1:48:23 pm

एक्जिट पोल के नतीजों से शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 770 अंक चढ़ा

मुंबई ,20 मई ।  एक्जिट पोल के नतीजों के बाद स्थिर सरकार बनने की संभावना से शेयर बाजार झूम उठा है।  शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 770.41 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 38,701.18 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 244.75 अंकों की मजबूती के साथ 11,651.90 पर खुला।
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.41 बजे 725.18 अंकों की मजबूती के साथ 38,655.95 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 208.55 अंकों की बढ़त के साथ 11,615.70 पर कारोबार करते देखे गए। रविवार को सातवें और अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद आए लगभग सभी एक्जिट पोल के नतीजों में राजग गठबंधन की भारी जीत और एक बार फिर से मोदी सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है।